खून का पर्यायवाची शब्द या खून का समानार्थी शब्द (Khoon ka paryayvachi shabd ya KHOON ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही खून को पूरी तरह से समझाएगे
1. रुधिर (rudhir)
2. लहू (lahoo)
3. रक्त (rakt)
4. लोहित (lohita)
5. शोणित (shonit)
6. रक्तिम (raktim)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
खून | रुधिर, लहू, रक्त, लोहित, शोणित, रक्तिम । |
खून in Hindi | rudhir, lahoo, rakt, lohit, shonit, raktim . |
खून in English | Blood |
महत्वपूर्ण | रुधिर, लहू, रक्त, लोहित, शोणित, रक्तिम । |
दोस्तो खुन का अर्थ होता है लहू, रक्त।
यानि दोस्तो मानव का जो शरीर है मतलब हमार और आपका जो शरीर है उसके अंदर एक लाल रंग का तरल होता है । और यह चोट लगने के कारण से अक्षर बाहर आ जाता है और आपने यह देखा होगा ।
मतलब जब आपको एक छोटी सी चोट लग जाती है तो यह लाल रंग बहार आने लग जाता है और यह लहू या रक्त के नाम से जाना जाता है । जिसे विज्ञान में रुधिर कहा जाता है ।
आपको बता दे की यह जो रक्त होता है वह असल में खुन ही होता है । और इस तरह का जो खुन है वह केवल मानव में ही नही पाया जाता है बल्की यह अन्य जानवरो में भी पाया जाता है।
जैसे की हमारे घरो में गाय भैंस कुत्ता आदी सभी है तो उनको जब चोट लगती है तो उनके शरीर का खुन बाहर आने लग जाता है । तो इस तरह से खुन को लहू कहते है।
हालाकी आपको बता दे की खुन का अर्थ कुछ इस तरह से भी समझ सकते है —
वह जिसे हम रक्त कहते है खुन होता है ।
वह जिसे हम लहु कहते है खुन होता है ।
वह जो रूधिर होता है खुन है ।
तो इस तर हसे खुन जो होता है वह असल में रक्त को कहा जाता है और खुन के पर्यायवाची शब्द बाकी अर्थ हो सकते है ।
जरा सी चोट लगी नही खुन निकलने लगा ।
क्रिकेट खलते हुए गिर जाने के कारण से धोनी का खुन निकलने लगा ।
बाइक एक्सीडेंट के कारण से राहुल को बुरी चोटे लगी जिसके कारण से बहुत सारा खुन बह गया ।
गाय को चोट लगी तो खुन निकल आया ।
दोस्तो आज के समय में जीतने भी जीवन हैजिनमें हम मानव आते है तो उनमें खुन होता है ।
क्योकी हम मानव है तो मानव की ही बात कर लेते है की हमारे अंदर जो खुन है वह असल में एक तरल के रूप में होता है जो की समय समय पर शरीर से बाहर भी आ सकता है।
आपने देखा होगा की जब आप बचपन में थे तो आपको चोटे लग जाती थी तो उस स्थिति के अंदर आपके शरीर के भाग पर चोट लगी होती थी तो उस भाग से कुछ लाल रंग का निकल आता था और यह असल में खुन के रूप में ही जाना जाता है।
अगर आपको चोट नही लगी है और आप चाहते है की मैं अपना खुन देखूं तो आपको बता दे की इसके लिए आप जब डॉक्टर के पास जाकर खुन चैक करवाते है या फिर अपनी किसी खुन जाच करवाते है तो उस समय आपको एक सुई लगाई जाती है जिसके माध्यम से इसी लाल रंग को बाहर निकाल जाता है तो यह जो लाल रंग होता है वही खुन है ।
और इस बात से आप समझ सकते है की खुन जो होता है वह मानव के शरीर के अंदर पाया जाता है। और यह जो खुन है वह मानव के लिए काफी जरूरी है अगर खुन की कमी रह जाती है तो फिर कई तरह के रोग हो सकते है ।
खून क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
उधार का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार का उल्टा क्या होता है…
तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…
योगी का विलोम शब्द क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…
उपहार का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…
स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…
प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…