Uncategorized

कष्ट का पर्यायवाची शब्द (kasht ka paryayvachi shabd)

कष्ट का पर्यायवाची शब्द या कष्ट का समानार्थी शब्द (kasht ka paryayvachi shabd / kasht ka samanarthi shabd) के बारे में आपको इस लेख में अच्छी तरह से पढने को मिलने वाला है । अगर आप कष्ट के पर्यायवाची शब्दो को सरल भाषा मे जानना चाहते हो तो आपको लेख पूरा देखना होगा ।

कष्ट का पर्यायवाची शब्द या कष्ट का समानार्थी शब्द (kasht ka paryayvachi shabd / kasht ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
कष्टदुख, दर्द, पीड़ा, अवसाद, वेदना, मुसीबत, दुःख, खेद, शोक, व्यथा, दुखड़ा, मातम, विपदा, संकट, गम, दरद, रंजोग़म, क्लेश, आफत, खिन्नता, शूल, आपत्ति, विषाद, कठिनाई, बला, मलाल, परेशानी, रोग, बीमारी, तकलीफ ।
कष्ट in Hindidukh, dard, peeda, avasaad, vedana, museebat, duhkh, khed, shok, vyatha, dukhada, maatam, vipada, sankat, gam, darad, ranjogam, klesh, aaphat, khinnata, shool, aapatti, vishaad, kathinaee, bala, malaal, pareshaanee, rog, beemaaree, takaleeph.
कष्टदुख, खेद, वेदना, दर्द, पीड़ा, शोक, दुखड़ा, मातम,
कष्ट in Hindisuffering, pain, gripe, misery, pangs, hardship

कष्ट का अर्थ हिंदी में || Meaning of suffering in hindi

दोस्तो कष्ट का अर्थ होता है पीड़ा होना । जब आपको किसी कारण से पीड़ा होती है तो आपको कष्ट है । जैसे की आप कोई काम करते हो और आपको उस काम से पीड़ा हो रही है तो यह कष्ट है । जब आपको चोट लगती है तो आपको पीड़ा सहनी पड़ती है तो यह कष्ट है । ‌‌‌कहने का अर्थ है की जब आप किसी मुसीबत में होते है तो उसे भी कष्ट कहा जाता है । इस तरह से कष्ट के अनेक तरह के अर्थ बन जाते है जो है –

  • ‌‌‌किसी तरह का दुख होना ।
  • किसी कारण से पीड़ा होना ।
  • किसी कारण से दर्द होना ।
  • अवसाद ।
  • एक तरह की मुसीबत ।
  • एक तरह का खेद होना ।
  • शोक या व्यथा होना ।
  • किसी विपदा के कारण से मातम छाना यानि विपदा या मातम ।
  • एक तरह का सकंट ।
  • किसी तरह का कलेश ।
  • किसी तरह की आफत होना ।
  • एक तरह की कठिनाई का ‌‌‌होना ।
  • दोस्तो इस तरह से कहा जा सकता है की कष्ट के अनेक तरह के मतलब हो सकते है । यानि जीस कारण से कष्ट आता है वही कष्ट का अर्थ है । और आपने देखा होगा की कष्ट के जो पर्यायवाची शब्द होते है उन्ही को कष्ट का अर्थ बताया जा रहा है । तो कष्ट के पर्यायवाची शब्द ही असल में इसके अर्थ भी होते है।

‌‌‌कष्ट शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of the word trouble in a sentence in Hindi

  • राहुल को न जाने किस तरह का कष्ट है रात भर चिलाता रहता है ।
  • जब से लालूयादव का एक्सिडेंट हुआ है बिचारे का काफी कष्ट सहना पड़ रहा है ।
  • लॉकडाउन ने बहुस लोगो को कष्ट का सामना करवा दिया ।
  • पकंज के पैर के लग जाने के कारण से उसे बहुत कष्ट हो रहा है ।

कष्ट ‌‌‌के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • हरीदेव का सारा धन चोरी हो जाने के कारण से बीचारा काफी शोक में है ।
  • जब महेश को पता चला की उसने एक सच्चे और नेक आदमी को गलत साबित कर दिया है तो महेश को काफी दुख हुआ ।
  • घुस्से में राहुल ने अपने पिता को भला बुरा कह दिया मगर जब उसका घुस्सा सांत हुआ तो ‌‌‌उसने जो किया है उसके कारण से राहुल को काफी अफसोस हो रहा है ।
  • ‌‌‌किसनलाल ने एक बुर्जुग को बेवजह पीट दिया जिसके कारण से बुर्जुग को काफी पीड़ा सहनी पड़ी ।

‌‌‌कष्ट का मतलब क्या होता है विस्तार से बताए

दोस्तो कष्ट का मतलब होता है पीड़ा या दर्द होना । आज मानव जो शरीर धारण कर रखा है उसी को कष्ट होता है । क्योकी जब भी शरीर पर किसी तरह की चोट लगती है तो दर्द या पीड़ा होती है । शरीर पर कही गर्म लग जाता है तो पीड़ा होती है तो यह सब कष्ट होता है । जो ‌‌‌की शरीर पर आता रहता है ।

इस तरह से कहा जा सकता है की कष्ट का मतलब एक तरह की पीड़ा या दर्द होता है । जो की किसी भी कारण से शरीर पर आता रहता है । जब आपके जीवन में किसी तरह का संकट आता है तो आपको यह कष्ट लगता है । क्योकी संकट के आने के कारण से आपको काफी पीड़ा या दर्द देखने को मिलता है । और ‌‌‌जिस कारण से दर्द या पीड़ा का सामना करना पड़ता है वह कष्ट है ।

कष्ट मानव के जीवन में किसी भी तरह से आ सकता है । जब आप कुछ करते है और फिर आपको दुख होना पड़ता है तो यह भी कष्ट है । क्योकी कष्ट में मानव दुखी हो जाता है।

जब शरीर मानव की आत्मा के लिए कमजोर हो जाता है तो आत्मा शरीर को छोड़ ‌‌‌देती है जिसके कारण से मानव की मृत्यु हो जाती है । और जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस घर में मातम छा जाता है । और मातम को भी एक तरह का कष्ट कहा जाता है । क्योकी किसी अपने की मोत होने के कारण से काफी दर्द या पीड़ा होती है जो की मन के अंदर देखने को मिलती है । क्योकी इस स्थिति ‌‌‌में उस व्यक्ति के घर के सदस्य भी दुखी हो जाते है । और जहां पर दुख होने की बात होती है वहा पर कष्ट कहा जाता है ।

इस तरह से दोस्तो कष्ट के अनेक तरह के मतलब होते है ।

मानव के जीवन में कष्ट किन किन कारणो से आ सकते है

दोस्तो जैसा की आपको पता ही होगा की मानव के जीवन में ऐसी बहुत सी परिस्थिति ‌‌‌यां आती रहती है जब मानव को पीड़ा या दुखी होना पड़ता है । तो इन सभी परिस्थितियो के कारण से मानव के जीवन में कष्ट आता है जैसे –

‌‌‌1. चोट लगने के कारण से कष्ट होना

आपको पता ही होगा की हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है की छोटी मोटी चोट लग जाती है । मगर उन चोट के कारण से भी कभी कभार काफी दर्द या पीड़ा होती है। ओर जब छोटी चोट की तुलना में काफी बड़ी चोट लगती है जैसे की किसी वाहन से गिर जाने के कारण से चोट लगती है और ऐसे अनेक तरह ‌‌‌के कारणो से चोट लगती है ।

तो इस तरह से चोट लगने पर काफी दर्द या पीड़ा होती है तो यह भी एक तरह का कष्ट होता है । क्योकी यह चोट लगने के कारण से आता है तो इसे चोट लगने के कारण से आने वाला कष्ट कह सकते है ।

