Uncategorized

Kharidana ka vilom shabd खरीदना का विलोम शब्द ?

खरीदना का विलोम शब्द, खरीदना शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, खरीदना का उल्टा Kharidana ka vilom shabd

शब्द (word) विलोम (vilom)
खरीदना‌‌‌बेचना
Kharidana Bechna
Buying sell

‌‌‌खरीदना का विलोम शब्द और अर्थ

‌‌‌खरीदना का मतलब होता है।किसी चीज को हाशिल करना और उसके बदले कुछ और देना । जैसे हम पैसा लेकर मार्केट मे जाते हैं और वहां से पैसा देकर सब्जी और दूसरे सामान लेकर आ जाते हैं इसी को खरीदना कहते हैं। खरीदने के अंदर आपको कुछ चुकाना होता है। जैसे आप सब्जी खरीद रहे हैं तो उसके बदले आपको पैसा देना होगा ‌‌‌या फिर आपको कुछ और देना होगा ।

‌‌‌खरीदना शब्द आमतौर पर व्यापार और मार्केट से जुड़ा हुआ है। खरीदने के लिए बेचने वाला होना आवश्यक है। यदि कोई बेचने वाला है तो फिर आप खरीद सकते हैं। यदि कोई बेचने वाला नहीं है तो आप खरीद नहीं सकते हैं।

‌‌‌बेचना का अर्थ और मतलब

बेचने का मतलब होता है किसी वस्तु को किसी अन्य वस्तु या मुद्रा के बदले देना ही शैल करना होता है। आप जब बाजार जाते हैं तो देखते हैं कि बहुत सारे दुकानदार चीजों को बेच रहे हैं। आपको जब भी कोई चीज पसंद आती है तो आप दुकानदार को उस चीजों को देने को कहते हैं और उसके बदले आप ‌‌‌पैसा चुकाते हैं। ‌‌‌यानि दुकानदार का पैसे के बदले कुछ अन्य वस्तु का देना ही दुकानदार का बेचना है।

‌‌‌इस प्रकार से खरीदना और बेचना दोनों मार्केटिंग के विषय हैं और   अर्थ से जुड़े होते हैं। जब आप एक चीज को बेचते हैं तो वह अर्थ से जुड़ा विषय है।

‌‌‌वैसे आजकल सामान को बेचने के तरीके बदल चुके हैं। अब बेचने वाला सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं बेचता है वरन ऑनलाइन भी  बेचता है। आपने अमेजन से खरीद दारी की ही होगी । यह एक ऐसी दुकान है जहां पर लाखों करोड़ों शैलर जुड़े होते हैं और अपने प्रोडेक्ट को बेचने का कार्य करते हैं।

‌‌‌और इस प्रकार से बेचने के अंदर सबसे खास बात यह है कि खरीदने वाले को दुकानदार के पास नहीं जाना होता है। वह बस इंटरनेट पर चीजों को देख सकता है और फिर यहीं पर ऑडर देदेता है। और कस्टमर के घर तक सामान पहुंचा दिया जाता है।

‌‌‌और यह सब होने का फायदा यह है कि हमको सामान खरीदने के लिए बाजार के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। बस आराम  सामान अपने घर पहुंच जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं है। इसमे कई समस्याओं का भी सामना हमे करना पड़ता है। कई बड़ी समस्याएं तो यह होती हैं कि असली के नाम पर नकली माल को बेचा जाता है।

‌‌‌एक व्यापारी की कहानी

प्राचीन काल की बात है।‌‌‌एक टोपी बेचने वाला बूढ़ा व्यापारी था।वह अपने घर पर ही टोपी बनाता था और उन टोपी को दूर दूर तक गांवों के अंदर बेचने के लिए जाता था। लंबे समय से इस व्यापार मे होने की वजह से उसको बहुत से लोग अच्छी तरह से जानते भी थे ।‌‌‌और उसकी काफी अच्छी बिक्री भी होती थी।उसके पास एक गधा था जिसकी मदद से वह अपनी टोपी को दूर दूर तक गांवों मे लेकर जाता था।

