Uncategorized

हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर , हनुमान जी बेनीवाल के मोबाइल नंबर , हनुमान बेनीवाल सांसद नागौर मोबाइल नंबर , hanuman beniwal mobile number

हनुमान बेनीवाल एक भारतीय राजनेता है जो वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं, वे राजस्थान की खींवसर विधानसभा क्षेत्र (राजस्थान) के पूर्व विधायक है।रालोपा की स्थापना 29 अक्टूबर 2018 वीर तेजा रोड़ जयपुर में की थी ।

‌‌‌यदि हम बात करें हनुमान बेनीवाल की तो उन्होंने सबसे पहले सन 2008 के अंदर भारतिय जनता पार्टी के विधायक खिंवासर से बने । उसके बाद वसुंधरा से मतभेद होने के बाद उन्होंने पाटी को छोड़ दिया । उसके बाद वर्ष 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली और अब वो इसी ‌‌‌ पाटी से चुनाव लड़ते हैं।

हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर

Father’s Name Late Shri Ramdev Choudhary Mother’s Name Smt. Mohini Devi Date of Birth 02 Mar 1972 Place of Birth Barangaon, Nagaur, Rajasthan Marital Status Married Date of Marriage 09 Dec 2009 Spouse’s Name Smt. Kanika Beniwal No. of Sons 1 No.of Daughters 1 Educational
Qualifications
B.A. LLB., Diploma in Co-operative
Educated at Rajasthan University, Jaipur Profession Social Worker
Agriculturist Permanent Address Vill. & Post Barangaon, Via-Basni, Distt. Nagaur, Rajasthan-341021 09414118677 (M)
Office of MP Nagaur,
Beniwal House, Opp. Govt. Stadium,
Near Mining Office, College Road, Nagaur, Rajasthan-341001 Present Address Rajasthan House,
Prithvi Raj, Road New Delhi-110003 Tels : (011) :23073747/9414118677
Fax : (011) 23381802   Positions Held
2005 Member, Zila Parishad, Nagaur, Rajasthan
2008 – 2019 Member, Rajasthan Legislative Assembly (Three terms)
2 Jan. 2009 – 9 Dec. 2013 Member, House Committee, Rajasthan Legislative Assembly
31 May 2010 – 31 March 2011 Member, Public Accounts Committee, Rajasthan Legislative Assembly
2 April 2014 – 31 March 2015 Member, Question & Reference Committee, Rajasthan Legislative Assembly
20 April 2015 – 26 April 2015 Member, Committee on Welfare of Backward Classes, Rajasthan Legislative Assembly
16 Jan. 2019 – 24 May 2019 Member, Business Advisory Committee, Rajasthan Legislative Assembly
23 Jan. 2019 – 24 May 2019 Member, House Committee, Rajasthan Legislative Assembly
May, 2019 Elected to 17th Lok Sabha
13 Sept. 2019 – 12 Sept. 2020 Member, Standing Committee on Defence
13 Sept. 2020 onwards Member, Standing Committee on Industry
Member, Consultative Committee, Ministry of Petroleum and Natural Gas
16 Oct. 2020 onwards Member, Committee on Petitions
    Special Interests Social work, Public service, providing assistance to the poor in hospitals   Favourite Pastime and Recreation Watching Sports   Sports and Clubs Cricket, Volleyball

‌‌‌हनुमान बेनिवाल का जीवन परिचय

facebook

बेनीवाल का जन्म 2 मार्च 1972 को राजस्थान के नागौर जिले के बरनगांव गांव में राम देव और मोहिनी देवी के घर हुआ था ।और उन्होंने 1998 ई के अंदर राजस्थान से एलएलबी की उपाधी प्राप्त की थी।9 December 2009 को कनिका से उन्होंने शादी की जिससे इनको एक बेटा और एक बेटी है।

पदभार ग्रहण
23 मई 2019
प्रधानमंत्रीNarendra Modi
इससे पहलेसीआर चौधरी
चुनाव क्षेत्रनागौरी
विधान सभा के सदस्य
कार्यालय
2008 से 2019 तक
इसके द्वारा सफ़लNarayan Beniwal
चुनाव क्षेत्रKhinvsar
National Convener of Rastriya Loktantrik Party
पद ग्रहण
2018
अध्यक्ष, छात्र संघ , राजस्थान विश्वविद्यालय
कार्यालय में
1997-1998
व्यक्तिगत विवरण
जन्म2 March 1972 (age 49)
Barangaon, Nagaur, Rajasthan
राजनीतिक दलRashtriya Loktantrik Party
अन्य राजनीतिक
संबद्धता
Bhartiya Janta Party
(till 2013)
जीवनसाथीKanika Beniwal   ​ ( मीटर।  2009)
संतान2
निवास स्थानराजस्थान हाउस, नई दिल्ली-
शिक्षा1998 में बीए एलएलबी
मातृ संस्थाराजस्थान विश्वविद्यालय
पेशासामाजिक कार्यकर्ता , कृषक

‌‌‌हनुमान बेनिवाल का करियर

पहले हनुमान बेनिवाल बीजेपी के अंदर ही शामिल थे लेकिन कांग्रेस के नेताओं के साथ संबंध होने के बाद बेनिवाल को बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था। नागौर, बाड़मेर, बीकानेर, सीकर, जयपुर में किसान रेली को बेनिवाल ने सफलता पूर्वक आयोजित किया था।बेनीवाल नागौर में एक किसान नेता हैं और उन्होंने अपनी ही पार्टी आरएलपी के उम्मीदवार के रूप में तीसरी बार विधानसभा सीट जीती है। और 2013 के अंदर उन्होंने  भाजपा के उम्मीदवार को 23,020 वोटो से हराया था।2008 मे उन्होंने अपने प्रतिपक्ष उम्मीदवार को 24,443 मतो से हरा दिया था।

बेनीवाल ने कैबिनेट मंत्री यूनुस खान पर कथित गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को 2013 में विधानसभा चुनाव जीतने में मदद करने के बाद पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने का आरोप भी लगाया था। और इसके लिए जांच की मांग भी की थी।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने 2015 में राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों के खिलाफ क्रूरता के लिए विरोध पदर्शन किया ।बेनिवाल पर हुए हमले के विरोध मे 500 से अधिक छात्रों ने धरना दिया । उसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज की जिससे की भीड़ हिंसक हो गई  और इसके अंदर 30 छात्र और 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

National Convener of Rastriya Loktantrik Party

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी   एक भारतीय राजनीतिक दल है राजस्थान मे यह चुनाव लड़ता है । पार्टी की स्थापना 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने की थी ।

पार्टी ने 2019 के भारतीय आम चुनाव की पूर्व बिजेपी से गठबंधन भी किया था।इसने 2020 मे भारतिय किसानों का भी पूर्ण समर्थन दिया था।

‌‌‌हनुमान बेनिवाल को जाटों का प्रमुखता से समर्थन प्राप्त हुआ और 2019 के अंदर इस पार्टी ने भारतिय जनता पार्टी से गठबंधन किया और अपने तीन प्रतिनिधियों को जिताने मे सफल हो गई ।

नागौर सीट से चुनाव लड़ने वाले बेनीवाल लोकसभा के लिए चुने गए । और सन 2020 ई के अंदर कृषि सुधार कानूनों का बेनिवाल ने विरोध किया और किसानों के भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया ।

संक्षेपाक्षरआरएलपी
अध्यक्षHanuman Beniwal
सचिवमनीष चौधरी
प्रवक्ताMahipal Mahla
कोषाध्यक्षRavindra Singh Choudhary
स्थापित29 अक्टूबर 2018 (2 साल पहले)
मुख्यालयBarangaon, Teh. Khinvsar, District Nagaur

27 दिसंबर 2020 को प्रकाशित एक खबर के अनुसार हनुमान बेनिवाल भी किसान आंदोलन के अंदर पहुंचे हालांकि उन्होंने किसानों से दूरी बनाकर ही रखी जोकि काफी चर्चा का विषय बना रहा ।

शाहजहांपुर गांव के पास स्थित ओवरब्रिज के एक ओर यानी राजस्थान सीमा की ओर सुबह से हनुमान बेनीवाल के समर्थक मंच सजाकर बैठ गए और वहीं पर काफी समय बिताया ।अखिल भारतीय किसान संगठन  के किसान भी वहीं पर डेरा जमाए हुए बैठे थे ।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से बात चीत मे कहा कि वे सरकार को चेताना चाहते हैं कि वे यह कानून वापस लें । यह किसानों के हित मे नहीं हैं लेकिन सरकार इसलिए हम सब की नहीं सुन रही है क्योंकि सरकार के पास तय से अधिक बहुत मत मौजूद है।

‌‌‌हनुमान बेनिवाल ने तो यहां तक दावा किया था कि उनके एक लाख समर्थक यहां पर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।कृषि कानूनों की वजह से बेनिवाल ने बीजेपी से दूरी बना ली थी। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे बीजेपी से सिर्फ इसलिए अलग हुए हैं क्योंकि वह किसानों के हित मे काम नहीं कर रही है। बाकी उनका ‌‌‌बिजेपी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है।इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वे अभी कांग्रेस के साथ भी नहीं जा रहे हैं।

इस तरह से दोस्तों आप हनुमान बेनिवाल से संपर्क कर सकते हैं। असल मे हनुमान बेनिवाल के यह आफिस के नंबर है। और यदि आप उनसे मिलना चाहते हैं , तो उनकी सभा आदि के अंदर भी आप हनुमान बेनिवाल से संपर्क कर सकते हैं। आपको वे आसानी से मिल जाएंगे । हनुमान बेनिवाल एक महान नेता हैं। तो आपके क्षेत्र के अंदर यह चुनाव लड़ते हैं , तो फिर आप इनसे संपर्क कर सकते हैं। और जानकारी हाशिल कर सकते हैं। इसके अलावा आपनी समस्याओं को भी आप इनको बता सकते हैं।

कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर डूडी भी यहीं पर हनुमान बेनिवाल से मिलने के लिए आए थे लेकिन दोनों मे क्या बात हुई इसका तो पता नहीं ।

अक्षरा सिंघानिया का नंबर और जीवन परिचय

शिवपाल यादव मोबाइल नंबर और जीवनी

पास्टर विजेंदर सिंह का मोबाइल नंबर पास्टर विजेंदर सिंह का वचन

पवन सिंह का घर कहां है ? पवन सिंह मोबाइल

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

7 hours ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

1 day ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

1 day ago