जानवर का पर्यायवाची शब्द या जानवर का समानार्थी शब्द (Janwar ka paryayvachi shabd ya JANWAR ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही जानवर को पूरी तरह से समझाएगे
1. जंतु – Jantu
2. जीव – Jeev
3. चौपाया – Chaupaya
4. प्राणी – Prani
5. मवेशी – Maveshi
6. पशु – Pashu
7. डांगर – Dangar
8. ढोर – Dhor
9. चतुष्पद – Chatushpad
10. नरेतर – Naretar
11. चतुष्पाद – Chatushpad
12. खटखादक – Khatakadak
13. हैवान – Haivan
14. डांगर – Dangar
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
जानवर | जंतु, जीव, चौपाया, प्राणी, मवेशी, पशु, डांगर, ढोर, चतुष्पद, नरेतर, चतुष्पाद, खटखादक, हैवान और डाँगर । |
जानवर in Hindi | Jantu, Jeev, Chaupaya, Prani, Maveshi, Pashu, Dangar, Dhor, Chatushpad, Naretar, Chatushpad, Khatakadak, Haivan, Dangar . |
जानवर in English | animal, cattle, beast, livestock, brute, fauna |
महत्वपूर्ण | जंतु, चतुष्पद, हैवान, पशु, नरेतर आदी । |
दोस्तो जानवर का अर्थ होता है पशु या जंतु ।
यानि दोस्तो जो इस धरती पर कई तरह के जंतु या पशु होते हे जैसे शरे, बिल्ली, गाय, कुत्ता आदी सभी को जानवर कहा जाता है।
यानि अगर आप विज्ञान के विद्यार्थी रहे है तो आपको एक बात पता होगी की जब 12 वी के बाद में कॉलेज मे दाखिला लिया जाता है तो वहां पर कई तरह के सब्जेक्ट भी देखने को मिल जाते है । ओर उसी तरह से वहां पर आपको एक सब्जेक्ट ऐसा देखने को मिलता है जिसका नाम जंतुविज्ञान से होता है ।
मतलब उस सब्जेक्ट में जंतुओ के विज्ञान से जुड़ा अध्ययन किया जाता है और वहां पर देखा जाता है की यह जो जंतु है वे सभी के सभी पशु होते है या फिर कह सकते है की सभी जानवरो का अध्ययन होता है ।
तो इस बात से समझ सकते है की जंतु और पशु का अर्थ जानवर से होता है। यानि जानवर को ही जंतु कहते है ।
अगर इसके अर्थ की बात करते है तो आप कुछ इस तरह से समझ सकते है —
वह जिसे हम जंतु कहते हे जानवर होता है ।
वह जिसे हम पशु कहते है जानवर होता है ।
वह जिसे हैवान कहते है वह भी जानवर होता है ।
कुल मिलकार कहने का मतलब है की जानवर के पर्यायवाची शब्द ही जानवर के अर्थ होते है ।
अगर आपके यहां पर कोई जानवर है तो पहले ही बता देना ।
आजकल के लोग जानवरो की तरह बनते जा रहे है।
यह दुष्ट आदमी किसी जानवर से कम नही है ।
इस गाव में तो पूरे के पूरे जानवर ही रहते है ।
सबसे पहले समझे की इस धरती पर कितने तरह के जीव रहते है । यहां पर हम उन पेड़ पौधो की बात नही कर रहे है बल्की इन्हे पादप कहा जाता है । हम जीव की बात कर रहे तो यहां पर जीव के रूप में सभी तरह के जंगल जंतु आ जाते है ।
अगर आपने जंतु विज्ञान में अध्ययन किया है तो आपको पता होगा की यहां पर अनेक तरह के जंतुओ का अध्ययन होता है । और इन जंतुओ को जानवर कहते है ।
अगर आपके घर में कोई पालतु पशु है जैसे की गाय फिर बिल्ली तो हम उसे जानवर कह सकते है । उसी तरह से जंगल में रहने वाले शेर और हिरण जैसे अन्य सभी को भी जानवर कहा जा सकता है । मतलब जो जंतु की श्रेणी में आते है वे सभी के सभी जानवर ही होते है और इस बात के बारे में आपको समझना चाहिए ।
क्योकी यह तो सभी को पता है की जानवर इस धरती पर अनेक तरह से होते है और हर किसी के द्वारा उनका नाम याद रखना संभव नही होता है।
मगर आप जिस पशु को जानते है जैसे की गाय तो आप उसके उदहारण से समझ सकते है की जानवर क्या है । क्योकी यह समझाने में आसानी पैदा कर देता है ।
वैसे अब तक जो कुछ बताया है उसके आधार पर आपको जानवर के बारे में पता चल जाना चाहिए ।
जानवर क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …