कम का पर्यायवाची शब्द या कम का समानार्थी शब्द (Kam ka paryayvachi shabd ya Kam ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर कम के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
1. थोड़ा
2. ज़रा-सा
3. न्यून
4. ख़फ़ीक
5. अल्प
6. ज़रा
7. अपर्याप्त
8. कमती
9. थोड़ा-सा
10. लेश
11. हलका
12. चंद
13. तनिक
14. लघु
15. दो-चार
16. एकाध
17. इने-गिने
18. नेक
19. हल्का
20. नाकाफ़ी
21. संक्षिप्त
22. स्वल्प
23. मुख्तसर
24. अधिक नहीं
25. दो-एक
26. सीमित
27. कुछ
28. थोड़ा-बहुत
29. एक-दो
30. किंचित्मात्र
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
कम | थोडा, ज़रा-सा, न्यून, खफ़ीक, अल्प, ज़रा, अपर्याप्त, कमती, थोड़ा-सा, लेश, हलका, चंद, तनिक, लघु, दो-चार, एकाध, इने-गिने, नेक, हल्का, नाकाफ़ी, संक्षिप्त, स्वल्प, मुख़्तसर, अधिक नहीं, दो-एक, सीमित, कुछ, थोड़ा-बहुत, एक-दो, किंचित्मात्र । |
कम in Hindi | thoda, zara-sa, nyoon, khafeek, alp, zara, aparyaapt, kamatee, thoda-sa, lesh, halaka, chand, tanik, laghu, do-chaar, ekaadh, ine-gine, nek, halka, naakaafee, sankshipt, svalp, mukhtasar, adhik nahin, do-ek, seemit, kuchh, thoda-bahut, ek-do, kinchitmaatr . |
कम in English | Less |
महत्वपूर्ण | तनिक, थोडा, न्यून, किंचित, अल्प, हलका, नीच आदी । |
दोस्तो कम का मतलब होता है थोड़ा या न्यून । यानि जो कुछ थोड़ा होता है उसके लिए कम का प्रयोग होता है ।
जैसे की आप दूध पीते है मगर आपको दूध थोड़ा सा दिया जाता है तो इसका मतलब हुआ की दूध कम है। वही पर अगर आप दूकान से किसी तरह की चीज खरीदकर लेकर आते है मगर वह आपको थोडी सी दे दी जाती है तो इसका मतलब है की चीज कम है।
तो इस तरह से कम का प्रयोग थोड़ा के लिए किया जाता है या फिर कह सकते है की जो न्यून होता है उसके लिए कम शब्द का प्रयोग किया जाता है तो इसी तरह से कम के अर्थ होगे जो है —
वह जो थोडी सी है ।
वह जो न्यून होता हे कम होता है।
वह जो अल्प होता है कम होता है ।
वह जो जरा सा होता है कम होता है ।
तो इस तरह से कम का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
1. दुकानदार ने मुझे कम किमत में अच्छी वस्तु दे दी ।
2. आज तो दुकानदार ने ठग ही लिया, बहुत सारे पैसे लेकर कम वस्तु दी है ।
3. अरे भाई आप ऐसा कैसे कर रहे हो 100 रूपय का केवल एक ही टमाटर यह तो बहुत कम है।
4. मिठाई जरा कम खाया करो ।
दोस्तो कम के बारे में अगर बात की जाए तो वह उस अवस्था को दर्शाता है जिसमें किसी वस्तु की कमी होती है यानि जो कुछ थोडा होता है या न्यून होता है तो उस स्थान पर इस कम शब्द का प्रयोग किया जाता है।
अगर इस कम को समझना है तो आपको कुछ उदहराणो से समझना होगा जैसे की मान लो की आप शहर जाते हो और वहां पर आप किसी दुकान से घर के लिए आटा, चीनी जैसी वस्तु लेकर आते है।
तो आप मान लो चीनी और आटा एक एक किलो नेकर आते है मगर दुकानदार ने आपको एक एक किलो के स्थान पर 800 ग्राम ही चीनी और आटा दिया है तो इसका मतलब है की दोनो मे से आपको 200 और 200 ग्राम थोड़ा दिया गया है । तो इस स्थान पर आप दुकानदार से कहेगे की आप मुझे समान थोड़ा क्यो दे रहे हो या फिर यह भी कहा जाता है की कम क्यो दे रहे हो ।
इसके अलावा घर आने पर घर के लोगो को जब इस बारे में पता चलता है तो वे कहते है की दुकानदार ने तुम्हे पूरे पैसो में कम समान दे दिया । तो इस तरह से कम का प्रयोग थोडा के लिए होता है । मतलब यह हुआ की कम जो है वह कमी को दर्शाता है और किसी तरह की कमी होती है जैसे की न्यून, थोड़ा तो उस स्थान पर कम का प्रयोग होता है।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने कम के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कम की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…