घर का पर्यायवाची शब्द या घर का समानार्थी शब्द (ghar ka paryayvachi shabd / ghar ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानेगे । साथ ही हम घर से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी को बडी ही सरल तरीके से समझने का प्रयत्न करेगे । तो लेख देखे ।
शब्द (shabd) | घर का पर्यायवाची शब्द या घर का समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
घर | गृह, भवन, हवेली, आलय, आगार, ओक, आयतन, गेह, सदन, साघप, वेश्म, बसेरा, निकेत, निघान, निशान्त, निवेश, वास, शिविर, शाला, धाम, भवन, डेरा, मन्दिर, मकान, आश्रप्रद, विश्रपद, वस्य, आवास, शरन, निलय, निवास, असन, परिव, वासस्थान, शाला, अयन, आवस, हस्थान, आश्रय, जन्मभूमि, कुटुंब । |
घर in Hindi | Gr̥ha, bhavana, havelī, alaya, agara, oka, ayatana, geha, sadana, saghapa, vesma, basera, niketa, nighana, nisanta, nivesa, vasa, sivira, sala, dhama, bhavana, ḍera, mandira, makana, asraprada, visrapada, vasya, avasa, sarana, nilaya, nivasa, asana, pariva, vasasthana, sala, ayana, avasa, hasthana, asraya, janmabhumi, kuṭumba. |
घर in English | home, house, door, premises, dwelling, mansion, Building, house, bhavan, Edifice. |
मनुष्य अपने जीवन में कार्यकाल करने के कारण से बहुत ही अधिक थक जाता है जिसके कारण से उसे आराम करने के लिए एक स्थान की जरूरत पडती है । वह स्थान घर होता है । जिसे निवास, आराम की जगह, भवन, हवेली आदी के नाम से जाना जाता है । इस तरह से घर का अर्थ होता है –
घर का वाक्य में प्रयोग
घर वह स्थान होता है जो की मनुष्य अपनी मेंहनत के साथ कंक्रीट व पत्थरों के उपयोग से बनाता है और इसे घर या मकान कहा जाता है मगर इसके साथ ही जब उस मकान में अपने परीवर के सभी सदस्यो का जीवन चलने लग जाता है यानि सभी वही रहने लग जाते है तो इसे घर कहा जाता है । क्योकी वर्तमान में घर वही होता है जहां पर अपने हो ।
इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है की मनुष्य अपना जीवन चलाने के लिए दिन और रात काम करता रहता है । इस तरह से काम करने के कारण से वह एक समय के बाद थक जाता है और अपनी थकावट को दून करने के लिए अपने निवास स्थान पर जाता है और वहां पर जाकर थकावट दूर करता है ।
इस तरह का निवास स्थान कंक्रीट व पत्थरों से बना होता है जिसमें उस व्यक्ति के घर के सदस्य भी रहते है । इस तरह से बने मकान को घर कहा जाता है ।
दोस्तो घर बनाने के लिए सबसे पहले पैसे होना चाहिए यानि रूपय होने चाहिए उसके बाद में ही घर बनाया जा सकता है । क्योकी एक घर बनाने के लिए विभिन्न तरह के उत्पादो की जरूरत पडती है । जिस तरह से सीमेंट, ईंट, बजरी आदी । इसके अलावा घर बनाने की पुरी प्रक्रिया इस तरह से हो सकती है ।
दोस्तो घर बनाने से पहले यह कल्पना करनी होती है की कितनी जगह पर हम घर बना रहे है साथ ही किस जगह पर कोनसा मकान बनेगा जैसे बेडरूप, किचन, टोयलेट आदी । इन सब बातो के लिए एक नक्से की जरूरत होती है जो की घर बनाने वाले मिस्त्री के पास भी मिल सकता है ।
अगर आप बडे स्तर पर घर बाना रहे है तो आपको 3 D डिजाईन किए गए नक्से को लेना चाहिए ताकी आपको सही तरह से समझ में आ सके की आपको कहा क्या बनाना चाहिए । क्योकी एक घर बानाने से पहले यह जानकारी होनी बहुत ही अहम होती है ताकी फिर किसी भी समस्या का सामना न करना पडे । इस कारण से नक्से की जरूरत अधिक रहती है ।
