अगर है घर मे चिड़िया का घोसला तो बदलने वाली है आपकी किस्मत
ghar me chidiya ka ghosla hona घर में चिड़िया का घोंसला बनाना शुभ अशुभ के बारे मे । और इसके फायदे व नुकसान के बारे मे बताएंगे। दोस्तों वैसे तो घर के अंदर किसी जानवर का घोसले बनाना अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन चिडिया जिसको गौरया कहा जाता है। यदि वह आपके घर के अंदर घौसला बना लेती है। तो उसको काफी अच्छा माना जाता है। चिड़िया अक्सर हमारे घर जैसे मकान या फिर घास फूस के मकान के अंदर घोसले बनाती है। बहुत से लोग उसके घोसले को देखकर यह मानते हैं कि यह अशुभ होता है। और उसको निकालने का प्रयास करते हैं। लेकिन आपको बतादें कि घर के अंदर चिड़िया का घोसला अशुभ नहीं शुभ होता है। यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि घर मे चिड़िया का घोसला होने से क्या क्या शुभ संकेत हो सकते हैं ? और यदि आपको घर के अंदर चिड़िया का घोसला अच्छा नहीं लगता है , तो फिर आप क्या उसको निकाल सकते हैं या फिर नहीं ? इसके बारे मे भी हम बात करने का प्रयास करते हैं।
घर मे चिड़िया का घोसला धन लाभ का संकेत ghar me chidiya ka ghosla hona
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर चिड़िया का घोसला है , तो यह शुभ माना जाता है। और ज्योतिष के अनुसार चिड़िया को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। इसलिए यह माना जाता है कि ऐसा होने से आपको धन लाभ हो सकता है। जिसके अंदर आपका रूका हुआ धन आ सकता है। या फिर आपका काम नहीं चल रहा है , तो वह चल सकता है। कुल मिलाकर घर के अंदर चिड़िया का घोसला काफी अच्छा संकेत देता है।
यदि आपके घर के अंदर चिड़िया का घोसला है , तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। क्योंकि यह सकारात्मक उर्जा का संचार माना जाता है। इसका कारण यह है कि जिस घर के अंदर बुरी उर्जा होती है , वहां पर कोई भी जानवर फल फूल नहीं सकता है। क्योंकि वह बुरी उर्जा हम इंसानों की बजाया जानवरों को पहले प्रभावित करती है। तो चिड़िया का घोसला आपके घर के अंदर अच्छी उर्जा होने के संकेत के तौर पर आप इसको देख सकते हैं।
चिड़िया का घोसला घर मे सौभाग्य का संकेत होता है
दोस्तों यदि हम चिड़िया के घोसले की बात करें , तो आपको बतादें कि यह आपके घर के अंदर सौभाग्य का संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर सौभाग्य आने वाला है। अब तक आपके जो बुरे दिन चल रहे थे वे अब दूर हो सकते हैं। यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत हम कह सकते हैं। आपके घर के अंदर जो भी सदस्य रहते हैं ।उनका भाग्य खुल सकता है। और उनके जीवन के अंदर जो बुरा समय आ रहा था । वह बुरा समय दूर जा सकता है।
सुख-समृद्धि का संकेत होता है
दोस्तों चिड़िया के घोसले को सुख और समृदि का संकेत माना जाता है। मतलब यही है कि आपके घर के अंदर सुख और समृद्धि आने वाली है। कुल मिलाकर यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है।वैसे भी हम जो कुछ भी करते हैं , वह सब कुछ सुख और समृद्धि के लिए ही तो करते हैं। तो फिर आपको भी अच्छे संकेत का आनन्द लेना चाहिए । और हो सकता है , कि आपके जीवन के अंदर भी बदलाव हो जाए ।बस बदलाव के प्रयास को आपको नहीं छोड़ना चाहिए । एक दिन बदलाव जरूर ही होगा ।
चिड़िया का घोसला मन को शांति और सकून देता है
दोस्तों यह भी कहा गया है कि चिड़िया का घोसला आपके मन को सकून देने वाला होता है। और आप जब उसके अंदर बच्चे को खिलखिलाते देखते हैं , तो यह आपके मन को शांत करता है। तो यह भी इसका एक फायदा हो सकता है।
घर की छत पर चिड़िया का घोसला बनाना अशुभ होता है
दोस्तों यह माना जाता है कि यदि कोई चिड़िया घर की छत पर घोसला बनाती है। तो यह अशुभ होता है। चीन के अंदर इस तरह की मान्यताएं मौजूद हैं। वैसे भारत के अंदर भी चिड़िया के छत पर घोसला बनाने को लेकर अशुभता का संकेत दिया गया है।तो आपको यह बात भी ध्यान मे रखने की जरूरत हो सकती है।
यदि खुले के अंदर चिड़िया घोसला बनाए तो
दोस्तों यदि चिड़िया आपके घर के खुले हिस्से के अंदर घोसला बनाती है , तो यह भी शुभ ही होता है। यदि ऐसा है , तो यह माना जाता है कि आपके घर की उन्नति के अंदर किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी ।और परिवार के लोगों को जल्दी ही कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। कुल मिलाकर यह भी एक बहुत ही अच्छा संकेत है।
आग्नेय कोण मे चिड़िया का घोसला संतान की प्राप्ति होती है
दोस्तों यदि कोई चिड़िया घर के आग्नेय कोण के अंदर घोसला बनाती है , तो यह एक तरह से अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपको जल्दी ही विवाह की सूचना मिल सकती है। यदि आप विवाह के बारे मे सोच रहे हैं , तो यह आपके लिए एक अच्छा संकेत है। और कुल मिलाकर यह कहता है , कि आपको शुभ समाचार मिल सकता है।
दरवाजे और खिड़की के पास घोसला माना जाता है अशुभ
दोस्तों चीन के अंदर चिड़िया से जुड़ी एक मान्यता मौजूद है। इसके अनुसार चिड़िया का घोसला दरवाजे या फिर खिड़की के पास नहीं होना चाहिए । यदि यहां पर होता है , तो यह अशुभ संकेत माना जाता है और जीवन के अंदर बुरा भाग्य आ सकता है। इस तरह के घोसले को आपको अपने घर से निकाल देना चाहिए ।
पूर्व दिशा के अंदर चिड़िया का घोसला होना
दोस्तों यदि आपके घर के पूर्व दिशा के अंदर चिड़िया घोसला बनाती है , तो यह एक तरह से अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपके घर के सदस्यों का मान सम्मान बढ़ने वाला है।
घर मे चिड़िया के घोसला होना जीवंतता का संकेत
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर चिड़िया का घोसला है तो यह जीवंतता का संकेत होता है। चिड़िया को शुभ पक्षी के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। इसलिए आपके घर के अंदर इसका रहना शुभ होता है। अक्सर जंहा पर अच्छी उर्जा होती है , वहां पर चहलपहल का होना जरूरी होता है।
चिड़िया के घोसले को कैसे निकालें
यदि आपके घर के अंदर चिड़िया ने घोसला बना लिया है , और आप उसको निकालना चाहते हैं ,
तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि चिड़िया के घोसले के अंदर बच्चे नहीं होने चाहिए । यदि उसके अंदर बच्चे होते हैं , तो फिर समस्या हो जाएगी । क्योंकि आप यदि घोसले को कहीं पर भी फेंक देंगे तो चिड़िया के बच्चे मर सकते हैं। आपको चाहिए कि जब चिड़िया के घोसले के अंदर बच्चे नहीं हों तब आपको उस घोसले को निकालना चाहिए । और आप उसको किसी स्थान पर रखकर आ सकते हैं। जिससे कि आपको किसी तरह का पाप भी नहीं लगेगा ।
नए जीवन और नए अवसरों का प्रतीक
दोस्तों आपको बतादें कि चिड़िया का घोसला नए जीवन और नए अवसरों का प्रतीक होता है। इसका मतलब यह है कि आपको जीवन के अंदर नए कई तरह के अवसर मिलने वाले हैं। और आप उन अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।आपको बतादें कि अफिक्रा के अंदर चिड़िया के घोसले को जीवन के अंदर बदलाव के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है।
चिड़िया का घोसला बुरी आत्माओं से रक्षा करती है
दोस्तों आपने एक कहावत सुनी होगी , कि चिड़िया का घोसला बुरी आत्माओं से बचाने का काम करता है।जैसे कि अक्सर आपके घर के अंदर किसी तरह की बुरी उर्जा होती है , तो यह जानवर यह उसको अपने उपर लेलेते हैं। और इसकी वजह से हम इंसानों का काफी हद तक भला हो जाता है। यह एक तरह से फायदेमंद चीज है। इस तरह से यह मान्यता अफ्रिका के लोगों के अंदर भी मौजूद है।
घर मे चिड़िया के घोसले के नुकसान
घर के अंदर चिड़िया का घोसला यदि है , तो इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। और इन नुकसान के बारे मे आपको जरूर ही जानना चाहिए । तो आइए जानते हैं कि घर मे चिड़िया का घोसला होने के क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।
- चिड़िया का घोसला यदि घर के अंदर यह , तो यह आपके घर के अंदर कचरा और बींट करने लग जाते हैं। जिससे कि आपको साफ सफाई करने मे काफी अधिक परेशानी हो सकती है। एक तरह से चिड़िया के घोसले के साथ यह एक बहुत ही बड़ी समस्या हमें देखने को मिलती है।
- घर मे दुर्गंध की समस्या भी इसकी वजह से देखने को मिलती है। यदि आपके घर मे चिड़िया का घोसला है , तो घर मे अंडे के फूटने से बुरी बदबू आ सकती है , जोकि आपके लिए बहुत ही बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। और बहुत लोगों को यह उबका सकती है।
- चिड़िया का घोसला यदि घर के अंदर हैं तो फिर कूड़ा वैगरह फैलने से गदंगी होती है। जिससे कि मच्छर आदि घर मे आते हैं। और बीमारियां फैलाते हैं। इसलिए चिड़िया का घोसला आपके घर के अंदर नहीं होना चाहिए ।
- इस तरह से घर के अंदर चिड़िया का घोसला होने के कुछ नुकसान हैं। हालांकि यह कोई बड़े नुकसान नहीं हैं। बहुत आम हैं। और वैसे भी चिड़िया किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती है।
- और यदि आपके घर के अंदर चिड़िया का घोसला है , तो इसका एक बड़ा नुकसान यह है कि चिड़िया बहुत अधिक आवाज करती हैं। मतलब आपको सोने के अंदर यह काफी अधिक परेशानी पैदा कर सकती हैं।इसलिए भी बहुत से लोग चिड़िया को अपने घर से दूर रखना चाहते है।
- चिड़िया कहीं पर भी बींट कर देती है। इसकी वजह से वह आपके पूरे घर के आंगन को गंदा कर सकती है। जिसकी वजह से आपको बार बार आंगन को साफ करने की जरूरत हो सकती है।
क्या चिड़िया के घोसले को फेंकना पाप होता है ?
हां यदि आप चिड़िया के घोसले को फेंक रहे हैं , और उसके अंदर बच्चे हैं , तो फिर आपको समझना होगा । कि चिड़िया के घोसले को फेंकना पाप होता है। हालांकि बच्चे उड़ जाने के बाद आप उस घोसले को हटा सकते हैं। और यदि आपको कहीं पर चिड़िया का बच्चा मिलता है , तो आपको सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए ।
क्या चिड़िया को दाना डालना पुण्य का काम होता है ?
हां यदि आप चिड़िया को दाना डालते हैं , तो यह आपके लिए पुण्य का काम होता है। गर्मी के मौसम के अंदर खेतों के अंदर पानी के बर्तन को या कटोरा भरकर रखना चाहिए । ताकि प्यास से व्याकूल जानवर पानी पी सके । बहुत से लोग ऐसा करते भी हैं , तो आप भी यह सब कर सकते हैं। और आपको इससे अच्छा पुण्य प्राप्त होगा ।
यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अलग सोसल मिडिया मे शेयर करें । और अपने सवाल को हमें बताएं । हम आपके सवाल को हल करने का प्रयास करेंगे ।
- सोमवार को बाल धोने के 5 भयंकर नुकसान जानें
- लंबी मांग भरने से मिलते हैं यह 6 फायदे जानें
- पति को नाम से क्यों नहीं बुलाना चाहिए 8 कारण
- टूटी चप्पल पहनने के 8 भयंकर नुकसान जानकर दंग रह जाएंगे
- गजेंद्र मोक्ष पाठ के 10 फायदे जाने और जीवन की समस्यों को कहें अलविदा
- टूटी चप्पल पहनने के 8 भयंकर नुकसान जानकर दंग रह जाएंगे
- गजेंद्र मोक्ष पाठ के 10 फायदे जाने और जीवन की समस्यों को कहें अलविदा
- काली माता को नींबू की माला क्यों पहनाई जाती है जाने रहस्य
- मीन राशि की 25 गुप्त बातें नहीं जाना तो क्या जाना