Uncategorized

घर मे तितली आने के 10 अर्थ और मतलब जाने

ghar mein titli aane ka kya matlab घर में काली तितली का आना  के बारे मे हम जानते हैं। दोस्तों तितली को आपने कई बार देखा होगा । असल मे  बारिश के मौसम  के अंदर जब खेतों मे फसल वैगरह उगाई जाती है ,तो तितली  मंडराती रहती हैं। वैसे यदि आपके यहां पर कोई फूलों का बगीचा है , तो उसके अंदर भी आपको तितली मंडराती हुई दिख जाएंगी । तितलियों को फूलों का रस पीना काफी अधिक पसंद होता है। अब रही बात तितली के घर मे आने की तो आपको बतादें कि तितली के घर मे आने को कई तरह के संकेत से जोड़ कर देखा जाता है। य​दि आपके घर के अंदर तितली आती है , तो इसके क्या क्या मतलब हो सकते हैं ? इसके बारे मे हम बात करने वाले हैं।

ghar mein titli aane se kya hota hai घर मे तितली का आना शुभ अशुभ

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर तितली आती है , तो उसको हमेशा शुभ ही माना जाता है। भले ही तितली किसी भी रंग की क्योंना हो । दोस्तों तिलली का आना जीवन के अंदर कई सारे संकेत देता है , तो आइए जानते हैं कि तितली का आना क्या क्या संकेत दे सकता है ?

आपका अच्छा भाग्य आने वाला है

यदि आपके घर मे तितली आई है , तो यह एक तरह से काफी अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपका भाग्य काफी अच्छा होने वाला है। अब तक हो सकता है कि आपके बुरे दिन चल रहे थे । लेकिन अब आपके दिन बदलने वाले हैं , आपको इसको लेकर खुश हो जाना चाहिए ।मतलब यही है कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। तो यह एक शुभ संकेत है।

आपको जीवन से सुख मिलेगा

दोस्तों घर के अंदर तितली का आना इस बात का भी संकेत देता है कि आपको अपने जीवन से सुख मिलेगा । या आप सुखों का भोग करने वाले हैं। आपको कई तरह के सुख मिलने वाले हैं। यदि आपने अभी तक दुख ही दुख सहा है , तो अब आप​के दुखों का समय समाप्त हो चुका है। और सुखों का समय आने वाला है। तो तितली का घर पर आना यह भी संकेत देता है।

आपके जीवन मे आने वाली है शांति

दोस्तों तितली का आना जीवन के अंदर शांति आने के बारे मे भी संकेत देता है। यह संकेत देता है , कि आपके जीवन मे जो भी समस्याएं चल रही थी । अब वे अंतिम सांसे ले रही थी। और अब आपके जीवन के अंदर शांति आने वाली है , तो इसको लेकर आपको खुश हो जाना चाहिए ।

धन आगमन का संकेत

दोस्तों तितली आमतौर पर खेती के समय पैदा होती हैं। इसलिए इनको धन से दौड़कर देखा जाता है। यदि आपके घर मे तितली आती है , तो यह संकेत भी देती है , कि आपके घर मे धन आने वाला है। मतलब आपका काम अच्छा चल सकता है। आपकी तरक्की हो सकती है। यदि आपके यहां पर धन की किल्लत चल रही है , तो वह समस्या भी यह दूर होने के बारे मे संकेत देती है।

प्रेम का प्रतीक होती है तितली

दोस्तों तितली को प्रेम का प्रतीक होती है। इसका घर पर आना इस बात का भी संकेत देता है कि आपके घर के सदस्यों के बीच दुरियां कम हो जाएंगी । और आपके यहां पर सभी प्रेम से रहने लग जाएंगे । कुल मिलाकर घर मे रिश्तों की मजबूती के बारे मे भी तितली आपको बताती है।

तितली का आना सकारात्मक उर्जा का प्रवाह

दोस्तों तितली का आना सकारात्मक उर्जा के प्रवाह के साथ भी जोड़ा जाता है। इसका कारण यह है कि तितली आमतौर पर वहां पर आना काफी अधिक पसंद करती है , जहां पर फूल और पौधे काफी अधिक होते हैं। ऐसी जगह पर काफी अधिक सकारात्मकता होती है। तो तितली यदि आपके घर के अंदर आती है , तो यह आपके यहां पर सकारात्मकता को लेकर आती है। इसलिए भी तितली का घर मे आना शुभ माना जाता है।

अच्छी खबर मिलने का संकेत

दोस्तों तितली का घर मे आना अच्छी खबर से जोड़ कर भी देखा जाता है। यह माना जाता है कि तितली का घर मे आने से अच्छी खबर आती है। मतलब यही है कि आपको किसी ना किसी तरह की अच्छी खबर मिल सकती है। जैसे कि नौकरी का लगना या किसी की शादी होना या बच्चा होना । अफ्रिका के अंदर तितली को अच्छी खबर से भी जोड़कर देखा जाता है।

आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है

दोस्तों कुछ जगह पर तितली का घर मे आने को यात्रा से जोड़ कर देखा जा सकता है। मतलब यही है कि आपको किसी ना किसी तरह की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ऐसा कोई काम आ सकता है , जोकि आपके लिए जरूरी हो सकता है।

नई शूरूआत का संकेत

तितली का घर मे आना एक तरह से नई शूरूआत का भी संकेत देता है। इसका अर्थ यह है कि अब आपको जल्दी ही नई शूरूआत करनी पड़ सकती है। और आपके जीवन के अंदर कोई ना कोई बदलाव आ सकता है। संभव है कि आप नए काम को करने के बारे मे विचार कर सकते हैं। या संभव हो सकता है कि आपको कोई नया बिजनेस करना पड़ सकता है।

तितली मृत आत्माओं को स्वर्ग ले जाने का काम करती है

दोस्तों अफ्रिका के लोग यह मानते हैं कि तितली मर चुकी आत्मओं को स्वर्ग ले जाने का काम करती हैं। हालांकि यह सब एक मान्यता है ? संभव हो सकता है कि इसके अंदर कोई ना कोई सच्चाई हो ।

काली तितली को माना जाता है अशुभ

दोस्तों कुछ जगह पर रंगबिरंगी तितली को काफी अच्छा माना जाता है। मगर का​ली तितलियों को बुरा माना जाता है। यह माना जाता है कि काली तितली मौत और बुरी आत्मा का प्रतीक होती हैं। और इनके साथ बुरी आत्माएं रहती है।

अच्छी फसल होने का संकेत

जब तितली घर मे आती है या फिर खेत के अंदर घूमती है , तो यह भी माना जाता है कि अबकि बार अच्छी फसल होने वाली है। यदि आप एक किसान हैं , तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है।

तितली को मारना कैसा होता है ?

दोस्तों तितली को मारना अच्छा नहीं माना जाता है। यह माना जाता है कि तितली को यदि आप मारते हैं , तो उसकी वजह से आपके जीवन के अंदर दुर्भाग्य आ सकता है। या फिर कहें कि आपके जीवन के अंदर बुरा दौर आ सकता है। इसके अलावा तितली एक इस प्रकार का जीव होता है जोकि नेचर की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है। इसलिए इनको मारना नहीं चाहिए । यह फूलों के प्रजनन करने मे मदद करता है। इसके अलावा तितली को मारना धार्मिक द्रष्टि से भी अशुभ माना जाता है।

यदि आप तितलियों से प्यार करते हैं , तो आप अपने घर के अंदर फूलों वाले पौधे लगा सकते हैं। खासकर आप अपने बगीचे के अंदर इन पौधों को लगा सकते हैं। जिसकी वजह से अपने आप ही वहां पर तितलियां आने लग जाएगी ।

इसके अलावा यदि आपके बगीचे के अंदर तितलियां आती हैं , तो आपको वहां पर कीटनाशकों का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए । क्योंकि ऐसा करने से तितलियां मर जाती हैं।

ततली का आना शुभ अशुभ चीन मे

दोस्तों यदि हम बात करें चीन की तो आपको बतादें कि चीन के अंदर भी तितली का आना शुभ माना जाता है। तितली को अच्छा भाग्य और अच्छे समय के तौर पर देखा जाता है। वहां पर तितली का घर मे आना शुभ माना जाता है।चीन के अंदर एक पुरानी कहानी भी प्रचलित है। इस कहानी मे यह बताया गया है कि एक बार एक तितली एक खूबसूरत लड़की के अंदर बदल गई । उसके बाद से तितली को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है।

चीनी ज्योतिष में, तितली को अक्सर एक सौभाग्यशाली संकेत माना जाता है। एक तितली का घर में आना धन, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का संकेत हो सकता है।

चीन के अंदर तितली से जुड़े कुछ संकेत इस तरह के होते हैं ,

  • वीनता
  • परिवर्तन
  • पुनर्जन्म
  • प्रेम
  • भाग्य
  • धन
  • समृद्धि
  • अच्छे स्वास्थ्य

हरी तितली का घर मे आना शुभ अशुभ

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर हरी तितली आती है , तो इसको एक तरह से शुभ संकेत के तौर पर देखा जाता है। इसके कई सारे मतलब हो सकते हैं।हरी रंग को धन, सुख-समृद्धि और आशा का प्रतीक माना जाता है। और हरी तितली यदि आपके घर मे आती है , तो यह कई सारे संकेत दे सकती है।

  • धन लाभ
  • नौकरी में प्रमोशन
  • नए अवसरों का प्राप्ति
  • घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि
  • स्वास्थ्य लाभ

यदि हरी तितली किसी के घर मे आती है और उसके बाद यदि किसी ​इंसान के उपर बैठ जाती है , तो धन लाभ और नौकरी के अंदर प्रमोशन का संकेत होता है।

यदि हरी तितली किसी फूल पर बैठती है , तो यह धन लाभ और घर के अंदर खुशहाली आने का संकेत होता है।

यदि हरी तितली किसी व्यक्ति के चेहरे पर बैठती है , तो उस इंसान की बीमारी दूर होने और आयु लंबी होने का संकेत देती है।

लाल तितली का घर मे आना

यदि आपके घर मे लाल रंग की तितली आती है , तो यह भी एक तरह से अच्छा संकेत देती है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर खुशी आने वाली है।लाल तितली को कई संस्कृतियों में सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। और इसके घर मे आने से धन के अंदर बढ़ोतरी और अच्छे दिन आने का संकेत होता है।

कुछ लोगों का मानना ​​है कि लाल तितली एक संदेशवाहक है। यह एक प्रियजन की आत्मा हो सकती है जो आपको कुछ ना कुछ बताना चाहती है।

पीली तितली का घर मे आना

दोस्तों पीली तितली का भी घर के अंदर आना अच्छा माना जाता है। माना जाता है कि पीली तितली देवताओं का दूत होती है।और यह आपके घर के अंदर धन और सौभाग्य को लेकर आती है।इसके अलावा कुछ लोग यह मानते हैं कि पीली तितली का आना नए सदस्य के आगमन का संकेत हो सकता है।

  • घर में सुख और समृद्धि की वृद्धि
  • नए अवसरों का आगमन
  • सफलता और तरक्की
  • स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार

तितली का घर मे आना कैसा होता है ? इस लेख के अंदर हमने विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बताएं ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago