khargosh palna shubh hota hai ya ashubh खरगोश पालना शुभ या अशुभ ? के बारे मे जानकारी। आजकल दोस्तों अक्सर यह देखने को मिलता है , कि हर कोई अपनी घर के अंदर पशु पक्षियों और जानवरों को पालता ही है। यदि आप भी जानवरों को पालने के शौकिन हैं , तो आप कई सारे जानवरों को पाल सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों को खरगोश पालना काफी अधिक पसंद आता है।इसका कारण यह है , कि खरगोश काफी शांत जीव होता है। और यह हमें किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। देखने मे काफी सुंदर लगता है। हालांकि कुछ लोग खरगोश को मांस के लिए भी पालते हैं। लेकिन कुछ लोग मांस तो खाते नहीं हैं। तो वे बस शौक के लिए खरगोश पाल लेते हैं।यदि आप भी खरगोश को पालते हैं , तो हम यहां पर इसके बारे मे बता रहे हैं कि ,खरगोश को अपने घर मे पालना शुभ होता है या फिर अशुभ होता है।
यदि हम बात करें खरगोश को घर मे पालने की तो आपको बतादें कि खरगोश को घर के अंदर पालना काफी अच्छा माना जाता है। और यदि आप अपने घर मे खरगोश को पालते हैं , तो इसको हम एक तरह से शुभ संकेत के तौर पर देख सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।कुल मिलाकर खरगोश को पालना अच्छा होता है। आप उसे पाल सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार भी खरगोश को पालना अच्छा माना जाता है।
अब हम यह जान लेने का प्रयास करते हैं , कि खरगोश को पालना क्यों शुभ होता है ? तो आपको बतादें कि खरगोश को पालने के शुभ होने के पीछे कई सारे कारण होते हैं। जिसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं।
यह प्राचीन काल से ही धारणा बनी हुई है , कि जब हमारे घर के अंदर किसी भी तरह की बुरी उर्जा का प्रवेश होता है , तो वह सबसे पहले जानवरों पर असर करती है।यदि आप अपने घर मे खरगोश को पालते हैं , तो इसका फायदा यह होता है कि यदि आपके घर के अंदर कोई बुरी उर्जा का प्रवेश होता है , तो खरगोश उसको अपने उपर लेलेता है। ताकि वह आपको बचा सके । तो यह एक तरह से खरगोश का या किसी जानवर का पालने पर फायदा होता है।
दोस्तों यदि आप अपने घर के अंदर खरगोश को पालते हैं , तो यह भी एक तरह से काफी अधिक फायदेमंद होता है। यह आपको नजर दोष से बचाने का काम करता है। खास कर यदि आपके घर के अंदर बच्चे हैं , तो फिर काले रंग के खरगोश को पालें । ऐसा करने से जब भी आपके बच्चे उस काले रंग के खरगोश के साथ खेलेंगे तो उनको कभी भी घर के अंदर नजर नहीं लगेगी । इस तरह से खरगोश को पालना काफी अधिक फायदेमंद होता है।
दोस्तों ज्योतिष के अंदर यह माना जाता है , कि खरगोश आपके घर की बीमारी को दूर करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपके घर के अंदर खरगोश पाला हुआ है , तो कहा जाता है , कि यह आपको बीमारी से बचाने का काम करता है।
दोस्तों आपको बतादें कि ऐसा भी माना जाता है , कि यदि आप खरगोश को पालते हैं , तो इससे धन आने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । माना जाता है कि खरगोश को पालने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। यदि आपके घर के अंदर धन की बड़ी समस्या है , तो आपको काले रंग का खरगोश पालना चाहिए काफी फायदा होगा ।
दोस्तों यह माना जाता है ,कि सफेद रंग का खरगोश शांति का प्रतीक होता है। यदि आप एक स्टूडेंट हैं , तो फिर आपको एक सफेद खरगोश को पालना चाहिए । यह आपके मन के अंदर शांति को बनाए रखने मे मदद करता है। और बच्चों के लिए भी सफेद खरगोश काफी अधिक फायदेमंद होता है।
दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि यदि आपकी नौकरी के अदंर समस्याएं आ रही हैं या फिर आपकी तरक्की नहीं हो रही है , तो आपको सफेद खरगोश को पालना चाहिए । माना जाता है कि खरगोश के पालने से नौकरी के अंदर आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।
दोस्तों यदि आपकी कुंडली के अंदर यदि राहू दोष है , तो फिर आपको एक खरगोश को पालना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो राहू दोष से बचने के लिए खरगोश का पालना शुभ होता है। हालांकि आपको राहू दोष की समस्या है या नहीं । इसके बारे मे जानने के लिए किसी जानकार से संपर्क करना पड़ेगा ।
आपको पता ही है कि खरगोश एक प्रकार का प्यारा जीव होता है। और उसके साथ हर किसी को समय बिताना अच्छा लगता है। यदि आपको भी खरगोश के साथ समय बिताना अच्छा लगता है ,तो आप एक खरगोश को पाल सकते हैं। यह आपके दिमाग को शांत करेगा । और आपके तनाव को कम करेगा । आमतौर पर आजकल इंसानों को आपके साथ वक्त गुजारने का समय नहीं होता है। लेकिन कम से कम आप जानवरों के संग कुछ वक्त गुजार सकते हैं , जोकि एक बहुत ही अच्छी बात आपके लिए हो सकती है।
जब आप एक खरगोश पालते हैं , तो उसको पालने से आपके घर के अंदर अच्छी उर्जा आती है। आमतौर पर जिस घर के अंदर हमेंसा सुनापन रहता है , वह घर अशुभ माना जाता है। लेकिन जिस घर के अंदर जानवरों की और इंसानों की चहलपहल रहती है उस घर को अच्छा माना जाता है। यह एक तरह से शुभ संकेत होता है। और घर के अंदर अच्छी उर्जा आने का संकेत है।
दोस्तों यदि आप खरगोश पालते हैं , तो यह आपके बच्चों के लिए भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसका कारण यह होता है कि खरगोश के साथ बच्चे खेल सकते हैं। और खरगोश वैसे भी बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो खरगोश को पालने का एक फायदा यह भी होता है , कि यह आपके घर के अंदर बच्चों के लिए टाइम पास का साधन हो सकता है।
दोस्तों आप यदि खरगोश पालन को एक मुनाफे के तौर पर देखते हैं ,तो आप खरगोश पालन का बिजनेस कर सकते हैं। यह पैसा कमाने का काफी अच्छा तरीका हो सकता है। बहुत सारे लोग ऐसा करते भी हैं। यह मुनाफा कमाने के लिए एक खरगोश फार्म को खोलते हैं। और उसके बाद उसके अंदर बहुत सारे खरगोश को पालते भी हैं। और उनको बड़ा करने के बाद बेच देते हैं। वैसे देखा जाए तो यह एक बड़े मुनाफे का सौदा होता है। यदि आप इस तरह के बिजनेस को करना चाहते हैं ,तो आपको खरगोश पालन से फायदा हो सकता है। लेकिन आपको खरगोश पालन के बिजनेस की बारिकियों को सीखना होगा ।
तभी आप इस बिजनेस के अंदर सक्सेस हो सकते है।
दोस्तों यदि आप मीट खाते हैं , तो फिर आपके लिए खरगोश पालन और अधिक फायदेमंद हो जाएगा । खरगोश को आप अपने घर के अंदर पाल सकते हैं। और उसके बाद जब जरूरत पड़े तो उसके मीट को खा सकते हैं। यदि आप मांसहारी नहीं हैं , तो फिर आप दूसरे तरीकों से खरगोश पालन का फायदा उठा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों यदि हम खरगोश पालने के नुकसान के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि खरगोश पालने से सिर्फ फायदे ही नहीं होते हैं। वरन नुकसान भी होते हैं। तो आपको इसके नुकसान के बारे मे भी पता होना चाहिए । यदि आपको पता नहीं है ,तो फिर आप यहां पर अच्छी तरह से जान सकते हैं। यदि आप यह नुकसान को उठाने के लिए तैयार हैं , तो उसके बाद खरगोश को पालन सकते हैं।
यदि आपने अपने घर के अंदर सजावट के लिए कई सारे पौधे लगा रखे हैं , तो खरगोश को पालना आपके लिए काफी अधिक कठिन हो सकता है। यह आपके घरेलू पौधों को काफी अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। यह उन पौधों को खा सकता है। इसलिए आपको उन पौधों की सुरक्षा पर और अधिक ध्यान देना होगा ।
दोस्तों यदि आप खरगोश पालते हैं , तो उसकी साफ सफाई पर भी आपको अच्छी तरह से ध्यान देना होगा । जैसे कि वह गदंगी फैलाता है , तो उसकी वजह से घर मे भी बीमारियां हो सकती हैं। समय समय पर खरगोश को नहलाना भी होगा , ताकि वह अच्छी तरह से साफ रह सके ।
यदि आप साफ सफाई करने के लिए तैयार हैं , तो फिर आप खरगोश को पाल सकते है। और इससे आपको फायदा ही होगा ।
भले ही आप घर के अंदर खरगोश पालते हैं। इसके शिकारी बिल्ली और कुत्ते से उसको हमेशा डर बना रहेगा । क्योंकि बिल्ली और कुत्ते खरगोश को मार सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बिल्ली और कुत्ते खरगोश को नुकसान ना पहुंचाएं । यदि आप घर के अंदर खरगोश को यूं ही छोड़ देते हैं , तो हो सकता है , कि कुत्ता घर के अंदर प्रवेश ना करे । लेकिन बिल्ली एक ऐसा जीव है , जो दीवर पर भी आसानी से चढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका ध्यान रखेंं । नहीं तो शिकारी इसको चट कर सकते हैं।
कुछ लोग खरगोश को पाल तो लेते हैं , लेकिन उसके बाद वे इसका सही तरह से ध्यान नहीं रख पाते हैं , जिसकी वजह से समस्या होती है। और बाद मे शिकारी जानवर उसको मार देते हैं। तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ।
यदि आप एक खरगोश का जोड़ा पालते हैं , तो आपको स्थान की आवश्यकता होगी । बिना स्थान के आप खरगोश को नहीं पाल सकते हैं। इतना तो कम से कम आपके पास स्थान होना चाहिए कि खरगोश वहां पर काफी आसानी से घूम फिर सके । यदि आपके घर के अंदर जगह है , तो आप एक जाल लगा सकते हैं , ताकि किसी भी शिकारी जंतुओं से खरगोश को किसी तरह का कोई खतरा ना हो ।
दोस्तों आप सिर्फ खरगोश पालते हैं , तो उसको समय समय पर हरी घास को भी देना होगा । मतलब इसके लिए आपको पैसा भी खर्च करना पड़ेगा । और समय देना होगा । यदि आपके पास समय नहीं है तो फिर खरगोश पालने का कोई भी फायदा नहीं है। यदि आप किसी जानवर की उचित देखभाल नहीं कर सकते हैं। तो उसको ना ही पाले तो अधिक फायदे मे रहेंगे ।
खरगोश पालने के नुकसान के बारे मे इस लेख के अंदर हमने जाना और उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आएगा । यदि आपके मन मे किसी भी तरह का सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
और अपनी राय को आपको कमेंट बॉक्स के अंदर बताना होगा । ताकि हम भी यह समझ सकते हैं कि आपको हमारा प्रयास पसंद आया या फिर नहीं आया ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …