ghar mein dimak lagna kaisa hota hai घर मे दीमग लगना कैसा होता है ? आइए जानें ।
दीमक (Termites) एक सामाजिक कीट है। और यह कीट हल्के भूरे या सफेद रंग के कोमल कीट होते हैं।यह आमतौर पर कालौनियों के अंदर रहते हैं , और लाखों की संख्या के अंदर यह कीट पाये जाते हैं।आपको बातदें कि दीमक आमतौर पर अपने खास स्थान पर रहते हैं , और इनका मुख्य भोजन लकड़ी होता है। लकड़ी को काटने मे इनके जबड़े काफी अच्छे होते हैं। दीमक अपनी जिस भी सुरक्षित जगहों पर रहते हैं , उस जगहों पर पानी मतलब जल संरक्षण की व्यवस्था भी होती है।हालांकि दीमक काफी कोमल कीट होने की वजह से सूरज की रोशनी मे काफी अधिक डरते हैं। यह नम स्थानों पर रहना पसंद करते हैं। सूर्य की तेज धूप के अंदर इनकी मौत हो सकती है।
दोस्तों बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि घर के अंदर दीमक लगना कैसा होता है , तो आपको बतादें कि घर मे दीमक लगना अच्छा नहीं माना जाता है। यह एक तरह से अशुभ संकेत होता है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि दीमक किसी चीज को अंदर ही अंदर खोखला करते हैं। बाहर से कुछ पता नहीं चल पाता है। इसी तरह से दीमक लगने का यह मतलब लिया जाता है , कि बाहर से आपका घर काफी अच्छा और खुशी दिखाई दे रही है। लेकिन आप अंदर से खुश नहीं है। कुल मिलाकर इसलिए दीमक को घर मे लगने को कभी भी अच्छा नहीं माना जाता है।
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर कोई लकड़ी का बेड रखा है , और उस बेड़ मे दीमक लग जाती है , तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है। यह आमतौर पर रिश्तों की कमजोरी के बारे मे बताने का काम करता है। पति पत्नी के बीच संबंधों की कमजोरी का संकेत हो सकता है।इसलिए यदि आपके घर मे रखे बेड़ पर दीमक लग जाती है , तो आपको उस दीमक को हटाने के बारे मे प्रयास करना चाहिए । इसके लिए आप कई तरह के उपाय आजमा सकते हैं।
दोस्तों यदि आपके घर की कोई खिड़की होती है। और उसके उपर यदि दीमक लग जाती है , तो यह एक तरह से बुरा संकेत होता है। यह संकेत देता है कि आपके घर मे कुछ अच्छा नहीं चल रहा है , घर की प्राइवेसी बाहर की तरह जा सकती है। और इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए । घर की खिड़की आमतौर पर बाहर के दर्शय को देने के लिए होती है । और जब वह कमजोर होती है , तो प्राइवेसी कमजोर होती है। मतलब गुप्त रहस्य बाहर जाने का डर बना रहता है।
दोस्तों यदि आपके घर का मैन गेट लकड़ी का बना है , और उसको दीमक लग जाती है , तो यह संकेत देता है कि आपकी घर की सुरक्षा कमजोर हो रही है। और आपको अपनी घर की सुरक्षा को बढ़ाने के उपाय करने चाहिए । बाहर से भले ही सब कुछ ठीक दिखाई दे रहा है , लेकिन अंदर आपके घर की चीजें सुरक्षित नहीं है। कुल मिलाकर यह भी एक तरह से बुरा संकेत होता है।
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर रखी किसी कुर्सी के अंदर दीमक लग जाती है , तो यह जीवन के अंदर शांति के नष्ट होनें का संकेत होता है। कुर्सी को बैठने से जोड़ कर देखा जाता है। और जब इसको दीमक लगती है , तो यह कमजोर होती है। तो यह एक तरह से घर की कुर्सी पर दीमक का लगना जीवन के अंदर परेशानी का संकेत होता है। आपको बहुत अधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है। यदि किसी कुर्सी के अंदर दीमक लग जाती है , उसको हटाएं या फिर कुर्सी को बदल देना चाहिए ।
यदि आपके घर की टेबल के अंदर दीमग लग जाती है , तो यह भी एक तरह से बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि , आपके जीवन के अंदर काफी अधिक परेशानी आने वाली है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
कुल मिलाकर यदि आपके घर के अंदर कहीं पर भी दीमक लग जाती है , तो इसको अच्छे संकेत के तौर पर नहीं देखा जाता है। यह एक तरह से कमजोरी का संकेत होता है। जिस तरह से दीमक किसी लकड़ी को कमजोर कर देती है , उसी तरह से घर मे दीमग लगना घर के अंदर से खोखला होने का संकेत है , जोकि बुरा माना जाता है।
दोस्तों आपको बतादें कि दीमक सिर्फ बुराई का संकेत ही नहीं है। वरन कुछ स्थानों पर दीमक के आगमन को अच्छाई का संकेत माना जाता है। जिसके अंदर बरसात का आन और शुभ समाचार से जोड़ कर देखा जाता है।
आपको बतादें कि कुछ स्थानों पर दीमक को धन हानि से भी जोड़कर देखा जाता है। हालांकि इसके अंदर कितनी सच्चाई है , इसके बारे मे जानकारी नहीं है।
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर कहीं पर भी दीमक लग गया है , तो उसके भगाने के लिए आपको उचित उपाय करने की जरूरत हो सकती है। इसके लिए हम आपको यहां पर कुछ उपायों के बारे मे बता रहे हैं , जिसकी मदद से आप अपने घर की दीमक को दूर कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर दीमक लग गई है , तो इसके लिए नीम का तेल काफी अधिक कागर हो सकता है। नीम के तेल को सबसे पहले आप मार्केट से खरीद कर ले आएं । उसके बाद उस नीम के तेल को जिस भी जगह पर दीमक लगी हुई है , वहां पर आपको लगा देना होगा । कुछ दिन जब आप लगातार इसका प्रयोग करेंगे , तो घर से दीमक आसानी से भाग जाएगी ।
दोस्तों नमक और गर्म पानी भी दीमक को दूर करने का एक उपाय हो सकता है। इसके लिए आपको करना यह है , कि नमक और गर्म पानी को आपस मे मिला लेना होगा । और उसके बाद आपको एक स्प्रे बोटल के अंदर इनको भर लेना है। फिर जिस भी स्थान पर दीमक लग गया है , उस स्थान पर इनको अच्छी तरह से लगा देना होगा । ऐसा करने से धीरे धीरे दीमक भाग जाएंगी ।नमक आपके घर के अंदर काफी आसानी से मिल जाएगा।
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर काफी अधिक मात्रा मे दीमक हो चुकी हैं , तो आपको नींबू का सिरका बना लेना है , और उसके बाद उस नींबू के सिरके का प्रयोग सही तरह से करना है। जिस जिस स्थानों पर दीमक आ चुकी हैं , उन उन स्थानों पर आपको नींबू के सिरके का प्रयोग रोजाना करना होेगा । यदि आप इस तरह से करते हैं , तो काफी अधिक फायदा होगा । और सारे दीमक भाग जाएंगे ।
किसी लकड़ी को दीमक तभी लगता है , जब वह काफी समय से नम स्थानों पर पड़ी होती है। नम स्थानों पर दीमक के लगने का खतरा काफी अधिक होता है। लेकिन यदि आप उस दीमक लगी लकड़ी को धूप के अंदर रख देते हैं , तो दीमक वहां से भागना शूरू हो जाती है। या फिर वह मर जाती है। इसलिए अपने घर के फर्निचर को आपको समय समय पर धूप देते रहना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि आपको अपने घर मे किसी लकड़ी की चीज पर दीमक लगी हुई नजर आती है , तो फिर आपको यह उपाय करना चाहिए । इसके लिए लाल मिर्च को पानी के अंदर डालें , और उसके बाद उसको एक स्प्रे बोटल के अंदर आपको भर लेना होगा । फिर इसको जिस जिस स्थान पर दीमक लगा हुआ है , वहां वहां पर छिड़क देना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं , तो काफी अधिक फायदा होगा , और फिर दीमक वहां से भाग जाएंगी ।
बोरिक एसिड़ आमतौर पर कीट को नियंत्रित करने के लिए काफी अधिक प्रयोग किया जाता है। यदि घर के अंदर कहीं पर भी दीमक लग रहा है , तो आपको बोरिक एसिड़ को वहां पर छिड़क देना होगा । बोरिक एसिड़ को यदि आप वहां पर छिड़क देते हैं , तो इसकी वजह से दूसरे कीट भी नहीं आएंगे , और दीमक जो लगी हुई हैं , वे भी मर जाएंगी । और बोरिक एसिड़ को आप मार्केट से खरीद सकते हैं। यह आपके शहर के अंदर काफी आसानी से मिल भी जाएगा।
पेट्रोलियम जेली, जिसे अक्सर पेट्रोलियम जेली या वैसलीन के नाम से जाना जाता है,इसका प्रयोग त्वचा को सुरक्षित करने और मोस्चराइजर करने के लिए बनया गया है । यदि आपके घर मे दीमक लगी हुई है , तो आपको मार्केट से पेट्रोलियम जेली को खरीद कर ले आना होगा । और उसके बाद इसको वहां पर लगा देना होगा , जिन स्थानों पर दीमक लगी हुई है। ऐसा करने से दीमक मर जाएगी । तो यह एक उपाय भी आप कर सकते हैं। जिससे कि काफी अधिक फायदा आपको मिलेगा ।
दोस्तों एलोवेरा भी दीमक से बचाने का काम करता है। यदि लकड़ी के कम हिस्से पर दीमक लगी हुई है । तो एलोवेरा जेल का प्रयोग किया जा सकता है। सबसे पहले आपको एलोवेरा जेल को लेकर आना है। यदि आपके घर के अंदर इसका पौधा है , तो आपको उस पौधे से जेल को निकाल लेना है। और रोजाना यदि आप इसको लकड़ी के उपर लगाते हैं , तो ऐसा करने से भी दीमक दूर हो जाएगी । तो यह उपाय भी आप आजमा सकते हैं। काफी अधिक फायदा होगा ।
दोस्तों यदि हम बात करें लहसुन की तो यह हमारे घर के अंदर काफी आसानी से मिल जाती है। लहसुन की कलियों को अच्छी तरह से पीस लें । और इसके अंदर आपको नीम का तेल अच्छी तरह से मिला लेना होगा । उसके बाद इनको एक स्प्रे बोटल के अंदर भर देना होगा । फिर आपको इसको जिस भी स्थान पर दीमक लगी हुई है । वहां पर लगा देना है। ऐसा करने से दीमक मर जाती हैं।
दोस्तों लौंग तेल की मदद से भी आप दीमक को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है , कि लौंग तेल को लेना होगा ।और उसके बाद उस लौंग के तेल को एक स्प्रे बोटल के अंदर भर लेना है। उसके अंदर पानी भी मिला सकते हैं। फिर जिस भी स्थान पर आपके दीमक लगी हुई है। तो फिर आपको उस तेल को वहां पर छिड़कना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
दोस्तों सबसे पहले आपको मार्केट के अंदर से सफेद सिरके को खरीद कर ले आना होगा । उसके बाद उस सिरके के अंदर नींबू का रस मिलाना होगा । फिर आपको इन सभी को एक स्प्रे बोटल के अंदर डाल देना होगा । जिस स्थान पर दीमक का प्रभाव अधिक हो गया है , वहां पर आपको इसको छिड़क देना होगा । यदि आप रोजाना कुछ समय तक ऐसा करते हैं , तो दीमक अपने आप ही भाग जाएंगी ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख के अंदर हमने यह जाना कि किस तरह से आप दीमक को अपने घर से भगा सकते हैं। और घर के अंदर यदि दीमक लग जाती है , तो उसको किस तरह से देखा जाता है ?
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…