ivermectin dispersible tablets uses in hindi
ivermectin dispersible tablets uses in hindi यह जो दवा होती है। वह आमतौर पर परजीवी संक्रमण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा होती है।बिना डॉक्टर की अनुमति के यह दवा प्रयोग मे नहीं ली जानी चाहिए ।और यदि हम इसकी खुराक की बात करें तो यह लिंग और उम्र के अनुसार अलग अलग हो सकती है।
वैसे तो इस दवा के किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। लेकिन आमतौर पर यदि दवा के सेवन करने के बाद किसी भी तरह के दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं तो आपको अपने डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए और उस समय आप दवा को लेना बंद कर सकते हैं।
ivermectin dispersible tablets uses in hindi
जैसा कि हमने आपको उपर बताया है। इस दवा का प्रयोग सिर्फ परजीवी संक्रमण के अंदर किया जाता है।परजीवी उन जीवों को कहा जाता है जोकि जीवित रहने के लिए अन्य जीवों पर निर्भर करते हैं। और यह आमतौर पर संख्या मे काफी अधिक होते हैं। और काफी तेजी से पनपने का काम करते हैं।
और इंसान के अंगों को यह नुकसान पहुंचाने के बाद यह इंसान को बीमार बना सकते हैं। आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ।परजीवी संक्रमण दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय हिस्सों में एक बड़ी समस्या है और यदि हम सबसे अधिक घातक परजीवी की बात करें तो यह मलेरिया का होता है जोकि इंसान की जान ले सकता है। आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ।
परजीवी आमतौर पर शरीर के किसी भी हिस्से के अंदर संक्रमण पैदा कर सकते हैं। और शरीर के उस हिस्से को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।
- परजीवी संक्रमण से पेट के अंदर दर्द हो सकता है
- भूख ना लगना उल्टी होना और दस्त हो सकता है।
- पेशाब में दर्द, पेशाब में बदबू और खुजली या जलन होना।
- बुखार होना और शरीर के किसी भी हिस्से के अंदर चकते बनना इसके अंदर आता है।
- इसके अलावा यदि परजीवी दिमाग के अंदर पहुंच जाते हैं तो वहां पर संक्रमण पैदा कर सकते हैं। इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए ।
यदि हम परजीवी के संक्रमण के कारणों की बात करें तो इसके अंदर कई सारे कारण हो सकते हैं। जैसे
- परजीवी शरीर के अंदर पानी और भोजन के रस्ते प्रवेश कर सकते हैं और वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- इसके अलावा यदि कोई इंसान परजीवी से संक्रमित हो चुका है। और यदि कोई उससे यौन संबंध बनाता है तो इसकी वजह से भी परजीवी शरीर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
- संक्रमित खून या फिर दुषित कपड़ों की वजह से भी यह संक्रमण पैदा करने मे सक्षम होते हैं।
- मच्छर और अन्य कीड़े भी मनुष्यों में इन रोगों को प्रसारित कर सकते हैं, जैसा कि मलेरिया में होता है।
- इसके अलावा जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली काफी अधिक कमजोर होती है। उसकी वजह से भी परजीवी शरीर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं। और यह एक तरह से नुकसानदायक काम हो सकता है। आपको इसके बारे मे अच्छे से समझना होगा ।
यदि आपके शरीर के अंदर परजीवी प्रवेश कर जाते हैं तो ब्लड टेस्ट की मदद से उनका पता बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है।
इसके अलावा पेशाब और मल का एक नमूना लिया जाता है और उसके बाद उसकी जांच की जाती है। जिससे कि परजीवी के बारे मे पता लगाया जा सकता है।
एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई आदि की मदद से आतंरिक अंगों को किसी प्रकार का नुकसान हुआ है तो उसके बारे मे भी पता लगाया जा सकता है।
जठरांत्र संबंधी मार्ग के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए एंडोस्कोपी या कोलोनोस्कोपी किया जा सकता है
ivermectin dispersible tablets का उपयोग खाज के अंदर भी किया जाता है।
खाज एक प्रकार की त्वचा की समस्या होती है जिसकी वजह से त्वचा के उपर खुजली हो सकती है और चकते बन सकते हैं।और जो खाज होती है वह बहुत ही संक्रामक होती है जोकि आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति के अंदर फैल जाती है। इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए ।
आमतौर जो खाज पैदा होती है। वह बहुत ही आसानी से संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों और सीधे संपर्क मे आने से बहुत ही आसानी से फैल जाती है। और यह आमतौर पर किसी भी सतह पर बहुत ही आसानी से जीवित रह सकती है। इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए ।
वैसे तो खाज शरीर के किसी भी हिस्से के अंदर हो सकती है। लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों के अंदर खासतौर पर घुसना पसंद करता है। उन हिस्सों के अंदर कई आते हैं जैसे कि हाथ के अंदर उंगली और नाखूनों के आस पास खाज हो सकती है।
इसके अलावा यह कोहनी और कलाई के अंदर घुस सकते हैं।
नितंबों, पुरुष गुप्तागों और निपल्स के आसपास आदि ऐसे स्थान होते हैं और वहां पर आसानी से खाज और खुजली हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
जब माइटस त्वचा के अंदर घुस जाते हैं तो इसके संकेत बहुत ही आसानी से प्रकट होने लग जाते हैं। इसके बारे मे पता होना चाहिए । खैर यदि संक्रमण हो जाता है तो फिर खुजली एक से दो दिन के अंदर ही शूरू हो जाती है। लेकिन कई बार खुजली को शूरू होने मे काफी समय लग जाता है। इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए ।
जब खाज हो जाती है तो त्वचा के उपर दाने दाने से हो जाते हैं। और यहां पर काफी अधिक खुजली होने लग जाती है। इसी प्रकार से छोटे छोटे कट और फुंसी भी यहां पर होने लग जाता है।जोकि एक तरह से काफी कठिन समस्या पैदा कर देते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
इन चकतों के अंदर छोटे छोटे छोटे फुंसी और घाव काफी अधिक दिखाई देते हैं और यदि इनका समय पर कोई ईलाज नहीं किया जाता है तो फिर यह काफी भयंकर रूप धारण कर लेते हैं।
और यदि इन खुजलीदार चकतों को अधिक खरोंचा जाता है तो उसके बाद इनके अंदर काफी अधिक घाव बन जाते हैं। जोकि एक तरह से काफी नुकसानदायी होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
पपड़ी तब बनती है, जब किसी व्यक्ति में गंभीर स्केबीज विकसित हो जाता है, और यह तब होती है जब किसी की त्वचा के अंदर बहुत सारे माइटस घुस जाते हैं जिसकी वजह से खुजली होने लग जाती है। आमतौर पर इस समस्या से छूटकारा पाने के लिए समय पर ईलाज करना जरूरी होता है।
ivermectin dispersible tablets क्या गर्भवति महिला सेवन कर सकती हैं ?
ivermectin dispersible tablets यदि कोई गर्भवति महिला सेवन करती हैं तो उसके लिए यह खतरनाक हो सकता है। और इसका सेवन करना तुंरत ही बंद कर देना चाहिए । और अपने डॉक्टर से बात करें डॉक्टर को निर्देश देता है। आपको उसका पालन करना चाहिए ।अपने आप ही इस दवा का सेवन किसी भी तरीके से नहीं करना चाहिए वरना यह काफी नुकसान पैदा कर सकती है। यदि आप पहले से कोई दवा का सेवन कर रही हैं तो इसके बारे मे एक बार अपने डॉक्टर से बात करें और डॉक्टर जो निर्देश देता है आपको उसका पालन करना चाहिए ।
ivermectin dispersible tablets का सेवन क्या स्तनपान करने वाली महिला कर सकती है ?
यदि आप स्तनपान करने वाली महिला हैं और ivermectin dispersible tablets का सेवन कर रही हैं तो आपको इसका सेवन करना बंद कर देना चाहिए । क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक हो सकती है। और एक बार अपने डॉक्टर से बात करें आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है आपको उसका पालन करना चाहिए । यदि आप पहले से किसी बीमारी की दवा ले रही हैं तो इसके बारे मे भी अपने डॉक्टर से बात करना जरूरी होता है।
ivermectin dispersible tablets के सेवन करने से गुर्दे पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
दोस्तों ivermectin dispersible tablets का सेवन करने से गुर्दे पर क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है। यदि आपको गुर्दे कि किसी भी तरह की समस्या है तो एक बार अपने डॉक्टर से बात करें और आपको जो निर्देश दिया जाता है आपको उसका पालन करना चाहिए । यही आपके लिए काफी अधिक जरूरी हो जाता है।
ivermectin dispersible tablets के सेवन करने से लिवर पर क्या बुरा असर पड़ता है।
ivermectin dispersible tablets का यदि आप सेवन कर रहे हैं तो इससे आपके लिवर पर किसी भी तरह का हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । हालांकि यह आपके लिवर को कुछ सामान्य तरीके से प्रभावित कर सकती है। यदि आपको पहले से किसी प्रकार के लिवर की समस्या है तो एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करें और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है आपको उसका पालन करना चाहिए ।
ivermectin dispersible tablets का सेवन करने से हर्ट पर क्या असर पड़ता है ?
ivermectin dispersible tablets का यदि आप सेवन करते हैं तो यह आपके हर्ट पर किसी भी तरह का बुरा असर नहीं डालती है। और यह एक तरह से आपके लिए फायदेमंद होती है। लेकिन यदि आप हर्ट से जुड़ी किसी प्रकार की दवा का सेवन कर रहे हैं तो एक बार अपने डॉक्अर को उन दवाओं के बारे मे बताएं और उसके बाद आपको जो डॉक्टर निर्देश देता है आपको उसका पालन करना चाहिए ।
ivermectin dispersible tablets का सेवन करने से क्या लत लग सकती है ?
ivermectin dispersible tablets का यदि आप सेवन करती हैं तो इसकी आपको लत नहीं लगती है। यह लत पैदा करने वाली दवा नहीं है। लेकिन आप एक बार सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें और उसके बाद ही इसका सेवन करें। आप फायदे मे रहेंगे
ivermectin dispersible tablets का सेवन करने के बाद क्या गाड़ी चला सकते हैं ?
ivermectin dispersible tablets का सेवन करने के बाद आप किसी भी तरह की भारी मशीनरी को ना चलाएं । क्योंकि इसको लेने के बाद आपको नींद आ सकती है और चक्कर भी आ सकता है। इसके अलावा आपको दवा को लेने के बाद गाड़ी भी नहीं चलानी चाहिए । क्योंकि यह आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
ivermectin dispersible tablets लेना कितना सुरक्षित है ?