‌‌‌2. दुख होने के कारण से कष्ट होना

दोस्तो जब आप किसी कारण से दुखी होते है तो यह भी कष्ट का कारण बन सकता है । जैसे मान लो की आपके पास काफी सारा धन है । और वह धन कोई चोर चुरा ले तो धन चोरी होने के कारण से आप काफी दुखी होगे ।इस तरह से धन चोरी होने के कारण से आप दुखी हो जाते है । और ‌‌‌जब आपको कोई कुछ पूछता है तो आप कहोगे की आजकल जीवन में कष्ट चल रहा है । तो इस तरह से दुखी होने को भी कष्ट कहा जाता है ।

आज मानव अनेक कारणो से दुखी होता है जिसके बारे में आपको पता है । क्योकी आप भी अपने जीवन में दुखी होते रहते है । तो जो दुख होता है वह भी एक तरह का कष्ट है ।

3. मुसीबत के कारण से कष्ट होना

दोस्तो जब आप अपने जीवन को बड़ी सरलता और खुसी के साथ बिताते रहते है । तभी आपके जीवन में छोटी बड़ी मुसीबत आने लग जाती है । आप जो काम करते हो वह सही तरह से पूरा नही होता है । या फिर वह काम सही होने के बाद भी बर्बाद हो जाता है । ‌‌‌या फिर आप वाहन से गिर जाते हो ।

आपके घर से धन चोरी हो जाता है । आप बीमार हो जाओ आदी सभी एक तरह की मुसीबत होती है । और इन सभी के कारण से मानव के जीवन में कष्ट आता रहता है। जिसके कारण से हम कहेगे की जब आपके जीवन मे किसी तरह की मुसीबत है तो यह भी एक कष्ट है ।

4. मातम के कारण से कष्ट होना

दोस्तो सबसे पहले हम आपको बता देते है की मातम का मतलब है की किसी की मोत हो जाना । जैसे की किसी व्यक्ति के घर में किसी की मोत हो जाती है तो उस घर में मातम छा जाता है । यानि उस घर में मृत्यु का शोक छा जाता है जिसे मातम कहा जाता है । तो दोस्तो इस तरह से मातम के कारण ‌‌‌से कष्ट जरूर होगा ।

क्योकी किसी की मोत होना भी एक तरह का कष्ट है । और जब किसी की मोत हो जाती है तो काफी दुख होता है और यह दुख भी एक तरह का कष्ट है । क्योकी यह केवल मातम के कारण से हो रहा है तो इसे मातम के कारण से कष्ट होना कहा जाता है ।

‌‌‌5. बीमारी के कारण कष्ट आना

जब आप अपने जीवन को बीमारी मुक्त जीते है तो आप बहुत खुश होते है । और आपको किसी तरह की शारिरिक पीड़ा भी नही देखने को मिलती है । मगर जब किसी बीमारी में होते है तो आपको काफी अधिक शारिरिक पीड़ा सहनी पड़ती है । ‌‌‌आप बीमारी में इतनी अधिक पीड़ा सहते है की आप सोचते है की आज जल्द से जल्द बीमारी मुक्त हो जाओ ।

ऐसा आप इस कारण से सोचते है क्योकी आपको बीमारी के कारण से कष्ट हो रहा है । आपको काफी पीड़ा सहनी पड़ रही है जो की एक तरह का कष्ट होता है । इस तरह से बीमारी के कारण से कष्ट होता है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो कष्ट का मतलब होता है एक तरह की पीड़ा होना । और जीन कारणो से पीड़ा होती है वह कष्ट होता है ।

इस तरह से हम आसा करते है की आपको यह पता चल गया होगा की कष्ट का अर्थ क्या है और विशेष रूप से कष्ट के पर्यायवाची शबदो या सामनार्थी शब्दो के बारे में जान लिया है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

16 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

16 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

16 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

16 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

16 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

16 hours ago