ibugesic plus syrup uses in hindi and side effect
ibugesic plus syrup uses in hindi ,ibugesic plus syrup एक ऐसी दवा है जोकि कई तरह की बीमारियों के अंदर काम आती है।जैसे बुखार बदन दर्द और सिरदर्द । इस दवा का प्रयोग कितनी मात्रा के अंदर किया जाना है यह इस बात पर निर्भर करता है कि समस्या क्या है ? समस्या के आधार पर इस दवा की मात्रा को कम या अधिक किया जा सकता है।
इसके अलावा इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे कि उल्टी और दस्त होना । आमतौर पर यह साइड इफेक्ट लंबे समय तक जारी नहीं रहते हैं लेकिन यदि जारी रहते हैं तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
एलर्जी, जठरांत्र में रक्तस्राव, गुर्दे की बीमारी जैसी कुछ भी समस्या है तो आपको इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । और जैसा आपके डॉक्टर कहते हैं वैसा ही करना चाहिए ।
यदि आप पहले से ही किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप इस बारे मे भी अपने डॉक्टर को बताएं और उसके बाद आपको जो निर्देश डॉक्टर देता है उस हिसाब से आपको काम करना चाहिए । ibugesic plus syrup के बारे मे जो भी निर्देश हैं वो नीचे बताए गए हैं तो उनको भी आप पढ़ सकते हैं यदि आप इस दवा के बारे मे अधिक जानना चाहते हैं तो वे आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं।
ibugesic plus syrup uses in hindi
बुखार |
सिरदर्द |
बदन दर्द |
गाउट |
ऑस्टियोआर्थराइटिस |
घुटनों में दर्द |
रूमेटाइड आर्थराइटिस |
दांत में दर्द |
मांसपेशियों में दर्द |
जोड़ों में दर्द |
ibugesic plus syrup uses in hindi बुखार
हमारे शरीर का सामान्य तापमान 98.6 डिग्री F (37 डिग्री C) होता है।वैसे आपको यह बतादें कि बुखार अपने आप मे कोई रोग नहीं होता है। जब हमारा शरीर किसी भी तरह के संक्रमण के खिलाफ लड़ता है तो इससे बुखार पैदा होता है और हमें कंपकपी होती है।
वैसे आपको यह बतादें कि बुखार कई कारणों से हो सकता है जैसे कि सर्दी ,बैक्टीरियल संक्रमण ,परजिवी संक्रमण और मलेरिया , कैंसर और दवाओं के प्रभाव से भी कई बार बुखार हो सकता है।
वैसे आपको यह बतादें कि बुखार भी कई प्रकार की होती है और बुखार को देखकर ही बीमारी के लक्षणों के बारे मे पता लगाया जा सकता है। जैसे कि कुछ लोगों को लगातार बुखार रहती है। दिन और रात ऐसी स्थिति के अंदर उनको टाइफाइड निमोनिया और मूत्र पथ मे संक्रमण की समस्या हो सकती है।
मलेरिया, प्यूमिया( pyemia) और सेप्टीसीमिया (septicaemia) जैसे रोगों के अंदर बुखार बस कुछ समय के लिए ही होता है और उसके बाद तापमान सामान्य होता है।
मियादी बुखार भी एक प्रकार की बुखार होती है जिसके अंदर रोगी को कुछ दिनों बुखार रहती है। और कुछ दिनों बाद यह अपने आप ही सही दिखाई देती है रोगी को किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं।
ibugesic plus syrup को यदि आपको डॉक्टर ने दिया है तो आपको बुखार की समस्या तो नहीं है यह आप देख सकते हैं। यदि बुखार की समस्या है तो उसके लक्षणों के आधार पर जांच कर सकते हैं कि आपको कौनसी समस्या है ?
ibugesic plus syrup uses बदन दर्द मे
ibugesic plus syrup का उपयोग बदन दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। वैसे आपको बतादें कि बदन दर्द कई तरह का हो सकता है। और एक आम बदन दर्द मे इसका उपयोग होता है।एक्यूट अचानक होने वाले बदन दर्द को कहते हैं जिसके अंदर बदन मे पहले तेज दर्द होता उसके बाद या तो अपने आप ही समाप्त हो जाता है या फिर उपचार की मदद से अपने आप ही समाप्त हो जाता है।
इस दर्द का उचित तरीके से उपचार किया जाना चाहिए । यदि उचित तरीके से उपचार नहीं होता है तो यह लंबे समय तक रह सकता है।
क्रोनिक बदन दर्द का कोई स्पष्ट कारण पकड़ मे नहीं आता है । जिसकी वजह से यह दर्द काफी लंबे समय तक बना रहता है।और पिड़ित व्यक्तियों को यह कमजोरी का कारण लग सकता है।
यदि हम बदन दर्द के कारणों की बात करें तो यह कई कारण से हो सकता है। बदन दर्द होने पर डॉक्टर कई तरह के टेस्ट करता है और उसके बाद कारणों का पता लगाता है।
- अवसाद
- निष्क्रियता
- विटामिन डी की कमी
- थयरॉयड
- खून का खराब संचारण
- लुपस
- आर्थराइटिस (गठिया)
- चकत्ते
- मांसपेशियों में कमज़ोरी
- थकान
- तनाव
ibugesic plus syrup यदि आप बदन दर्द की वजह से ले रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करें और इसके बारे मे पूरी विस्तार से जानकारी मांगे। हो सकता है आपको काफी समस्या हो । इसके अलावा भी आप बदन दर्द के बारे मे विस्तार से पढ सकते हैं और लक्षणों के आधार पर यह पता लगा सकते हैं कि आपको किस तरह की बदन दर्द की समस्या है?
सिरदर्द की समस्या मे उपयोग
ibugesic plus syrup का उपयोग सिरदर्द की समस्या मे भी किया जा सकता है। सिरदर्द कई तरह के हो सकते हैं। जैसे कि कई बार हमारे सिर के एक हिस्से के अंदर दर्द होता है तो कोई बार पूरे सिर के अंदर भी दर्द हो सकता है। इसके अलावा कई बार नसों के अंदर दर्द होता है। टेंशन सिरदर्द, क्लस्टर सिरदर्द, और माइग्रेन सिरदर्द भी होते हैं इसके अलावा सिर दर्द चिंता तनाव और अवसाद की वजह से भी सिरदर्द हो सकता है।
इसके अलावा खोपड़ी और कंधे की मांसपेशियों के कसने की वजह से भी सिरदर्द की समस्या हो सकती है। वैसे तो सिरदर्द के लिए डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन अचानक से चोट लगने पर गम्भीर सिरदर्द की वजह से आपको डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता होती है। कई बार सिर के अंदर अंदरूनी चोट लगने की वजह से भी सिरदर्द हो सकता है तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ती है।
यदि हम सिरदर्द के कारणों की बात करें तो इसके कई कारण हो सकते हैं। और सिर दर्द किस तरह से हो रहा है उसके आधार पर ही इसका उपचार किया जाता है।
- शराब पीने से होने वाला हैंगओवर
- ब्रेन ट्यूमर
- खून के थक्के (ब्लड क्लॉट)
- मस्तिष्क में या उसके चारों ओर रक्तस्राव
- कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता
- रात में सोते हुए दाँत पीसना
- इन्फ्लुएंजा
- दर्द की दवा का अत्यधिक मात्रा में सेवन
- घबराहट
- दौरे आना
- तनाव
गम्भीर सिरदर्द की अवस्था मे आपको चाहिए कि आप अपने डॉक्टर से जल्दी से जल्दी परामर्श करें वरना नुकसान हो सकता है। खास कर चोट लगने के बाद होने वाले सिरदर्द की दशा मे आपको अपने डॉक्टर के पास जल्दी पहुंचना चाहिए ।
ibugesic plus syrup uses in hindi का प्रयोग गाउट मे
यदि आपके रक्त के अंदर यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है तो गाउट की समस्याएं हो सकती हैं।इसकी वजह से आप पैर के जोड़ों के अंदर दर्द महसूस कर सकते हैं।गाउट के अंदर अचानक से आपके पैरो मे दर्द हो सकता है आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे कि आपके पैरों मे आग लगी हो ।
वैसे देखा जाए तो यह गठिया का ही एक प्रकार होता है और महिलाओं के अंदर पुरूषों की तुलना मे गाउट होने के चांस अधिक होते हैं।
गाउट का दर्द आपको अचानक से हो सकता है रात को नींद खुल सकती है और आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके पैर मे आग लग गई है। और बहुत ही तेज दर्द हो सकता है।और सूजन भी आ सकती है।
यदि हम प्रभावित हिस्से की बात करें तो यह शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है लेकिन यह खास कर आपके पैरों की उंगलियों घूटनों और हाथों के जोड़ों को प्रभावित करता है।
- इसकी वजह से जोड़ों मे जलन हो सकती है
- जोड़ों के आस पास सूजन हो सकता है।
- और जोड़ों मे भयंकर दर्द हो सकता है।
- यदि प्रभावित हिस्से पर थोड़ी भी कोई चीज छूती है तो इससे काफी दर्द हो सकता है।
- इसके अलावा यदि यूरिक एसिड के स्तर को कम नहीं किया गया तो गुर्दे के अंदर पत्थरी हो सकती है।
ibugesic plus syrup को यदि आपको डॉक्टर ने दिया है तो आपको गाउट की समस्या तो नहीं है। इसके उपर आपको एक बार विचार कर लेना चाहिए ।
ऑस्टियोआर्थराइटिस
ऑस्टियोआर्थराइटिस के अंदर भी ibugesic plus syrup का यूज किया जाता है ऑस्टियोआर्थराइटिस भी गठिया का एक रूप होता है जिसके अंदर आपके जोड़ों मे सूजन हो सकता है।जिसकी वजह से आपको हिलने डूलने मे काफी परेशानी हो सकती है।यह रोग शरीर के छोटे हिस्सों के अंदर भी हो सकता है लेकिन आमतौर पर यह घुटनों, कूल्हों और रीढ़ की हड्डी के जोड़ों को प्रभावित करता है।यह रोग आमतौर पर 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के अंदर देखने को मिलता है।कार्टिलेज एक तरह से जोड़ों को जोड़ने वाले उत्तक होते हैं जोकि क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।
और यदि समय के साथ इसका सही तरीके से इलाज नहीं करवाया जाता है तो समस्या बद से बदतर हो सकती है।
- ऑस्टियोआर्थराइटिस की वजह से प्रभावित हिस्से के अंदर दर्द बढ़ जाता है जोकि रात के समय अधिक हो सकता है जो सोने पर भी काफी परेशानी पैदा कर सकता है। यदि समस्या अधिक है तो डॉक्टर से संपर्क करें ।
- यदि आप कुछ देर बैठते हैं तो इससे अकड़न बढ़ जाती है। और एकदम से चलने मे काफी परेशानी होती है। लेकिन जैसे कि कुछ देर के लिए चलना शूरू करते हैं। सब कुछ ठीक हो जाता है प्रभावित भाग को हिलाने पर आवाज आती है।
- जिस भाग पर समस्या है उसके आस पास सूजन को महसूस किया जा सकता है। और जोड़ों के आस पास की जो मांसपेशियां होती हैं वह काफी कमजोर हो जाती हैं। और प्रभावित हिस्से को आप खुद भी महसूस कर सकते हैं।
- कुछ लोगों को मौसम के अनुसार भी बदलाव आते हैं। खास कर बारिश के दिनो मे यह अधिक दर्द करने लग जाता है।
- और यह दर्द नींद के अंदर भी परेशानी पैदा करता है जिसकी वजह से ठीक से नींद भी नहीं आ पाती है।ऑस्टियोआर्थराइटिस की वजह से यदि कुल्हे और घुटने प्रभावित हुए हैं तो सीढ़ियां के चढ़ने मे भी काफी परेशानी होती है।
घुटनों में दर्द
ibugesic plus syrup का उपयोग घुटनों के अंदर दर्द को सही करने के लिए भी किया जा सकता है।दोस्तों यदि हम घुटनों के दर्द की बात करें तो घुटनों के अंदर कई कारणों से दर्द हो सकता है। जैसे कि किसी तरह की चोट लगने की वजह से भी घुटनों मे दर्द हो सकता है।
कार्टिलेज के फटने की वजह से भी घुटनों मे दर्द हो सकता है। इसके अलावा गठिया और गाउट होने से भी घुटनों मे दर्द की समस्याएं हो सकती हैं।
वैसे तो घुटनों के अंदर जो दर्द होते हैं वे अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। इनके लिए दवाएं लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। और उसके बाद भी यदि ठीक नहीं होते हैं तो सर्जरी की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
यदि हम घुटनों के दर्द के लक्षण की बात करें तो इसके अंदर सूजन और जकड़न होना ।
- घुटनों मे तेज दर्द होना
- घुटने के अंदर चोट लगने पर दर्द होना ।
- घुटने का पूरी तरह से सीधा करने मे समस्याएं होना ।
- घुटना आवाज करना ।
वैसे आपको बतादें कि घुटनों का दर्द कई कारणों से होता है। और यह कई प्रकार का भी होता है। आपके घुटनों के अंदर किस प्रकार का दर्द है। इसके बारे मे सही से उपचार होने पर ही पता चलता है। अन्यथा समस्या अधिक गम्भीर हो सकती है।
दांत में दर्द
दोस्तों दांत मे दर्द के लिए भी ibugesic plus syrup का उपयोग किया जा सकता है।आपको बतादें कि दांत के अंदर दर्द तब होता है जब दांत के अंदर मौजूद नस के अंदर किसी तरह की समस्याएं हो जाती हैं।दांत के अंदर कीड़ा लगने की वजह से भी दांत मे दर्द होता है। इसके अलावा दांत के साथ जुड़े जबडे मे किसी तरह की समस्याएं होने पर भी दांत के अंदर दर्द होने लग जाता है।
आमतौर पर हम जो भी खाना खाते हैं वह दांतों के अंदर फंसा रह जाता है और सही तरीके से ब्रश नहीं करने की वजह से वहां पर बैक्टिरिया हमला कर देते हैं और यह धीरे धीरे दांतों की उपर परत को नष्ट कर देते हैं जिससे कि दांतों की परत नष्ट हो जाती है।
और इन्फेक्सन जब दांतों की नसों तक पहुंच जाता है तो उसके बाद दांतों मे दर्द होना शूरू हो जाता है।दांतों की उपर परत नष्ट हो जाने की वजह से दांतों के अंदर काफी दर्द होने लग जाता है और दांतों के अंदर ठंडा और गर्म लगने लग जाता है।
और कई बार मसूड़ों के अंदर संक्रमण हो जाता है जिसकी वजह से दांतों की जड़े निकल सकती हैं। और यदि इसका समय पर सही तरीके से ईलाज नहीं किया गया तो यह संक्रमण काफी बढ़ सकता है और आस पास के दांतों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
मांसपेशियों में दर्द
मांसपेशियों के अंदर दर्द के लिए भी ibugesic plus syrup का यूज किया जाता है। मांसपेशियों का दर्द बहुत ही आम होता है। और यह कई तरीकों से पैदा हो सकता है। और हर इंसान को कभी ना कभी मांसपेशियों के अंदर दर्द हुआ ही होगा । हालांकि कुछ समय बाद यह अपने आप ही गायब हो जाता है।
लेकिन कई बार क्या होता है कि इस दर्द को ठीक होने मे भी महिनों का समय लग जाता है। शरीर के सभी हिस्सों के अंदर मांसपेशियां होती हैं। लेकिन गर्द और हाथ व घुटनों के आस पास कई बार मांस पेशियों के अंदर दर्द होने लग जाता है।
गर्दन के आस पास जो मांसपेशियां होती हैं उनके अंदर दर्द गलत सोने की वजह से भी हो सकता है। जिससे कि मांसपेशियों के अंदर जकड़न हो सकती है। पैरों की मांस पेशियों के अंदर दर्द अधिक चलने से भी हो सकता है।
और कई बार शरीर के किसी हिस्से के अंदर सूजन आने की वजह से भी मांसपेशियों के अंदर दर्द हो सकता है। यदि शरीर के किसी हिस्से के अंदर मांसपेशियों मे दर्द होता है खासकर सूजन की वजह से तो उसे डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है। क्योंकि सूजन यदि ठीक नहीं होता है तो बाद मे यह बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। मांसपेशियों के अंदर होने वाला दर्द कई तरह का होता है। विज्ञान की भाषा मे मांसपेशियों के दर्द को अलग अलग तरह से बांटा गया है।
- एपीडेमिक मायलजिया (Epidemic Myalgia) भी एक प्रकार का मांसपेशिय दर्द होता है जोकि किसी तरह के संक्रमण की वजह से होता है।यह पेट के उपर और छाती के निचले भाग के अंदर हो सकता है।
- ट्रैपिजियस (Trapezius) भी एक प्रकार का मांसपेशिय दर्द होता है जोकि गर्दन के आस पास हो सकता है। और यह आमतौर पर लंबे समय तक एक ही तरह के काम करने की वजह से होता है।इस दर्द को भी दवाओं से ठीक किया जा सकता है।
ibugesic plus syrup क्या गर्भवती महिलाओं के लिए क्या उपयोगी है ?
ibugesic plus syrup को यदि प्रेगनेंट महिला सेवन करती हैं तो उसके लिए यह हानिकारक हो सकती है। इस दवा का सेवन यदि प्रेगनेंट महिला करती है तो उसको नुकसान हो सकता है। इसलिए इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए ।
ibugesic plus syrup दवा क्या स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है।
ibugesic plus syrup दवा स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। यदि आप स्तनपान करवाती हैं तो इस दवा का सेवन ना करें। इससे नुकसान हो सकता है। बाकि आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
ibugesic plus syrup दवा का क्या गुर्दे पर दुष्प्रभाव हो सकता है ?
