गुण का विलोम शब्द, गुण शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, गुण का उल्टा , gun ka vilom shabd,
शब्द (word) | विलोम (vilom) |
गुण | अवगुण |
gun | Dosh, Avgun |
quality | Non quality |
गुण का मतलब होता है विशेषता ।जैसे यदि कोई इंसान सत्य बोलता है तो यह उसका नैतिक गुण है। इसी प्रकार से यदि कोई इंसान बहुत अधिक ताकतवर है तो यह उसका शारीरिक गुण हो सकता है। गुण मुख्य रूप से एक इंसान के लिए दो प्रकार के होते हैं। एक गुण वह होता है जो आप अर्जित करते हैं। और दूसरा गुण वह होता है जोकि आपको मिला होता है।जिसको आप अर्जित नहीं करते हैं वरन आपको प्राकृति या माता पिता से मिलता है। जैसे शरीर का सुंदर होना भी एक गुण है जोकि इंसान को उसके माता पिता से मिलता है।
वैसे आपको बतादें कि गुण का मतलब केवल अच्छी विशेषताओं से होता है।आपके पास जो कौशल है वह भी एक गुण है। आपके पास जितनी भी अच्छी विशेषताएं हैं वह सभी गुण के अंदर आती हैं।
यदि किसी इंसान के अंदर अधिक अच्छे गुण होते हैं तो उसको अच्छे गुणों वाला बढ़िया इंसान माना जाता है। हालाकिं कोई इंसान अच्छा होगा या बुरा होगा । यह उसके गुणों की संख्या पर नहीं वरन समाज की मान्यता पर निर्भर करता है।
यदि किसी इंसान को कत्ल करने की आदत है तो फिर भले ही उसके अंदर अन्य हजारों गुण हो उसको बुरा ही माना जाएगा ।
गुण का विलोम शब्द अवगुण होता है। और अवगुण का मतलब होता है। बुराई यदि किसी इंसान के अंदर हजारों बुराई हैं तो इसका मतलब यह होगा कि उसके अंदर हजारों अवगुण मौजूद हैं। यदि अवगुण के उदाहरण की बात करें तो बहुत सारे हैं।
गुण और अवगुण दो भाई थे ।और उन्हीं की वजह से संसार के अंदर गुण और अवगुण फैलते थे । जिस स्थान पर गुण राजा होता वहां पर हर इंसान के अंदर गुण ही गुण आ जाता और जिस स्थान पर अवगुण राज्य करता वहां के इंसानों के अंदर अवगुण ही अवगुण आ जाता ।
और इसी प्रकार से एक गांव के अंदर गुणी लोग रहते थे । और पर सब कुछ सुख और शांति से चलता था । लेकिन समस्या गुणों के साथ भी थी । वहां पर कोई भी इंसान झूठ नहीं बोलता था । और किसी भी इंसान के अंदर कोई भी बुराई भी नहीं थी ।
एक बार इस राज्य के अंदर एक एक चोर आया और उसने पूछा …….यहां पर सबसे अधिक धनवान कौन है ?
……यहां पर तो सबसे अधिक धनवान रामू काका हैं। उनके पास करोड़ों रूपये हैं।
……….तो क्या आप उनका घर बता सकते हैं ?
……हां क्यों नहीं । और उसके बाद चोर को उस ग्रामिण ने रामू काका का घर बता दिया । रामू काका के घर मे चोर मेहमान बनकर प्रवेश कर गया ।वहां के लोगों को झूंठ के बारे मे कुछ पता ही नहीं था तो चोर ने सारा धन का पता पूछ लिया और रामू काका ने बता दिया । क्योंकि वह दिल का बहुत साफ था।
रात को ही चोर धन को ले उड़ा। और उसके बाद सुबह रामू काका ने देखा कि चोर उसका धन ले गया लेकिन रामू काका के मन मे बदला लेने के भाव नहीं आया वह निराश जरूर हुआ लेकिन सही हो गया ।
इस प्रकार से चोरों को उस गांव की कमजोरी का पता चल गया और हर इंसान के घर से वे धन की चोरी करके ले जाने लगे । इस प्रकार से वह गांव काफी त्राहि त्राहि करने लगा ।
उधर जिस गांव के अंदर अवगुण राज्य करता था। वहां की तो स्थिति ही बुरी थी । मार काट मची रहती थी और झूठ व्यभीचार और भी न जाने कितनी प्रकार की बुराइयां थी। लोगों का जीना काफी मुश्किल हो गया था। वहां पर एक भी अच्छा इंसान नहीं था।
एक दिन गुण और अवगुण दोनों भाई मिले और आपस मे विचार विमर्श किया कि संसार के कल्याण के लिए बुराई को नष्ट करने के लिए बुराई का उपयोग करना बेहतर होता है। तभी यह काम करता है। यह संभव नहीं है कि सारा संसार गुणी हो । अवगुण को नष्ट नहीं किया जा सकता है। इसलिए आज से हम दोनों मिलकर एक इंसान के अंदर रहेंगे ।किसी इंसान के अंदर गुण का प्रभाव अधिक होगा तो किसी इंसान के अंदर अवगुण का प्रभाव होगा । कोई भी इंसान पूरी तरह से गुणवान होगा लेकिन बहुत ही मुश्किल से ।
और उस समय के बाद ऐसा ही हो रहा है।हर इंसान के अंदर गुण और अवगुण दो ही मौजूद होते हैं। दोनों कभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं होते हैं।
गुण का विलोम शब्द, गुण शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, क्रोध का उल्टा , gun ka vilom shabd लेख आपको पसंद आया होगा । नीचे अपने विचार व्यक्त करें ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…