कनक का पर्यायवाची शब्द या कनक का समानार्थी शब्द (kanak ka paryayvachi shabd / kanak ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानेगे । इसके साथ ही कनक से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करेगे । तो लेख को आराम से देखे ।
शब्द | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
कनक | स्वर्ण, सुवर्ण, हिरण्य, सोना, गोल्ड, हेम, कांचन , हाटक, कुंदन, चारुरत्न, कंचन । |
कनक | svarn, suvarn, hirany, sona, gold, hem, kaanchan , haatak, kundan, chaaruratn, kanchan . |
कनक | gold, golden, pure gold, Kanchan, Kundan, Kanchan. |
दोस्तो कनक शब्द के अनेक तरह के अर्थ होते है । जैसे सोना, गेंहू, धतुरा । मगर यहां पर हम कनक सोने की बात कर रहे है । जिसके कारण से कनक शब्द के अर्थ होते है –
इस तरह से कनक को सोने की धातू कहा जाता है । और इस धातु को जीन जीन नामो से जाना जाता है कनक को उन्ही नामो से जानते है ।
दोस्तो कनक का मतलब अनेक रूपो में होता है । मगर इन सभी मतलब में से कनक का एक मतलब पीली धातु से भी होता है जिसे सोना कहा जाता है । जिसके कारण से ही कनक का सिधा मतलब सोना ही बताया जाता है ।
मगर इसके अलावा भी कनक का मतलब गेंहू के लिए भी किया जाता है जिसे सही रूप में कणिक गेहूँ कहा जाता है।
हालाकी कनक का एक मतलब यह भी होता है की बैर के आकार के मिठे फलो के रूप में भी होता है जो की रेगिस्तान में देखने को मिल सकते है । इसके साथ ही आपने पलाश के पेड को देखा होगा या इसका नाम सुना होगा इसका जो पुष्प होता है उसे भी कनक कहा जाता है ।
खजूर के पेड पर जो बैर के समान मिठे फल लगते है उन्हे भी कनक कहा जाता है । जिसके कारण से खजूर को भी कनक कहा जा सकता है । कनक के एक अर्थ में धतूरा भी होता है। जो कांटो के समान खोल में बिज बंद रहते है । इस धतूरे से कई तरह की दवाई भी बनाई जाती है । इसके जो फूल होते है वह सफेंद रंग के होते है । एक मतलब में नागकेसर को भी कनक कहा जाता है ।
इस तरह से कनक के अनेक तरह के मतलब होते है । हालाकी इसका सही मतलब सोना ही होता है । अगर कनक के अर्थ या इसके पर्यायवाची शब्दो के बारे में पूछा जाए तो कनक के पर्यायवाची में सोना या इसके अन्य नाम होते है तो इसका सही उत्तर यही होता है ।
इस कारण से कभी भी कनफ्यूज नही होना चाहिए की कनक के अर्थ सोने से जुडे नाम नही हो सकते है ।
दोस्तो क्योकी कनक का अर्थ सोने से होता है तो यह कहना गलत नही होगा की कनक का उपयोग सोने से बनने वाली विभिन्न तरह की आभूषणो से किया जा सकता है।
दोस्तो कनक का उपयोग गहनो के रूप में किया जा सकता है। जो की सिर से लेकर पैरो तक पहना जा सकता है । हमारे देश में महिलाओ कनक से बने अनेक तरह के आभूषण या गहने देखे जा सकते है । और यही कारण है की कहा जाता है की कनक का उपयोग गहनो के के रूप में किया जाता है।
दोस्तो आजकल कुछ लोग सोने से बने आभूषणो का उपयोग सजावट के रूप में भी करते है । जिसके लिए अच्छे अच्छे आभूषणो को अपने घरो में सजा लेते है ।
इस तरह से कहा जा सकता है की कनक का उपयोग सोन से बने आभूषणो के रूप में होता है । क्योकी कनक का मतलब ही सोने से होता है ।
दोस्तो इस तरह से हमने कनक के पर्यायवाची शब्दो के बारे में बडी ही अच्छी तरह से जान लिया है ।
क्या आपको लेख पसंद आया बताना न भूले ।
sirhane pani rakhne se kya hota hai जाने पूरा सच वास्तु शास्त्र के अंदर कई…
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…