दोस्तो घर बानाने के लिए विभिन्न प्रकार के पत्थरो का उपयोग होता है इसके साथ ही ऐसी बहुत सी चीजे है जिनका उपयोग बहुत ही अहम रूप में होता हैं जिसके कारण से उन्हे पहले ही लाकर रखना चाहिए ।
घर को बनाने के लिए उपयोगी समान
दोस्तो सब कुछ उपस्थित होने के बाद में घर बनाने के लिए जिस जमीन का उपयोग होता है उस जमीन को समतल किया जाता है ताकी वहां पर अच्छी तरह से खुदाई कर कर काम शुरू किया जा सके । इसके आगे की प्रक्रिया है –
दोस्तो घर बनाने के लिए सबसे अहम नीम को रखा जाता है क्योकी जब घर की नीम मजबुत होती है तो वह काफी लंबे समय तक खडा हो सकता है । इस कारण से नीम को बडी ही अच्छी तरह से पक्का बनवाना चाहिए । जिसके लिए नक्से के अनुसार नीम की खुदाई की जाती है और इस नीम में पानी का उपयोग करते हुए अच्छी तरह से पक्का बनाना होता है ।
इस श्रेणी हम कह सकते है की नीम को पक्का करने के लिए जीस मिट्टी की हमने बात की थी वह इस नीम में रखी जाती है और इसकी दो परत रख सकते है । इसके बाद में इस मिट्टी को अच्छी तरह से पक्का करने के लिए इसे पत्थरो से दे देकर मजबुत किया जाता है और फिर नीम को सभी ओर से बराबर कर दिया जाता है ।
इसके बाद में पत्थरो का उपयोग किया जाता है ।
इसके बाद में घर की नीम पत्थरो से भरी जाती है और इस तरह से घर बनाने का कार्य शुरू हो जाता है । इस नीम से उपर तक पत्थरो को रखा जाता है । इस कार्य में सीमेंट का भी उपयोग होता है जिसे बजरी और रेत के साथ मिक्स करते हुए उपयोग में किया जाता है । इस तरह से पत्थरो की दिवार निकाली जाती है यह जितनी अधिक बनती है घर उतना ही मजबूत बनता है ।
इसके बाद में घर के लिए ईंटो की दिवार निकाली जाती है । और यह कार्य सिमेंट, बजरी, और मिट्टी को मिक्स करकर बनाए गए माल के साथ पूरा किया जाता है । और यह सब नक्से के अनुसार ही चलता है ताकी आपके घर में सब कुछ सही सही स्थान पर बन सके । यह दिवार एक मकान के जीतनी अधिक उच्ची होती है ।
इसके बाद का कार्य छत का निर्माण करना होता है जिसे वर्तमान में दो रूपो में किया जाता है
A.पहला – इस रूप में छत को लोहे के सरीयो का उपयोग करते हुए रखा जाता है जिसके साथ ही सीमेंट, बजरी, रेत का उपयोग किया जाता है । साथ ही इसमें कच्ची इंटो का भी उपयोग किया जाता है । इस तरह से एक घर की छत का निर्माण हो जाता है ।
B.दूसरा – इस प्रक्रिया में छत के लिए पत्थरो की सिल का उपयोग किया जाता है और इसे लोहे की रोड के साहरे टिका दिया जाता है । जिसके बाद में अच्छी मात्रा में कच्ची ईंट का उपयोग करते हुए सीमेंट, बजरी का उपयोग करते हुए छत बनाई जाती है । इस तरह से छत का निर्माण हो जाता है ।
इस कार्य में घर की सभी प्रकार की दिवारो पर एक सीमेंट और बजरी की परत रखी जाती है और एक अच्छी प्रकार की डिजाईन के साथ घर की दिवार को सुंदर बनाया जाता है । इसके बाद में घर में आगन का कार्य शुरू होता है ।
इस कार्य में घर का आगन रखा जाता है जिसमें भी सीमेंट और बजरी का उपयोग होता है । इसके बाद में आंगन मे टाईलो को पूरी तरह से बिछाया जाता है । यह कार्य संपन्न होने के बाद मे एक घर बन जाता है ।
इस तरह से एक घर का निर्माण किया जाता है जो की हमने एक संक्षिप्त रूप में जाना है ।
इस तरह से हमने घर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में बडी ही विस्तार से जान लिया है ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…