काली हल्दी के टोटके kali haldi ke totke के बारे मे हम आपको बताएंगे। हमारी घर की रसोई के अंदर कई सारी चीजें होती हैं , जोकि हमारे लिए सिर्फ खाना पकाने के लिए ही नहीं वरना और भी कई तरह के कार्यों के अंदर काम आती हैं। इसी के अंदर आती है , एक काली हल्दी हालांकि बहुत से लोगों के यहां पर काली हल्दी नहीं मिलेगी । लेकिन जो लोग देशी दवा वैगरह बनाते हैं। उनके यहां पर आपको यह मिल जाएगी । काली हल्दी का प्रयोग तंत्र के अंदर काफी अधिक किया जाता है। कुछ ऐसे उपाय होते हैं , जिनको आप काली हल्दी की मदद से कर सकते हैं , तो हम यहां पर कुछ उपायों के बारे मे बताने वाले हैं , जोकि काली हल्दी से जुड़े हैं। काली हल्दी के कई उपाय आपके जीवन को आसान करने मे काफी मदद करने का काम करते हैं। तो आइए जानते हैं ,काली हल्दी के बारे मे टोटके ।
यदि आपके यहां पर काली हल्दी नहीं है , तो आप काली हल्दी को खरीद कर लेकर आ सकते हैं। और उसकी मदद से छोटे मोटे उपाय कर सकते हैं। जिससे कि आपका जीवन काफी आसान हो जाएगा । तो आइए जानते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों यदि किसी को नजर लग लग गई है , तो काली हल्दी आपके यहां पर है , तो आप यह एक छोटा सा उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि , सूती कपड़ा लें और उसके अंदर काली हल्दी और फिटकरी को बांधकर जिस इंसान को नजर लग गई है। उसके उपर से 7 बार उतारें और उसके बाद इन सभी को किसी भी बहते जल के अंदर बहा दें । यदि आप ऐसा करते हैं , तो काफी अधिक फायदा होगा । और आपको जो नजर लगी है , वह दूर हो जाएगी ।
यदि आपकी जन्म कुंडली के अंदर गुरू और शनि बुरी स्थिति के अंदर है , तो आपको प्रथम गुरूवार से नियमित रूप से काली हल्दी को केसर के साथ पीसकर तिलक लगाएं ।यदि आप ऐसा रोज करते हैं , तो इसका फायदा यह होगा , कि आपको गुरू और शनि शुभ फल प्रदान करने मे लग जाएंगे ।
यदि आप अपनी कुंडली के बारे मे और अधिक जानना चाहते हैं , तो किसी ज्योतिषी से आपको संपर्क करना होगा । और वही आपको इन सब चीजों के बारे मे विस्तार से बताएगा ।
यदि आपके घर के अंदर धन की काफी अधिक कमी है। या फिर धन आ नहीं रहा है , क्योंकि काम धंधा ठीक तरह से नहीं चल रहा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको दीपावली पूजन के बाद पीले वस्त्र मे काली हल्दी की साथ चांदी का एक सिक्का सिंदूर बांधकर धन स्थान पर रखदें । उसके बाद आप देखेंगे कि आपके घर के अंदर धीरे धीरे धन आना शूरू हो जाएगा । यह एक अच्छा उपाय है , जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं । और इसकी मदद से आपको काफी फायदा होगा ।
लेकिन आपको बतादें कि इस उपाय को आपको सिर्फ दीपावली को ही करना होगा । यदि आप बाद मे इस उपाय को करते हैं , तो कोई खास तरह का फायदा आपको नहीं मिलेगा ।
दोस्तों यदि किसी के पास धन तो काफी अधिक आता है , लेकिन यदि वह धन रूकता नहीं है , तो काली हल्दी का यह उपाय कर सकते हैं। इस उपाय को करने के बाद आपके घर के अंदर खर्चे कम हो जाएंगे । और धन एकत्रित होना शूरू हो जाएगा । इसके अंदर आपको करना यह है कि , पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी के अंदर एक काली हल्दी नागकेसर और सिंदूर और एक अभिमंत्रित गोमती चक्र रखकर मां लक्ष्मी के चरणों का स्पर्श करवाएं ।उसके बाद आप अपने धन की तिजोरी के अंदर इसको रखदें । यदि आप ऐसा करते हैं , तो आपका धन फालतू के कार्यों के अंदर खर्च होना बंद हो जाएगा ।
