‌‌‌ घटना का विलोम शब्द क्या है Ghatna ka vilom shabd kya hai ?

घटना का विलोम शब्द या घटना का विलोम , घटना का उल्टा क्या होता है ? Ghatna ka vilom shabd

शब्दविलोम शब्द
घटनाबढ़ना
GhatnaBadna

‌‌‌ घटना का विलोम शब्द क्या है Ghatna ka vilom shabd kya hai ?

घटना का विलोम शब्द

‌‌‌दोस्तों घटना के विलोम शब्द होता है बढ़ना । दोस्तों घटना शब्द के यदि हम अर्थ की बात करें तो एक अर्थ होता है किसी चीज का काम होना घटना होता है। जैसे कि आप चीनी खाते हैं तो चीनी घट जाती है। इसी प्रकार से यदि आप पैसा किसी को दे देते हैं तो आपके पास पैसा घट जाता है। इसके अलावा ‌‌‌घटना का मतलब होता है किसी तरह का काम होना भी एक तरह की घटना होती है। हालांकि घटना को हम एक तरह से नगेटिव अर्थ के रूप मे भी प्रयोग करते हैं। हालांकि हम आपको घटना के बारे मे बताते हैं तो किसी इंसान की दुर्घटना के अंदर मौत हो जाती है तो उसके लिए घटना शब्द का प्रयोग किया जाता है।

‌‌‌घटना एक तरह से बुरी स्थिति को इंगित करता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा । हालांकि घटना को कोई भी पसंद नहीं करता है। जैसे कि आपके साथ कोई घटना घट जाती है तो उसे भी कोई पसंद नहीं करेगा ।

‌‌‌इसके अलावा पैसों का घटना तो किसी को वैसे भी पसंद नहीं होता है। अधिकतर लोग हम और आप पैसे को बढ़ाने मे लगे रहते हैं। और जो लोग रिश्वत लेते हैं उनके लिए पैसा को कमाने के और भी तरीके मौजूद हैं इसके बारे मे आपको पता ही होगा । यही कारण है कि 30 हजार महिने लेने वाला इंसान करोड़ पति बहुत ही जल्दी ‌‌‌ बन जाता है। इसका कारण कि वह रिश्वत लेता है और उसके बाद करोड़पति बनने मे उसे काफी आसानी हो जाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌लेकिन इस तरह के लोगों को अपने कर्मों को नियंत्रित करना बहुत ही जरूरी होता है। इस तरह के लोग देश को तो बरबाद करते ही हैं । और पैसे के लिए कुछ भी करने के लिए कर गुजरते हैं। लेकिन बाद जब इनको अपने कर्मों की सजा भुगतने की बारी आती है तो फिर ‌‌‌ काफी दुख भोगते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। यदि आप कुकर्म करते हैं तो इसके लिए सजा भुगतने के लिए भी तैयार रहे यही आपके लिए सही होगा । यदि यह जीवन मिला है तो उसके अंदर गलत कर्म को ना करें ।

‌‌‌आपको सही कर्म करना चाहिए।  क्योंकि आप जो भी कर्म करते हैं उनकी छाप आपके मन के उपर पड़ती है और वे हमेशा आपके साथ ही चलते हैं। यदि आप गलत करते हैं तो आपके साथ गलत ही चलता है। और यदि आप सही करते हैं तो फिर आपके साथ सही जाता है।

‌‌‌इसलिए गलत तरीके से पैसा बढ़ाना भी एक पाप ही होता है पैसा कमाना है तो सही तरीके से आपको पैसा कमाना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌ बढ़ना का विलोम शब्द क्या है badna  ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌बढ़ना का मतलब होता है विस्तार होना । जैसे कि कोई भी चीज इस धरती पर विस्तार उसे बढ़ना के नाम से जाना जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।वैसे आजकल एक चीज जोकि सबसे अधिक बढ़ रही है वह बुराई । आजकल बुराई सबसे अधिक तेजी से बढ़ रही है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌यदि हम बात करें बुराई की तो बुराई काफी तेजी से बढ़ रही है। और आपको एक चीज का हमेंशा ही पता होना चाहिए । बुराई और अच्छाई दो चीजें होती हैं। बुराई का जब विस्तार पर होता है तो वह काफी तेजी से विकास होता है और जब वह चर्म पर होती है तो उसके बाद विनाश हो जाता है। और जब विनाश हो जाता है तो बुरे ‌‌‌ लोग हजारों साल तक अच्छाई बढ़ती है। और उसके बाद जब अच्छाई चर्म पर होती है तो उसके बाद उसका पतन होता चला जाता है। और उसके बाद उसके स्थान पर बुराई काफी तेजी से बढ़ती चली जाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही क्रम सदैव ही चलता रहता है। बहुत से इंसान यह सोचते हैं कि इंसानी सभ्यता हमेशा ‌‌‌ही रहेगी । तो यह उनका भ्रम ही है। क्योंकि इस दुनिया मे कोई भी सभ्यता अमर नहीं होती है। आज धरती को पैदा हुए करोड़ों साल हो चुके हैं। हर समय मे हर जीव का समय अलग अलग था। एक समय डायनासोर धरती पर राज करते थे

 जिस तरह से आज हम इंसान आज धरती पर राज करते हैं। एक दिन ऐसा आया कि डायनासोर का अंत होना ‌‌‌शूरू हो गया । और आज वे एक भी धरती पर नहीं है। बस उनके कंकाल ही हमकों मिलते हैं। यही हाल इंसानी सभ्यता का होगा । इसके अंदर कोई शक नहीं हैं । आज तक न जाने कितनी मानव सभ्यता आ चुकी हैं। और हर सभ्यता नष्ट हो चुकी है। इसी प्रकार से आज हमारी इंसानी सभ्यता काफी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन आने वाले ‌‌‌समय के अंदर हम काफी तेजी से पतन की ओर बढ़ेगें । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌बुराई का बढ़ना भी नियमों के तहत हो रहा है और उसके बाद अच्छाई का बढ़ना भी नियमों के तहत हो सकता है। इस धरती पर सदा के लिए कोई भी राज नहीं कर सकता है। सबको एक दिन जाना ही होगा । इसके अंदर कोई शक नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आप समझ सकते हैं।

‌‌‌इस तरह से दोस्तों इस दुनिया के अंदर चीजों का बढ़ना एक क्रम से होता रहता है। और उसके बाद जब चीजों का बढ़ना क्रम से हो जाता है और यह अपनी चर्म अवस्था पर पहुंच जाता है तो उसके बाद इनका पतन होना शूरू हो जाता है। और उसके बाद ‌‌‌सब कुछ नष्ट हो जाता है। जो भी बचता है वह अच्छाई का रस्ता अपनाता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌ घटना का विलोम शब्द क्या है Ghatna ka vilom shabd kya hai ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *