कपूर से नजर उतारने का जबरदस्त तरीका जाने
kapoor se nazar kaise utare ,कपूर एक सफेद, क्रिस्टलीय पदार्थ है जिसमें तेज गंध और कड़वा स्वाद होता है। आपको बतादें कि कपूर का प्रयोग दवा के उत्पादन के साथ-साथ विभिन्न कॉस्मेटिक उत्पादों जैसे लोशन, क्रीम और मलहम में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा यह कुछ घरेलू उत्पादों मे भी पाया जाता है।
कपूर की उत्पत्ति एशिया में हुई है, जहाँ सदियों से इसका उपयोग औषधीय प्रयोजनों के लिए किया जाता रहा है। इसके अलावा यह माना जाता है कि कपूर मे बुरी आत्माओं को भगाने के गुण होते हैं। इसका प्रयोग काफी अधिक तंत्रमंत्र के अंदर भी किया जाता है। और विभिन्न बीमारियों को ठीक कर सकते हैं। आज, कपूर व्यापक रूप से अपने एंटीसेप्टिक, विरोधी भड़काऊ और शरीर पर एनाल्जेसिक प्रभाव के लिए जाना जाता है।
यह एक अच्छी बात है , कि कपूर का काफी अधिक पयोग किया जाता है लेकिन यदि आप इसका अनुचित तरीके से सेवन करने पर कई कपूर हानिकारक हो सकता है। कपूर के सेवन करने से कई सारी समस्याएं जैसे मतली, उल्टी, दौरे या मृत्यु भी हो सकती है।
kapoor se nazar kaise utare कपूर से नजर कैसे उतारें
दोस्तों नजर लगना एक प्रकार की आम समस्या होती है। और कई लोगों को नजर लग जाती है। जिसके बाद वे काफी अधिक परेशान होते हैं , कि किस तरह से नजर को उतार सकते हैं ? तो इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।
यदि आपको लगता है , कि किसी को नजर लग चुकी है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इस कपूर के उपाय की मदद से आप नजर उतार सकते हैं। इसके अंदर आपको एक कपूर की डली को लेना होगा । और घड़ी की दिशा मे 3 बार सिर से लेकर पैर तक उस व्यक्ति के उपर से घूमाना होगा जिसको नजर लग चुकी है। उसके बाद उस कपूर को वहीं पर जला देना होगा । माना जाता है , कि ऐसा करने से नजर उतर जाती है। तो नजर उतारने का यह प्रयोग आप कर सकते हैं। काफी उपयोगी होगा ।
दोस्तों जब आप कपूर से नजर उतारते हैं , तो आपको पता चल जाएगा कि आपको नजर लगी है या फिर नहीं लगी है ? इसके लिए आपको करना यह होगा कि , कपूर को जब आप जलाएं तो आपको देखना होगा । यदि कपूर चर चर करके जल रहा है , और उससे धुंआ निकल रहा है , तो इसका मतलब यह है कि आपको नजर लगी हुई थी । और अब यह नजर उतर चुकी है। तो यह एक अच्छा उपाय है। जिसको आप कर सकते हैं।
कपूर और मिर्च का प्रयोग से नजर उतारना
दोस्तों यदि आपको लगता है , कि आपको नजर लग गई है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि सबसे पहले 7 काली मिर्च को लेनी हैं और अपने उपर से उतार लेना होगा । उसके बाद 1 कपूर आपको लेना है उसको 3 बार अपने उपर से उतार लेना है। फिर काली मिर्च को चूल्हे के अंदर डाल देना है। और कपूर को अपने घर मे जला देना है। यदि आप ऐसा करते हैं , तो आपकी बुरी नजर दूर हो जाती है।
कपूर का काजल आपको बचाता है बुरी नजर से
आपने काजल तो बहुत अधिक उपयोग किया होगा । लेकिन आपको यह पता होना चाहिए , कि कपूर का काजल आपको बुरी नजर से बचाने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपके बच्चों को बुरी नजर लगने का डर रहता है , तो उनको रोजाना कपूर से बने काजल का टिका करें । ऐसा करने से बुरी नजर दूर हो जाती है।
अब आपको दिमाग के अंदर यह आता होगा कि कपूर का काजल किस तरह से हम बना सकते हैं , तो आपको इसके लिए एक बहुत ही सरल तरीका बता रहे हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि एक दीपक के अंदर कपूर को जलाना है। और उसके उपर एक बर्तन रख देना होगा । उसके बाद उपर जो कालिख एकत्रित हो जाएगी ।उसको आप उपयोग मे ले सकते हैं। यह आपको नजर लगने से बचाने का काम करेगी ।
कपूर और थुथकारा से नजर उतारें
दोस्तों थुथकारा मतलब किसी की तरफ थुकना । यह एक प्रकार की क्रिया होती है। और यह सब नजर उतारने के लिए प्रयोग मे ली जाती है। हालांकि बहुत से लोग इसे कुप्रथा मानेंगे । लेकिन असल मे यह काम करता है। और हम खुद इसका कई बार प्रयोग कर चुके है।। इसके अंदर आपको करना यह है , कि किसी ऐसे इंसान को तलास करना होगा , जोकि थुथकारा पलता है। उसके बाद उससे 3 बार थुथकारा लगवा कर आना है। और 3 दिन तक अपने घर के अंदर घूमाकर कपूर को जला देना होगा ।
यदि आप ऐसा करते हैं , तो काफी अधिक फायदा होगा । और आपकी जो समस्या है । वह दूर हो जाएगी । यदि आप इस उपाय को करना नहीं जानते हैं , तो दूसरा उपाय चुन सकते हैं , जोकि आपको सूट करता हो ।
कपूर से उतर जाती है कड़ी बुरी नजर
अब आपके दिमाग मे यह आयेगा कि भला कड़ी बुरी नजर क्या होती है ? तो आपको बतादें कि कड़ी बुरी नजर का मतलब होता है , एक भंयकर वाली बुरी नजर । यदि हम कड़ी बुरी नजर की बात करें तो कपूर से यह उतर जाती है।यदि कपूर से धुंआ निकले और चर चर की आवाज आने लग जाए तो समझ लेना चाहिए कि यह कड़ी बुरी नजर थी।
कई बार कपूर से भी नजर क्यों नहीं उतरती है
देखिए कपूर से बुरी नजर नहीं उतरने का सबसे बड़ा कारण यह होता है , कि जब बुरी नजर को काफी अधिक समय हो जाता है , तो फिर यह नहीं उतर पाती है। इसलिए यदि आपको नजर लग गई है , तो आपको तुरंत ही इसका उपाय करना चाहिए । यदि इसी नजर को काफी अधिक समय हो जाता है। तो फिर इसको हटाना काफी अधिक कठिन हो जाता है।
इसलिए नजर लगने के बाद यह सोचकर ना बैठे रहें कि यह अपने आप ही उतर जाएगी । असल मे आप इसका जितना जल्दी उपचार करवाएंगे । उतना ही जल्दी आपको फायदा मिलेगा । यदि समय अधिक हो जाता है , तो फिर फायदे की बजाय नुकसान होना तय होता है।
और हो सकता है , कि यह बाद मे आपका पीछा ही ना छोड़े।
नजर दोष से बचाने के लिए तुलसी के पत्ते का सेवन करें
दोस्तों यदि आपको नजर लग गई है । तो इसके लिए आप यह भी एक सरल उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है , कि आप तुलसी के पत्ते का सेवन करें । यदि आप ऐसा करते हैं , तो इससे आपके नजर दोष के दूर होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। लेकिन आपको इसके लिए तुलसी का ताजा पत्ता प्रयोग मे लेना होगा । तभी आपको फायदा होगा ।
केवड़ा जल का प्रयोग करना
दोस्तों यदि आपको नजर लग गई है , तो आपके लिए केवड़ा जल का प्रयोग काफी फायदेमंद हो सकता है। नजर दोष को दूर करने के लिए केवड़ा जल का प्रयोग कर सकते हैं। रसमलाई और रस्सगूल्ला आदि को बनाने के लिए केवड़ा जल का प्रयोग किया जाता है।
आप इसको किसी की मिठाई की दुकान से लेकर आ सकते हैं। और उसके बाद आप इसको नहाने के पानी के अंदर डाल सकते हैं। और फिर नहा सकते हैं। माना जाता है , कि यदि आप ऐसा करते हैं , तो आपका नजर दोष दूर हो जाता है। यह एक अच्छा उपाय हो सकता है।
चंदन की सुंगध करना
दोस्तों यदि आपको नजर दोष का खतरा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है , कि आप चंदन की सुंगध अपने घर के अंदर कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं , तो आपका नजर दोष दूर हो जाएगा । और आपको नजर लगने के चांस काफी कम हो जाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।
कलश के पानी का छिड़काव अपने घर मे करें
यदि आपको लगता है , कि आपके घर मे किसी तरह की गनेटिव उर्जा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको किसी मंदिर से कलश का पानी लेकर आना होगा । और उसके बाद उस पानी के साथ भभूत को आपको मिलाकर अपने घर मे छिड़कना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके घर के अंदर जो नगेटिव उर्जा होती है। वह दूर हो जाएगी । यह एक अच्छा उपाय है जोकि आपको फायदा ही फायदा देगा ।
शंख के जल का छिड़काव करें
दोस्तों यदि आपके घर मे नजर लगने की समस्या काफी अधिक होती है , तो फिर आप यह उपाय कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । इसके अंदर आपको करना यह है कि शंख के अंदर जल भरना होगा । और उसके बाद उस जल को अपने घर के अंदर छिड़कना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं , तो आपके घर मे पवित्रता आएगी । और नकारात्मक उर्जा भी दूर हो जाएगी ।
लौहे की रिंग को धारण करें
दोस्तों यदि हम फायदे की बात करें तो आपको बतादें कि यदि आप नजर दोष को दूर करना चाहते हैं , तो फिर लौहे की रिंग आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । लौहे की रिंग मार्केट के अंदर भी मिलती है , तो आप वहां से खरीद सकते हैं। यदि आप इसको धारण करते हैं , तो आपको नजर दोष नहीं लगेगा ।
स्वस्तिक चिन्ह बना सकते हैं
यदि आपके मकान को नजर लगने का डर है , तो आप यह कर सकते हैं। स्वस्तिक चिन्ह को आप काले कोयले से बना सकते हैं। और अपने मकान के बाहर आप बना दें । यदि आप ऐसा करते हैं , तो यह इंसान का ध्यान को भटकाने का काम करेगा । और इसकी वजह से आपके मकान को नजर नहीं लगेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
घर के कूड़े करकट को दूर करें
दोस्तों अक्सर यह देखा जाता है , कि घरों के अंदर कचरा बिखरा रहता है। तो आपको चाहिए कि आप अपने घर मे कचरा ना बिखराकर रखें । निरंतर साफ सफाई का होना काफी अधिक जरूरी होता है। तो आपको अपने घर मे कूड़ा करकट बिल्कुल भी नहीं रखना है। और निरंतर साफ सफाई करना जरूरी हो जाता है।
वरना फिर आपके घर मे बीमारियां भी आएगी । और नगेटिव उर्जा के वास होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं , आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
रोजाना शाम को हनुमान चालिसा का पाठ करें
दोस्तों किसी भी प्रकार की नगेटिव उर्जा की वजह से नजर लगती है। तो आपको चाहिए कि आप रोजाना हनुमानजी की मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाएं और उसके बाद पूजा पाठ करें । हनुमान चालिसा का पाठ करें । यदि आप ऐसा करते हैं , तो घर मे नगेटिव उर्जा दूर हो जाती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
घर मे शाम को गूगल धूप जलाएं
दोस्तों गूगल धूप के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। इसको आप मार्केट से खरीद सकते हैं। यह आपको काफी आसानी से मिल जाएगी । अपने घर के अंदर रोजाना गूगल धूप जलाएं । यदि आप ऐसा करते हैं , तो काफी फायदा होगा । और घर की नगेटिव उर्जा दूर हो जाएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। जिससे घर मे शांति आएगी ।
बच्चे को किसी के सामने दूध ना पिलाएं
आपको बतादें कि बच्चे को नजर लगने के चांस काफी अधिक होते हैं , तो आपको चाहिए कि आप बच्चे को किसी के सामने भी दूध ना पिलाएं । नहीं तो नजर लगने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। यदि बच्चे को दूध पिलाना है। तो फिर आपको एकांत मे बैठकर ही दूध पिलाना होगा ।
वरना यदि एक बार आपके बच्चे को नजर लग गई , तो फिर उसको सही करना काफी अधिक कठिन हो जाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। बच्चे के लिए नजर के ताबीज भी आप करवा सकते हैं। जिससे कि उसको नजर लगने के चांस काफी कम हो जाएंगे ।
इस तरह से इस लेख के अंदर हमने कपूर से नजर उतारने के तरीके और कपूर से नजर के लक्षण के बारे मे विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको हमारा प्रयास काफी अधिक पसंद आएगा ।
- कन्या राशि वालों की आयु इतनी होती है ? यह जान लें
- ॐ नमो नारायण मंत्र के हैरान करने वाले 17 फायदे om namo narayanaya mantra ke fayde
- a नाम की लड़कियां कैसी होती हैं जानिए सब कुछ
- s नाम के लोग प्यार मे करते हैं यह सब कुछ जानकर दंग रह जाएंगे।
- H नाम वाले लोग प्यार मे कैसे होते हैं जाने विस्तार से
- ॐ नमो नारायण मंत्र के हैरान करने वाले 17 फायदे om namo narayanaya mantra ke fayde
- a नाम की लड़कियां कैसी होती हैं जानिए सब कुछ
- s नाम के लोग प्यार मे करते हैं यह सब कुछ जानकर दंग रह जाएंगे।
- H नाम वाले लोग प्यार मे कैसे होते हैं जाने विस्तार से
- हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर और जीवन परिचय
अक्षरा सिंघानिया का नंबर और जीवन परिचय
शिवपाल यादव मोबाइल नंबर और जीवनी
पास्टर विजेंदर सिंह का मोबाइल नंबर पास्टर विजेंदर सिंह का वचन