tablet use

Imc Immune 20x Tablets in hindi उपयोंग और सावधानियां

‌‌‌ IMC immune 20X Tablets side effects in hindi. imc immune 20x tablet benefits in hindi , IMC Immune 20X Tablets benefits in Hindi ,रोगों से लड़ने के लिए शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता होनी चाहिए । यदि शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और यदि शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है तो फिर उसके बाद हम बीमार हो जाते हैं। यदि आप अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए Imc Immune 20x Tablets  ‌‌‌ काफी फायदेमंद हो सकती है। दोस्तों आपको यह बतादें कि जब इंसान बूढ़ा हो जाता है तो उसके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है। जिससे कि उसके शरीर पर अनेक रोग हमला कर देते हैं और वह गम्भीर  अवस्था मे पहुंच जाता है।

‌‌‌वैसे यदि आप काफी अधिक बीमार पड़ रहे हैं बार बार छोटी छोटी बीमारियां आपको परेशान कर रही हैं तो आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो गई है। आपको उसे बढ़ाने के लिए कुछ उपाय करना चाहिए । ‌‌‌हालांकि इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । और डॉक्टर के निर्देशानुसार दवा का प्रयोग करना चाहिए ।

Imc Immune 20x Tablets use

Imc Immune 20x Tablets  का यूज करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें । डॉक्टर जैसा बताते हैं उसकी के अनुसार इस दवा का आप सेवन कर सकते हैं। या फिर आप जिसके उपर दिये गए लेबल को अच्छी तरह से पढ़ें और इसके अंदर लेने के बारे मे जानकारी दी हुई है। और कितनी गोली लेनी है। इसकी सही खुराक के बारे मे ‌‌‌ पता करने के बाद ही इस दवा का प्रयोग करें ।आप इस दवा की एक एक गोली सुबह और शाम को ले सकते हैं लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि दिन मे 3 गोली से अधिक खुराक लेना घातक हो सकता है।

class="wp-block-heading">Imc Immune 20x Tablets के फायदे ? IMC Immune 20X Tablets benefits in Hindi

दोस्तों यदि आप Imc Immune 20x Tablets  को लेते हैं तो इससे क्या क्या फायदे हो सकते हैं इसके बारे मे भी आपको जानने की आवश्यकता है। यदि आप इसके फायदे को नहीं जानते हैं तो नीचे दिये गए लेख को पढ़ें ।

‌‌‌लिवर की समस्याओं को कम करती है

दोस्तों यह दवा लिवर की समस्याओं को कम करती है। यदि आपको लिवर की समस्या है तो आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आपको यह ध्यान देना होगा कि सबसे पहले अपने डॉक्टर से इस दवा के बारे मे पूछें। यदि आपको डॉक्टर निर्देशित करता है तो उसके बाद ही इस दवा का ‌‌‌ प्रयोग करें । खुद की इस दवा का प्रयोग ना करने लग जाएं ।

दिल की बीमारी को कम करता है

‌‌‌यह दवा कॉलेस्ट्राल को कम करने के लिए जानी जाती है। और आपको यह पता ही है कि कॉलेस्ट्राल का बढ़ना दिल के लिए खतरनाक होता है। यदि आपके शरीर के अंदर अधिक कॉलेस्ट्राल है तो इस दवा का सेवन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए डॉक्टर से परामर्श करना अधिक बेहतर होगा ।

‌‌‌मानसिक तनाव को कम करता है

दोस्तों Imc Immune 20x Tablets मानसिक तनाव को कम करने के लिए भी जानी जाती है।आजकल जीवन की अस्थ व्यस्थ शैली की वजह से मानसिक तनाव हो सकता है। ऐसी स्थिति के अंदर यह दवा काफी फायदेमंद होती है। यह आपके दिमाग पर असर डालती है जिससे कि मानसिक तनाव काफी कम हो जाता ‌‌‌ है जिससे कि आपका दिमाग काफी शांत हो जाता है।

