खेल का पर्यायवाची शब्द या खेल का समाना र्थी शब्द
खेल का पर्यायवाची शब्द या खेल का समाना र्थी शब्द (khel ka paryayvachi shabd / khel ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानेगे । ताकी आप अपने जीवन में खेल के पर्यायवाची शब्दो के बारे में न भूल पाओ ।
खेल का पर्यायवाची शब्द या खेल का समाना र्थी शब्द (khel ka paryayvachi shabd / khel ka samanarthi shabd)
–
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समाना र्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
खेल | खेल–कूद, क्रीड़ा, केलि, प्रतियोगिता, तमाशा, करतब, जुआ, बहलाव, विनोद, शिकार । |
खेल in Hindi | khel-kood, krida, keli, pratiyogita, tamasha, karatab, jua, bahalav, vinod, shikar . |
खेल in English | sports, play, sporting, fun, pastime, rummy. |
खेल का अर्थ क्या होता है // what is the meaning of the game in Hindi –
मनुष्य के विकास तथा वृद्धि की प्रारंभिक अवस्था को खेल कहा जाता है । जिसमें मनुष्य विभिन्न तरह की क्रियाए करता है और तरह तरह के व्यायम भी होते है । खेल कहालाता है । एक खेल को इंग्लिस में गैम कहा जाता है और इसी तरह से हिंदी में भी इसे अनेक नामो से जाना जाता है जो की खेल के अर्थं होते है।
- जब कुछ बच्चे एक साथ मिलकर खुसी भरा आनन्द लेने के लिए अनेक तरह की क्रिड़ा करते है तो वह खेल होता है ।
- विभिन्न तरह की प्रतियोगिता जो अलग अलग देशो के साथ खेला जाता है जैसे, फुटबॉल की प्रतियोगिता, क्रिकेंट की प्रतियोगिता आदी ।
- विभिन्न तरह के खेल कुद जैसे – टेबल टेनिस, चीड़ी बल्ला, फुटबॉल, खोखो आदी ।
- किसी तरह का करतब ।
- एक तरह का जुआ जिसे भी खेल कहा जाता है ।
- इस तरह से खेल वही है जो खेल के पर्यायवाची शब्द है । यानि -खेल-कूद, क्रीड़ा, केलि, प्रतियोगिता, तमाशा, करतब, जुआ, बहलाव, विनोद, शिकार ।
खेल शब्द के वाक्य में प्रयोग || Sentences of the word game in Hindi
- कल महेश क्रिकेट का खेल खेलने के लिए शिमला गया था ।
- आज भारत और अमेरिका का खेल है जिसके कारण से देश के बहुत से लोग अपनी नजर लगाए बैठे है ।
- ऑस्ट्रेलिया और भारत का आज क्रिकेट का खेल है ।
- कल रात फुटबॉल के खेल में हमारा देश विजय घोषित हुआ है ।
खेल के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
- पंकज कल से क्रिडा करने के लिए गया था मगर अभी तक वापस नही आया ।
- कल रात पुलिस ने बहुत से लोगो को जुआ खेलते हुए पकड लिया ।
- हमारे गाव में भी कुस्ती की प्रतियोगिता होनी चाहिए ।
- किसन जंगल के जानवरो के साथ शिकार का खेल खेलता है ।
खेल क्या होता है विस्तार से समझाइए ?
दोस्तो खेल एक तरह की क्रिड़ा होती है जो की बच्चे से लेकर बडे तक करते है । बहुत से विद्वानो ने कहा है की खेल मानव के साररीक बुद्धी के विकाश के लिए काफी अधिक जरूरी है । क्योकी खेल में वह ऐसी ऐसी क्रियाए करता है । जिसके कारण से उसके पूरे शरीर की व्यायम हो जाती है ।
क्योकी जब बच्चा किसी भी खेली को खेलता है तो वह बार बार भागता है बार बार उठता बैठता है । और इसी तरह से इधर उधर भी घुमता रहता है। जिसके कारण से कहा जा सकता है की खेल के कारण से मानव के शरीर की व्यायम होती है ।
किसी भी खेल में विशेष तरह के नियम होते है । जिसके आधार पर ही एक खेल होता है । और इस तरह के खेल में दो तरह या अधिक तरह के खिलाड़ी होते है । जिनके बीच में हार जीत के लिए प्रतियोगिता होती है । जैसे आज हमारे देश के लोग क्रिकेट खेलते है । तो यह भी एक तरह का खेल होता है ।
इस तरह से विभिन्न तरह के खेल होते है । जिनको खेला जाता है । और इन सभी खेलो में प्रतियोगिता होती है । कुछ खेल ऐसे भी होते है जिसमे जीत हासिल करने वाले विजेता को इनाम दिया जाता है । मगर कुछ खेल ऐसे भी होते है जो बिना किसी जीत हार के लिए खेले जाते है । बल्की इन खोलो को खेलने का मुल कारण आनन्द लेना होता है ।
खेल कितने होते है / विभिन्न तरह के खेल –
आज हमारे देश में नही बल्की पूरी दुनिया में विभिन्न तरह के खेल खेले जाते है । जिसके आधार पर कहा जा सकता है की खेल अनेक तरह के होते है जो है –
1. क्रिकेट का खेल
दक्षिणी इंग्लैंड का यह प्रमुख खेल होता है । क्योकी माना जाता है की इस खेल की उत्पत्ति यही से हुई है । मगर आज समय के साथ यह खेल दुनिया के बहुत से देशो में खेला जाने लगा है । इस खेल को खेलने के नियम समान होते है । इसके साथ ही इस खेल को खेलने के लिए एक बल्ले और एक गैंद की जरूरत होती है ।
इसके साथ ही मैंदान की जरूत होती है । जोकी काफी बड़ा और खुला होता है । आज क्रिकेट के कारण से दुनिया भर के देश काफी अधिक पैसे कमाने लगे है । और बहुत से लोग इस खेल के दिवाने होते है । जिसके कारण से पैसे पानी की तरह बहा देते है ।
2. फुटबॉल का खेल
यह खेल भी दुनिया में काफी अधिक प्रसिद्ध है । इस खेल में खेलने वाली टीम दो तरह की होती है और एक टीम में खिलाड़ियो की सख्या 11 होती है । इस खेल को खलेने के लिए दोनो टीमो को एक फुटबॉल की जरूरत होती है । और इस फुटबॉल को अपने पैर से मारते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान की और लेकर जाते है । इस तरह से यह खेल कहा जाता है ।
3. मैदानी हॉकी का खेल
इस खेल को हॉकी के नाम से भी जाना जाता है । जिसे एक खुले घास के मैंदान में खेला जाता है और यही कारण है की इसे मैदानी हॉकी कहा जाता है । इस खेल की एक टीम में कुल 11 खिलाड़ी होते है ।
4. बास्केटबॉल का खेल
दुनिया के विभिन्न खेलो में से प्रसिद्ध यह भी एक खेल होता है । जिसमें एक बास्केटबॉल होती है और उसे एक उचित नियम के आधार पर धरती से 10 फुट उंचाई पर एक घेरा होता है उसमें डालना होता है ।
5. टेबल टेनिस का खेल
हमारे देश में नही बल्की दुनिया के बहुत से देशो में इस खेल को खेला जाता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह वही खेल होता है जिसे कुछ देशो में पिंग पोंग के नाम से जानते है । इस खेल को खेलने के लिए किसी तरह के मैदान मे जाने की जरूरत नही है । बल्की इस खेल को किसी बडे हॉल के भितर भी खेला जा सकता है ।
इस खेल को खेलने के लिए एक टेबल की जरूरत होती है । जिसके बिच में नेट लगा होता है । और इसके अलावा एक गैंद होती है इसके बाद में दो छोटे बल्ले होते है जिनका उपयोग कर कर दोनो खिलाडी गैद को मारते है । इस तरह से यह खेल खेला जाता है ।
6. कुस्ती का खेल
यह वही खेल है जिस पर भारत में दंगल जैसी हिंदी फिल्म बनी हुई है । इस खेल में केवल दो खिलाडी होते है जो की एक उचित नियम के आधार पर एक दुसरे को चीत करने में लगे रहते है । इस खेल में खिलाडी लडते हुए दूसरे खिलाडी के दोनो कंधे एक साथ जमीन पर लगाना होता है । और इस तरह से फिर खिलाडी के हारने और जीतने का नतिजा सामने आता है ।
7. मुक्केबाज़ी का खेल
विभिन्न तरह के खेलो में से यह भी एक प्रसिद्ध खेल होता है । यह वही खेल है जिसे boxing के नाम से जाना जाता है । इसमें दो खिलाड़ी होते है और दोनो ही एक दुसरे से लड़ते है । इस खेल में खिलाड़ी अपने हाथो का उपयोग करते हुए लड़ते है । इस खेल को खेलने के विशेष नियम होते है और खिलाडीयो को तीन चक्र दिए जाते है । जो की एक-से तीन-मिनटों का होता है । इन मिनटो में जो खिलाडी अपने विरोधी को मार मार गिरा देता है वह विजय बन जाता है । और जो गिर जाता है वह हार जाता है ।
8. गॉल्फ़ का खेल
प्रसिद्ध खेलो की श्रेणी में यह भी एक खेल होता है । इस खेल को किसी तरह के कल्ब में खेला जाता है । और जहां पर मैदान होता है उसे गॉल्फ़ का मैदान कहा जाता है । इस मैदान में दूर एक छेद होता है जहां पर गैद को डलना होता है । इस खेल की उत्पत्ति स्कॉटलैंड में हुई थी ।
9. मिक्स्ड मार्शल आर्ट का खेल
यह भी एक तरह का खेल है जिसमें मार्शल आर्ट का प्रयोग होता है । इस खेल को पंचक के नाम से भी जाना जाता है । इस खेल को मुख्य रूप से प्राचीन ग्रीस में खेला जाता था ।
10. कबड्डी का खेल
दोस्तो इस खेल को आज भारत के सभी लोग जानते है । क्योकी यह वही खेल है जिसे भारत के घर घर में खेला जाता है । हमारे और आपके आस पास जो गाव है वहा पर इस तरह के खेलो के आए दिन मैंच होते रहते है । इस खेल में भी दो टीम होती है जो की आपस में कबड्डी खेलती है । इस खेल को खिलाने के लिए एक रैफरी भी होता है जो की
11. साइकिलिंग का खेल
यह वह खेल होता है जिसमें साइकिल का प्रयोग होता है और एक रेश लगाई जाती है । जैसे एक साइकिल का उपयोग करते हुए उसे चलाया जाता था और जो व्यक्ति निधारीत समय में और सबसे पहले निश्चित दुरी तय करते हुए अंतिम बिंदू पर आ जाता है वह विजेता होता है । इस खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियो की सख्या अधिक से अधिक हो सकती है । और सभी खिलाडी एक दूसरे से तेजी से साइकिल चलाने की कोशिश करते है और विजेता बनते है।
12. स्विमिंग का खेल
जिस तरह से साइकिल का खेल होता है उसी तरह से स्विमिंग का खेल होता है और यह पानी के पूल में खेला जाता है । यह पानी का पूल पुरी तरह से पानी से भरा रहता है और खिलाडी जो होते है वे पानी में तेरते हुए किनारे की तरफ जाते है और जो खिलाडी सबसे पहले पहुंच पाता है वह विजय घोषित हो जाता है ।
13. भाला फेकने का खेल
यह वही खेल है जिसमें एक लोह का सरिया फैंका जाता है। इस लोहे के सरिये को भाला कहा जाता है । जिसका वजन काफी अधिक होता है । इस भाले को जो खिलाडी अधिक दूरी तक फैंक पाता है वह विजय हो जाता है ।
इस तरह से विभिन्न तरह के खेल होते है । मगर यहां पर हमने खेल के पर्यायवाची शब्दो के बारे में अच्छी तरह से जान लिया है जिसके कारण से मैं आसा करता हूं की आपके लिए यह लेख जरूर उपयोगी साबित होगा ।