कैसे पता करें कि घर में भूत है या नहीं जाने इन 21 तरीकों से
कैसे पता करें कि घर में भूत है kaise pata kare ki ghar me bhoot hai ya nahi ।इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। कैसे पता करें कि घर में भूत है ? तो दोस्तों बहुत से लोगों का यह सवाल होता है , कि कैसे पता करें घर के अंदर भूत है या नहीं ? तो ऐसे बहुत सारे तरीके होते हैं , जिसकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं , कि आपके घर के अंदर भूत है या फिर नहीं ? हालांकि कुछ लोग भूत प्रेत के प्रति काफी अधिक संवेदनशील होते हैं। और यदि घर के अंदर किसी भी तरह की बुरी आत्मा का प्रवेश हो जाता है , तो उसके बाद वे उसे तुरंत ही पहचान जाते हैं , कि कुछ ना कुछ गड़बड़ हो गया है। लेकिन इसके अलावा बहुत सारे लोग इस तरह के होते हैं , जोकि यह पहचान नहीं पाते हैं। और धीरे धीरे उनके घर का नाश हो जाता है। जब भी घर के अंदर कोई बाहर की उर्जा का प्रवेश होता है , तो उसके बाद उस उर्जा के हिसाब से चीजें बदलने लग जाती हैं। जैसे कि भूत प्रेत एक प्रकार की नगेटिव उर्जा होती हैं।तो घर के अंदर की चीजें उसके हिसाब से बदलना शूरू हो जाती हैं।
लेकिन हर किसी के अंदर इस बदलाव को पहचान करने की क्षमता नहीं होती है। बस कुछ लोग ही होते हैं , जोकि इस तरह के बदलाव को पहचान सकते हैं। लेकिन कुछ चीजें होती हैं। जिनकी मदद से आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं , कि आपके घर मे भूत है या फिर नहीं ? इसके बारे मे हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
kaise pata kare ki ghar me bhoot hai ya nahi जानें घर मे डर लगने लग जाना
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर भूत होता है , तो इसका पता आप ऐसे लगा सकते हैं , कि आपको अपने घर के अंदर डर सा लगने लग जाता है। जिस जगह पर आपको भूत प्रेत होने का संदेह होता है , वहां पर जाने पर खास तौर पर रात मे जाने पर डर जैसा लगता है। हमारे घर मे एक बार भूत घुस गया , तो हमें यह पता नहीं चला कि भूत है या क्या है ? लेकिन नीचे की तरफ जाने पर डर सा महसूस होने लगता था । बाद मे पता चला कि घर मे भूत घुस गया है।
आप अपने घर के अंदर इस चीज को महसूस करें । यदि आपको अपने घर मे कहीं पर भ जाने से डर लगता है , जैसे कि बाहर निकलने आदि मे आपको डर लगता है , तो फिर इसका मतलब यह है , कि आपके घर के अंदर किसी ना किसी तरह की नगेटिव उर्जा मौजूद हो सकती है।
घर के सदस्य एक दूसरे से झगड़ने लग जाते हैं
दोस्तों यदि किसी के घर मे भूत होता है , तो उस घर के अंदर कभी भी शांति नहीं रह सकती है। यदि किसी के घर मे अंदर यह छुपा हुआ है , तो फिर वहां पर घर के सदस्य आपस मे ही झगड़े लग जाते हैं। वे एक दूसरे का सर फोड़ सकते हैं। यहां तक कि वे एक दूसरे की हत्या भी कर देते हैं। यदि आपके घर के अंदर परिवार के सदस्य अचानक से झगड़ने लग गए हैं , तो समझ जाना चाहिए कि आपके घर के अंदर कुछ ना कुछ जरूर है , और आपको इसका इलाज करवाने की जरूरत हो सकती है।वरना आपके लिए बड़ा खतरा हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