‌‌‌एक बार जब वह जंगल से गुजर रहा था तो काफी भयंकर बरसात होने लगी और वह वहीं पर एक पेड़ के नीचे बैठकर आराम करने लगा ।कुछ समय बाद ही उसकी आंख लग गई तो उसने देखा कि उसकी सारी टोपी गायब थी। इतने मे देखा तो बहुत सारे बंदर उसकी टोपी लिये जा रहे थे ।

‌‌‌वह काफी परेशान हुआ और उन बंदरों के पीछे दौड़ा लेकिन बंदर उस व्यापारी के कहां हाथ आने वाले थे । लेकिन वह भी व्यापारी था तो हार नहीं मानी कुछ दूर चलने के बाद बंदर व्यापारी की नकल करने लगे । तो व्यापारी ने अपने टोपी को पहना तो बंदरों ने भी वैसा ही किया । उसके बाद व्यापारी ने अपनी टोपी को ‌‌‌ फेंक दिया तो बंदरों ने भी वैसा ही किया ।व्यापारी काफी खुश हुआ और सारी टोपी को एकत्रित करके गधे पर लादा और निकल गया । गांव के अंदर पहुंचा तो  देखा कि उससे पहले ही कई सारे व्यापारी अपनी अपनी टोपियां बेच रहे थे ।

‌‌‌वह काफी हैरान रह गया ।अब उसे लग रहा था कि आज उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा । उसके बाद उस पुराने व्यापारी ने एक तरकीब लगाई और बोला ….जो एक टोपी खरीदेगा । उसके साथ एक फ्री मिलेगी ।

अब व्यापारी ने टोपी की कीमत भी कम करदी ।और कुछ बच्चों को टोपी ऐसे ही फ्री प्रदान करदी ।‌‌‌उसके इस प्रकार के ऑफर को देखकर दूसरे व्यापारी काफी परेशान हो गए और अचानक से पुराने व्यापारी की दुकान पर बहुत अधिक भीड़ जुट गई । यह काफी हैरान करने वाला कार्य था। जल्दी ही पुराने व्यापारी की सारी टोपी बिक गई।

‌‌‌हालांकि बाकि दिनों की तुलना मे उसकी आमदनी कम हुई थी लेकिन अभी भी वह मुनाफे के अंदर था। अब उसने टोपी बेचकर जो पैसे कमाए थे । उनको जेब मे रखा और गधे पर बैठ कर घर की तरफ निकल पड़ा ।

‌‌‌घर पहुंचने के बाद व्यापारी ने खाना खाया और अपनी पत्नी को सारी कहानी सुनाई । व्यापारी की पत्नी समझदार थी वह बोली ….आपकी जीत इसलिए हुई क्योंकि आप जो कुछ भी करते हैं हमेशा दूसरों से हटकर ही करते हैं। यही कारण है कि

‌‌‌दूसरे व्यापारी आपके सामने टिक नहीं पाए ।

दोस्तों इस कहानी से यही शिक्षा मिलती है कि यदि आप एक व्यापारी हैं तो आपको स्मार्ट बनना होगा । यदि आप स्मार्ट नहीं बन पाएंगे तो आप कभी भी अपना माल नहीं बेच पाएंगे । आपको अपना माल बेचने के लिए कुछ अलग करना होगा ।

‌‌‌लेकिन सबसे बड़ी समस्या यही है कि बहुत से लोग बस दूसरों की देखा देखी करते हैं। और उसी देखा देखी के अंदर वे कार्य करना तो शूरू कर देते हैं लेकिन उस कार्य को करने की योग्यता उनके अंदर नहीं होती है। बस इसी कारण से वे उस कार्य को कभी भी बेहतर तरीके से नहीं कर पाते हैं।

‌‌‌व्यापारी इसलिए सफल हो पाया क्योंकि उसके अंदर करने का अनुभव था। यदि आपके अंदर करने का अनुभव है तो आपको भी सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

खरीदना का विलोम शब्द, खरीदना शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, खरीदना का उल्टा Kharidana ka vilom shabd

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

10 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

10 months ago