Uncategorized

‌‌‌ घाटा का विलोम शब्द  क्या‌‌‌ है  Ghata ka vilom shabd kya hai ?

घाटा का विलोम शब्द या घाटा का विलोम , घाटा का उल्टा क्या होता है ? Ghata ka vilom shabd

शब्दविलोम शब्द
घाटामुनाफा
GhataMunafa

‌‌‌घाटा का विलोम शब्द और अर्थ के बारे मे जानकारी

घाटा का विलोम शब्दघाटा का विलोम शब्द

दोस्तों यदि हम बात करें घाटे की तो इसका विलोम शब्द होता है मुनाफा । और यदि हम घाटे के मतलब की बात करें तो यदि आप किसी चीज को 100 रूपये के अंदर खरीदते हैं और 80 रूपये मे बेच देते हैं तो इसी को घाटे के नाम से जाना जाता है।

‌‌‌वैसे घाटा सभी के लिए मायेने रखता है। यदि किसी को लगातार घाटा होगा तो वह काम करना ही बंद कर देगा । क्योंकि घाटे के अंदर कोई भी काम नहीं किया जा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ भी सकते हैं। हालांकि घाटे और फायदे का रहस्य वास्तव मे सिर्फ पैसों तक ही सीमित ‌‌‌ नहीं होता है। घाटे और फायदे का सिस्टम जीवन के अंदर भी चलता रहता है। असल मे हम इन सभी चीजों को समझ नहीं पाते हैं। एक कहानी आपको सुनाता हूं । एक गांव के अंदर एक लड़का रहता था। उसका बाप काफी पैसे वाला था। तो एक बार उसका बेटा जंगल के अंदर गया और कुछ घोड़ों को पकड़ कर ले आया । जब वह उन घोड़ों की ‌‌‌घुड़सवारी कर रहा था तो घोड़े से गिर गया और उसका एक पैर टूट गया जिससे कि वह लगंडा हो गया । लेकिन यह जानकर उसका पिता काफी दुखी हो गया कि उसका बेटा लगंडा हो गया उसे लगा कि उसे घाटा हुआ है घोड़ों के कारण । कुछ समय बाद उस राज्य पर दूश्मन सेना ने आक्रमण कर दिया तो राजा ने राज्य के सभी ‌‌‌ पुरूषों को सेना के अंदर बुला लिया और गांव के कई सारे पुरूष मारे जा चुके थे ।लेकिन उस इंसान का बेटा लगंडा होने की वजह से सेना के अंदर नहीं जा पाया और वह उसके पास ही रह गया । इस तरह से उसे आज समझ आया कि उसका बेटा कैसा भी है ? लेकिन उसके पास तो है ही ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तों घाटे और फायदे को समझना इतना आसान काम नहीं होता है। आज भले ही आपके साथ बुरा हुआ है लेकिन उस बुरे से भविष्य के अंदर कोई फायदा भी हो सकता है ? इसके बारे मे आपको पता नहीं होगा । घाटा और फायदा आदि का उत्तर हम तुरंत ही नहीं दे सकते हैं। इनका उत्तर तो ‌‌‌ भविष्य के गर्भ मे होता है ऐसी स्थिति के अंदर इनकी पहचान करना इतना आसान काम नहीं होता है इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

‌‌‌इस तरह से यदि आपको अबकि बार घाटा हो भी जाए तो फिर आपको निराश नहीं होना वरन उसके अंदर भी आपको अपने फायदे के बारे मे देखना होगा कि आप उससे क्या फायदा हो सकता है। हर बुराई के अंदर असल मे एक अच्छाई कई बार हो सकती है। बस हमारी नजरे ही उसे देखने मे धोखा खा जाती हैं।

‌‌‌मुनाफे का अर्थ और मतलब

दोस्तों यदि हम मुनाफे की बात करें तो इसका मतलब होता है क्रय मुल्य से अधिक विक्रय मुल्य का होना एक तरह से मुनाफा होता है। वैसे मुनाफा को सही तरह से परिभाषित नहीं किया जा सकता है। क्योंकि कई बार क्या होता है कि हम पैसा के रूप मे घाटा खाते हैं लेकिन उससे हम ‌‌‌दूसरे तरह के मुनाफे के तौर पर देखते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।मुनाफे और घाटे के उपर हमने आपको एक कहानी बताई थी और उस कहानी के अनुसार भी मुनाफे को समझना उतना आसान नहीं है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌वैसे आजकल इसी तरह के लोग होते हैं जोकि हर काम को अपने मुनाफे के लिए करते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं यही आपके लिए सही होगा । यह लोग किसी भी काम को तब तक नहीं करते हैं जब तक कि उसके अंदर इनकों मुनाफा नहीं दिखता है।

‌‌‌मुनाफा एक बड़ी चीज होती है। भारत के सरकारी तंत्र के अंदर इतना अधिक भ्रष्टाचार इतना अधिक भर चुका है कि सब लार टपकाते हैं। जिसके पास काफी पैसा उसके बाद भी वह भी जनता को लूटने के लिए लगा है । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌और इसका सबसे बड़ा कारण है कि नौकरी लगने के लिए पैसा देते हैं और उसके बाद एक बार जब पैसा देकर नौकरी लग जाते हैं तो उसके बाद उस पैसे को तो उनको वसूल करना ही होता है। इसके लिए वे फिर जनता को लूटना शूरू कर देते हैं।

‌‌‌और उम्र भर लूटने मे ही लगे रहते हैं इस तरह के लोगों की कोई विचार धारा नहीं होती है। और यह लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। भारत की महान जनता भी उनके जैसी ही होती है। यही कारण है कि ऐसे लोग राज्यों के सीएम तक बन जाते हैं। जिस इंसान के कोई सिद्धांत नहीं है। जो पैसे के लिए गलत और सही के ‌‌‌ अंदर कोई फर्क महसूस नहीं कर सकता है। इस तरह के लोग किसी का कोई भला नहीं कर सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌दोस्तों हमारे यहां पर दो सरपंच चुनाव लड़े एक हार गया और दूसरा जीत गया । हारने वाले पूछा कि वह क्यों हारा ? तो मैंने कहा क्योंकि उसकी जैसी विचारधारा के लोग इस गांव के अंदर ना के बराबर मौजूद हैं जबकि दूसरे के जैसी विचार धारा के लोग काफी अधिक हैं। ‌‌‌ यही कारण है कि आप हार गए । दोस्तों इसी तरह से आज कलयुग का दौर चल रहा है। ऐसी स्थिति के अंदर कलयुग के कालनेमी की संख्या तो अपने आप ही बढ़ जाएंगी । और यह कालनेमी क्या करेंगे इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता ही है आपको बताने की कोई आवश्यकता नहीं है आप इस बात को समझ सकते हैं।

घाटा का विलोम शब्द या घाटा का विलोम , घाटा का उल्टा क्या होता है ? Ghata ka vilom shabd

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago