Hatha jodi ke fayde हत्था जोड़ी के फायदे के बारे मे हम जानते हैं।आपने हत्था जोड़ी का नाम तो सुना ही होगा । हत्था जोड़ी जो होती है। वह एक प्रकार की जड़ होती है। इसकी जो संरचना होती है , वह हाथ जोड़ने के समान होती है। इसकी वजह से इसको हत्था जोड़ी के नाम से जाना जाता है।इसका प्रयोग तंत्र मंत्र और वशीकरण के अंदर बहुत अधिक किया जाता है।इसके अलावा हत्था जोड़ी को चामुंड़ा का प्रतीक माना जाता है। यदि कोई इसको सिद्ध कर लेता है , तो उसकी मदद से वह बहुत कुछ प्राप्त कर सकता है।आपको हम यहां पर यह बताने वाले हैं कि हत्था जोड़ी काफी अधिक फायदेमंद होती है। इसको यदि आप अपने घर की तिजोरी के अंदर रखते हैं , तो इसकी वजह से आपको काफी अधिक लाभ हो सकता है। और आपको हर काम के अंदर इससे सफलता भी मिलती है। हत्था जोड़ी आमतौर पर बहुत सारे लोग अपने घर के अंदर रखते हैं। हालांकि हत्था जोड़ी को सिद्ध करके रखना जरूरी होता है। यदि आप इसको सिद्ध करके नहीं रखते हैं। तो इससे आपको किसी तरह का कोई खास लाभ नहीं होता है।
दोस्तों यदि आप अपने पास हत्था जोड़ी को रखते हैं ।तो ऐसा करने से आपके घर के अंदर धन और समृद्धि मे बढ़ोतरी होना शूरू हो जाती है। लेकिन इसके लिए हत्था जोड़ी को सही तरह से सिद्ध करना पड़ता है। आमतौर पर यदि आपके घर मे धन नहीं आ रहा है या फिर आपके घर मे धन रूक नहीं रहा है , तो फिर आपको हत्था जोड़ी को अपने घर के अंदर रखना होगा । और ऐसा करने से आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलेगा । हालांकि इस मामले मे अनुभवी लोगों से भी आप बात कर सकते हैं। और सभी तरह के नियमों का पालन करते हैं , तो हत्था जोड़ी आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होती है। कहने को तो यह कहा गया है , कि यह कंगाल इंसान को माला माल बना सकती है। और यदि आप गरीबी के अंदर जी रहे हैं , तो आपको हत्था जोड़ी के बारे मे जरूर ही विचार करना चाहिए ।
हत्था जोड़ी का एक फायदा यह भी बताया गया है कि यदि कोई भी मुकदमा चल रहा है। और उसके अंदर आपके जीतने के चांस काफी कम चल रहे हैं , तो आप अपने यहां पर हत्था जोड़ी को अभिमंत्रित करके रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके मुकदमे के अंदर जीत के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। तो आप यदि लंबे समय से किसी मुकदमे के अंदर फंसे हुए हैं , तो आप हत्था जोड़ी पर विचार कर सकते हैं। और ऐसा करने से हो सकता है कि आपको शायद मुकदमे से राहत मिल जाए ।
यदि आपको कोई दुश्मन बहुत अधिक परेशान कर रहा है , तो आपको यह उपाय करना चाहिए । आप अपने यहां पर हत्था जोड़ी रख सकते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से आपको दुश्मन से छूटकारा मिल सकता है। जिन लोगों को हमेशा दुश्मनों का भय बना रहता है , उनको हत्था जोड़ी रखने से काफी अधिक लाभ होता है। तो आप इस उपाय को ट्राई कर सकते हैं।
और यदि आपके दुश्मन बहुत अधिकताकतवर हैं , तो आपको यह प्रयोग जरूर ही करना चाहिए । यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आपके दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने के लिए ।
यदि हम हत्था जोड़ी के अन्य फायदे के बारे मे बात करें , तो यह आपको रोगों से मुक्ति प्रदान करने का काम करता है। यदि अक्सर रोग आपको बहुत अधिक सता रहे हैं , तो फिर आपको हत्था जोड़ी का प्रयोग करना चाहिए । हो सकता है कि आपको कष्ट से आराम मिल जाएगा । इसके अंदर आपका कोई बहुत अधिक खर्च नहीं होने वाला है।
कुछ लोग अपने अंदर मानसिक अशांति से परेशान होते है। मतलब उनके मन के अंदर काफी अधिक उथल पुथल मची होती है। यदि आपके मन के अंदर उथल पुथल मची हुई है , तो फिर आपको चाहिए कि आप हत्था जोड़ी का प्रयोग करना चाहिए । ऐसा करने से आपके मन के अंदर जो अशांति होती है। वह दूर हो जाती है। वैसे भी आजकल आप देख रहे हैं , कि जीवन के अंदर काफी कुछ बेकार हो रहा है। एक तो काम का बोझ और दूसरा धन की कमी से इंसान डिप्रेशन के अंदर जा सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप चीजों को समझने का प्रयास करें ।
यदि आप कोई बिजनेस कर रहे हैं। और आपका बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है ,तो फिर आप हत्था जोड़ी का प्रयोग कर सकते हैं हत्था जोड़ी आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है।जो लोग अपने बिजनेस से निराश हो चुके हैं। उनको हत्था जोड़ी का प्रयोग करके देखना चाहिए । हो सकता है फायदा हो जाए ।
वशीकरण का मतलब होता है , कि किसी को अपने वश मे करना । वशीकरण एक प्रकार की तंत्र की एक विधि होती है। मतलब यही है कि तंत्र के अंदर किसी इंसान को अपनी बात को मनवाने के लिए यह क्रिया की जाती है। जिसका नाम आपने कई बार सुना ही होगा । वशीकरण के अंदर भी कुछ ऐसी विधियां हैं । जिसके अंदर हत्था जोड़ी का प्रयोग किया जाता है।
हालांकि हत्था जोड़ी का प्रयोग किस तरह से करना है ? यह सब उस विधि पर निर्भर करता है। कि आप किस तरह की वशीकरण विधि का प्रयोग कर रहे हैं।
हत्था जोड़ी के अंदर भी कई सारी शक्तियां होती है। इसलिए तंत्र की दुनिया के अंदर यह माना जाता है , कि यह भूत प्रेत से रक्षा करने का काम करता है। मतलब यदि आपको भूत प्रेत का डर बना रहता है , तो इसको कम करने के लिए हत्था जोड़ी का प्रयोग किया जाता है। इससे आपके घर के अंदर बुरी आत्माएं प्रवेश नहीं करती हैं।
दोस्तों अब तक हमने हत्था जोड़ी के फायदों के बारे मे जाना था । लेकिन हमने यह नहीं जाना कि यह हत्था जोड़ी किस तरह से हमें फायदा दे सकते हैं। तो यहां पर हम आपको इसके बारे मे भी कुछ बताने का प्रयास करते हैं , ताकि आपको चीजें अच्छी तरह से समझ आ सकें । और इसका फायदा आप उठा सके ।
यदि आप मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी यदि आपको सफलता नहीं मिल रही है , तो फिर आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको एक हत्था जोड़ी को सिंदूर की डिब्बी के अंदर रख देना होगा । ऐसा करने से आपके सफलता के चांस काफी बढ़ जाएंगे।
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं। और घरवाले मान नहीं रहे हैं , तो फिर आपको यह उपाय करना चाहिए । इसके अंदर आपको करना यह है कि विवाह प्रस्ताव को लेकर जाने से पहले अपनी जेब के अंदर पूजन किया गया । मतलब सिद्ध किया गया हत्था जोड़ी आपको रख देना होगा । ऐसा करने से घरवाले आपके प्रस्ताव को मान जाएंगे ।
यदि कोई मुकदमा काफी लंबे समय से चल रहा है। और आप उसके अंदर जीतना चाहते हैं। तो आपको एक सिद्ध किया हुआ हत्था जोड़ी को अपने पास रखना होगा । और रोजाना उसके उपर आपको सिंदूर लगाते रहना होगा । बस फिर आप देखेंगे कि आपको मुकदमे मे जीत बहुत ही आसानी से मिल जाएगी ।
यदि आपकी नौकरी नहीं लग रही है , तो आपको यह उपाय करना चाहिए । पूजा वाले स्थान पर आपको हत्था जोड़ी रखना होगा । उसके बाद उस स्थान पर रखकर उसको खूब धूप दीप आपको दिखाना है। फिर ऊॅ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सरस्वतै नमः मंत्र को 108 बार जाप करना है। यदि आप यह रोजाना करते हैं , तो आपको बहुत ही जल्दी सफलता मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।
यदि आप लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं , तो फिर आपको यह प्रयोग करना होगा । इसके लिए आपको करना यह है कि आप हत्था जोड़ी के एक छोटे से टुकड़े को ताबीज के अंदर भरे और उसके बाद अपनी दाहिनी भूजा के अंदर बांध लेना होगा । ऐसा करने से आपके अंदर आकर्षण शक्ति पैदा होने के चांस काफी अधिक हो जाएंगे ।
यदि आप जल्दी अमीर बनने का प्रयास कर रहे हैं , तो फिर आपको यह मंत्र का जाप करना होगा । इसके लिए एक चांदी की छोटी डिब्बी मे हत्था जोड़ी को रख लेना है। फिर इसके साथ 11 रूपये भी रखें । फिर नीचे दिये गए मंत्र को 21 दिन तक 108 बार जाप करें । ऐसा करने से भी आपको काफी अधिक फायदा होगा ।
ऊॅ चामुण्डादेवी धनं देहि
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर के अंदर धन की अधिक से अधिक बरकत हो , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको हत्था जोड़ी को तिजोरी के अंदर रख देना होगा ।इससे पहले इसके उपर लाल रेशमी रूमाल को बांध देना होगा । और रोजाना इसकी पूजा करनी होगी । ऐसा करने से आपके घर के अंदर धन व्यर्थ खर्च होना बंद हो जाएगा ।
दोस्तों आपको बतादें कि हत्था जोड़ो को कभी भी किसी स्त्री को नहीं छुना चाहिए । यदि इसको कोई स्त्री छूती है , तो इसकी वजह से इसकी शक्तियां कम हो जाती है।ऐसी मान्यता है।
यदि आपको शत्रु काफी अधिक परेशान करते हैं , तो फिर आपको यह उपाय करना चाहिए कि हत्था जोड़ी की जड़ के एक टुकड़े को ताबीज बनाकर गले के अंदर धारण कर लेना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो इससे शत्रु आपसे दूर हो जाएंगे । यह एक अच्छा उपाय है , जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं।
यदि आप गलत कार्यो के लिए हत्था जोड़ी का प्रयोग करते हैं। जैसे कि आप अपनी किसी गलत मंशा के लिए इसका प्रयोग कर रहे हैं , तो यह अच्छा नहीं है। और इसके लिए यह काम नहीं करेगा । आप इस बात को समझ लें ।
जैसे कि आपने हत्था जोड़ी को अपने पास रख रखा है। लेकिन आपको चाहिए कि आप इसके बारे मे किसी को ना बताएं । यदि आप किसी को इसके बारे मे बताते हैं , तो फिर यह काम नहीं करेगा ।
यदि आप इसको खुद सिद्ध नहीं कर सकते हैं। तो इसको सिद्ध करने के भी अपने नियम होते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप इसको सिद्ध करवाने से पहले किसी जानकार से परामर्श करें । या फिर आपको इसको सिद्ध करवाने के लिए उस जानकार की मदद लेनी चाहिए। क्योंकि सिद्ध करने के लिए यदि सही विधि का प्रयोग नहीं किया गया है , तो फिर यह किसी भी तरह से काम नहीं करेगा ।
तो आज का यह था हमारा लेख यदि आप इस लेख को पढ़ने आएं हैं ,तो नीचे एक कमेंट जरूर करें । ऐसा करने से हमें काफी अधिक मदद मिलेगी । और हमारा मोटिवेशन भी बढ़ेगा ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…