कौवा का पर्यायवाची शब्द या कौवा का समानार्थी शब्द (kauwa ka paryayvachi shabd ya kauwa ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की कौवा के पर्यायवाची क्या है तो आपके लिए लेख काफी अधिक उपयोगी साबित होगा ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
कौवा | कौआ, काग, हाडा, काक, कागा, पिशुन, वायस, करठ, शक्रजात । |
कौवा in Hindi | kaua, kaag, haada, kaak, kaaga, pishun, vaayas, karath, shakrajaat . |
कौवा in English | crow, rook, rookery. |
दोस्तो कौवा का अर्थ होता है कौआ यानि एक ऐसा पक्षी जो की काले रंग का होता है जो की कोर्वस वंश में शामिल होता है । इस पक्षी को काग या काक के नाम से भी जाना जाता है । इस तरह से कौवा एक तरह का पक्षी होता है ।
तो इस तरह से दोस्तो कौवा एक तरह का पक्षी होता है जिसके बारे में आपको पता होना जरूरी होता है ।
दोस्तो कौवा एक तरह का पक्षी होता है । जो की काले रंग का होता है । यह पक्षी विज्ञान की भाषा में कोर्वस वंश के अन्तर्गत आते है । कौवे की जो चोच होती है वह लंबी और मजबूत होती है । जिसके कारण से अगर यह हमारे सीर पर मारता है तो हमे ही लगती है इसको कुछ फर्क नही पड़ता है । और यह घटना मेरे साथ कई बार हुई थी ।
इसका शरीर सीर धड पूछ में बटा होता है । यह देखने में ज्यादा बड़ा नही होता है बल्की कबुतर के लगभग बराबर ही होता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की कौवा जो होता है वह घोसले बना कर पेड़ो पर रहते है ।
अगर हमारे भारत की बात करे तो पूरे भारत में कौवा देखने को मिल जाता है। पीछे कई वर्षों से हमारे घर में कौवा आता रहता है । और इसी तरह से पूरे भारत के लोगो को जीवन में कौवा देखने को मिलता रहता है । हालाकी शहरो की बात करे तो वहां पर कम ही देखने को मिलता है ।
आपकी जानकारी के लिए बता देते है की कोवे का जो सीर होता है वह छोटा मगर गोल होता है । और आगे की एक मजबुत चौंच पाई जाती है । कौवे के शरीर पर पंख भी पाए जाते है जिनकी सख्या दो होती है ओर इन ही पंखो की सहायता से कौवा आसमान में उडता रहता है । कौवा जो होता है उसके दो छोटी आंख पाई जाती है जो की देखने में काफी प्यारी होती है । इसके शरीर पर पूछ भी पाई जाती है जो की छोटी और पच्चर के आकार की देखने को मिल जाती है । अब रही बात पैर की तो दो पैर होते है और दोनो ही काफी मजबूत पैर होते है । कौवा का जैसे ही हमारे भारत में नाम लिया जाता है तो एक काले पक्षी का नाम आगे आता है और इस बारे में आपको पता होना जरूरी होता है ।
दोस्तो हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जिनके बारे में आपको पहले कभी नही पाता थी और इन्हे कौवो की रोचक जानकारी कही जाएगी
दोस्तो अगर आप कभी कौवा देखे हो और आपने उसके साथ कुछ बुरा किया है तो आपको पता होना चाहिए की कौवा आपसे कभी भी बदला ले सकता है । क्योकी कौवा की जो याददाश्त शक्ति होती है वह काफी अधिक होती है । एक कोवा इंसान को लगातार पांच वर्षों तक याद रखने की अपने पास शक्ति रखता है । तो इस बात का मतलब यह हुआ की आपको कौवे के साथ बुरा करने से पहले एक बार सोचना चाहिए ।
आपको एक सच्ची घटना बताता हूं । जब मैं छोटा था लगभग 13 वर्षं के आसपास तो उस समय हमारे घर के पास एक लाईट वाले खंभे से कौवा मर गया था और उसके बाद में से बाकी के कौवे जो थे उन्हे लगा की हमने उन्हे मार दिया है ।
तो उसके बाद में जब भी मैं अपने घर से बाहर जाता जैसे की छत पर जाता या फिर घर से बाहर खेलने के लिए जाता तो एक कौवा मेरी तरफ आता और मेरे सीर पर देकर चला जाता था। इस तरह से मेरे साथ एक बार नही हुआ था बल्की कई बार हुआ था । इससे यह भी हो चुका था की मैं कौवो से डरने लगा था । आपको बता दे की अगले साल भी ऐसा ही हुआ था । ता मैं काफी डर गया था । मगर दो वर्षों के बाद में वह फिर मेरे साथ ऐसा कभी नही करता था ।
तो आप इस बात से समझ सकते है की कौवे की जो याददाश्त शक्ति होती है वह काफी ज्यादा होती है । और कहा जाता है की कौवा इंसान को पांच वर्षों तक याद रख सकता है ।
दोस्तो अगर आपको नही मालूम है तो आपको बता दे की कौवा जो होता है वह शाकाहारी व मासाहारी दोनो तरह का भोजन कर सकता है । अनेक बार मुझे स्वयं को देखने को मिला है की जब कोई पशु मर जाता है तो कौवा उसे खाने लग जाते है । ओर यह भी देखने को मिला है की कोवा बच्चो के हाथ से खाना लेकर भाग जाता है । तो आप इस बात से भी यह समझ सकते हो की कोवा दोनो तरह का भोजन करता है ।
जब मैं छोटा था तो उस समय कौवा हमारे घर में आता और रोटी लेकर भाग जाता था तो इसका मतलब हुआ की कोवा शाकाहारी है । मगर वही पर मैंने यह भी देखा की कौवा मास भी खाता है तो इसका मतलब हुआ की कौवा मांसाहारी है ।
मगर असल में कौवा शाकाहारी और मांसाहारी दोनो होता है ।
दोस्तो अगर आपने कौवे की वह काहानी पढी है जिसमें से घड़े से पानी निकालने के लिए कौवा पत्थर का उपयोग करता है तो आप यह समझ सकते है की कौवा काफी समझदार होता है ।
क्योकी अपनी समझदारी के कारण से ही वह अपने दिमाग के घोड़े दोड़ा कर उपया तलाश लेता है । दोस्तो ऐसा ही कुछ कोवा आज भी करता रहता है । ऐसा देखा गया है की जो कौवा होते है वे अपने शिकार को बिल से बहार निकालने के लिए अपनी समझ का उपयोग करते है । वे अपनी समझदारी के कारण से लकड़ी और अन्य कुछ का उपयोग करते हुए शिकार को बहार निकाल कर शिकार कर लेते है । तो इस बात से समझ में आता है की कोवा समझदार होता है ।
सबसे पहले हम आपको बता देते है की मनुष्य जिस तरह से विवाह कर कर बच्चो के साथ रहता है उसे पारिवारिक तरीके से रहना कहा जाता है । ओर ऐसे ही कौवा रहता है । देखा गया है की कौवा एक पारिवारिक पक्षी की तरह रहता है और अपने बच्चो का पेट भरता है ओर उन्ह बड़ा करता है ।
यह ठिक वैसे ही है जैसे की मनुष्य अपने परिवार के साथ रहता है।
वैसे दोस्तो बात करे कौवे की प्रजातिया तो दुनिया भर में आपको 40 प्रजातियो के कौवे देखने को मिल सकते है । मगर केवल भारत की बात की जाए तो इनकी सख्या 6 होती है जो की स्थान के आधार पर अलग अलग हो जाती है और इस बारे में आपको पता होना जरूरी होता है ।
वैसे आपको यह पता होगा की कोवा कैसा है । मगर आप किसकौवे को देख रहे हो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस स्थान पर रहते हो ।
हालाकी आपको अधिकतर घरेलू कौआ,जंगली कौआ और काला कौआ ही सबसे अधिक देखने को मिल सकते है । निचे कमेंट में बताना की आप किस तरह के कौवे को देखते हो ।
दोस्तो भारत के लगभग सभी स्थानो पर कोवो को देखा जाता है हालाकी कुछ ऐसे स्थान होते है जहां पर अधिक मात्रा में कौवो की सख्या होती है तो कुछ ऐसे स्थान होते है जहां पर कम कौवो की सख्या होती है ।
तो इस तरह से हमने कौवा के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…