वैसे आपको बतादें कि यह एक छोटा सा उपाय है , और इसके अंदर आपको कुछ अधिक करने की जरूरत नहीं है। आप ट्राई कर सकते हैं। आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा ।यदि आपको यह उपाय कठिन लगता है , तो आप कोई दूसरा उपाय कर सकते हैं।
दोस्तों यदि किसी इंसान को मिर्गी या फिर पागलपन की समस्या से परेशान है , तो उसके लिए भी काली हल्दी का टोटका किया जा सकता है। सबसे पहले आपको किसी भी शुभ मर्हुत को चुनना होगा । उसके बाद काली हल्दी को किसी कटोरे मे रखना है , और कपूर और लोबान गूगल जलाकर उसको श़़ुद्ध करलें । उसके बाद उसके बाद काली हल्दी के एक टुकड़े के अंदर आपको छेद कर लेना है। और रोगी के गले के अंदर इसको पहना देना होगा । उसके बाद काली हल्दी का चूर्ण रोगी को हमेशा सेवन करवाते रहें । यदि ऐसा करते हैं , तो रोग के अंदर काफी अधिक लाभ होता है। हालांकि यह एक टोटका है , तो कितना सही है , कितना गलत है। इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है।
यदि आपके भंडार ग्रह के अंदर बरकत नहीं होती है। जोकुछ भी सामान लेकर आते हैं , वह जल्दी ही खाली हो जाता है , तो यह एक अच्छा उपाय है , जिसको आप कर सकते हैं , तो आपको करना यह है कि काली हल्दी और काले चावल को एक डिब्बी के अंदर बंद कर देना होगा । उसके बाद उस डिब्बी को भंडार ग्रह के अंदर रख देना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं , तो आपको भंडार ग्रह कभी भी खाली नहीं होगा । यह एक छोटा सा उपाय है , जिसको आप कर सकते हैं।
दोस्तों यदि कोई इंसान बीमार रहता है , और कोई भी दवा काम नहीं कर रही है। बीमारी की वजह से वह काफी अधिक दुखी हो रहा है , तो आपको यह टोटका आजमाना चाहिए । सबसे पहले आपको पहले गुरूवार को काली हल्दी और केसर मिलाकर आटे के दो पेड़े को बनाना होगा । उसके बाद उसके अंदर गीली चने की दाल और उसके साथ गुड़ को मिलाकर जो इंसान बीमार रहता है । उसके उपर से 7 बार उतारें और फिर किसी गाय को खिला देना चाहिए । और यदि बीमारी भयंकर है , तो आपको कम से कम 3 गुरूवार को यह करना होगा । उसके बाद आप देखेंगे , कि इंसान धीरे धीरे ठीक होने लग जाएगा । यह एक अच्छा उपाय है। आप कर सकते इससे आपको फायदा जरूर ही होगा ।
यदि आपका कोई कार्य है , और वह सिद्ध नहीं हो रहा है और उसको सिद्ध करना बहुत अधिक जरूरी है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। यह काली हल्दी का उपाय आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । इसके अंदर आपको करना यह है कि आपको पहले शनिवार के रात 12 बजे एक काले कपड़े के अंदर काली हल्दी काले चावल खोपरे का बूरा भरकर आपको पोटली तैयार करना चाहिए । उसके बाद आपको इस पोटली को किसी पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ देना चाहिए । उसके उपर एक दीपक जला देना है। और धूप वह अगरबत्ती को वहां पर अर्पित कर देना होगा । उसके बाद मीठाई भी वहां पर चढ़ानी होगी । फिर पीछे देखे बिना वापस आ जाना होगा ।
उसके बाद रस्ते मे कुत्ते को जरूर ही मिठाई खिलाएं । फिर अगला शनिवार आता है , उस दिन आपको वहां पर जाना होगा । और सिर्फ अगरबत्ती धूप आदि को छोड़ दें और गोमती चक्र को आपको लेकर आना है। फिर इस गोमती चक्र को आपको अपनी जेब मे रखना होगा ।खास कर कार्य पर जाते समय आपके सारे कार्य सिद्ध हो जाएंगे। यह एक अच्छा उपाय है , जिसको आप करके देख सकते हैं।
दोस्तों यदि आपका बिजनेस कोई मशीन बेचने से जुड़ा हो इसके अंदर कोई भी मशीन हो सकती है। जैसे कि सिलाई मशीन मोटर या कुछ और तो आपको माल को बेचने से पहले उसके उपर चर लग्न मे काली हल्दी और केसर के घोल से स्वास्तिक का चिन्ह बना देना चाहिए । यदि आप ऐसा चिन्ह बना देते हैं , तो इसका फायदा यह होगा कि आपकी मशीन खराब नहीं होगी । और इसकी वजह से हर कोई आपकी मशीन को खरीदना पसंद करेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। यह काली हल्दी से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के उपाय के तौर पर आप देख सकते हैं।
यदि आप कोइ बिजनेस करते हैं , और आपका बिजनेस कुछ अच्छा नहीं चल रहा है , तो आप यहां पर एक छोटा सा उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर सबसे पहले आपको एक काली हल्दी को लेना है। और यह प्रयोग पहले गुरूवार के दिन करना होगा । एक गांठ अभिमंत्रित काली हल्दी ,21 गोमती चक्र ,चांदी का एक सिक्का ,पीली हल्दी और 21 अभिमंत्रित धनकारक कौडियां , बांधकर 108 बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम मंत्र का जाप करके उन सभी को आपको धन वाले स्थान पर रख देना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं। तो इसका फायदा होगा । और आपके बिजनेस के अंदर काफी अधिक तरक्की होती रहेगी ।
दोस्तों यदि किसी के उपर बुरे ग्रह का प्रभाव है , तो इसके अंदर काली हल्दी की माला को बनाकर पहना जा सकता है। इससे बुरे ग्रहों का असर कम हो जाता है।काली हल्दी के 108 दाने बनाएं। उन्हें धागे में पिरोकर धूप, गूगल और लोबान से धूनी देने के बाद आप उनको गले मे धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से काफी अधिक फायदा होगा । और यदि किसी को नजर लगी हो , तो वह भी काली हल्दी की मदद से दूर हो जाती है।
यदि आपको घर मे किसी को नजर लगने की समस्या है या आपको डर रहता है ,कि कोई बुरी शक्ति आपके घर मे प्रवेश कर सकती है , तो काली हल्दी को काले कपड़े के अंदर लपेट कर टांग देना चाहिए । ऐसा करने से नजर लगने और बुरी उर्जा के घर के अंदर आने के चांस काफी कम हो जाते हैं।
यदि आप किसी काम से जाते हैं , तो आपको काली हल्दी का टीका करके जाना चाहिए । माना जाता है ,कि यदि आप ऐसा करके जाते हैं , तो आपको सफलता मिलने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि आपको डर है , कि आपके घर के अंदर किसी तरह की बुरी उर्जा का प्रवेश हो सकता है , तो इसके लिए आपको चाहिए कि आप काली हल्दी से स्वास्तिक के चिन्ह को गंगाजल और केसर मिलाकर अपने घर के बाहरी दरवाजे पर बनाएं । माना जाता है कि ऐसा करने से आपके घर के अंदर किसी भी तरह की बुरी उर्जा का प्रवेश नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
काली हल्दी कहां पर मिलेगी ?
बहुत से लोग यह सवाल करते हैं , कि काली हल्दी कहां पर मिलेगी , तो आपको बतादें कि यह बंगाल के अंदर पाया जाता है , यह एक तरह से नरक चूर पौधा होता है , जो कि आपको आनलाइन मिल सकता है। यह आपको आसानी से मिल जाता है। इसके अंदर कोई शक नहीं है।फ्लिपकार्ट पर आप जा सकते हैं। और उसके बाद वहां पर आप काली हल्दी को सर्च कर सकते हैं। यह आपको काफी आसानी से मिल जाएंगी ।
काली हल्दी के टोटके आपको काफी अधिक पसंद आएगी । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…
तलवार का विलोम शब्द या तलवार का विलोम, तलवार का उल्टा क्या होता है ?…
आगामी का विलोम शब्द या आगामी का विलोम , आगामी का क्या होता है ? aagami ka…