कण का पर्यायवाची शब्द या कण का समानार्थी शब्द (Kan ka paryayvachi shabd ya Kan ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर कण के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
कण | रजकण, अणु, दाना, रज, महीन अंश, तिनका, टुकड़ा, छोटाटुकड़ा, रवा, अनु, बिंदु, किनका । |
कण in Hindi | rajakan, anu, daana, raj, maheen ansh, tinaka, tukada, chhotaatukada, rava, anu, bindu, kinaka . |
कण in English | particle, jot, atom, drop, grain of sand |
महत्वपूर्ण | रजकण, अणु, रज, महीन अंश, टुकड़ा, रवा । |
दोस्तो कण का अर्थ होता है छोटा टूकड़ा या अणु । यानि किसी पदार्थ के एक छोटे आकार के टुकड़ा जो होता है जो की देखने में बहुत ही महिन होता है और खुली आंखो से दिखाई तक नही देता है तो इतने छोटे टूकड़े को कण कहा जाता है ।
इसे आप इस तरह से समझ सकते है की आपने भुमी पर मिलने वाली रेत या मिट्टी को देखा है और जब इसके प्रत्येक भाग को अलग अलग किया जाता है तो यह बहुत से छोटे छोटे भागो में बट जाता है । तो यह जो छोटा अंश होता है वह असल में कण होता है ।
मतलब रेत का कण जो होता है या कह सकते है की रेत का जो सबसे छोट टूकड़ा होता है उतने आकार को ही कण कहा जाता है । अब इस तरह कार कण रेत का भी हो सकता है वही पर अन्य किसी वस्तु का भी हो सकता है ।
अगर इसके अर्थ के बारे में बता करे तो आपको बता दे की इसका अर्थ वही होगा जो की इसकेपर्यायवाची शब्द है जैसे —
वह जिसे हम अणु के नाम से जानते है कण होता है ।
छोटा टूकड़ा यानि किसी वस्तु का सबसे छोटा टूकड़ा जो होता है वह कण होता है ।
वह जिसे रजकण के रूप में जाना जाता है वह भी कण होता है ।
तो इस तरह से कण के मतलब इसके पर्यायवाची शब्द ही है।
1. आज तो पूरे घर में रेत के कण ही नजर आ रहे है।
2. अभी अभी तो स्नान किया था और रेत में खेलने के कारण से इसके पूरे शरीर पर रेत के कण लग चुके है ।
3. पानी से भिगी होने के बाद में तुमने मिट्टी में खेला था तभी यहां पर रेत के कण नजर आ रहे है ।
4. आज रोटिया किसने बनाई है पूरी रोटियो में राख के कण नजर आ रहे है ।
दोस्तो कण एक नाम होता है और इसके बारे में बहुत लोगो को पता है की यह एक छोटे से भाग को कहा जाता है । मतलब किसी पदार्थ के एक छोटे आकार के टुकड़ा जो होता है उसे ही कण कहा जाता है । जैसे की आपके पास रोटी है और आप उसे इतने छोटे आकार में विभाजित कर दे की वह दिखे ही नही हो हम कहेगे की यह रोटी का कण है ।
वैसे कण का सबसे अच्छा उदहारण मिट्टी का होता है । क्योकी मिट्टी के छोटे भाग को ही कण कहा जाता है । कण नाम आने के बाद में एक बात का ध्यान रखना चाहिए की यह छोटे आकार के भाग की बात कर रहा होता है और यह किसी भी प्रदार्थ या वस्तु का हो सकता है।
जैसे की लोहे का भी कण होगा क्योकी अगर लोहे का कोई छोटा टूकड़ा होता है जो की देखने में रेत के बराबर छोटा लग रहा है तो यह भी कण हुआ । इस तरह से दोस्तो कण वह होता है जो की रेत का छोटा भाग होता है ।
वैसे हम सभी तो रेत के कण को ही अधिक जानते है क्योकी आज के समय में जब भी कोई छोटा बच्चा होता है तो वह सबसे पहले रेत के कणो के अंदर ही खेलता है और उसी रेत के कण के अंदर खेता हुआ वह बड़ा होता है । क्योकी हम सभी कभी न कभी इस अवस्थाा से गुजर चुके है तो जाहिर है की हम इस रेत के कण के बारे में अच्छी तरह से जानते है ।
वैसे अगर कण के बारे में अच्छी जानकारी नही है तो आप इसे इस तरह से समझ सकते है की इसके जो पर्यायवाची शब्द है जो की आपको उपर बताए गए है वह असल में कण के अर्थ है और इस कण को समझाने की कोशिश कर सकते है ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने कण के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
उधार का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार का उल्टा क्या होता है…
तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…
योगी का विलोम शब्द क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…
उपहार का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…
स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…
प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…