कानन का पर्यायवाची शब्द, महत्वपूर्ण है आज ही याद कर ले

कानन का पर्यायवाची शब्द या कानन का समानार्थी शब्द (Kanan ka paryayvachi shabd ya Kanan ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

कानन के 11  पर्यायवाची शब्द या कानन का समानार्थी शब्द (Kanan  ka paryayvachi shabd ya Kanan  ka samanarthi shabd)

1.            जंगल

2.            अरण्य

3.            कान्तार

4.            वन

5.            विपिन

6.            गहन

7.            अख्य

8.            अटवी

9.            बीहड़

10.          अभ्यारण्य

11.          विटप

कानन के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of Kanan in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
काननजंगलअरण्यकान्तारवनविपिनगहनअख्यअटवीबीहड़अभ्यारण्यविटप ।
कानन in HindiJungle, Aranya, Kantar, Forest, Vipin, Deep, Akhya, Atavi, Rugged, Sanctuary, Vitap.
कानन in Englishforest, jungle, wood, bush
महत्वपूर्णजंगलअरण्यकान्तारवनविपिन आदी ।

‌‌‌

कानन का पर्यायवाची शब्द, महत्वपूर्ण है आज ही याद कर ले

कानन का अर्थ हिंदी में || meaning of  Kanan in hindi

दोस्तो कानन का अर्थ होता है जंगल या वन । यानि दोस्तो हमे पता है की जंगल वह स्थान होता है जहां पर बहुत ही अधिक मात्रा में पेड़ पाए जाते है और इस तरह का जो स्थान होता है उसे जंगल कहते है साथ मे पेड़ होने के कारण सेवन भी कहते है। और आपको पता होगा की इसे अन्य नाम से भी जाना जाता है ।

​तो दोस्तो आपको बता दे की यह जो जंगल या वन होता है वही असल में कानन होता है और इस बात का मतलब हुआ की कानन का अर्थ जंगल या वन से है वेसे आप कुछ इस तरह से भी कानन के अर्थों को समझ सकते है जो की कुछ इस तरह से है —

वह जिसे हम जंगल कहते है कानन होता है ।

वह जिसे हम वन कहते है कानन होता है।

वह जो कान्तार होता है कानन कहा जाता है ।

वह जो अरण्य होता है कानन होता है ।

तो इस तरह से दोस्तो कुल मिलाकर बात यह है की कानन के अर्थ असल में इसके पर्यायवाची शब्द ही है ।

‌‌‌कानन शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Kanan in a sentence in Hindi

1.            कल हम सभी कानन का सफल करने के लिए जाने वाले है ।

2.            हमारा गाव कानन के नजदिक है ।

3.            हम एक कानन में अक्षर जाते रहते है ।

4.            राजा कानन में शिकार करने के लिए गए हुए है ।

‌‌‌कानन क्या होता है बताइए || tell me what is Kanan in Hindi

दोस्तो कानन जो होता है वह असल में एक तरह का वन होता है और इस तरह का जो वन होता है उसे ही कानन कहा जाता है ।

अगर आप वन के बारे में नही जानते है तो अपको बता दे की यह एक तरह का ऐसा स्थान होता है जहां पर जंगली जानवर बड़ी मात्रा में रहते है और मानव नही रहते है । साथ में इस वन में अनेक तरह के छोटे से लेकर बड़े तक पेड़ पौधे भी होते है तो इस तरह के जो पेड़ पौधे वाला स्थान होता है उसे कानन कहा जाता है और यही वन है ।

वैसे आज के समय में कानन कम ही देखने को मिलते है क्योकी पहले के समय में जितने कानन थे आज वह नष्ट हो चुके है और हो रहे है।

आपको शायद याद होगा की प्रभु राम जी जो थे वे वनवास को गए थे ​और वन में जाकर रहने को ही वनवास कहा जाता है अब क्योकी कानन को ही वन कहा जाता है तो हम कह सकते है की प्रभु श्री राम 14 वर्षों तक अपना जीवन कानन में बिताते रहे थे और जैसे ही 14 वर्ष पूरे हुए तो अपने नगर को लोट गए थे ।

इसके अलावा माता सिता के बारे में भी पता है जिसका हरण रावण ने किया था । दरसल कानन में एक झोपड़ी में मां सिता रहा करती थी जहां पर रावण ने आकर भिक्षु का रूप बना कर माता सिता का हरण कर लिया था । और इस तरह से आप रामायण के बारे में पढते हुए एक तो कानन के बारे में अच्छी तरह से जान सकते है और दूसरा की आप रामायण जैसी किताब के बारे में जान जाएगे की उस समय क्या क्या हुआ था ।

वैसे जंगल के बारे मे आप जानते है तो यह समझने में जरा सी गलती नही हो सकती है की कानन क्या है ।

हमने कानन के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *