कपड़ा का पर्यायवाची शब्द या कपडे का समानार्थी शब्द (kapda ka paryayvachi shabd / kapde ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बहुत ही आसान तरीके से पूरी तरह से समझने वाले है तो आप इस लेख को देखे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
कपड़ा | पोशाक, वस्र, कपड़े, पट, वसन, पहनाव, परिधान, वेशभूषा, शृंगार-पटल, पहरावा, लिबास, पाख़ाना, वस्त्र, चीर, ड्रेस, चेल, अंशुक, दुपट्टा, आच्छादन। |
कपड़ा in Hindi | poshaak, vasr, kapade, pat, vasan, pahanaav, paridhaan, veshabhoosha, shrngaar-patal, paharaava, libaas, paakhaana, vastr, cheer, dres, chel, anshuk, dupatta, aachchhaadan. |
कपड़ा in English | textile, cloth, fabric, cloths, clothes, weft, garments, textile, wear, clothes, apparel, attire, vestment, habiliments, raiment, clothes, dress. |
एक ऐसी वस्तु जो की कपास, रेशम, ऊन आदी के धागो से बनी होती है जिसका उपयोग पहनावे के रूप में मनुष्य करता है कपडा कहलाता है । क्योकी पहनने की वस्तु बनाने से पहले जो वस्तु होती है उसे कपडा ही कहा जाता है । हालाकी पहनने की वस्तु बनने के बाद भी उस वस्तु को कपडा कहा जाता है ।
इसे इस तरह से समझ सकते है की उन और रेशम जैसे धागो से बनी कुछ ऐसी वस्तु जिनका उपयोग मनुष्य अपने उपयोग में लेकर शरीर को ढक सकता है कपडा कहलाता है ।
पकडा के अनेक तरह के अर्थ होते है –
इस तरह से कपडा वह होता है जो की उन, रेशम, रूई आदी से बनता है ।
दोस्तो कपडो का मतलब एक तरह के वस्त्र से होता है जो की मानव अपने शरीर को ढकने के लिए पहनता है । जैसे आपने आजकल लोगो को टी सर्ट, सर्ट, पैंट, साड़ी, आदी पहने देखा होगा जो की एक तरह के कपडे होते है । जिसका उपयोग मानव करता है और अपने उपयोग के लिए मानव इन्हे टी सर्ट, या साड़ी में बदल लेता है । जिसकी सीलाई की जाती है ।
इस तरह से कपडो की परिभाषा निम्न तरह से हो सकती है
एक तरह का ऐसा वस्त्र जो की विभिन्न तरह के धागो जैसे उन, रूई, रेशम आदी से मिलकर बनते है कपडे कहलाते है ।
दोस्तो एक कपडे को बनाने के लिए अलग अलग प्रक्रिया होती है मगर इसके साथ ही कपडो को अनेक प्रकार के रेशो से बनाया जाता है जिसके आधार पर कपडो को विभिन्न प्रकारो में बाटा जा सकता है ।
कपास के पौधे के बिजो का उपयोग इस कपडो में किया जाता है । जिसे कोटन बिज के नाम से जाना जाता है । जब कपास के पौधे में यह कोटन बिज पूरी तरह से विकसीत होता है तो इन बिजो को कपास से अलग कर लिया जाता है। इसके बाद में उचित मसिनो की सहायता से इसके रेशे बना लिए जाते है और विभिन्न तरह की प्रक्रियाओ से गुजारने के बाद में कोटन कपडे को तैयार कर लिया जाता है जिसे सूती कपडा या कोटन कपडा कहा जाता है ।
इस तरह से कपास के कोटन बिज से बनने वाले कपडो की किमत अधिक जरूर होती है मगर यह कपडे बहुत ही मुलायम होते है। जिसके कारण से इनका उपयोग भी बहुत अधिक होता है । इसके साथ ही अगर इन कपडो को ग्रहण किया जाता है तो यह देखने को मिलता है की वजन अधिक नही है । क्योकी यह हलके होते है ।
यह वह कपडे होते है जो की रेशम से बनाए जाते है । हालाकी रेशम बनाने के लिए एक विशेष प्रकार के किट की जरूरत होती है जिनकी लारवा से इन रेशम को बनाया जाता है । जिस तरह से शहतूत पत्तों पर एक ऐसा किट पाया जाता है जो की अपनी लारवा को छोडता है और इस लारवा से रेशम बनते है ।
इस तरह से रेशम भी अलग अलग होते है । और इन रेशम के आधार पर रेशम किट भी अलग अलग होते है। जिसके कारण से जिस तरह के रेशम का उपयोग कर कर कपडे बनते है वे उसी तरह के कपडे कहलाते है । मगर इन्हे रेशम के कपडे के नाम से भी जाना जाता है ।
इसके अलावा इस तरह के कपडो को एक और नाम से जाना जाता है जो की सिल्क कपडे होते है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो कपडे रेशम से बनते है उनके लचक पाई जाती है क्योकी यह लचकदार होते है ।
यह वह कपडे होते है जो की विभिन्न तरह के जंतुओ के शरीर से प्राप्त बालो से बनते है । जैसे भैंड के शरीर पर जो बाल आते है उन्हे काट कर बाजार में बेचा जाता है और इन बालो को फिर उचित मशीन की सहायता से गंदगी को हटाने का काम किया जाता है। इसी तरह से अन्य जानवरो के बालो के साथ किया जाता है ।
जब गंदगी हटा दी जाती है तो फिर इन बालो को अन्य मशीन में भेज दिया जाता है जो की इनके रेशे तैयार करने का काम करती है । जिसके बाद में ही ऊनी कपडे बनते है ।
हालाकी यह प्रक्रिया इतनी आसान नही होती है बल्की इसके लिए बहुत कठिनाईयो का सामना करना पडता है । इस तरह के कपडे देखने में मोटे होते है और वजनदार भी होते है । मगर इनमें सर्दी को दूर करने की शक्ति होती है । जिसके कारण से उनी कपडो का उपयोग अधिकतर शर्दी में किया जाता है ।
इस तरह से तीन प्रकार के कपडा बहुत ही अधिक उपयोग में लिया जाता है । मगर इसके अलावा भी आज बहुत से ऐसे कपडे है जो की अन्ये धागो से मिलकर बने होते है उन कपडो को भी कपडो के प्रकार में सामिल किया जा सकता है । मगर मुख्य रूप से कपडो के तीन ही प्रकार होते है जो उपकर बात दिए है ।
मगर इसके अलावा जो होते है वह है –
ब्रोकेड कापडा, मलमल, क्रेप कपडा, ग्रोर्जेट, रायोंन और पॉली कॉटन आदी कुछ अन्य कपडे भी होते है ।
इस तरह से विभिन्न तरह के कपडे होते है जिन्हे अनेक नामो से जाना जाता है । मगर कपडा या कपडे को जिन नाम से जाना जाता है यह इसके पर्यायवाची है जो की उपर हमने बता दिए है । इस तरह से हमने इस लेख में कपडा का पर्यायवाची शब्द या कपडे का समानार्थी शब्द के बारे में बडे ही विस्तार से जान लिया है ।
आपका पसंदीदा कपडा कोनसा है बताना न भूले।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…