दोस्तों ibugesic plus syrup दवा का सेवन करने से गुर्दे पर दुष्प्रभाव हो सकता है। यदि आपको गुर्दे की किसी तरह की समस्या है तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए ।बाकि आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। ताकि आपको डॉक्टर उचित परामर्श कर सकते हैं।
ibugesic plus syrup दवा का सेवन करने से क्या जिगर पर दुष्प्रभाव करती है
ibugesic plus syrup दवा का सेवन करने से आपके जिगर पर दुष्प्रभाव हो सकता है। हालांकि इस दवा को सीमित मात्रा मे सेवन करें। और आपको जो डॉक्टर निर्देश देता है उसके हिसाब से ही इस दवा की खुराक लेनी चाहिए । अधिक खुराक लेना नुकसानदायी हो सकता है।
ibugesic plus syrup दवा क्या हर्ट के लिए सुरक्षित है
दोस्तों ibugesic plus syrup दवा हर्ट के लिए सुरक्षित है।फिर भी यदि आपको हर्ट की समस्या है तो इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें और जो डॉक्टर आपको निर्देश देता है । उसके हिसाब से काम करें।
ibugesic plus syrup दवा के सेवन करने से क्या लत लग सकती है
ibugesic plus syrup दवा का सेवन करने से किसी तरह की लत नहीं लगती है। बाकि आप अपने डॉक्टर से परामर्श करें ।
ibugesic plus syrup लेने के बाद क्या मशीन चलाना शूरूक्षित है
दोस्तों ibugesic plus syrup दवा का सेवन करने के बाद मशीन चलाना काफी सुरक्षित है। क्योंकि यह दवा आपके दिमाग के उपर किसी भी तरह का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। इस दवा का सेवन करने के बाद आप किसी भी तरह की मशीनरी आप चला सकते हैं और आप गाड़ी भी आप चला सकते हैं।
ibugesic plus syrup लेने के बाद क्या शराब का सेवन कर सकते हैं
दोस्तों ibugesic plus syrup लेने के बाद यदि आप शराब का सेवन करते हैं तो इसके क्रिया के बारे मे पता नहीं है। यदि इस दवा को लेने के बाद यदि आप शराब का सेवन करते हैं तो बेहतर यही होगा कि आप दवा लेने के काफी समय बाद शराब का सेवन करें। या फिर आप डॉक्टर से भी परामर्श कर सकते हैं।
ibugesic plus syrup को लेने के बाद क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं
ibugesic plus syrup दवा लेने के बाद वैसे तो किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। बच्चों के अंदर यह दवा किसी भी तरह के साइड इफेक्ट पैदा नहीं करती है। लेकिन इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट कुछ लोगों के अंदर देखे गए हैं। यदि दवा के सेवन करने के बाद आपको नीचे दिये गए साइड इफेक्ट नजर आते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और उसके बाद ही आगे उचित कदम उठाएं । अधिक गम्भीर दुष्प्रभाव की स्थिति मे भी अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
- मिचली आना
- उल्टी
- पेट में दर्द
- सीने में जलन
- डायरिया (दस्त)
डाइसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप disodium hydrogen citrate syrup in hindi
betnesol tablet uses in hindi बेटनेसोल टैबलेट की जानकारी
चूहे विज्ञान में क्या कहते हैं और इसके बारे मे कुछ रोचक तथ्य
बिल्ली को विज्ञान में क्या कहते हैं बिल्ली का वैज्ञानिक नाम क्या है
संतरे को संस्कृत में क्या कहते हैं नारंगम्
अमरूद को संस्कृत में क्या कहते हैं बीजपूरम्
बीएफ वीडियो सॉन्ग यूट्यूब से वशीकरण वशीकरण टोटके
कुत्ता को संस्कृत में क्या कहते हैं? कुक्कुर: