कमल का पर्यायवाची शब्द या कमल का समानार्थी शब्द
कमल का पर्यायवाची शब्द या कमल का समानार्थी शब्द (kamal ka paryayvachi shabd / kamal ka samanarthi shabd) के बारे में हम इस लेख में जानेगे । इसके साथ ही कमल से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी को हासिल करेगे तो लेख को देखे ।
कमल का पर्यायवाची शब्द या कमल का समानार्थी शब्द (kamal ka paryayvachi shabd / kamal ka samanarthi shabd)
शब्द | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
कमल | नीरज, पंकज, सरसिज, जलजात, किंजल्क, अरविंद, सरोरुह, पुष्कर, अंबुज, वनज, अब्ज, अंबुज, पंकरुह, अंभोरुह, तामरस, पाथोज, पद्म, सरोज, वारिज, कुवलय, पुंडरीक, सरसीरुह, इंदीवर, अंभोज। |
कमल | neeraj, pankaj, sarasij, jalajaat, kinjalk, aravind, saroruh, pushkar, ambuj, vanaj, abj, ambuj, pankaruh, ambhoruh, taamaras, paathoj, padm, saroj, vaarij, kuvalay, pundareek, saraseeruh, indeevar, ambhoj. |
कमल | lotus, nenuphar, lotos, Neeraj, Pankaj, Saroj, Indian Lotus or Sacred Lotus, Chinese Water-lily, Egyptian or Pythagorean Bean. |
कमल का अर्थ हिंदी में // Meaning of kamal in hindi
अक्सर आप लोगो ने जलाश्यो कें अंदर अनेक तरह के पौधो को देखा होगा और इसी तरह के पौधो में से एक ऐसा पौधो होता है जो की पानी कें उपर तैरता रहता है । जिसमें एक सुंदर फूल भी लगा होता है तो इस तरह के पौधो को कमल कहा जाता है ।
दुसरा अर्थ – आपको बता दे की मनुष्य की आंख होती है जिसमें एक कोया लगा होता है जो की देखने में काले रंग का लगता है और बहुत ही छोटा होता है । इसी कोया को कमल भी कहा जाता है ।
मगर यहां पर हमारा कमल पानी का एक पौधा है जो की फूल के रूप में रहता है । जैसे हिंदू धर्म में विष्णु और ब्रहमण के पास जो कमल होता है वही ।
इस तरह से कमल के अनेक अर्थ हो सकते है जैसे –
- एक तरह का जलाशय का पौधा ।
- मनुष्य की आँख का कोया ।
- एक तरह का सरसिज जो की जल में पाया जाता है ।
- जल में पाया जाने वाला पौधो यानि नीरज ।
कमल शब्द का वाक्य में प्रयोग
- महेश कल स्नान करने के लिए गया तो उसे एक कमल का पौधो देखने को मिला था ।
- हरजारी ने अपने ही घर में छोटा सा तालाब बना कर कमल को लगाया है ।
- किसन आज कल कमल की देखरेख करता है ।
- एक साधू बाबा आए है जो की कमल के पौधे पर ही निवास करना पंसद करते है ।
कमल के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
- हरीदेव आजकल नीरज के पौधो की खोज में लगा है ।
- हमारे राज्य में एक ही ऐसा गाव है जहां पर पंकज के पौधे देखने को मिल जाते है ।
- अक्सर बडे बडे तालाबो में सरसिज प्राप्त होता है ।
- किसन को आखिरकार जलजात मिल ही गया अब वे विष्णु की बडी धुम धाम से पूजा कर सकते है ।
कमल से जुडे रोचक तथ्य // Interesting facts about kamal in Hindi
- भारत देश के लोगो के लिए कमल का फूल अत्यंत महत्वपूर्ण होता है क्योकी इसे भारत का राष्ट्रीय पुष्प कहा गया है और इसकी घोषणा 1950 में 26 जनवरी को हुई थी ।
- हिंदू धर्म के लोगो का मानना है की कमल ब्रह्माजी का वाहन है और यह शांति-समृद्धि व बुराइयों की मुक्ती करने का एक कारण या प्रतिक माना जाता है ।
- अगर आप कभी कमल के पौधे को लेने के लिए जाओगे तो आपको यह ध्यान रखना है की आप पानी में पैर न रखे क्योकी यह दलदली पानी में उगता है और ऐसे पानी में पैर रखने के कारण से आप वही पर फस जाओगे ।
- आपको पता तक नही होगा की कमल एक ऐसा पौधो है जो विशेष प्रकार की ओषधी बनाने में काम में लिया जाता है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की भारत में ही नही बल्की वियतनाम देश में भी इसे महत्व दिया जाता है क्योकी यह वहां का राष्ट्रीय पुष्प है ।
- जहां हिंदू धर्म कमल को अपने देवताओ से जोडता हुआ पवित्र मानता है वही बौद्ध धर्म में भी ऐसा ही है क्योकी बौद्ध धर्म के लोग भी ऐसा मानते है की यह एक पवित्र फूल है ।
- आपको पता तक नही होगा की मिस्र में कमल को सूर्यदेव के प्रतिक के रूप में मानते है जिसके कारण से ऐसा माना जाता है की यह फूल काफी अधिक शुभ है ।
- आपको बता दे की कमल के पौधे का उपयोग करते हुए एक विशेष प्रकार की पूजा होती है मगर यहां पर रोचक बात यह है की किसी भी प्रकार के कमल का उपयोग नही किया जा सकता है बल्की जिस कमल में 108 पंखुड़ी होती है उसी कमल का पूजा में प्रयोग होता है और ऐसा होना बहुत ही अधिक शुभ होता है ।
- आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर उस जीव जन्तु या पौधे को एक विशेष नाम दिया जाता है जो की अन्य देशो में भी इसी नाम से जाना जाता है जिसे वैज्ञानिक नाम कहते है और कमल का वैज्ञानिक नाम Nelumbo nucifera है ।
- आपको बता दे की कमल के फूल के कारण से एक सिख मिलती है जो होती है की अगर कोई व्यक्ति ऐसी जगह पर फस जाता है जहां पर चारो तरफ बुराई या गंदगी हो तो अच्छा व्यक्ति उसी बुराई या गंदगी में अपना स्थान देख लेता है और वहां पर सबसे अलग बन जाता है ।
कमल क्या है
यह एक तरह का पौधा होता है जिसे वैज्ञानिक भाषा में नीलंबियन न्यूसिफ़ेरा कहा जाता है । दूसरा की यह भारत का राष्ट्रीय पुष्प के रूप में जाना जाता है । इस पौधे में एक विशेष तरह का फूल लगता है जो की देखने में काफी अधिक सुन्दर लगता है । जैसे की हिंदू धर्म के देवी देवताओ जैसे विष्णु, ब्रह्मा, सरस्वती आदी देवो के हाथो में देखा जाता है ।
आपको बता दे की यह एक तरह का पानी में होने वाला पौधा होता है और इसके चारो और गंदगी रहती है और यह बिच में अकेला ही रहता है जिसके कारण से देखने वाले लोगो की नजर गंदगी की तरफ नही जाती है और कमल की और आकृषित हो जाते है । यह भारत, ईरान तक पाया जाता है दूसरा की यह आस्ट्रेलिया में भी देखने को मिल जाता है ।
कमल का फूल
दोस्तो जिस तरह से कमल के पौधे का महत्व है उसके सबसे अधिक तो कमल के फूल का रहता है । क्योकी आज अनके धर्मो के लोगो के जीवन में यह फूल महत्वपूर्ण माना जाता है । जैसे हिंदू धर्म के लोगो का यह मानना है की यह फूल काफी अधिक पवित्र है और यह उनके देवी देवताओ से जुडा है। दूसरा की बुद्ध धर्म में भी कहा जाता है की कमल का फूल जो होता है वह एक पवित्र फूल होता है भले ही वह गंदगी में खिलने वाला क्यो न हो ।
इस तरह से कमल के फूल की बात करे तो यह दो तरह के रंगो से मिलकर बना होता है । जिसमें एक रंग गुलाबी होता है जो की बडी मात्रा में देखने को मिल जाएगा । दूसरा रंग सफेद होता है जो की बहुत ही कम देखने को मिलता है ।
अगर कमल के फूल की बात करे तो यह भी बताया जाता है की जब हिंदू धर्म के लोग अपने देवी देवताओ की पूजा करते है तो इस फूल की जरूरत होती है क्योकी इस फूल के प्राप्त होने के कारण से काफी पवित्र जगह बन जाती है और अच्छी तरह से शुभ पुजा पाठ हो जाता है ।
कमल कितने प्रकार के होते है
दोस्तो कमल को मुख्य रूप से दो रूपो में जाना जाता है जिसके नाम है –
1.कमल और
2. कुमुदिनी (वाटर लिलि)
1. कमज – यह वह पौधा होता है जिसकी फिल्हाल हम बात कर रहे है ।
2.कुमुदिनी – दोस्तो आपको बता दे की इसे वाटर लिलि के नाम से भी जाना जाता है इस कमल को एक और नाम से जाना जाता है यानि नीलकमल । इस तरह के पौधे आपको देखने से ही पता चल सकता है क्योकी ये पानी की सतह पर तैरते रहते है और इसके पत्ते पानी की सतह पर फैले रहते है।
अगर इन पौधो की जडो की बात करे तो यह पानी के भितर मृदा में रहती है न की पानी में तेरती रहती है । असल में इस तरह के पौधे को कमल तो कहा जाता है मगर यह कमल नही होता बल्की कमल से अलग है । क्योकी लोग इसे ही कमल समझते है जिसके कारण से यह कमल का प्रकार है ।
कमल के फूल कितने प्रकार के होते है
दोस्तो कमल को फूलो के आधार पर भी बाटा जा सकता है जिसके कारण से यह कहना गलत नही होगा की यह कमल के प्रकार भी होते है और कमल के फूल के प्रकार भी होते है ।
इस तरह से कमल फूलो के आधार पर कुल 7 प्रकारो में विभाजित हो सकता है । जो है –
1. श्वेत कमल
दोस्तो अक्सर कुछ ऐसे स्थान होते है जहां पर कमल का रंग गुलाबी नही देखने को मिलते है । बल्की उस स्थानो पर कमल के पौधो में फूलो का रंग सफेद होता है । इस तरह से सफेद रंग के कमल के फूलो को सफेद फूल वाले कमल के पौधे कहा जाता है।
2. पाटल पद्म
यह वह कमल होता है जिसके पुष्प के पौधे का रंग गुलाबी व सफेद होता है । इस तरह के रंग के फूल वाले कमल के पौधो को पाटल पद्म या पाटल कमल कहा जाता है ।
3. नील कमल
इस तरह के कमलो को इस नाम के आधार पर ही पहचाना जा कसता है यानि वह कमल जिसके फूलो का रंग नीला होता है ।
4. रक्त कमल
दोस्तो रक्त कमल का मतलब होता है जो की रक्त की तरह लाल रंग के फूलो को धारण करते रहते है । यानि जीन पुष्पो का रंग लाल होता है ऐसे कमल के पौधो को रक्त कमल कहलाता है ।
5. ताल में खिले कमल
अक्सर बहुत से लोगो ने देखा की एक बडा ताल है और उसमें छोटे छोटे कमल के फूलो की तरह पौधे होते है और देखने में यह बिल्कुल कमल के पौधे ही लगते है । इस तरह के पौधो को ताल मे खिलने वाले कमल कहा जाता है ।
6. कमल दल
जैसा का नाम से ही मालूम है की एक ऐसा दल जो की कमल के पौधो का होता है । यानि कमल के बहुत सारे पौधे एक ही स्थान पर इकट्ठा होते है । कमल दल कहलाते है । इस तरह के कमल के पौधे बहुत ही कम देखने को मिलते है ।
7. स्वर्ण कमल
जैसा की नाम से पता चल रहा है की स्वर्ण की तरह दिखने वाले कमल के पौधे यानि जिन पौधो को फूलो का रंग सोने यानि स्वर्ण के समान होता है उस कमल को स्वर्ण कमल के नाम से जाना जाता है ।
इस तरह से कमल मुख्य रूप से सात प्रकार के होते है। और यह भी कह सकते है की कमल के फूल 7 प्रकार के होते है ।
कमल का महत्व
दोस्तो आप लोगो ने कभी न कभी किन्ही लोगो सेयह सुना होगा की कमल का पौधा बहुत ही अच्छा रहता है और इसका बहुत ही उपयोग होता है । तो आपको आज हम कमल से जुडी ऐसी जानकारी के बारे में बताएगे जो की यह सिद्ध करती है की कमल का मानव जीवन में महत्व है जैसे –
कमल से बनती है औसद्धि
दोस्तो आज हर कोई अपने जीवन में बिमार होता है और इसके लिए उसे दवाईयोकी जरूरत होती है जो कई तरह की होती है और ऐसी ही बहुत सी औषधियाँ जो मानव उपयोग में लेता है बनाई जाती है । इसके लिए कमल के पौधो से मुख्य रूप से आयुर्वेदिक, एलोपैथिक और यूनानी औषधियाँ बनती है । आपको बता दे कीकमल का पौधे के सभी भागो से ये दवाईया उपयोग में नही लाई जाती है बल्की कमल के पौधे केविशेष भागो से ही दवाईया बनती है जो की काम मे लिए जाते है । इस तरह से कमल का महत्व होता है ।
पूजा पाठ में शुभकारक
दोस्तो हिंदू धर्म के लोगो का मानना है की यह कमल उनके भगवान ब्रह्माजी का है क्योकी कमल से ही भगवान ब्रह्माजी का जन्म हुआ था और यह कमल विष्णु की नाभी से निकला था । इसके बाद में यह कमल माता सरस्वती के हाथो में गया और वहां से पूरी दुनिया मे फैल गया है । इस तरह से कमल हिंदू धर्म के भगवान से जुडा होता है और धर्म में कहा जाता है की कमल काफी अधिक पवित्र होता है और इसी कारण से बहुत से ऐसी पूजा होती है जिसमें विशेष रूप से कमल का उपयोग किया जाता है और कमल का उपयोग होना काफी अधिक शुभ माना जाता है । इसत रह से कमल का महत्व है ।
ऐसा ही बोद्ध धर्म में भी कमल को काफी अधिक पवित्र कहा गया है और यही कारण है की वहां भी इसका प्रयोग होता है ।
इसतरह से हमने इस लेख में कमल के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द के बारे में जाना है साथ ही कमल के बारे में बहुत सी जानकारी को हासिल किया है ।
दोस्तो आपने कभी कमल देखा है और देखा है तो किस तरह के फूलो का कमल देखा है बताना न भूले ।