कोई नही बताएगा, इन महत्वपूर्ण 21कमज़ोर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में

कमज़ोर का पर्यायवाची शब्द या कमज़ोर का समानार्थी शब्द (Kamjor ka paryayvachi shabd ya KAMJOR ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही कमज़ोर को पूरी तरह से समझाएगे

कमज़ोर के 21 पर्यायवाची शब्द या कमज़ोर का समानार्थी शब्द (KAMJOR  ka paryayvachi shabd ya KAMJOR  ka samanarthi shabd)

1.            निर्बल (Nirbal)

2.            दुर्बल (Durbal)

3.            सामर्थ्यहीन (Saamarthyahin)

4.            ढीला (Dheela)

5.            शक्तिहीन (Shaktiheen)

6.            असमर्थ (Asamarth)

7.            बलहीन (Balheen)

8.            अशक्त (Ashakt)

9.            दुबला-पतला (Dubla-Patla)

10.          अपुष्ट (Apusht)

11.          क्षीण (Ksheen)

12.          अबल (Abal)

13.          मरियल (Maryal)

14.          क्षीणकाय (Ksheenkay)

15.          अक्षम (Aksham)

16.          अप्रबल (Aprabal)

17.          शिथिल (Shithil)

18.          निःशक्त (Nishakt)

19.          नि-जोर (Ni-Jor)

20.          नाताक़त (Naataqat)

21.          श्लथ (Shlath)

कमज़ोर के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of KAMJOR in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
कमज़ोरनिर्बलदुर्बलसामर्थ्यहीनढीला,  शक्तिहीनअसमर्थबलहीनअशक्तदुबला-पतला,  अशक्तअपुष्टक्षीणअबलमरियलक्षीणकायअक्षमअप्रबलअक्षमशिथिलअप्रबलनि-जोरक्षीणकायनाताक़त,  श्लथ,  निःशक्त ।
कमज़ोर in Hindinirbal, durbal, saamarthyaheen, dheela,  shaktiheen, asamarth, balaheen, ashakt, dubala-patala,  ashakt, apusht, ksheen, abal, mariyal, ksheenakaay, aksham, aprabal, aksham, shithil, aprabal, ni-jor, ksheenakaay, naataaqat,  shlath,  nihshakt .  
कमज़ोर in Englishweak, feeble, weakly, diminutive, pale, faint
महत्वपूर्णदुर्बलशक्तिहीननिर्बलबलहीनअप्रबलऔर शिथिल आदी ।

‌‌‌

कोई नही बताएगा, इन महत्वपूर्ण 21 कमज़ोर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में

कमज़ोर का अर्थ हिंदी में || meaning of  KAMJOR in Hindi

दोस्तो कमजोर का अर्थ होता है दुर्बल।

यानि दोस्तो कमजोर वह होता है जिसके अंदर किसी तरह का बल न हो यानि दुर्बल होता है तो उसे कमजोर कहा जाता है ।

इसे इस तरह से समझे की एक सोने से भरा हुआ मटका है और किसी व्यक्ति को वह मटका लेकर अपने घर जाना है । और आपको भी पता है की सोने के मटके को कौन अपने घर लेकर जाना नही चाहेगे ।

मगर जो व्यक्ति इसे लेकर जा रहा है वह दुबला पतला है जिसके कारण से जब भी वह मटका उठाने की कोशिश करता है तो मटका उठ नही पाता है । क्योकी मटके के अंदर सोने का भार बहुत अधिक है और व्यक्ति में ताक्त कम है ।

तो इसत रह से वह मटके को उठाने में सक्षम नही होता है क्योकी वह अपनी दुर्बलता के कारण से मटके को उठा नही पा रहा है । तो इसका मतलब है की वह व्यक्ति कमजोर है । दूसरा की जो देखने में दुबला पतला होता है तो वह भी कमजोर होता है ।

वैसे अगर हम कमजोर के अर्थ की बात करे तो आप इसके अर्थ को कुछ इस तरह से समझ सकते है —

वह जिसे हम दुबला पतला कहते है कमजोर होता है ।

वह जो दुर्बल होता है कमजोर होता है ।

वह जिसके अंदर बल न हो यानि बलहिन कमजोर होता है ।

तो इस तरह से दोस्तो कमजोर का अर्थ वह होता है जो की असल में इसे पर्यायवाची शब्द है ।

‌‌‌कमज़ोर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word KAMJOR in a sentence in Hindi

अरे यह इस काम को कैसे कर सकता है यह तो कमजोर लग रहा है ।

बेटा आज कर क्या काम करते हो देखने में काफी कमजोर हो गए हो ।

बेटे के बीमार होने के कारण से आज कल वह कमजोर हो गया है ।

अगर इसी तरह से चलता हरा तो तुम जल्द ही कमजोर हो जाओगे ।

‌‌‌कमज़ोर क्या होता है बताइए || tell me what is KAMJOR in Hindi

दोस्तो आर्युवेद के अनुसार मानव को हल्दी और सेहत के लिए उपयोगी भोजन ही खाना चाहिए । जिसके अंदर साधारण रोटी सब्जी ओर फल फ्रुट सामिल होते है । अगर कोई लेत और कुछ ऐसा खाता है जो की शरीर को नुकसान पहुंचाने का काम करता है तो ऐसे में वह व्यक्ति कभी भी मोटा नही होता है । ओर देखने में दुबला पतला बना रहता है ।

आपने देखा होगा की कुछ लोग है जो की खुब खाना खाते है मगर फिर भी मोटे नही होते है तो इसका एक कारण यह भी है की वे जो खाना खा रहे है वे उनके लिए सही तरह से उपयोग में नही आ रहा है । मतलब खाना खाने का सही तरीका उनको पता नही है ओर ऐसे में वे मोटे नही होते है ।

मगर कुछ ऐसे लोग होते है जो की इसी के चलते हमेशा दुबले पतले बने रहते है और इस तरह के दुबले पतले लोगो को इस समाज में कमजोर कहा जाता है ।

दूसरा की जिसके अंदर बल की कमी होती है तो उसे भी बहुत बार कमजोर कहा जाता है।

कमज़ोर क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *