Uncategorized

कर का पर्यायवाची शब्द क्या होते है

कर का पर्यायवाची शब्द या कर का समानार्थी शब्द (kar ka paryayvachi shabd / kar ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानने वाले है । इसके साथ ही मित्रो हम कर से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी जानेगे । ताकी हमें पर्यायवाची समझ में आ जाए । तो लेख देखे ।

कर का पर्यायवाची शब्द या कर का समानार्थी शब्द (kar ka paryayvachi shabd / kar ka samanarthi shabd)

‌‌‌दोस्तो कर का पर्यायवाची शब्द एक रूप में नही होते है बल्की कर के अनेक तरह के पर्यायवाची होते है । क्योकी कर का अर्थ भी अनेक तरह के होते है । जिसके कारण से से अलग अलग तरह से कर को अनेक रूपो में पर्यायवाची शब्द बाताए जा सकते है जो है –

1. कर (टैक्स के रूप में) का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌दोस्तो कर का अर्थ टैक्स होता है जिसके कारण से इसका पर्यायवाची शब्द होगे ।

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
करटैक्स, चुंगी, शुल्क, महसूल, परख, आयकर, वसूली, कटाव, लगान, इनकमटैक्स, शुल्क, चुंगी, दर, मार्गकर।
कर in Hindikar, taiks, chungee, shulk, mahasool, parakh, aayakar, vasoolee, kataav, lagaan, inakamataiks, shulk, chungee, dar, maargakar.
कर in Englishtax, duty, cess, scot, dues, imposition, scot, imposition, dues, cess

2. कर (हाथ के रूप में) का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌दोस्तो कर का एक मतलब हाथ भी होता है जिसके कारण से कर के पर्यायवाची शब्द होगे ।

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
करहस्त, बाँह, भुजा, हाथ, पाणि, बाहु, पंजा, भुज
कर in hindihast, baanh, bhuja, haath, paani, baahu, panja, bhuj .
कर in Englisharm, hand, knuckle duster, cathetus

3. कर (हाथी के सुंड के रूप में) का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌दोस्तो कर का एक मतलब हाथी का सुंड भी होता है जिसके कारण से कर का पर्यायवाची शब्द होते है ।

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
करसूंड, टूंड़, हाथी की स्तंभाकार नाक, हाथी की सूँड़ ।
कर in hindisoond, toond, haathee kee stambhaakaar naak, haathee kee soond .
कर in EnglishTrunk, trunk, elephant’s columnar nose, elephant’s trunk.

‌‌‌कर का अर्थ हिंदी में // kar meaning in hindi

दोस्तो हिंदी भाषा में कर शब्द को अनेक तरह के शब्दो के रूप में जाना जाता है । जिनमें से एक टैक्स के रूप में होता है तो एक हाथ के रूप में होता है । इसके अलावा भी हाथी की जो नाक होती है उसे भी कर कहा जाता है जिसके कारण से कर के अनेक तरह के अर्थ होते है । इस तरह से कर के ‌‌‌अर्थ होते है –

  • एक तरह का टैक्स जो की सरकार ने विभिन्न तरह की वस्तुओ पर लगाया हुआ है यानि टैक्स ।
  • धन के रूप में लिया जाने वाला लगाना यानि लगान ।

  • किसी मार्ग को पार करने के लिए लिया जाने वाला धन का कुछ भाग यानि मार्गकर
  • निश्चित किमत से अधिक रूपय कमाने पर लगने वाला कर यानि इनकमटैक्स
  • ‌‌‌किसी वस्तु पर लिया जाने वाला कर यानि शुल्क
  • किसी वस्तु की किमत के बदले लिया जाने वाला कर यानि कटाव कर
  • एक तरह की दर जो की किसी वस्तु की किमत पर लगी होती है ।
  • ‌‌‌कलाई के आगे का भाग जिसे हाथ के नाम से जानते है ।
  • मनुष्य के शरीर का वह भाग जिसे हस्त के नाम से जानते है ।
  • मनुष्य के शरीर की बाँह
  • शरीर का ऐसा भाग जिसे भुजा कहा जाता है ।
  • हाथ का पंजा
  • ‌‌‌जंगल में पाए जाने वाला विशाल हाथी जिसकी नाक यानि हाथी की स्तंभाकार नाक
  • ‌‌‌हाथी का वह भाग जिसे हाथी का सूंड के नाम से जानते है ।
  • हाथी का टूंड

दोस्तो इस तरह से कर का मतलब टैक्स, हाथ, हाथी का सूंड तीन तरह के रूपो में होता है ।

‌‌‌कर शब्द का वाक्य में प्रयोग // use of kar in a sentence in Hindi

  • महेश एक ‌‌‌जिले से दूसरे ‌‌‌जिले में गया तो उसे मार्ग को पार करने के लिए कर देना पडा ।
  • भाई साहब आपको अगर इस वस्तु को उस और लेकर जाना है तो कर तो देना ही पडेगा ।
  • अगर आप इस वस्तु को खरीदना चाहते हो तो 110 रूपय कर के लगेगे ।
  • मैंने 50 रूपय की वस्तु ली थी और उसमें से 5 ‌‌‌रूपय तो कर के ही लग गए थे ।

कर के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

  • ‌‌‌अगर आपको अपनी फसल दूसरे राज्य में बेचना है तो आपको राज्य टैक्स देना होगा ।
  • कंचन का विवाह दूसरे राज्य में हुआ है जिसके कारण से जब वह अपने ससुराल जाती है तो ‌‌‌उससे रास्ते में मार्गकर लिया जाता है ।
  • शिव के दर्शन करने के लिए हम ‌‌‌दुशरे सहर जा रहे थे तो हमें टोलटैंक्स देना पडा ।
  • कल रामलाल ‌‌‌के घर में इंकमटेक्स की रेड पड गई थी और करोडो रूपयो की तलाश कर ली ।

‌‌‌कर क्या होता है

‌‌‌दोस्तो कर को टैक्स के नाम से जाना जाता है । जिसके कारण से यह समझा जा सकता है की आज हम किसी भी वस्तु ‌‌‌को दुकान से खरीद कर लाते है तो उस वस्तु पर कुछ रूपय टैक्स के रूप में कटते है । जिसे GST के नाम से जाना जाता है यही टैक्स है । इसके अलावा जो लोग अधिक धन कमाते है उन्हे भी अपने ‌‌‌अधिक धन कामाने के कारण से उसका कुछ हिस्सा सरकार को देना होता है जिसे भी टैक्स के नाम से जाना जाता है।

इसके साथ ही आपने देखा होगा की जब आप एक ‌‌‌जिले से दूसरे ‌‌‌जिले में प्रवेश करते है तो आपको टॉलनाका पार करना पडता है । जहां पर भी टैक्स लिया जाता है । ‌‌‌इस तरह से जो तरह तरह से धन का कुछ हिस्सा कटता है और सरकार ‌‌‌की जेब में जाता है उसे ही टैक्स कहा जाता है ।

‌‌‌दूसरा कर

इसके अलावा मनुष्य के शरीर का हाथ जो होता है उसे भी कर के नाम से जाना जाता है । ‌‌‌जिसे की हम हस्त, हाथ, भूजा आदी के नाम से उसे जानते है। यह भी एक तरह का कर होता है। मगर यह कर धन का नही होता है बल्की मनुष्य के शरीर का भाग है जिसे कर नाम से जाना जाता है।

तीसरा कर

इसी तरह से जानवरो में ‌‌‌जो हाथी होता है उसके लंबे सुड के नाक को भी कर के नाम से जाना जाता है ।

इस तरह से कर बहुत से प्रकारो का होता है और इसे अलग अलग रूप में जाना जाता है ।

‌‌‌कर के सही पर्यायवाची शब्द की पहचान

दोस्तो कर के सही पर्यायवाची शब्द की पहचान करने के लिए आपको प्रशन को ध्यान से देखना होगा । क्योकी अगर सभी ऑप्शन में केवल एक एक ही शब्द दिया है तो आप यह देखे की कर किस तरह का दिया गया है । यानि हाथी का सूंड दिया गया है की नही और टैक्स दिया गया है की ‌‌‌नही । अगर हाथ या टैक्स दोनो दिया गया है तो कर का अर्थ यही होता है ।

हालाकी प्रशन में यह कभी नही होता है की कर के सभी पर्यायवाची अलग अलग ऑप्शन में दिए जाते है ।  जिसके कारण से यह समझा जा सकता है की कर पर्यायवाची सही क्या हो सकता है । अगर आपको यह पर्यायवाची याद है तो आप बेझिझक अपने ऑप्शन को कर ‌‌‌सकते है आपका सही ‌‌‌उत्तर होगा ।

‌‌‌मगर पहले कर का अर्थ टैक्स वाला ही उत्तर करे  फिर हाथ  वाला और इसके बाद में हाथी वाला । क्योकी कर का अधिकतर मतलब टैक्स के रूप में ही होता है ।

‌‌‌इस तरह से हमने इस लेख में कर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में बडी ही अच्छी तरह से जान लिया है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago