Uncategorized

हल्दी से पोछा लगाने से मिलते हैं कमाल के फायदे

हल्दी को हिंदु धर्म के अंदर काफी अधिक पवित्र माना जाता है। और इसका प्रयोग कई तरह की पूजा पाठ के अंदर भी किया जाता है। हल्दी के कई सारे उपाय हम आपको पहले भी बता चुके हैं।हल्दी का संबंध बृहस्पति  से जुड़ा हुआ माना जाता है। और जब कोई भी घर के अंदर पवित्र कार्य होता है , जैसे कि शादी आदि होती है , तो वर या वधु को हल्दी लगाई जाती है। हल्दी हमारे हेल्थ के लिए भी काफी अधिक फायदेमंद होती है।कुछ लोग अपने घर मे हल्दी और नमक को डालकर पोछा लगाते हैं। जिसके कई सारे फायदे होते हैं। आज हम बात करने वाले हैं कि यदि आप पानी के अंदर दो चुटकी हल्दी डालकर पौछा लगाते हैं , तो इससे क्या क्या फायदे मिल सकते हैं। और आप यह किस तरह से कर सकते हैं।

हल्दी से पोछा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है ।

दोस्तों यदि आप पोछा लगा रहे हैं , तो आपको दो चुटकी हल्दी को पानी के अंदर मिला देना चाहिए । और उसके बाद पौछा लगाना चाहिए । ऐसा करने से यदि आपके घर के अंदर किसी तरह का वास्तुदोष है , तो वह दूर हो जाएगा । घर मे वास्तुदोष है या फिर नहीं ? इसके बारे मे जानने के लिए किसी जानकार से आपको संपर्क करना चाहिए ।

गुरू शांत होता है ।

हल्दी को गुरू से जोड़कर भी देखा जाता है। यदि आपकी कुंडली के अंदर गुरू का दोष है , तो फिर आपको हल्दी का पोछा अपने घर मे लगाना चाहिए । जिससे कि गुरू दोष को दूर करने मे काफी हद तक मदद मिलेगी । यह एक अच्छा उपाय है। इसके अलावा गुरू दोष को दूर करने के लिए और भी बहुत सारे उपाय हैं । जिनको आप कर सकते हैं।

class="wp-block-heading">घर मे आती है खुशहाली ।

दोस्तों यदि आप पानी के अंदर हल्दी को मिलाकर पोछा लगाती हैं। तो इसका एक फायदा यह भी आपको मिलता है , कि आपके घर के अंदर खुशहाली आती है। आपके यहां पर खुशियों की बारिश होती है। यदि आप अपने घर मे खुशहाली लाना चाहते हैं , तो आपको हल्दी का पोछा जरूर ही लगाना चाहिए ।

घर मे नकारात्मकता को दूर करती है ।

यदि हल्दी और नमक को आपस मे मिलाया जाता है। और उसके बाद इसकी मदद से घर के अंदर पोछा लगाया जाता है , तो इससे घर के अंदर की बुरी उर्जा को दूर करने मे काफी हद तक मदद मिलती है। और घर मे अच्छी उर्जा का वास होता है। बहुत से लोग इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं।

घर मे धन की कमी नहीं होती है ।

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर अक्सर धन की कमी बनी रहती है। तो आप अपने घर मे हल्दी का पोछा लगा सकते हैं। जिससे कि आपके घर मे धन की कमी नहीं होगी । और पैसों की बरकत हो सकती है। आपका रूका हुआ धन भी मिल सकता है।

परिवार मे कलह की समस्याएं दूर होती हैं ।

घर मे हल्दी का पोंछा लगाने से परिवार के अंदर कलह की समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। अक्सर घर मे बार बार कलह होने की वज​ह कोई ना कोई बुरी उर्जा होती है। और इन उपायों से वह बुरी उर्जा दूर हो जाती है। उसके बाद आपके घर के सदस्यों के बीच प्रेम का संचार होता है।

घर मे हल्दी का पोछा किस तरह से लगाना चाहिए ?

यदि आप घर मे हल्दी का पोंछा लगा रहे हैं , तो यह आम तरीके से लगा सकते हैं। सबसे पहले एक बाल्टी के अंदर पानी लें । और उसके अंदर एक चम्मच हल्दी डालें । एक चम्मच नमक को डालें । और उसके बाद आम तरीके से पोछा लगा सकते हैं।

अब हम हल्दी के कुछ दूसरे उपायों के बारे मे भी बता रहे हैं। जिनकी मदद से भी आप फायदा उठा सकते हैं।

1 गुरुवार के दिन पानी में दो चुटकी हल्दी डालकर स्नान किया जाए तो बृहस्पति की स्थिति मजबूत तो होता ही है। इसके अलावा विवाह के अंदर आने वाली समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

2. पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत हो जाता है। और बोलने की कला के अंदर सुधार देखने को मिलता है।

3. गुरुवार के दिन हल्दी का दान करें । जिससे कि बीमारी दूर हो जाती हैं।

4. यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो हर गुरुवार के दिन अपने कमरों के अंदर हल्दी को छिड़कना चाहिए । जिससे वास्तुदोष की समस्याएं दूर हो जाती हैं।

5. किसी शुभ कार्य के लिए जाते समय भगवान गणेश को पहले हल्दी लगाएं । और उसके बाद उस हल्दी को अपने माथे पर तिलक करें । जिससे बहुत अधिक फायदा होगा ।

6. घर की बाउंड्री की दीवार पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाएं तो बुरी ताकतें प्रवेश नहीं करती हैं।

Recent Posts

  • Uncategorized

क्या बरगद के पेड़ पर भूत रहते हैं रियल घटनाएं

दोस्तों भूतों की दुनिया पूरी तरह से अलग होती है। कुछ लोग सत्य को स्वीकार…

11 hours ago
  • Uncategorized

भूत कैसे दिखते हैं रियल लाइफ के भूतों के अनुभव के बारे मे जानें

दोस्तों भूतों को लेकर कई सारी मान्यताएं अपने यहां पर प्रचलित हैं। बहुत सारे लोग…

2 days ago
  • Uncategorized

चोटी रखने से मिलते हैं यह कमाल के फायदे आप जानते हैं

दोस्तों चोटी रखने का प्रचलन काफी पुराने समय से ही रहा है। जब अपने यहां…

6 days ago
  • Uncategorized

बिना कपड़ों के नहाने से होते हैं यह 7 नुकसान

दोस्तों शास्त्रों के अंदर भी नहाने को लेकर कई सारे नियमों का उल्लेख किया गया…

1 week ago
  • Uncategorized

धनतेरस के दिन नमक खरीदने के फायदे जानें

धनतेरस के अंदर कई सारी चीजों के खरीदने का प्रचलन होता है। और आपने भी…

2 weeks ago
  • Uncategorized

रात में बालों में कंघी करने से क्या होता है जाने नुकसान

दोस्तों हमारे शास्त्रों के अंदर कई सारे नियम दिये गए हैं। हालांकि हम बार बार…

2 weeks ago