कम के 30 पर्यायवाची शब्द जो आपको आज ही याद करने चाहिए

कम का पर्यायवाची शब्द या कम का समानार्थी शब्द (Kam ka paryayvachi shabd ya Kam ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर कम के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।

30 कम का पर्यायवाची शब्द या कम का समानार्थी शब्द (Kam  ka paryayvachi shabd ya Kam  ka samanarthi shabd)

1.            थोड़ा

2.            ज़रा-सा

3.            न्यून

4.            ख़फ़ीक

5.            अल्प

6.            ज़रा

7.            अपर्याप्त

8.            कमती

9.            थोड़ा-सा

10.          लेश

11.          हलका

12.          चंद

13.          तनिक

14.          लघु

15.          दो-चार

16.          एकाध

17.          इने-गिने

18.          नेक

19.          हल्का

20.          नाकाफ़ी

21.          संक्षिप्त

22.          स्वल्प

23.          मुख्तसर

24.          अधिक नहीं

25.          दो-एक

26.          सीमित

27.          कुछ

28.          थोड़ा-बहुत

29.          एक-दो

30.          किंचित्मात्र

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
कमथोडाज़रा-सान्यूनखफ़ीकअल्पज़राअपर्याप्तकमतीथोड़ा-सालेशहलका,  चंदतनिकलघुदो-चारएकाधइने-गिनेनेक,  हल्कानाकाफ़ीसंक्षिप्त,  स्वल्पमुख़्तसरअधिक नहींदो-एकसीमितकुछथोड़ा-बहुतएक-दोकिंचित्मात्र ।
कम in Hindithoda, zara-sa, nyoon, khafeek, alp, zara, aparyaapt, kamatee, thoda-sa, lesh, halaka,  chand, tanik, laghu, do-chaar, ekaadh, ine-gine, nek,  halka, naakaafee, sankshipt,  svalp, mukhtasar, adhik nahin, do-ek, seemit, kuchh, thoda-bahut, ek-do, kinchitmaatr .  
कम in EnglishLess
महत्वपूर्णतनिकथोडान्यूनकिंचितअल्पहलकानीच आदी ।

‌‌‌

कम के 30 पर्यायवाची शब्द जो आपको आज ही याद करने चाहिए

कम का अर्थ हिंदी में || meaning of  Kam  in hindi

दोस्तो कम का मतलब होता है थोड़ा या न्यून । यानि जो कुछ थोड़ा होता है उसके लिए कम का प्रयोग होता है ।

जैसे की आप दूध पीते है मगर आपको दूध थोड़ा सा दिया जाता है तो इसका मतलब हुआ की दूध कम है। वही पर अगर आप दूकान से किसी तरह की चीज खरीदकर लेकर आते है मगर वह आपको थोडी सी दे दी जाती है तो इसका मतलब है की चीज कम है।

तो इस तरह से कम का प्रयोग थोड़ा के लिए किया जाता है या फिर कह सकते है की जो न्यून होता है उसके लिए कम शब्द का प्रयोग किया जाता है तो इसी तरह से कम के अर्थ होगे जो है —

वह जो थोडी सी है ।

वह जो न्यून होता हे कम होता है।

वह जो अल्प होता है कम होता है ।

वह जो जरा सा होता है कम होता है ।

तो इस तरह से कम का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।

‌‌‌कम शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Kam  in a sentence in Hindi

1.            दुकानदार ने मुझे कम किमत में अच्छी वस्तु दे दी ।

2.            आज तो दुकानदार ने ठग ही लिया, बहुत सारे पैसे लेकर कम वस्तु दी है ।

3.            अरे भाई आप ऐसा कैसे कर रहे हो 100 रूपय का केवल एक ही टमाटर यह तो बहुत कम है।

4.            मिठाई जरा कम खाया करो ।

‌‌‌कम क्या होता है बताइए || tell me what is Kam  in Hindi

दोस्तो कम के बारे में अगर बात की जाए तो वह उस अवस्था को दर्शाता है जिसमें किसी वस्तु की कमी होती है यानि जो कुछ थोडा होता है या न्यून होता है तो उस स्थान पर इस कम शब्द का प्रयोग किया जाता है।

अगर इस कम को समझना है तो आपको कुछ उदहराणो से समझना होगा जैसे की मान लो की आप शहर जाते हो और वहां पर आप किसी दुकान से घर के लिए आटा, चीनी जैसी वस्तु लेकर आते है।

तो आप मान लो चीनी और आटा एक एक किलो नेकर आते है मगर दुकानदार ने आपको एक एक किलो के स्थान पर 800 ​ग्राम ही चीनी और आटा दिया है तो इसका मतलब है की दोनो मे से आपको 200 और 200 ​ग्राम थोड़ा दिया गया है । तो इस स्थान पर आप दुकानदार से कहेगे की आप मुझे समान थोड़ा क्यो दे रहे हो या फिर यह भी कहा जाता है की कम क्यो दे रहे हो ।

 इसके अलावा घर आने पर घर के लोगो को जब इस बारे में पता चलता है तो वे कहते है की दुकानदार ने तुम्हे पूरे पैसो में कम समान दे दिया । तो इस तरह से कम का प्रयोग थोडा के लिए होता है । मतलब यह हुआ की कम जो है वह कमी को दर्शाता है और किसी तरह की कमी होती है जैसे की न्यून, थोड़ा तो उस स्थान पर कम का प्रयोग होता है।

इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने कम के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कम की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *