कलम का पर्यायवाची शब्द या कलम का समानार्थी शब्द (Kalam ka paryayvachi shabd ya Kalam ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर कलम के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
कलम | पेन, लेखनी, तूलिका, अक्षरजननी, अवलेखनी, मसीपथ, कटाव, अवलेखा, मसीपथ, फाउंटेन पेन, वर्णांका, साइनपेन, चित्रकार की तूलिका, अक्षरतूलिका, चित्रकार-तूलिका । |
कलम in Hindi | pen, lekhanee, toolika, aksharajanani, avalekhani, masipath, kataav, avalekha, masipath, phaunten pen, varnanka, sinepen. |
कलम in English | pen, quill, inoculation, scion, scooper. |
महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द | पेन, लेखनी, तूलिका, अक्षरजननी, अवलेखनी, मसीपथ । |
दोस्तो कमल का अर्थ होता है पैन । यानि वह वस्तु जिसका उपयोग कर कर हम किसी तरह की लिखवट को लिखने के लिए करते है । जैसे की कोई किताब है तो उसे लिखने के लिए आज के समय में कंप्यूटर टाइपिंग का उपयोग होता है मगर पहले उसे लिखने के लिए पैन का उपयोग होता था और यही कलम है ।
इसके अलावा आप अपनी स्कूल के हॉमवर्क को किताब में लिखने के लिए जिस पैन का उपयोग करते है वही कलम होती हैं तो इस बात का मतलब हुआ की कलम का एक तरह की पैन होती है जिसके अंदर निली और काली या फिर लाल या फिर अन्य तरह की स्याही डाली होती है और उसका उपयोग कर कर किसी तरह की अच्छी लिखावट या कुछ शब्दो और वाक्यो को लिखने के लिए किया जाता है ।
वैसे अगर इसके अर्थ की बात करे तो वह कुछ इस तरह से है —
वह जिसका उपयोग कर कर हम लिखते है यानि लिखनी ।
वह जिसे हम पैन के नाम से जानते है वह भी कलम होती है ।
किसी तरह के चित्र को बनाने के लिए जिस पैन का उपयोग होता है वह भी कलम होती है ।
अगर संक्षिप्त में कलम के अर्थ की बात करे तो यह वही होता है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
1. देखते ही देखते उसने पूरी की पूरी कलम को खत्म कर दिया ।
2. आज स्कूल में मेरी कलम गुम हो गई ।
3. वहां यह कलम तो कितनी अच्छी है देखते ही पंसद आ गई ।
4. अगर इसी तरह की कलम मेरे पास होती तो मैं भी उससे अच्छी अच्छी बाते लिखता ।
दोस्तो बहुत से लोग है जो की यह नही जान पाते है की आखिर कलम क्या होता है तो उन्हे बता दे की कलम एक तरह की पैन होती है जो की अलग अलग तरह की बनी होती है । जैसे की कच्ची पैन के नाम से आप जिसे जानते है वह ग्रेफाइट की मदद से बनी होती है मतलब उसके अंदर कोयला होता है और उसका उपयोग कर कर कुछ लिखा जाता है तो वह भी एक तरह की कलम होती है ।
मगर आज के समय में चाहे बच्चे हो या फिर कोई और हो वह एक ही कलम का यूज करता है जो की पक्की पैन होती है । मतलब वह पैनी जिससे एक बार लिख दिया जाए तो मिटाया नही जा सकता है । और इस तरह की कलम बाहर से प्लास्टीक और कांच की बनी होती है
और इसके अंदर स्याही डाली होती है जिसका उपयोग कर कर कुछ लिखा जाता है और जब स्याही खत्म हो जाती है तो यह किसी काम की नही होती है ।
मगर कुछ कलम ऐसी भी होती है जिसकी स्याही खत्म हो जाने के बाद में उसके अंदर फिर से स्याही डाल ली जाती है । तो इसका मतलब है की कलम जो होती है वह एक तरह की नही होती है बल्की यह अलग अलग तरह की होती है ।
कलम का उपयोग जो होता है वह आज के समय में केवल आज और हम ही नही बल्की छोटे से बच्चे से लेकर पढा लिखा बड़ा आदमी कर रहा है तो जीवन में कलम का काफी महत्व है । और यह आपको पता होना चाहिए ।
और अगर हम कलम के बारे में बात करे तो इसे अनेक नामो से जाना जाता है जो की इसके अर्थ को समझने में मदद कर सकता है और यह अर्थ इसके पर्यायवाची शब्द ही होते है जो की आपको उपर देखने को मिल गए है ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने कलम के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …