गिरि का पर्यायवाची शब्द या गिरि का समानार्थी शब्द (giri ka paryayvachi shabd ya GIRI ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. पर्वत (parvat)
2. भूधर (bhoodhar)
3. पहाड़ (pahaad)
4. महीभृत् (mahibhrit)
5. नाकु (naaku)
6. नग (nag)
7. ग्रावा (gravaa)
8. तुंग (tung)
9. भूमृत् (bhumrit)
10. शिलोचय (shilochay)
11. महीधर (mahidhar)
12. हरि (hari)
13. महीघ्र (mahighr)
14. क्ष्माभृत् (kshmaabhrit)
15. मेरु (meru)
16. कुधर (kudhar)
17. पृथुशेखर (prithushekh)
18. जीमून (jeemun)
19. शिखर (shikhar)
20. रजत (rajat)
21. कुट्टार (kuttaar)
22. पयोधर (payodhar)
23. कूट (koot)
24. कीलक (keelak)
25. कटकी (katki)
26. दरीभृत (daribhrit)
27. नगपति (nagpati)
28. शिखरी (shikhari)
29. भूमिधर (bhumidhar)
30. धराधर (dharaadhar)
31. धरणी (dharani)
32. अचल (achal)
33. अद्रि (adri)
34. अहार्य (ahaary)
35. श्रृंगी (shringi)
36. वृक्षयान् (vrikshayan)
37. शैल (shail)
38. गोत्र (gotr)
39. अग (ag)
40. स्थिर (sthir)
41. ग्राव (graav)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
गिरि | पर्वत, भूधर, पहाड़, महीभृत्, नाकु, नग, ग्रावा, तुंग, भूमृत्, शिलोचय, महीधर, हरि, महीघ्र, क्ष्माभृत्, मेरु, कुधर, पृथुशेखर, जीमून, शिखर, रजत, कुट्टार, पयोधर, कूट, कीलक, कटकी, दरीभृत, नगपति, शिखरी, भूमिधर, धराधर, धरणी, अचल, अद्रि, अहार्य, श्रृंगी, वृक्षयान्, शैल, गोत्र, अग, स्थिर, ग्राव । |
गिरि in Hindi | Parvat, Bhoodhar, Pahaad, Mahibhrit, Naaku, Nag, Gravaa, Tung, Bhumrit, Shilochay, Mahidhar, Hari, Mahighr, Kshmaabhrit, Meru, Kudhar, Prithushekh, Jeemun, Shikhar, Rajat, Kuttaar, Payodhar, Koot, Keelak, Katki, Daribhrit, Nagpati, Shikhari, Bhumidhar, Dharaadhar, Dharani, Achal, Adri, Ahaary, Shringi, Vrikshayan, Shail, Gotr, Ag, Sthir, Graav. |
गिरि in English | mountain, mount, hill, fell, nipple |
महत्वपूर्ण | महीधर, मेरु, धराधर, पहाड़, और भूधर आदी । |
दोस्तो गिरी का अर्थ होता है पर्वत । यानि दोस्तो हम पहाड़ के बारे में अच्छी तरह से जानते है और पहाड़ या फिर पर्वत का नाम लेने पर हमे सबसे पहले कैलाश पर्वत याद आ जाता है जो की हिंदू धर्म के भगवान शिव का स्थान माना जाता है ।
वही न गिरी के नाम से भी आप समझ सकते है की यह पहाड़ है । दरसल आपने निलगिरी नाम सुना होगा । जो की असल में एक पर्वत है और इसका पूरा नाम निलगिरी पर्वत है और आपने देखा है की इसमें गिरी शब्द का प्रयोग हो रहा है ।
तो आप इस बात से भी समझ सकते है की गिरी का मतलब पर्वत से होता है । हालाकी इसके अन्य अर्थ भी होते है जो की कुछ इस तरह से है —
वह जिसे हम पहाड़ कहते है गिरी होता है ।
वह जिसे हम पर्वत कहते है गिरी होता है ।
वह जिसे हम भूधर कहते है गिरी होता है।
तो कुल मिलकार बात यह है की गिरी के पर्यायवाची शब्द ही असल में इसके अर्थ है ।
कल मैं तो कैलाश गीर जाने वाला हूं ।
निलगिरी पर्वत पर जाने का एक अपना ही मजा है ।
कल एग्जा में निलगिरी पर्वत के बारे में पूछा गया था मगर मुझे कुछ पता नही था ।
आज के समय में गिरी के बारे में एग्जाम में बहुत कुछ पूछा जाने लगा है आखिर क्या क्या याद करे ।
दोस्तो वैसे आज के जीवन में जहां पर भूमी का इतना अधिक महत्व होता जा रहा है तो ऐसे में हमारे पर्वत भला कैसे पीछे रह सकते है। आपने पर्वत के बारे में बहुत कुछ जान रखा है और आपको पता है की पर्वत क्या है।
क्योकी आप अध्ययन करते हो और यह कई बार एग्जामो में पूछा जाता है और इससे जुड़ी जानकारी विशेष रूप से किस पर्वत की उंचाई कितनी है यह ज्यादा ही पूछा जाता है ।
तो हम दिन रात पर्वत पर्वत नाम सुनते है असल में यह और कोई नही बल्की एक भुमी का ऐसा भाग है जो की उंचाई में समतल भुमी से काफी उपर उठा हुआ होता है । और इसी भाग को गिरी भी कहा जाता है।
इस बात का मतलब यह होता है की दोस्तो जिसे हम गिरी कहते है असल में वह पर्वत ही होता है ।
दोस्तो अब यह मत कहना की पर्वत क्या है क्योकी इस बारे में तो आपको पता ही है । वैसे आपको एक बात बता दे की यह तो पर्वत के पर्यायवाची शब्द होते है असल मे यही गिरी के भी पर्यायवाची होते है । तो आप दोनो को एक साथ याद कर सकते हो ।
हमने गिरि के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…