घोंसला का पर्यायवाची शब्द या घोंसला का समानार्थी शब्द (Ghosla ka paryayvachi shabd ya GHOSLA ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही घोंसला को पूरी तरह से समझाएगे
1. आलना (Aalna)
2. नीड़ (Neer)
3. मांद (Maand)
4. तुच्छता (Tuchchata)
5. थांग (Thaang)
6. कमतर (Kamtar)
7. बसेरा (Basera)
8. खोता (Khotaa)
9. पोटे (Pote)
10. बेहडउर (Behdaur)
11. झुंड (Jhund)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
घोंसला | आलना, नीड़, मांद, तुच्छता, थांग, कमतर, बसेरा, खोता, पोटे, बेहडउर, झुंड । |
घोंसला in Hindi | aalana, need, maand, tuchchhata, thaang, kamatar, basera, khota, pote, behadur, jhund . |
घोंसला in English | nest, nidus |
महत्वपूर्ण | आलना, नीड़ आदी । |
दोस्तो घोसला का अर्थ होता है नीड़ ।
यानि पक्षी जो होते है वे अपने रहने के लिए एक घर बनाते है जिसे पक्षी का शरण स्थल कहा जाता है और इसी के अंदर पक्षी जो होते है वे अंडे देते है । और इसी के अंदर अपने बच्चो या संतानो का पालन पौषण करते है और सभी रहते है तो इस तरह का जो स्थान होता है वह घास फुस से बना होता है और इसे ही घोसला कहा जाता है ।
अगर आपने कभी किसी पक्षी के घर को देखा है तो आप जानते होगे की घोषला क्या होता है ।
वैसे दोस्तो आपको बात दे की यह जो घोसला होता है उसे अनेक अर्थों के रूप में आप स्वयं समझ सकते है जैसे की —
वह जिसे नीड कहा जाता है घोसला होता है ।
वह जो आलना के नाम से जाना जाता है घोसला होता है ।
वह जिसे बसेरा कहते है घोसला होता है ।
तो इस तरह से कुल मिलकार बात यह है की घोसला के पर्यायवाची शब्द ही असल में इसके अर्थ होते है ।
यह पक्षी कितने सुंदर सुंदर घोसला बनाते है ।
तुम्हारा पक्षी तो घर में ही घोसले के अंदर रहता है ।
वहां चिड़िया का घोसला देख कर मजा ही आ गया ।
चिड़िया अपने बच्चो को जन्म देने के लिए घोसले का निर्माण कर रही है ।
दोस्तो अगर आपने घरेलू चिड़िया को देखा है जो की घरो के अंदर अक्षर देखने को मिल जाती है तो आपको बात दे की यह जो चिड़िया होती है वह घर के अंदर एक ऐसे स्थान को देखती है जहां पर वह रह सकती है और अपने बच्चो को जन्म दे सकती है ।
और जब चिड़िया को ऐसा स्थान मिल जाता है जैसे की कोई रोशनदान तो उस स्थान पर चिड़िया घास को इकट्ठा करने लग जाती है । जो छोटे छोटे तिनके होते है उनको उस स्थान पर एक एक कर कर इकट्ठा करती है और इसी तरह से करते रहने के कारण से एक समय के बाद में वही घास अधिक हो जाता है और चिड़िया का एक घोसला बन जाता है ।
इसी तरह से बाकी के जो पक्षी होते है वे भी अपना अपना घोसला बनाते है । एक चीन के बारे में आप जानते है और यह जो चील होती है वह भी जब अंडो को देती है तो घोसले के अंदर ही देती है और यह बहुत ही बार देखने को भी मिल जाता है । हालाकी चिल का घोसला देखना आसान नही है ।
तो यह जो सभ घास से बने मुलायम दार स्थान है वही घोसला है । वैसे दोस्तो अगर आपने घरेलू चिड़िया को देखा है तो आप इस तरह के घोसले के बारे में आसानी से जान जाते है । और यही कारण है की हमने पहले घरेलू चिड़िया का उदहारण आपको दिया था ।
वैसे आपको बात दे की सभी के घोसले
एक जैसे नही होते है बल्की कुछ तो पक्षी ऐसे होते है जिनके घोसले को देख कर कुछ अलग ही महसुस होता है । क्योकी वह अपने घोसले को काफी सुंदर रूप में बनाते है । तो इस तरह से अलग अलग पक्षी के घोसले अलग अलग होते है ।
घोंसला क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…