घर मे खून के छींटे मिलना एक आम बात हो सकती है। क्योंकि कई बार ऐसे ही किसी जानवर की वजह से आपके घर के अंदर खून के छींटे नजर आ सकते हैं। यदि आपके घर मे खून के छींटे नजर आते हैं , तो आपको सबसे पहले यह विश्लेषण करने की जरूरत होती है , कि यह खून के छींटे आए कहां से ? आपके घर के अंदर खून के छींटे दो तरह से आ सकते हैं। इसका सबसे पहला कारण आम कारण हो सकता है। और दूसरा कारण संकट वाला हो सकता है। खैर घर मे खून के छींटे दिखना क्या संकेत देता है ? इसके बारे मे हम बात करने वाले हैं।
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर किसी जानवर के मर जाने की वजह से खून के छींटे लग सकते हैं। मगर आपको इसको लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए । यह कभी क भार हो सकता है। और यह एक आम कारण होता है। और यह वैसे तो कोई बुरा संकेत नहीं है।जैसे कि कोई जानवर उपर से आपके घर मे कोई मरा हुआ जानवर एक बार डाल देता है ,या बिल्ली चूहा खाकर खून घर के अंदर बिखेर देती है , तो यह आम होता है।
यदि आपके घर मे चूहे या कोई पक्षी बार बार मर रहा है , और उसकी वजह से खून के छींटे घर मे आ रहे हैं , तो फिर आपको सोचने की जरूरत हो सकती है। और यह संभव हो सकता है , कि आपके घर के अंदर कोई ना कोई गड़बड़ हो सकती है। आपको सावधान रहना चाहिए । हां एक बार आपके घर मे कोई जानवर मर सकता है। उसका खून लग सकता है। मगर बार बार ऐसा नहीं हो सकता है। जैसे कि बार बार आपके घर मे कोई पक्षी खून को गिरा रहा है , तो भी आपको हल्के मे नहीं लेना चाहिए ।
यदि आपके घर के अंदर खून के छींटे दिखते हैं। मगर यह पता नहीं चल पाता है , कि वे किस वजह से आ रहे हैं ? और खास तौर पर यदि बार बार ऐसा हो रहा है , तो फिर आपको और अधिक सावधान होने की जरूरत हो सकती है। क्योंकि यह किसी काले जादू की वजह से भी हो सकता है। यह संभव हो सकता है , कि आपके घर के उपर किसी ने काले जादू को कर दिया है। या फिर कोई काले जादू करने वाला आपके घर मे ऐसा करके जाता है। तो आपको सावधान रहने की जरूरत हो सकती है।
आजकल क्या होता है , कि लोग एक दूसरे की तरक्की से जलने का काम करते हैं। इसलिए वे किसी को गिराने के लिए इस तरह के काले जादू का सहारा लेते हैं। तो आपको इन सब चीजों से सावधान रहना होगा । नहीं तो नुकसान हो सकता है।
दोस्तों यदि आपके घर मे अक्सर खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं , तो यह आपके घर के अंदर किसी तरह की बुरी उर्जा होने की वजह से भी हो सकते हैं। क्योंकि कुछ बुरी उर्जा इस तरह की होती हैं , जोकि बार बार ऐसी माया भी रच सकती हैं। जिसके अंदर आपको कुछ समय घर मे खून दिखाई दे सकता है , और बाद मे अपने आप ही गायब हो सकता है। ऐसी स्थिति यदि आपके घर के अंदर हो रही है , तो आपको जल्दी से जल्दी अपने घर का इलाज करवाना चाहिए ।
दोस्तों यदि आपको लगता है , कि आपके घर मे किसी बुरी उर्जा या फिर जादू टोने की वजह से खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं , तो इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं। सबसे पहले आप यह पता करने की कोशिश करें । कि क्या यह आम वजह से हो रहा है ? तो आपको कुछ नहीं करना है। मगर यह आम वजह से नहीं हो रहा है , तो फिर आपको कुछ करने की जरूरत होगी ।
अब यदि आपके घर मे यह सब बुरी उर्जा की वजह से हो रहा है , तो फिर इतना ही नहीं होगा । इसके साथ साथ आपको और भी बहुत सारे लक्षण दिखाई देंगे । जैसे की रात मे किसी के होने का एहसास होना । और डर लगना । घर मे बार बार बहुत अधिक परेशानी का होना । घर मे नुकसान का होना । वहीं यदि यह किसी जादू टोने की वजह से हो रहा है , तो फिर आपको किसी के होने का एहसास नहीं होगा । बस आपके घर मे धनहानि जैसी समस्याएं ही पैदा होगी । घर मे कलह भी हो सकता है।
यदि आपके घर मे बार बार खून के छींटे दिख रहे हैं , तो आपको किसी मंदिर से जल को लेकर आना होगा । और उसके बाद उसके अंदर भभूत को मिलाएं । और रोजाना शाम को अपने घर के अंदर छिड़कना होगा । ऐसा करने से यदि आपके उपर किसी ने जादू टोना किया है , तो उसका असर भी कम होगा । इसके अलावा यदि आपके घर मे बुरी उर्जा है , तो उसका भी असर कम हो जाएगा ।
दूसरा इसका एक उपाय यह भी हो सकता है , कि आप किसी तांत्रिक के पास जाएं । और पता करें , कि आपके घर के अंदर खून के छींटे क्यों दिखाई दे रहे हैं। वह आपको सारी बात बतादेगा । और यदि आपको लगता है , कि अपने घर का इलाज करवाने की जरूरत है। तो आप ऐसा कर सकते हैं । खासकर यदि आपके घर के अंदर किसी तरह की बुरी उर्जा है , तो जल्दी से जल्दी आपको अपने घर का इलाज करवाना चाहिए । नहीं तो बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।
क्योंकि इस तरह की उर्जा जितने समय आपके घर के अंदर रहेंगी उतना ही अधिक नुकसान भी करेंगी । इसलिए बिना देरी किये आपको इनका पक्का इलाज करवाना चाहिए। वरना तो धन हानि के साथ साथ आपके घर के सदस्यों के जीवन को भी खतरा हो सकता है।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…