घर के अंदर धन की हानि होने लग जाती है
यदि आपके घर के अंदर भूत प्रेत का साया होता है , तो यह भी एक तरह से बड़ा नुकसान होता है। आपके घर के अंदर धन की हानि होने लग जाती है। फालतू के कामों के अंदर काफी अधिक खर्च बढ़ जाता है। आप सोच कर देख सकते हैं। यदि आपके घर के अंदर अचानक से धन की हानि हो रही है , तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके घर के अंदर भूत प्रेत मौजूद हो सकता है। जैसे कि इसकी वजह से आपका काम ठप्प हो जाता है। और घर के अंदर पैसा की तंगी शूरू हो जाती है। यदि ऐसा है , तो फिर आपको समझ जाना चाहिए कि आपको कुछ उपचार करवाने की जरूरत हो सकती है।
याद रखें यदि आप इन चीजों से जल्दी ही छूटकारा नहीं प्राप्त कर पाते हैं , तो उसके बाद आप फंस सकते हैं। और बाद मे आपका बिजनेस काम धंधा सब चौपट हो जाएगा , तो फिर कुछ भी नहीं हो सकेगा ।
घर मे बीमारी पीछा नहीं छोड़ती है
यदि घर के अंदर किसी तरह का भूत प्रेत होता है , तो उसकी वजह से घर मे बीमारी पीछे पड़ी रहती है। घर का कोई ना कोई सदस्य बीमार होने लग जाता है। और बार बार बीमार होता रहता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और फालतू के अंदर बीमारी पर पैसा खर्च होता है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है , कि घर का कोई सदस्य बार बार बीमार हो रहा है। और उसके उपर काफी पैसा खर्च हो रहा है , तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके घर के अंदर किसी ना किसी तरह की बुरी आत्मा का साया है। आम बीमारी कभी भी सालों साल नहीं चलती है। और यदि ऐसा होता है , कि एक बीमार हुआ वह ठीक हुआ तो दूसरा बीमार हुआ , इस तरह की प्रक्रिया के अंदर भूत प्रेत होना तय होता है।
मन मे वासना भरे विचार आना
दोस्तों यदि आपके पीछे प्रेत लग गया है , तो यह चीज भी देखने को मिलती है। इसके अंदर होता यह है , कि यदि कोई स्त्री प्रेत आपके पीछे लग गई है , तो आपके मन मे गंदे विचार आने शूरू हो जाएंगे । या आपको रात के अंदर दिखाई देगा कि आप किसी स्त्री के साथ संबंध बना रहे हैं। इस तरह की चीजें यदि होती हैं। आपको सपने मे रात मे एक ही स्त्री से संबंध बनाते दिखते हैं , तो इसका मतलब आपके घर के उपर प्रेतों का साया पड़ चुका है।अब आपको जल्दी से जल्दी इसका इलाज करवाने की जरूरत होगी । अन्यथा बड़ी समस्या हो सकती है।
मन मे मरने या फिर हत्या करने का विचार आना
यदि आपके मन मे किसी की हत्या करने का विचार या फिर सुसाइड करने का विचार बार बार आ रहा है , तो यह किसी तरह की प्रेत आत्मा की वजह से हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । घर मे जब भूत प्रेत होते हैं , तो इसकी वजह से आपके मन मे अपने आप ही बुरे बुरे ख्याल आने शूरू हो जाते हैं। और कई बार तो यह भूत प्रेत आपको सुसाइड करवाने के लिए मजबूर कर देते हैं। कुछ दिनों पहले एक लड़का मरा था । वह ट्रेन के आगे आ गया था । उसके बारे मे यह कहा जाता है , कि उसको एक भूत ने मरने के लिए उकसाया था ।
घर मे किसी के होने का एहसास होना
यदि आप रात के अंदर यह एहसास करते हैं , कि आपके घर के अंदर कोई है , तो आपको समझजाना चाहिए कि आपके घर मे भूत प्रेत का साया हो चुका है। जैसे कि रात के अंदर किसी के चलने की आवाज का सुनाई देना या फिर रात के अंदर आपको कुछ दिखाई देना । घर मे भूत प्रेत होने का एहसास हो सकता है। दोस्तों इसी तरह की एक घटना के बारे मे हम आपको बताना चाहेंगे । अमला नाम की एक महिला ने बताया कि जब वह रात को पेशाब करने के लिए उठी तो उसने देखा कि सामने एक औरत बैठी है । और उसने सोचा कि उसकी बहू होगी । सुबह उसने अपनी बहु से इसके बारे मे पूछा तो बहू ने कहा कि वह रात को पेशाब करने के लिए नहीं गई थी। असल मे यह एक महिला प्रेत थी ।
सोते समय डर का महसूस होना
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर किसी तरह का भूत घुस गया है , तो इसका यह भी एक असर देखने को आपको मिल सकता है। आपको सोते समय डर का एहसास होगा । और आपको रात मे ठीक से नींद नहीं आएगी । यह बदलाव किसी दिन से आया है ? इसके बारे मे आपको नोटिस करना चाहिए । और उसके बाद आपको इसका उपाय करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । याद रखें आपके मन मे जो डर होता है , वह यूं ही नहीं होता है। उसका कोई ना कोई कारण होता है , जिसकी वजह से ही आपके मन मे डर पैदा होता है।
घर मे मन नहीं लगना
यदि किसी घर के अंदर भूत प्रेत का साया होता है , तो इसका असर हमारे मन के उपर भी पड़ता है। यदि आपका घर मे नकारात्मक उर्जा होती है। तो इसकी वजह से आपका मन बैचेन होने लग जाता है। जिसकी वजह से आपका घर मे रहने का मन नहीं करता है। यदि आपके घर मे कोई बेकार उर्जा नहीं होगी , तो मंदिर की तरह आपको घर मे रहने मे काफी अधिक सकून मिलता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।यदि घर मे भूत प्रेत नहीं होता है , तो फिर आपको उस घर मे रहने पर अलग ही तरह का एहसास होता है। यदि आप मंदिर के अंदर गए होंगे , तो आपने वहां पर एक अलग ही प्रकार की उर्जा का अनुभव किया होगा ।
घर के उपकरणों मे खराबी होना
दोस्तों यदि आपके घर मे किसी ना किसी तरह का भूत प्रेत होता है , तो इसका एक नुकसान यह भी होता है , कि इसकी वजह से किसी ना किसी उपकरणों के अंदर खराबी आने लग जाती है। उनको खराब होना ही नहीं चाहिए था । लेकिन उसके बाद भी उपकरण खराब हो जाते हैं , तो ऐसी स्थिति के अंदर आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपके घर के अंदर कोई ना कोई समस्या है। यदि बार बार घर के उपकरणों मे खराबी आ रही है , तो फिर यह भूत प्रेत की समस्या हो सकती है।
इसके लिए आपको किसी जानकार से संपर्क करना चाहिए । तो वह आपको बतादेगा कि यह सब समस्या किसी वजह से आपके घर मे बार बार हो रही है।
घर मे चीजों का गुम हो जाना
दोस्तों यदि आपके घर मे भूत प्रेत हैं , तो इसका मतलब यह है , कि आपके घर मे चीजें गुम हो सकती हैं। यदि आपके घर मे चीजें गुम हो रही हैं , तो इसका अर्थ यह हो सकता है , कि आपके घर मे भूत प्रेत का साया है। और आपको इसके लिए इलाजा करवाने की जरूरत महसूस हो सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि हम चीजों के गुम होने के बारे मे बात करें तो आपके पैसा गुम हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक घर के अंदर प्रेत का साया था , तो घर के सदस्य कमा कर पैसा लाते और किसी वजह से यदि वे सही जगह उनको रखना भूल जाते , तो उसके बाद उनका पैसा गुम हो जाता था । तो इस तरह से यदि आपके घर के अंदर भी चीजें गुम हो रही हैं , तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके यहां पर भूत प्रेत का साया है।
और यदि आप इन चीजों की परवाह नहीं करते हैं , तो फिर आपको नुकसान होने का डर हमेशा बना ही रहता है। और अधिक नुकसान हो सकता है। कभी कभी उतना नुकसान हो सकता है। जिसके बारे मे आप सोच भी नहीं सकते हैं।
पूजा पाठ मे मन नहीं लगना
दोस्तों यदि किसी के घर के अंदर भूत होता है , तो वहां पर पूजा पाठ के अंदर मन कभी नहीं लगेगा । और यदि घर के सदस्य पूजा पाठ करने के बारे मे सोचेंगे तो भी होगा । नहीं यदि आपके घर के सदस्यों के साथ भी यही अचानक से हो रहा है। तो यह संभव हो सकता है , कि आपके घर के अंदर भूत प्रेत का वास हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
किसी जानकार से पता करना
दोस्तों घर मे भूत प्रेत है या नहीं । इसका पता करने के लिए आप किसी जानकार की मदद भी ले सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके लिए आपको किसी ऐसे इंसान की तलास करनी होगी , जोकि सूक्ष्म जगत के अंदर देख सकता है। और इस तरह के पंडे पुजारी आपको बहुत सारे अपने आस पास मिल जाएंगे । आपको उनके पास जाना होगा । और अपने घर के बारे मे पूछताछ करनी होगी । यदि आपके घर के अंदर किसी भी तरह की खराब उर्जा है , तो फिर वह आपको इसके बारे मे बतादेगा । यदि कोई खराब उर्जा नहीं है , तो वैसे ही वह आपको मना कर देगा ।
घर मे रोने या हंसने की आवाज आना
दोस्तों यदि आपके घर मे रोने की आवाज आना , या फिर हंसने की आवाज आना । तो यह भी घर मे भूत प्रेत होने का लक्षण हो सकता है। खास कर यदि रात के अंदर आपको इस तरह की अजीब सी आवाजें घर के अंदर दिखाई देती हैं , तो आपको समझ जाना चाहिए ,कि आपके घर के अंदर भूत प्रेत हो सकता है। कुछ प्रेत इस तरह के होते हैं , जो रात के अंदर रो सकते हैं । और आपको यह एहसास दिला सकते हैं , कि वे यहां पर मौजूद हैं।
एक ही इंसान का सपने मे बार बार आना
दोस्तों यदि आपके सपने के अदंर एक ही मरा हुआ इंसान आता है , या फिर ऐसा इंसान आता है जिसको देखकर आप डर जाते हैं , भले ही आप उसको जानते ही नहीं हैं , तो इसका मतलब यह है , कि आपके घर के अंदर किसी ना किसी तरह का भूत प्रेत हो सकता है। आपको संभल जाना चाहिए । और जल्दी से जल्दी इसका उपचार करवाने की जरूरत है।
घर मे असमय बार बार मौत होना
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर असमय बार बार किसी की मौत हो रही है , तो इसका मतलब भी यही होता है , कि आपके घर के अंदर किसी तरह की बुरी शक्ति का प्रवेश हो चुका है , जोकि आपको कष्ट दे रही है। आपको संभल जाना चाहिए । और इसके लिए जल्दी से जल्दी उपचार करना काफी अधिक जरूरी होता है। वरना आप फंस सकते हैं।
घर मे जानवरों का बार बार मरना
दोस्तों आमतौर पर यदि घर के अंदर कोई बुरी आत्मा घुस आती है , तो सबसे पहले वह जानवरों पर हमला करती हैं। क्योंकि जानवर उसके लिए काफी आसानी शिकार होते हैं। ऐसी स्थिति के अदंर यदि आपके घर के अंदर जानवर बार बार मर रहे हैं , तो फिर यह हो सकता है , कि आपके घर मे किसी ना किसी तरह के भूत प्रेत का वास हो सकता है। आपको चीजों को अच्छी तरह से समझ जाना चाहिए ।
घर के कुत्तों का डरना और भौंकना
यदि रात के अंदर आपके घर का कुत्ता काफी डरा हुआ रहता है। और काफी अधिक भौंकता है। खास कर यदि वह अजीब सा व्यवहार करता है , तो इसका मतलब आपको यह समझना चाहिए कि आपके घर के अंदर किसी ना किसी तरह की परेशानी हो सकती है। जोकि आपके लिए जरा भी अच्छी नहीं होगी । आपको चीजों को समझना होगा । और फिर सही करना होगा ।
रात को सोते समय दब जाना
यदि आप रात को सोये हुए हैं। और अचानक से आपको लगता है , कि आपके उपर भारी वजन पड़ चुका है। और आप बोल नहीं पा रहे हैं , या आप दब चुके हैं , तो यह जरा भी अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यही है , कि आपके घर के अंदर किसी ना किसी तरह का काला साया हो सकता है। आपको इसके बारे मे विचार करने की जरूरत हो सकती है।
यह घटना हमारे यहां की एक जानकार महिला के साथ हुई थी। उसकी एक सहेली की मौत हो गई , तो उसके बाद वह मरी हुई सहेली उस जिंदा महिला के पास आई । उस वक्त चिमनी जलाई जाती थी। चिमनी अपने आप ही बुझ गई और फिर सोई हुई जिंदा महिला के उपर भारी वजन पड़ गया ।
जैसे कि कोई आप से कुछ करवा रहा है
यदि आपको ऐसा लगता है , कि आपके शरीर के उपर कोई दूसरा हावी होने की कोशिश कर रहा है , तो यह भी एक बड़े खतरे का संकेत होता है। इसका मतलब यही है , कि जरूर ही आपके घर के अंदर किसी ना किसी तरह की बुरी शक्ति हो सकती है। जैसे कि हमारी मां रात को 4 बजे घर से बाहर शौच करने के लिए गई थी। उसके साथ एक प्रेतनी आ गई । और मां जब आटा पीसने लगी , तो वह प्रेतनी भी आटा पीसवाने मे लग गई । उसके बाद क्या था मेरी मां को लगा की कुछ गड़बड़ है , तो वह डर गई । और चिल्लाने लगी । उसके बाद मेरे दादा आए और वह प्रेतनी भाग गई ।
- भूत प्रेत इन 18 चीजों से डरते हैं जान लें कभी काम आएंगे यह उपाय
- आदित्य हृदय स्तोत्र के यह 11 फायदे जानकर आप दंग रह जाएंगे
- पति से सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं जान लें नहीं तो पछताना पड़ सकता है
- पीलिया का मंत्र जानकर हैरान रह जाएंगे आप पीलिया झाड़ने का मंत्र
- वैम्पायर इन रियल लाइफ जानकर आप हैरान रह जाएंगे
- सिद्ध कुंजिका स्तोत्र 13 के फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे
- रामरक्षा स्तोत्र के 11 फायदे जानकार चौंक जाएंगे आप कसम से
- साइटिका झाड़ने के 10 मंत्र और टोटकों की लिस्ट मिनटों मे आराम
- गरुड़ पुराण का सच जानकार आप हैरान रह जाएंगे
- बारिश करवाने के 11 जबरदस्त टोटके जानकर दंग रह जाएंगे आप
- कमर दर्द को छूमंतर करने के लिए टोटके
- गाय भैंस की नजर उतारने के 14 टोटका और मंत्र की लिस्ट
- बवासीर झाड़ने का मंत्र और उपयोगी टोटके लिस्ट
- बच्चों के दांत निकलने के टोटका जान ले समस्या हल हो जाएगी
- चुड़ैल कितने प्रकार की होती है ? हैरान करने वाले रहस्य