दोस्तों यदि आप इस दवा को अपने डॉक्टर के परामर्श के बाद लेते हैं तो यह पूरी तरह से सुरक्षित होती है। यदि आप डॉक्टर के परामर्श के बाद इस दवा का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए किसी भी तरह का नुकसान नहीं करेगी ।
ivermectin dispersible tablets का सेवन करने से क्या दिमाग का ईलाज हो सकता है ?
ivermectin dispersible tablets का सेवन करने से दिमागी समस्याओं का ईलाज नहीं हो सकता है क्योंकि यह दिमाग की समस्यओं के लिए नहीं बनाई गई है। यह आमतौर पर खाज जैसी दूसरी समस्याओं के लिए बनाई गई है। दिमागी यदि किसी को समस्या है तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें ।
ivermectin dispersible tablets लेते समय क्या खा सकते हैं क्या नहीं खा सकते हैं ?
ivermectin dispersible tablets का यदि आप सेवन करने जा रहे हैं तो खाने पीने की चीजों के बारे मे अपने डॉक्टर से बात करें और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है आपको उसका पालन करना होगा । यही आपके लिए सही होगा । इस बात को आपको अच्छी तरह से समझ लेना जरूरी है।
ivermectin dispersible tablets लेने के बाद क्या आप शराब पी सकते हैं ?
ivermectin dispersible tablets का सेवन यदि आप करते हैं तो आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए । इस दवा के लेने के 5 घंटे बाद आप डॉक्टर को इसके बारे मे पूछ कर शराब का सेवन कर सकते हैं। शराब के साथ आपको इस दवा को नहीं लेना चाहिए । वरना यह आपके लिए किसी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना काफी जरूरी हो जाता है।
ivermectin dispersible tablets को कहां से खरीद सकते हैं ?
ivermectin dispersible tablets को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। यदि आपको यह वहां पर नहीं मिलती है तो उसके बाद आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
ivermectin dispersible tablets को किस तरह से स्टोर करें ?
ivermectin dispersible tablets को स्टोर करने के बारे मे आपको सावधानी बरतनी होगी । आपको इस दवा को तेज धूप के अंदर नहीं रखना चाहिए । नहीं तो आपके लिए समस्या हो सकती है। इसके अलावा आपको इस दवा को फ्रीज के अंदर भी नहीं रखना चाहिए । वरना यह दवा खराब हो सकती है। ivermectin dispersible tablets को बच्चों के पहुंच से भी दूर रखना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।
ivermectin dispersible tablets का ओवर डोज होने की दशा मे क्या करें
ivermectin dispersible tablets का यदि ओवर डोज हो जाता है तो आपको जितना जल्दी हो सके अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है। आपको उसका पालन करना चाहिए। यह आपके लिए जरूरी होता है। इसलिए यदि आपको याद नहीं रहता है तो घर के दूसरे सदस्य को यह जिम्मेदारी दें कि वह आपको समय पर दवा देगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
ivermectin dispersible tablets का सेवन करने से क्या नुकसान हो सकते हैं।
ivermectin dispersible tablets का सेवन करने से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
- आंखों में दर्द या लालिमा, सूजी हुई आंखें, आपकी दृष्टि संबंधी समस्याएं;
- गंभीर त्वचा लाल चकत्ते , खुजली, या मवाद के साथ दाने;
- भ्रम, आपकी मानसिक स्थिति में बदलाव, संतुलन की समस्याएं, चलने में परेशानी;
- बुखार, सूजी हुई ग्रंथियां, पेट दर्द, जोड़ों का दर्द, आपके हाथों या पैरों में सूजन;
- तेज हृदय गति , सांस लेने में परेशानी;
- मूत्राशय या आंत्र नियंत्रण की हानि;
- गर्दन या पीठ दर्द , दौरे (ऐंठन); या
- एक हल्की-फुल्की भावना, जैसे आप बाहर निकल सकते हैं।
सपने में छोटा बच्चा देखना का अर्थ और मतलब के बारे मे जानें
सपने में सफेंद हाथी देखना sapne me white hathi dekhna
aciloc 150 uses in hindi aciloc 150 uses in hindi kis kam aati hai
सपने मे कला सांप देखना के अर्थ और मतलब sapne mein kala saap dekhna kya hota hai
mikacin injection uses in hindi or side effect in hindi
सपने मे सफेद सांप को देखना अर्थ और मतलब sapne me white saanp dekhna
flupentixol and melitracen tablets uses in hindi or side effect