‌‌‌रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है

दोस्तों शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी अच्छी होती है। यदि शरीर के अंदर अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं है तो आप बार बार बीमार होने लग जाएंगे । और वैसे यह दवा खास तौर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए ही बनी है।

‌‌‌यदि आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो गई है तो आप इसके ‌‌‌लिए इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं। यह काफी फायदेमंद चीज हो सकती है। 

‌‌‌एंटीबोयोटिक और एंटिफिलामेंटरी गुण

‌‌‌एंटीबोयोटिक और एंटिफिलामेंटरी गुण इन दवाओं के अंदर होते हैं।मूत्र पथ के संक्रमण में या त्वचा में खुजली वाले संक्रमण के लिए, एंटीबायोटिक्स दवाएं काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।।एंटीबायोटिक्स दवाओं का प्रयोग गम्भीर समस्याओं की स्थिति मे किया जाता है। हालांकि हर समय एंटीबायोटिक्स दवाओं का ‌‌‌ प्रयोग करना नुकसानदायी हो सकता है।

प्रतिऑक्सीकारक Antioxidants दवा

प्रतिऑक्सीकारक Antioxidants गुण इस दवा के अंदर होते हैं। प्राकृतिक यौगिक  होने की वजह से यह शरीर के अंदर होने वाले मुक्त कणों को नष्ट करते हैं। हमारे शरीर के अंदर मुक्त कण होते हैं लेकिन इनके अधिक बढ़ने से यह कई बीमारियों का कारण बनते हैं और हमारे डिनए पर हमला ‌‌‌ करते हैं।

‌‌‌इस तरह से यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को काफी तेज कर देते हैं। ब्लूबेरी, रसभरी, सेब, ब्रोकली, पत्ता गोभी, पालक, बैंगन, फलियां  आदि के अंदर यह स्वाभाविक रूप से ‌‌‌मुक्त कणों को कम करने की क्षमता होती है। एंटीऑक्सिडेंट हमारे शरीर के अंदर कैंसर जैसी बीमारियों के पनपने से रोकने का काम भी करते हैं। ‌‌‌इस तरह से यह दवा एंटीऑक्सिडेंट के रूप मे भी काफी फायदेमंद होती है।

‌‌‌सामान्य बीमारियों को दूर करता है

खांसी जुकाम ,एलर्जी ,संक्रमण और बुखार जैसी समस्याओं को दूर करने मे भी यह काफी मदद करती है। आमतौर पर जब हम इस दवा का सेवन करते हैं तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है । और जब कोई संक्रमण हमारे शरीर पर हमला करता है तो रोगप्रतिरोधक क्षमता एक्टीवेट ‌‌‌होकर बैक्टिरिया को सबसे पहले खत्म कर देती है। इस तरह से यह हमारे शरीर की रक्षा करने का काम करती है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने की वजह से हम कम बीमार पड़ते हैं।

‌‌‌फेफड़ों और मांसपेशियों की ताकत मे सुधार

दोस्तों जब शरीर के अंदर काफी कमजोरी आ जाती है तो इससे हम बहुत ही जल्दी थक जाते हैं और काफी कमजोरी महसूस होती है। इन सभी समस्याओं से छूटकारा पाने के लिए यह दवा काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

Imc Immune 20x Tablets के अधिक सेवन से क्या नुकसान है ?

दोस्तों यदि आप इस का अधिक सेवन करते हैं।तो इसके कई नुकसान आपको देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि आपको पेशाब आने मे समस्या हो सकती है। और अधिक गर्मी महसूस हो सकती है। यदि इसके ओवर डोज से कुछ भी परेशानी आती है तो डॉक्टर से संपर्क करें ।

Imc Immune 20x Tablets की यदि एक खुराक भूल जाता हूं तो

यदि आप Imc Immune 20x Tablets  की एक खुराक भूल जाते हैं तो आपको चाहिए कि आप उस भूली हुई खुराक को ना लें और उसके बदले अगली खुराक लें । दो खुराक एक साथ लेना सही नहीं होगा । हालांकि एक खुराक छूटने पर कोई समस्या नहीं होती है।

‌‌‌गिलोय का अर्क का प्रयोग

दोस्तों इस दवा को बनाने के लिए गिलोय के अर्क का प्रयोग किया जाता है। ‌‌‌जैसा कि आपको पता ही होगा कि कोरोना काल मे गिलोय जितना फायदेमंद चीज शायद ही कुछ साबति हुआ होगा । गिलोय लगभग हर प्रकार की बीमारी के अंदर काफी उपयोगी होती है। आयुर्वेदिक के अंदर ही नहीं अब वैज्ञानिक भी मानते हैं कि गिलोय के अंदर ऐसी क्षमता होती है कि यह हर तरह की बीमारी से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है। यह आपके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने का कार्य करती है।

‌‌‌गिलोय का प्रयोग कई प्रकार की दवाओं के उपचार मे किया जाता है।

  • जैसे यदि किसी को बुखार आ गया है और काफी प्रयास करने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है तो उसको गिलोय घनवटी का सेवन करवाया जाना चाहिए । ‌‌‌इसके सेवन करने से बुखार मे काफी आराम मिलता है।इसके अलावा यदि किसी को डेंगूं बुखार हो गया है तो उसके लिए भी गिलोय घनवटी काफी फायदेमंद होती है।
  • ‌‌‌इसके अलावा गिलोय का प्रयोग आंखों की रोशनी को बढ़ाने मे भी किया जाता है।गिलोय और आंवले के रस को आपस मे मिलाएं और उसके बाद इसका सेवन करें । जिससे कि आंखों को काफी फायदा मिलता है।
  • ‌‌‌इन सबके अलावा गिलोय आपके पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद होता है।यदि आप गिलोय पाउडर को आंवले के चूर्ण के साथ सेवन करते हैं तो यह आपके पाचन तंत्र को काफी बेहतर बनाने का काम करता है।
  • ‌‌‌गिलोय शरीर के मोटापे को दूर करने का काम भी करता है।यदि मोटापे से काफी परेशान हैं तो गिलोय का रस काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए गिलोय के रस और एक चम्मच शहद को सुबह शाम सेवन करें। जिससे कि काफी फायदा होगा ।
  • ‌‌‌कुछ लोगों को बार बार सर्दी और जुकाम लगने की काफी समस्या रहती है।यदि आपको बार बार सर्दी और जुकाम की समस्या है तो गिलोय का सेवन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

‌‌‌हल्दी के अर्क के फायदे

‌‌‌दोस्तों आपको यह बतादें कि इस दवा को बनाने मे हल्दी के अर्क का भी प्रयोग किया जाता है।हल्दी का अर्क भी हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है।‌‌‌हल्दी सेहत का खजाना होता है और करक्यूमिन नामक एक तत्व पाया जाता है जोकि हमारे शरीर के लिए काफी उपयोगी होता है।हल्दी हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है।

  • ‌‌‌दोस्तों वैज्ञानिक रिसर्च से यह बात सामने आई है कि हल्दी से दिमाग तेज होता है। इस वजह से रोजाना हल्दी वाली चाय का सेवन करना चाहिए ।
  • हल्दी के अर्क मे मौजूद तत्व शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य भी करते हैं।
  • ‌‌‌इसके अलावा यदि आप हल्दी का किसी भी रूप मे सेवन करते हैं तो यह खून को पतला करने का काम करती है जिससे कि हर्ट अटैक का खतरा काम हो जाता है।
  • किसी भी तरह की सूजन को ख़त्म करने की क्षमता रखता है।
  • ‌‌‌हल्दी का अर्क जोड़ों के दर्द के लिए  काफी लाभकारी होता है।
  • यह कैंसर के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकती है।
  • हल्दी का अर्क इम्युनिटी को मज़बूत करता है।
  • हल्दी आपको जवां बनाए रखने मे काफी मदद कर सकता है।
  • टाइप 2 डायबिटीज को रोकने में सक्षम होती है।
  • इसके अलावा हल्दी टाइप टु डाइबिटीज को रोकने मे भी सक्षम है।

‌‌‌तुलसी का प्रयोग

‌‌‌तुलसी का  प्रयोग इस दवा के अंदर किया जाता है।और तुलसी की हमारे घरों के अंदर पूजा की भी जाती है।तुलसी एक पौधा होता है जिसके अंदर विटामिन और खनीज प्रचुर मात्रा मे पाये जाते हैं।तुलसी सभी रोगों को दूर करती है और शारीरिक क्षमता का विकास करती है।

  • ‌‌‌आपको बतादें कि तुलसी आपके दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह आपके दिमाग को और अधिक सक्रिय बनाने का काम करती है।तुलसी को 4 से 5 पतियों को पानी मे मिलाकर पीने से भी लाभ होता है।
  • ‌‌‌सिर दर्द की समस्या से राहत दिलाने के लिए भी तुलसी का प्रयोग किया जाता है। तुलसी के तेल को नाक मे डालने से सिर दर्द की समस्या से काफी राहत मिलती है।
  • ‌‌‌इसके अलावा भी तुलसी के कई सारे फायदे होते हैं।यदि बालों के अंदर जूं हो गया है तो तुलसी के तेल को बालों मे लगाएं । जिससे कि सारी जूं आसानी से मर जाएंगी । यह एक बेहतरीन उपाय है।
  • ‌‌‌रतौंधी एक प्रकार का रोग होता है।जिसको यह रोग हो जाता है उसको रात मे कम दिखाई देता है। ऐसी स्थिति के अंदर तुलसी के पौधे की पतियों का प्रयोग किया जा सकता है। इनके रस को आंखों मे डालने से काफी लाभ होता है।
  • ‌‌‌दोस्तों दांत के दर्द से कई बार हम काफी परेशान होते हैं। तुलसी के पत्ते दांत दर्द के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।इसके लिए काली मिर्च और तुलसी के पत्ते की गोली बनाएं और उसके बाद इनको अपने दांत के नीचे  दबाएं ।‌‌‌ऐसा करने से आपको काफी आराम मिल जाएगा ।
  • ‌‌‌दोस्तों कई बार गले से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।जैसे कि आपका गला बैठ सकता है या फिर गले के अंदर खराश हो सकती है। यदि यह सभी समस्याएं हैं । इसके लिए तुलसी के रस से कुल्ला करें । ऐसा करने बैठा हुआ गला ठीक हो जाएगा ।
  • ‌‌‌कुछ लोगों को सुखी खांसी काफी अधिक परेशान करती है। यदि आपको भी सुखी खांसी बहुत अधिक परेशान करती है तो आपको चाहिए कि आप तुलसी का सेवन करें । इसका और काली मिर्च का सेवन काफी उपयोगी साबित होता है।
  • ‌‌‌इसके अलावा मूत्र के अंदर जलन भी कभी कभार हो सकती है। मूत्र मे जलन होने की स्थिति मे तुलसी काफी फायदे मंद होती है।

Imc Immune 20x Tablets in hindi के फायदे लेख आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके बताएं ।

सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा top 15 tablats

wolf sound effect भेडिया से जुडे मजेदार फेक्टस

कुत्तों की आवाज रिंगटोन डाउनलोड

ख्वाब में प्याज देखने की ताबीर khwab mein pyaz dekhna

ख्वाब मे कुत्ते को भौंकते हुए देखना khwab mein kutta dekhna

सलमान खान का मोबाइल नंबर और परिचय

अमीर खान मोबाइल नंबर और परिचय

View Comments

  • बहुत ही लाभदायक दबा है. और सुन्दर तरीके से बताया भी है...थोड़ा डोज़ के बारे मे और क्लियर करे... कब कैसे लेनी है..

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

3 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

3 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

3 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

3 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

3 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

3 hours ago