गुस्सा का पर्यायवाची शब्द या गुस्सा का समानार्थी शब्द (Gussa ka paryayvachi shabd ya GUSSA ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही गुस्सा को पूरी तरह से समझाएगे
1. क्रोध – Krodh
2. विरोध – Virodh
3. चिढ – Chidh
4. शत्रुता – Shatruta
5. रोष – Rosh
6. प्रतिकूलता – Pratikoolata
7. वैर – Vair
8. दुश्मनी – Dushmani
9. खश्म – Khashm
10. कोप – Kop
11. रिस – Ris
12. अमर्ष – Amarsh
13. आक्रोश – Aakrosh
14. प्रतिघात – Pratighat
15. कोह – Koh
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
गुस्सा | क्रोध, विरोध, चिढ, शत्रुता, रोष, प्रतिकूलता, वैर, दुश्मनी, खश्म, कोप, रिस, अमर्ष, आक्रोश, प्रतिघात, कोह । |
गुस्सा in Hindi | krodh, virodh, chidh, shatruta, rosh, pratikoolata, vair, dushmanee, khashm, kop, ris, amarsh, aakrosh, pratighaat, koh . |
गुस्सा in English | anger, rabidity, virulence, dander, furiosity, bate |
महत्वपूर्ण | क्रोध, रिस, रोष, वैर, अमर्ष, आक्रोश और कोप आदी । |
दोस्तो गुस्सा का अर्थ होता है क्रोध ।
यानि दोस्तो गुस्सा जो होता है वह असल में मानव के मन का भाव होता है जो की मानव की हृदय की गति को बढा देता है और इसके कारण से क्या होता है की जो रक्त चाप सही बना होता है वह भी बढ जाता है ।
और क्रोध जो होता है वह कई अलग अलग कारणो से पैदा हो जाता है । अगर आपका कोई अपमान करता है या आपके किसी अपने का अपमान किया जाता है तो क्रोध बढ जाता है । वही पर अगर कोई ऐसी बात हो जो की आपको अच्छी नही लगती है तो इसे भी गुस्से का कारण माना जाता है और इस तरह से कई कारण हो सकते है ।
वैसे हिंदू पुराणो में गुस्से को मानव का शत्रु माना जाता है । कहने का मतलब है की यह गुस्सा करना उसके ही विनाश का कारण हो सकता है ।
अगर हम गुस्सा के अर्थ की बात करते है तो इसके अर्थ को कई तरह से समझा जा सकता है जैसे की —
वह जिसे हम क्रोध कहते है गुस्सा होता है।
वह जो रोष होती है गुस्सा होती है ।
वह जिसे आक्रोष कहते है गुस्सा होता है ।
तो इस तरह से कुल मिलाकर बात यह है की गुस्से के पर्यायवाची शब्द ही असल में इसके अर्थ है ।
मनुष्य का गुस्साकरना सही नही होता है ।
अगर हम गुस्सा करते है तो यह हमारे विनाश का कारण बन सकता है ।
क्यो बेवजह गुस्सा कर रहे हो ।
अगर इसी तरह से गुस्सा करते रहोगे तो कोई तुम्हारे साथ नही रहेगा ।
दोस्तो आज के समय में मानव अगर अपने जीवन मे किसी कारण से क्रोध करता है तो यह उसके लिए सही नही होता है और यह आप भी जानते है ।
तो इसका मतलब हुआ की हमे क्रोध नही करना चाहिए । मगर फिरभी हम कह रहे है तो इसका मतलब है की एक दिन यह क्रोध हमारे ही विनाश का कारण बन जाएगा । तो जो समझदार है वह क्रोध को शांत करने के लिए ध्यान या फिर किसी अन्य तरह का मार्ग अपना सकता है।
मगर जो क्रोध करता है उसे पता होना चाहिए की उसके इसी तरह से क्रोध करने के कारण से उसके साथ क्या क्या हो सकात है ।
वैसे तो यह नही कहा जा सकता है की मानव क्रोधित क्यो हो जाता है क्योकी इसके अनेक कारण होते है और यह अलग अलग हो सकते है ।
मगर आप तो यह समझे की चाहे जिसे भी तरह से क्रोध किया जा रहा हो इसे हम गुस्सा ही कहेगे ।
कहने का मतलब है की गुस्सा ही असल में क्रोध होता है ।
गुस्सा क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …