हनुमान कार्य सिद्धि मंत्र के जबरदस्त प्रयोग और तरीके
karya siddhi hanuman mantra in hindi हनुमान कार्य सिद्धि मंत्र के बारे मे जानाकरी ,दोस्तों आप हनुमानजी के बारे मे तो अच्छी तरह से जानते ही हैं। हनुमानजी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है और उनका जन्म राम की सहायता के लिए हुआ था । यह माना जाता है कि कलयुग के अंदर हनुमानजी काफी अधिक प्रभाव शाली देवता हैं। यह वे देवता हैं जोकि कलयुग तक रहने वाले हैं। और कलयुग के अंदर देवताओं की शक्तियां कमजोर होती जाएंगी । और राक्षसों की शक्तियां बढ़ती चली जाएगी । ऐसा कहा गया है।
वैसे तो दोस्तों आजकल जिदंगी काफी अधिक कठिन होती जा रही है। आजकल हर किसी को जीने के लिए काफी अधिक संघर्ष करना पड़ रहा है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । ऐसी स्थिति के अंदर हर इंसान यही चाहता है कि उसका कार्य सिद्ध हो जाए तो उसके लिए सबसे अधिक सही होगा । लेकिन कार्य सिद्ध होना भी तो कोई आसान काम नहीं होता है। यदि आप भी अपने कार्य को सिद्ध करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको हनुमान कार्य सिद्धि मंत्र को दे रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने कार्य को सिद्ध कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यों को सिद्ध करने के बारे मे कुछ टोटके भी बता रहे हैं।
hanuman mantra for karya siddhi
“ॐ नमो हनुमते सर्वग्रहान् भूत भविष्यत्-वर्तमानान् दूरस्थ समीपस्यान् छिंधि छिंधि भिंधि भिंधि सर्वकाल दुष्ट बुद्धानुच्चाट्योच्चाट्य परबलान् क्षोभय क्षोभय मम सर्वकार्याणि साधय साधय।
ॐ नमो हनुमते ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं फट् । देहि ॐ शिव सिद्धि ॐ । ह्रां ॐ ह्रीं ॐ ह्रूं ॐ ह्रः स्वाहा।”
दोस्तों आपको बतादें कि यह एक कार्य सिद्धि मंत्र है जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं। इस मंत्र की मदद से आप अपने किसी भी कार्य को आसानी से सिद्ध कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके लिए आपको एक प्रयोग करना होगा ।हनुमानजी के मन्दिर में जाकर हनुमान जी की पंचोपचार पूजा करें और शुद्ध घी का दीपक जलाएं, फूलमालाओं से सुशोभित कर, गुग्गल की धूप वहां पर देनी है। भीगे हुए चने और गुड़ का भोग लगाएं । उसके बाद नीचे दिये गए मंत्र को सही तरह से 11 दिन तक जाप करें । मंत्र को एक लाख बार जाप करना होगा । तो समान संख्या को आप निर्धारित करलें। ऐसा करने से आपके सारे काम सफल हो जाएंगे । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं।
लेकिन आपको बतादें कि हनुमानजी के मंदिर के अंदर शराब या फिर मांस आदि का सेवन करके नहीं जाना चाहिए । यदि आप ऐसा सेवन करके जाते हैं तो फिर कोई भी फायदा नहीं होगा ।
हनुमानजी का कार्य सिद्धि टोटका
दोस्तों यदि आपके कार्य सिद्ध होते होते रूक जाते हैं । आपको सबसे पहले ऐसी फोटो लेकर आनी है जिसके अंदर राम और हनुमान एक साथ हो । उसके बाद उसकी पूजा करनी है। फिर प्रथम गुरूवार को पीले धागे के अंदर गोपीचंद की 9 डली को केले के पेड़ पर लटका दें । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपकी जो सारी कार्य की बाधाएं हैं वे दूर हो जाएंगी । यह एक अच्छा उपाय है जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं। आपके लिए फायदेमंद होगा ।
हनुमान चालिसा का पाठ करें
दोस्तों यदि आपके काम सिद्ध नहीं हो रहे हैं या फिर आपके काम सिद्ध होते होते रूक जा रहे हैं तो फिर आप यह प्रयोग कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि हनुमानचालिसा का पाठ करना होगा । आपको 41 दिन तक अपने घर मे मंदिर मे हनुमानजी की मूर्ति के आगे एक घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालिसा का पाठ करें । यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके सारे काम बन जाएंगे । यह एक सबसे अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आपके सारे काम सिद्ध हो जाएंगे ।
अपने आर्थिक कार्यों को सिद्ध करने का उपाय
दोस्तों यदि आपके आर्थिक कार्य सिद्ध नहीं हो रहे हैं तो फिर आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि आप धनतेरस से लगातार दीपावली तक तीन दिन तक गणेश स्त्रोत का पाठ करें ।और पाठ करने के बाद आपको गाय को हरी सब्जी को खिलाना होगा । ऐसा करने से आपके आर्थिक कार्यों के अंदर आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।
गणपति की पूजा करने से होंगे सारे काम सिद्ध
दोस्तों यदि आपके काम सिद्ध नहीं हो रहे हैं तो फिर आपको यह उपाय करना होगा । इसके अंदर होता यह है कि बुधवार के दिन आपको स्नान करना होगा ।फिर गणपति की मूर्ति या चित्र को स्थापित करके उसका सामान्य पूजल करें । उसके बाद ओ गं गणपतये नम मंत्र का जाप करें । उसके बाद 21 दिन मे आपको इस मंत्र का सवा लाख बार जाप करना है। जाप पूरा होने के बाद
ब्राह्रण और पुत्र कुआरी कन्या को भोजन करवाना होगा । और उसके बाद उसको दक्षिणा वस्त्र आदि को भेंट करना होगा । गणपति का विग्रह मूर्ति अपने स्थान पर रहने दें । ऐसा करने से आपके कार्यों के अंदर किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी ।
यह उपाय करें कार्य हो जाएगा सिद्ध
यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं तो आपको घर के मुख्य द्धार पर दोनों तरफ ही पीपल के 8 8 पत्ते टांग कर जाने होंगे।जब आप घर से बाहर आ जाएं तो उन पीपल के पत्तों को कोई दूसरा इंसान धूप अर्पित करें । और आप घर से निकलते समय उनको स्पर्श करके ही जाएं । ऐसा करने से आपके काम के सफल होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।
अपने कार्य के अंदर आने वाली बाधा को दूर करने का सरल उपाय
दोस्तों यदि आपके कार्य के अंदर कोई बाधाएं आ रही हैं तो आप यह उपाय कर सकते हैं। धनतेरस से दीपावली तग लगातार 3 दिन गणेश स्त्रोत का पाठ करें । और उसके बाद हरी घास को गाय को खिलाना चाहिए । ऐसा करने से आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी ।
भगवती दुर्गा का उपाय
दोस्तों यदि आपके काम सिद्ध नहीं हो रहे हैं तो आप यह उपाय कर सकते हैं । यह उपाय आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगे । आप इस बात को समझ सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि 21 दिनों तक भगवती दुर्गा को रक्त पुष्प चढ़ाकर दीप धूप जलाकर 108 बार भगवती बीज मंत्र का जाप करें । और ऐसा करने से आपके काम मे किसी तरह की बाधाएं नहीं आएगी ।
तंत्र क्रिया को दूर करने का उपाय
दोस्तों यदि आप जिस स्थान पर रहते हैं वहां पर यदि किसी ने तंत्र क्रिया करवारखी है तो होली की रात को जिस स्थान पर होली का दहन हो वहां पर खडडा को खोदें और 11 अभिमंत्रित कोड़ियों को दबा देना चाहिए । उसके बाद अगले दिन उन कौडियों को निकाल कर बिजनेस स्थल की रेत के साथ नीले वस्त्र के अंदर बांधें और किसी बहते हुए पानी के अंदर बहा दें। ऐसा करने के बाद सारी तंत्र क्रियाएं आसानी से नष्ट हो जाएंगी । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं।
कार्य मे आने वाली किसी भी तरह की बाधा को दूर करने का उपाय
यदि आपके कार्य के अंदर बाधा आ रही है। और घर के अंदर काफी अधिक समस्याएं हो रही हैं तो आप यह उपाय कर सकते हैं। यह उपाय आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। होली की रात केा घर के किसी स्थान को गोबर से लीपकर अष्टदल को बनाएं । उसके बाद एक बाजोट रखकर उसके उपर एक लाल रंग का वस्त्र बिछा देना होगा । उसके उपर अभिमंत्रित 3 नारियल को रखें और हनुमान यंत्र की स्थापना करें ।फिर एक पात्र के अंदर गाय का थोड़ा सा कच्चा दूध आपको रख देना होगा ।फिर अलग अलग पंचगव्य रखें फिर नारियल व यंत्र पर रोली का तिलक करें ।
उसके बाद हनुमानजी से अपनी समस्या का समाधान करने के बारे मे निवेदन करें । और उसके बाद हनुमानजी को गुड़ का भोग लगाएं ।उसके बाद शुद्ध घी का दीपक आपको जलाना होगा । और चंदन की अगरबत्ती भी जलाएं।गूगल धूप दें। और तांबे की प्लेट पर रोली से ओम हं हनुमतें रूद्रात्मकाय हुं फट मंत्र को लिखें। फिर एक सामान्य नारियल को तोड़कर उसके पानी को अपने साधना स्थल पर छिड़क देना होगा । और नारियल को प्लेट के पास रखें। फिर मूुंगे की माला से ओ घंटाकर्णो महावीर सर्व उपद्रव नाशय कुरू कुरू स्वाहा । मंत्र की 3 माला का जाप करें ।
उसके बाद जब मंत्र समाप्त हो जाता है तो प्रणाम करके बाहर आ जाना होगा । फिर गाय के दूध का अपने घर के चारों और कवच जैसा कुछ बना दें ।और पंच गव्य से मुख्य द्धार को लेप देना होगा ।
उसके बाद अगले दिन स्नान करके प्रभु को भोग व दूध दीप आदि को अर्पित करके उसी मंख् की दुबारा तीन माना का जाप करें । इस प्रकार यह क्रिया आपको लगातार 11 दिनों तक करनी होगी । 11 वें दिन मंत्र के बाद 14 से 18 वर्ष के किसी लड़के को भोजन करवाएं और दक्षिण और वस्त्र दें
फिर उसका चरण स्पर्श कर उसको विदा करें । उसके जानेे के बाद लाल वस्त्र और लघु नारियल यंत्र टूटा नारियल रखकर एक पोटली बना लें। उसको एक लकड़ी के डिब्बे मे रखें और फिर घर के अंदर ही कहीं पर दबा दें ।
अब तांबे की जिस प्लेट पर आपने प्रभु का नाम लिखा था उसको गंगाजल से धो लेना होगा । उस जल को अपने घर के अंदर छिड़क देना होगा । और इस उपाय को करने के बाद कुछ ही समय पर आपको फायदा महसूस होने लग जाएगा । और आपके जो रूके हुए काम हैं वे सही होने लग जाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
तुलसी के पत्तों का प्रयोग
दोस्तों यदि आपका कोई काम सिद्ध नहीं हो रहा है या फिर आप किसी काम को सिद्ध करना चाहते हैं तो फिर यह उपाय कर सकते हैं। यह उपाय आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। घर से बाहर काम के लिए जाते समय तुलसी के दो पत्ते को खाकर जाएं । ऐसा करने से आपके रूके हुए काम पूरे हो जाएंगे । यह एक अच्छा उपाय है और इसके अंदर किसी तरह का कोई झंझट नहीं है। आप इसको आसानी से पूरा कर सकते हैं।
लाल धागे की मदद से कार्य सिद्ध करना
दोस्तों यदि आपका कोई कार्य सिद्ध नहीं हो रहा है तो आप यह उपाय भी कर सकते हैं और इसकी मदद से आप अपने कार्य को सिद्ध करने मे काफी हद तक सफल हो सकते हैं। अश्विनी नक्षत्र के अंदर पीपल का बांदा लाकर लाल धागे से लपेटकर अपी बाईं भुजा मे बांध लें और उसके बाद आपके कार्य के अंदर जो भी बाधाएं आ रही हैं। वे सब समाप्त हो जाएंगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।
यह एक अच्छा उपाय है जिसको कोई भी कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
हनुमानजी का प्रयोग कार्य सिद्ध के लिए
दोस्तों यदि आप अपने कार्य की बाधा को दूर करना चाहते हैं तो फिर आप यह उपाय कर सकते हैं। यह उपाय आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । इसके अंदर आपको करना यह है कि सुबह नहाधोकर माता सीता और हनुमानजी के मंदिर मे जाना होगा । और सबसे पहले हनुमानजी की मूर्ति के दर्शन करें । उनकी प्रतिमा से अपनी उंगली पर थोड़ा सा सिंदूर लेकर सीताजी के सामने अपनी समस्या कहें। फिर वह सिंदूर उनके चरणों पर लगा दें। 9 दिन यदि आप यह कार्य करते हैं तो आपके काम के अंदर जो भी रूकावट आ रही है वह अपने आप ही दूर हो जाएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
यह एक सरल उपाय है जिसको कोई भी कर सकता है। जोकि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
नाग का उपाय कार्य मे बाधा दूर करने के लिए
दोस्तों यदि आपके कार्यों के अंदर बाधा आ रही है तो फिर आप यह उपाय भी कर सकते हैं। शुकल् पक्ष के प्रथम बुधवार को नाग देवता को दूध पिलाएं और यदि संभव को तो नागपंचमी पर चांदी या सोने का नाग नागनि का जोड़ा बहते पानी मे बहा दें । या सपेरे को कुछ धन देकर एक जोड़ा नाग और नागनि उससे मुक्त करवादें । ऐसा करने से आपका कोई भी काम जो रूका हुआ है काफी तेजी से आगे जाएगा
- पति की नौकरी के 35 उपाय और टोटके के बारे मे जानकारी
- अचानक धन प्राप्त करने के जबरदस्त 26 टोटके लिस्ट
- kuber yantra से होते हैं यह फायदे और स्थापना विधि्
- पूजा पाठ जप करते समय उबासी आना शुभ या अशुभ के बारे मे जानकारी
- मां काली का सट्टे का मंत्र के बारे मे जानकारी
- 10 प्रकार की होती है माला उपयोग और मंत्र के बारे मे जानकारी
- पाइन एप्पल को संस्कृत मे क्या कहा जाता है ?
- सिंह राशि की आयु कितनी होती है ? सिंह राशि की उम्र के बारे मे जानकारी
- सिंह राशि की 17 कमजोरी इसके बारे मे जानकरी
- मां दुर्गा के मंत्र सर्व कल्याण और शक्ति प्राप्त करने के लिए
- पाइन एप्पल को संस्कृत मे क्या कहा जाता है ?
- सिंह राशि की आयु कितनी होती है ? सिंह राशि की उम्र के बारे मे जानकारी
- सिंह राशि की 17 कमजोरी इसके बारे मे जानकरी
- मां दुर्गा के मंत्र सर्व कल्याण और शक्ति प्राप्त करने के लिए
- कन्या राशि वालों को गुस्सा क्यों आता है गुस्सा कम करने के उपाय
- सह चीजे रखनी चाहिए तिजोरी मे होगा धन लाभ tijori me kya rakhna chahiye
- तुलसी विवाह सामग्री लिस्ट और तुलसी विवाह के फायदे के बारे मे जानकारी
- घर मे चूल्हे का मुंह किस दिशा में होना चाहिए
- दुकान में कबूतर का आना कैसा होता है ghar me kabutar aana
- दुकान में किस दिशा में बैठना चाहिए सही दिशा के बारे मे जाने