काया का पर्यायवाची शब्द, महत्वपूर्ण है आज ही याद कर ले
काया का पर्यायवाची शब्द या काया का समानार्थी शब्द (Kaya ka paryayvachi shabd ya Kaya ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
काया के 16 पर्यायवाची शब्द या काया का समानार्थी शब्द (Kaya ka paryayvachi shabd ya Kaya ka samanarthi shabd)
1. शरीर
2. जिस्म
3. कलेवर
4. देह
5. काय
6. अंग
7. तनु
8. घट
9. बदन
10. चोला
11. गात
12. पिंड
13. गात्र
14. तन
15. तनु
16. वपु
काया के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of Kaya in Hindi)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
काया | शरीर, जिस्म, कलेवर, देह, काय, अंग, तनु, घट, बदन, चोला, गात, पिंड, गात्र, तन, तनु, वपु । |
काया in Hindi | shareer, jism, kalevar, deh, kaay, ang, tanu, ghat, badan, chola, gaat, Pind, Gatra, Tan, Tanu, Vapu. |
काया in English | physique |
महत्वपूर्ण | काया, गात, गात्र, कलेवर, काय, देह, बदन, शरीर आदी । |
काया का अर्थ हिंदी में || meaning of Kaya in hindi
दोस्तो काया का अर्थ होता है देह या शरीर ।
दोस्तो हम सभी के पास एक शरीर है और हम एक दूसरे को इसी शरीर के कारण से पहचानते है क्योकी अगर यह शरीर न हो तो हम एक दूसरे को देख नही पाते है क्योकी शरीर का ही एक हिस्सा आंख होती है और आंख की मदद से ही हम देख पाते है। तो जाहिर है की शरीर के कारण से ही हम एक दूसरे को पहचान रहे है।
दोस्तो आपको बता दे की इसी शरीर को काया कहा जाता है यानि मनुष्य का काया उसका शरीर है । दोस्तो आपको बता दे की इस शरीर को अनेक नाम से जानते है और उनमे सही एक देह भी होता है जो की असल में काया का ही एक अर्थ है ।
और इसी तरह से काया के अनेक अर्थ होते है जैसे की —
वह जिसे हम शरीर कहते है काया होता है।
वह जिसे हम देह कहते है काया होती है । वह जिसे हम गात कहते है काया होती है ।
वह जिसे हम कलेश्वर कहते है काया होता है ।
तो इस तरह से दोस्तो कुल मिलकार बात यह है की काया का अर्थ मानव शरीर से है और इसके अन्य अर्थ इसके ही पर्यायवाची शब्द है ।
काया शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Kaya in a sentence in Hindi
हम सभी को अपनी काया को सही रखना चाहिए ।
कल वह अपनी काया को छोड़ चुका है ।
भयानक कार दुर्घटना के कारण से रामू को अपनी काया छोड़ी पड़ गई ।
जीवन में सभी को एक न एक दिन अपनी काया छोड़नी पडती है ।
काया क्या होता है बताइए || tell me what is Kaya in Hindi
दोस्तो हम सभी मनुष्यो मे से बहुत से ऐसे है जो की सुबह उठने के बाद में अपने आप को आइने में देखते है दूसरे की बात नही की जा रही है बल्की मैं भी बहुत बार अपने आप को आइने में देख लेता हूं । हालाकी आइने में देखना हमारे लिए गलत नही है मगर जब भी हम अपने आप को आइने में देखते है तो जो हमे दिखाई देता है असल में वह हम स्वयं नही होते है ।
बात आपको थोड़ी सी अजीब लग सकती है मगर हकिकत यही होती है क्योकी जो आइने में नजर आ रहा है वह तो हमारी काया होती है। अब आप कहेगे की कायानही बल्की वह हमारा शरीर है तो यह भी सही है ।
क्योकी जिसे हम अपना शरीर समझते है वह असल में हमारी काया ही होती हैक्योकी शरीर और काया एक ही है।
अब क्योकी अपना शरीर आइने में नजर आ रहा है मगर फिर भी हम इस कारण से वह नही है क्योकी असल में हम आत्मा है और यह शरीर और आत्मा एक दूसरे से अलग अलग होती है।
जब हमारी मृत्यु होती है तो असल में हम स्वयं नही मरते है बल्की इस काया की मृत्यु हो जाती है और हम इस काया से बाहर निकल जाते हैक्योकी हम एक आत्मा है।
अगर आप गीता, और गुरुड़ पुराण के बारे में थोड़ा बहुत जानते है तो आप इस बात को काफी आसानी से समझ सकते है ।
वैसे आपको अब तक हमने जो कुछ बताया था उस आधार पर शायद आप समझ चुके है की इस काया का अर्थ शरीर से होता है जिसे हम कई बार देह भी कहते है । तो आपको बात दे की अर्थ असल में काया के पर्यायवाची शब्द ही होगे ।
हमने काया के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।