इंसान का पर्यायवाची शब्द या इंसान का समानार्थी शब्द (Insan ka paryayvachi shabd ya INSAN ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही इंसान को पूरी तरह से समझाएगे
1. मनुष्य – Manushya
2. इनसान – Insan
3. मानव – Maanav
4. मानुष – Manush
5. मनुज – Manuj
6. नर – Nar
7. आदमी – Aadmi
8. व्यक्ति – Vyakti
9. मर्त्य – Martya
10. मर्द – Mard
11. जन – Jan
12. नर – Nar (दोहराया गया है)
13. शख्स – Shakhs
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
इंसान | मनुष्य, इनसान, मानव, मानुष, मनुज, नर, आदमी, व्यक्ति, मर्त्य, मर्द, जन, नर, शख्स । |
इंसान in Hindi | manushy, insaan, maanav, maanush, manuj, nar, manushy, vyakti, maraty, mard, jan, nar, shakhs. |
इंसान in English | man, human, human being |
महत्वपूर्ण | मानव, मनुष्य, मानुष, और आदमी आदी । |
दोस्तो इंसान का अर्थ होता है मनुष्य ।
यानि दोस्तो जो मानव जाति होती है जिसके अंदर हम सभी स्त्री और पुरुष आते है तो सभी को इंसान के नाम से जाना जाता है ।
यानि जिस तरह से हम सभी को व्यक्ति के नाम से दर्शाते है ठिक वैसे ही सभी को इंसान कहा जाता है ।
इंसान असल में हम ही है और जो हमारी तरह से दिखाई देते है वे भी इंसान होते है और यह आपको पता होना जरूरी है।
अगर हम इंसान शब्द के अर्थ की बात करते है तो आपको बता दे की इसका अर्थ असल में वही होता हे जो की इसके पर्यायवाची है।
हालाकी इंसान के अर्थ को इस तरह से हम समझा सकते है
वह जिसे हम मानव कहते है इंसान होता है।
वह जिसे हम मनुज कहते है इंसान होता है।
वह जिसे हम व्यक्ति कहते हे वह भी इंसान है ।
आदमी जिसे कहा जाता है इंसान होता है ।
यह इंसान पता नही कब तक इस धरती पर जीवित रह सकते है ।
इंसानो का जीवन संकट की और बढता जा रहा है ।
इस पृथ्वी को नुकसान पहुंचा कर इंसान स्वयं को ही नुकसान पहुंचा रहे है।
हम इंसानो को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए वराना इंसानो और जानवरो में क्या फर्क होगा ।
आज के इस धरती पर आपने स्व्यं ने यह देखा होगा की यहां पर अनेक तरह जीव रहते है जिनमे से बहुत से छोटे होते है तो बहुत से बड़े होते है । और ऐसे ही बहुत सारे जीव ऐसे होते है जो की आकार में बड़े है और आपकी तरह ही दिखाई देते है ।
यानि आप स्वयं को आइने में देखे जिस तरह से आपके हाथ पैर, नाम, कान मुंह आदी सभी है ठिक वैसे ही इसी तरह से बाकी लोगो के भी होते है । तो जब सभी की बात होती है तो सभी एक ही होते है और सभी को एक नाम से बुलाया जाता है जो की इंसान होता है ।
इंसान नाम का प्रयोग मानव जाति के मानव के लिए किया जाता है और इसके अंदर महिला और पुरुष , बच्चे और युवक सभी के सभी सामिल होते है।
तो इस तरह से इंसान जो होते है मानव जाति के मानव है ।
अगर कोई दूसरे ग्रह से आकार इस धरती पर रहने लग जाता है तो हम उसे कभी भी इंसान नही कह सकते है क्योकी इंसान इस धरती का होता है ओर दूसरे ग्रह का कोई है तो उसे फिर एलियन कहा जाता है ।
तो इस तरह से विज्ञान ने भी सभी के लिए अलग अलग नाम दे रखे है ।
इंसान क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…
तलवार का विलोम शब्द या तलवार का विलोम, तलवार का उल्टा क्या होता है ?…