हिरण का पर्यायवाची शब्द या हिरण का समानार्थी शब्द (hiran ka paryayvachi shabd / hiran ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में आपको पूरी तरह से समझाने का प्रयास करेगे । तो आपक इस लेख को आराम से देखे ।
शब्द (shabd) | हिरण का पर्यायवाची शब्द या हिरण का समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
हिरण | हरिण, मृग, सारंग, कुरंगम, कुरंग, कुरग्ड़, अजिनयोनि, चारुलोचन, भीरहृदय, कृष्णसार, वातायु, सुरभी, हरिन, ऋश्य, चारूलोच, कुरग, बारहसिंगा । |
हिरण in Hindi | harin, mrg, sarang, kurangam, kurang, kuragd, ajinayoni, charulochan, bhirahrday, krshnasar, vatayu, surabhi, harin, rshy, charooloch, kurag, barahasinga . |
हिरण in English | reindeer, deer, antelope, hart, brocket. |
दोस्तो हिरण का मतलब होता है एक ऐसा पशु जिसके चार पैर पाए जात है और सिर में विशेष तरह के सिंग पाए जाते है । जिसके कारण से हिरण को बारहसिंगा के नाम से जाना जाता है। इस तरह से हिरण को मृग भी कहा जाता है । इस तरह से हिरण को अनेक नामो से जाना जाता है जो की हिरण का अर्थ होता है ।
अत: हिरण के जो पर्यायवाची शब्द होगे वही हिरण के अर्थ होगे ।
एक हिरण जंगली पशु होता है जो की अधिकतर जंगल में ही पाया जाता है । इसके शरीर में चार पैर होते है और दो आंखे होते है । इसके साथ ही हिरण के शरीर का रंग अलग अलग होता है । मगर कुछ हिरण ऐसे होते है जिनके शरीर पर सफेंद रंग के धब्बे देखे जाते है । हिरण देखने में बहुत ही काफी सुंदर लगते है ।
आज पृथ्वी पर हिरण की 60 से भी अधिक प्रजातिया पाई जाती है । बहुत से हिरण का आकार छोटा होता है । मगर कुछ ऐसे स्थान भी है जहां पर बडे हिरण भी देखे जा सकते है । एक हिरण 12 इंच से 7 फीट तक उंचा या बड़ा हो सकता है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया का सबसे बडे हिरण की प्रजातियो की ऊंचाई 6.5 फीट तक होती है । इसके साथ ही इन हिरण का वजन 820 किलो के आस पास होता है। ऐसा माना जाता है की प्राचिन समय में सबसे बड़े हिरण हुआ करते थे और उनकी उंचाई 12 फीट के करीब होती थी ।
हिरण हमेशा ही भागते समय छलाग लगाते हुए दोड़ते है और एक हिरण 30 फीट उंची छलांग लगा सकता है । और इस तरह से छलाग लगाते हुए हिरण काफी अधिक गति से दोड़ता है । एक रिसर्च के दोरान बताया गया की एक हिरण 50 किमी प्रति घंटे की रफतार से भागता है ।
सबसे हैरानी की बात यह होती है की हिरण इतने सरल जीव होने के बाद भी इनकी उम्र 10 से 25 साल तक की ही होती है। क्योकी अक्सर हिरण का शिकार दूसरे जंगली पशु कर लेते है । जैसे शेर जैसे विशाल पशु ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिरण जंगल में रहने के बाद भी यह दूसरे जीवो को मार कर नही खाता है । क्योकी यह आपको भी मालूम है की जंगल में पेड़ पौधे हरी घास भी होती है जिन्हे खाने वाले पशु भी वहां पर होते है। और इसी तरह के पशुओ में से हिरण एक होते है । अत: कहा जा सकता है की हिरण शाकाहारी पशु होते है ।
क्योकी हिरण मुख्य रूप से हरी घास को खाने वाले के रूप में जाना जाता है तो जाहिर होगा की हरे पेड़ पौधो को खाते है तो आइए जानते है की हिरण का भौजन क्या क्या हो सकता है
दोस्तो अब तक आपको यह मालूम हो गया होगा की हिरण अपने भौजन के रूप में जीस घास को खाता है वह हरी घास होता है । अक्सर आपने यह सब कुछ देखा भी है क्योकी आपने अनेक तरह के विडियो और चित्र में हिरण को घास खाते हुए देखा है ।
आपको मालूम है की हिरण जब अपने भोजन के लिए आस पास देखता है तो उसे केवल पेड़ पौधे ही नजर आते है । जिनकी पत्तिया हरी होती है और इन्हे ही हिरण अपने भोजन के रूप में खाता है । इस तरह से जो छोटे पेड़ पौधे होते है उनकी पत्तियो को खा कर हिरण अपना पेट भरता है ।
दोस्तो आपको पता है की झाड़ियाँ जो होती है वह हरी होती है क्योकी उन पर जो पत्तिया होती है उनका रंग भी हरा होता है और फिर झाड़ियाँ को खा कर हिरण अपना पेट भरता है और यह हिरण का भोजन होता है ।
यह भी हिरण अपने भोजन के रूप में खाता है और यह एक तरह का शैवाल होता है । जिसमें अधिक मात्रा में नाईट्रोजन होता है। इसमें भी अधिक मात्रा में उर्जा होती है ।
दोस्तो आज हम जो फल खाते है उनमें से बहुत से फल ऐसे होते है जिन्हे हिरण खा सकता है जैसे जामुन एक ऐसा फल है जिसे हिरण खाता है । हालाकी यह कहा जा सकता है की हिरण को यह कैसे प्राप्त होगा । मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिरण जंगल में रहता है और जंगल में सभी तरह के पेड़ पौधे होते है तो हिरण को यह आराम से मिल जाते है ।
आपने हिरण के सिर के उपर लंबे लंबे सींग देखे होगे । जिन्हे हिरण के सींग कहा जाता है । हिरण के इन्ही सींग के कारण से ही हिरणो का काफी समय से शिकार होता रहा है । मगर वर्तमान में हिरण का शिकार नही होता है क्योकी इस पर प्रतिबंध लग चुका है ।
मगर फिर भी हर कोई जानना चाहता है की आखिर हिरण के सिंग में ऐसा क्या है जिसके कारण से लोग हिरण को ही नष्ट करने पर तुल गए थे । तो आइए जानते है –
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज मनुष्य अपने जीवन में अनेक तरह की बीमारियो मे फस चुका है । जिसके कारण से वह अपनी इन बीमारियो को दूर करने के लिए दवा का उपयोग करते है । और इसी तरह से कुछ दवा ऐसी होती है जो की हिरण के सिंग से बनती है ।
माना जाता है की हिरण के इन सींग से बनी दवा का उपयोग अगर हड्डी टूटी हुई है और वहा पर इस दवा का उपयोग होता है तो यह टूटी हुई हड्डी ठिक होने लग जाती है । यह भी माना जाता है की दर्द को कम करने के लिए भी हिरण के सिंग का उपयोग होता है ।
आपको यह तो मालूम है की प्राचीन समय के जो राजा महाराजा हुआ करते थे वे हमेशा ही सजावट के शौकीन होते थे । और इसी सजावट ने हिरण का अंत कर दिया । दरसल सजावट के रूप में सींग का उपयोग भी होता था जिसके कारण से हिरण का शिकार होता था ।
हिरण कैसे करते है अपने सिंग का उपयोग
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिरण के सिर पर जो सींग होते है उनका उपयोग हिरण स्वयं भी करते है । दरसल हिरण भी अपनी प्रजाति में अपना घर निधारीत करते है । दरसल हिरण जब अपनी सीमा का निर्धारित करते है तो इसके लिए वे अपने सिंग का उपयोग करते है क्योकी सिंग से किसी भी पेड़ या कठोर पत्थर पर निशान किया जा सकता है । और ऐसा ही हिरण करते है ।
जिसके कारण से पेड़ पौधो पर निशान बन जाता है और यह समझ में आ जाता है की यह सिमा उन हिरण की होती है । इस तरह से हिरण अपने सिंग का उपयोग सिमा निर्धारण में करते है। हिरण में भी एक खेल होता है जिसमें हिरण अपने दूसरे साथी हिरण के साथ मुक्केबाजी करता है और इसमें वे अपने सींग का उपयोग करते है ।
इस तरह से खेल केवल आनन्द प्राप्त करने के लिए होता है । और इस तरह से कहा जाता है की जीस हिरण के सबसे अधिक बड़े सींग होते है वह हिरण इस प्रतियोगिता में विजय बन जाता है । इस खेल में नर हिरण ही सामिल होते है । और जो मादा हिरण होते है उसके साथ प्रजन्न करने के लिए ही यह खेल होता है । क्योकी जो हिरण जीत जाता है वह मादा हिरण के साथ प्रजन्न कर सकता है ।
माना जाता है की हिरण के प्रजनन काल के बाद में हिरण के जो यह सिंग होते है वह अपने आप गिर जाते है और फिर नए तरीके से हिरण के सिंग वापस उगने शुरू होते है। एक हिरण के सींग को अपना पूर्ण आकार ग्रहण करने के लिए कुल 8 महिनो का समय तक लग जाता है । इसके बाद में ही हिरण के ये सिंग देखने में काफी अधिक अच्छे लगते है।
इस तरह से हमने हिरण के पर्यायवाची शब्द या हिरण के समानार्थी शब्द के बारे में अच्छी तरह से जाना है । इसके साथ ही हिरण से जुडी बहुत सी जानकारी के बारे मे भी जाना है ।
क्या आपको लेख अच्छा लगा बताना न भूले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…