‌‌‌ख्वाब का अर्थ और मतलब

ख्वाब में कब्रिस्तान देखना कैसा होता है

‌‌‌क्या आप जानते हैं khwab mein qabristan dekhna ख्वाब में कब्रिस्तान देखना कैसा होता है? इस लेख मे हम विस्तार से जानते हैं ।कब्रिस्तान एक ऐसा स्थान होता है जहां पर मुर्दों को दफनाया जाता है।हिंदु धर्म के अंदर मुर्दों को जमीन मे नहीं गाढ़ा जाता है वरन उनको जला दिया जाता है वहीं इस्लाम के अंदर मुर्दों को कब्रिस्तान के अंदर दफन किया जाता है । ‌‌‌ख्वाब मे एक कब्रिस्तान भी दिखाई दे सकता है।ख्वाब मे कब्रिस्तान का दिखना कई अर्थों को प्रकट कर सकता है। और किसी प्रकार से आप ख्वाब मे कब्रिस्तान देखते हैं उस हिसाब से ख्वाब का अर्थ भी अलग अलग हो जाता है।

‌‌‌ख्वाब मे एक कब्रिस्तान कई चीजों का प्रतिनिधित्व करता है।यह भय ,निराश और आराम की ओर संकेत करता है। इसके अलावा कब्रिस्तान का मतलब एकांत, भक्ति, संयम, तप या आराधना  भी होता है।तो आइए जानते हैं कि कब्रिस्तान देखने के अलग अलग अर्थ क्या होते हैं ?

‌‌‌ख्वाब मे किसी पक्षी को कब्रिस्तान के आस पास देखना

यदि आप यह ख्वाब देखते हैं कि आपके आस पास रहने वाला कब्रिस्तान के अंदर खेल रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको कोई नया खरीददार मिल सकता है। या कहें कि आपका सौदा तय हो सकता है।या फिर इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपकी मुलाकात किसी सुंदर ‌‌‌महिला से हो सकती है। जिससे आप दोस्ती कर सकते हैं। इस प्रकार से यह ख्वाब आपके लिए काफी अच्छा संकेत देता है।

‌‌‌ख्वाब मे किसी को कब्र मे जाते हुए देखना khwab mein qabristan dekhna

यदि आप ख्वाब मे किसी ऐसे व्यक्ति को देख रहे हैं जोकि कब्र के अंदर जाने के बाद ख्वाब देखने वाले को ही अपनी ओर खींच रहा है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो आपको नष्ट करना चाहते हैं या वे कुछ ऐसा कर सकते हैं जो कि आपको पता ‌‌‌ ही नहीं होगा आपको चाहिए कि आप इस प्रकार के लोगों से अधिक सावधानियां बरतें।

class="wp-block-heading">‌‌‌ख्वाब मे खुद को किसी कब्रिस्तान के अंदर कब्र मे डालते देखना

यदि आप ख्वाब मे यह देखते हैं कि कब्रिस्तान के अंदर आप मरे हुए हैं और कोई आपको कब्र के अंदर दफनाने की कोशिश कर रहा है इसका मतलब यह है कि कोई ऐसा इंसान है जोकि आपको नष् कर देना चाहता है। इसका मतलब यह है कि आपको अपने दुश्मनों ‌‌‌से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान के अंदर पेड़ पौधे देखना

यदि आप ख्वाब मे कब्रिस्तान के अंदर पेड़ पौधे देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि मुर्दे अल्लाह की दया से आनन्द ले रहे हैं। यदि आपके यहां से कोई मरा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह अल्लाह की छत्र छाया के अंदर है। उनका खिदमतगार बन चुका ‌‌‌ है।

‌‌‌ख्वाब मे किसी कब्रिस्तान का दौरा करना khwab mein qabristan dekhna in hindi

यदि आप ख्वाब मे किसी कब्रिस्तान का दौरा करते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको किसी मुकदमे के अंदर जीत हाशिल होगी ।यदि आप पहले से कोई मुकदमा लड़ रहे हैं तो आपके लिए यह ख्वाब जीत का संकेत है।

‌‌‌ख्वाब मे किसी मरे हुए इंसान को कब्रिस्तान मे जिंदा देखना

यदि आप ख्वाब मे किसी मरे हुए इंसान को कब्रिस्तान के अंदर जिंदा देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप बुद्धिमान हो जाएंगे और पवित्र भी होगें । इसके अलावा यह ख्वाब धन मिलने के बारे मे संकेत करता है।

‌‌‌ख्वाब मे मरे हुए का पता लगाने के लिए कब्रिस्तान जाना

यदि आप ख्वाब मे किन्हीं मरे हुए इंसानों का पता लगाने के लिए कब्रिस्तान जाते हैं और वहां पर आप कुछ को जिंदा देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि रक्तपात होने वाला है। संभव है कि उस जगह पर कुछ झगड़ा हो सकता है। और आपको यह सावधानी  ‌‌‌रखने के बारे मे संकेत देता है।यदि आप सावधानी नहीं रखेंगे तो संभव है कि आप उस रक्तपात के शिकार हो जाएं । इसलिए पूरी तरह सतर्क रहें ।

‌‌‌ख्वाब मे किसी मुर्दे के साथ कब्रिस्तान मे जाना

यदि ख्वाब देखने वाला रियल मे बीमार है और किसी जनाजे के साथ कब्रिस्तान जाता है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि वह बीमार व्यक्ति मर जाएगा या उसकी बीमारी अधिक बढ़ जाएगी । ‌‌‌इसके अलावा यदि जनाजे के अंदर जाने वाला इंसान बीमार नहीं है और वह मरने वाले के लिए रोता है तो इसका मतलब यह है कि वही अपनी गलती पर पश्चाताप करेगा और सेवा कार्यक्रम मे शामिल होगा ।

‌‌‌इसके अलावा यदि ख्वाब देखने वाला जनाजे के साथ है और हंसी मजाक कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि किसी से बेवजह दोस्ती करेगा और अपने बूरे व्यवहार को काफी त्वज्जो देगा ।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान मे प्रार्थना करना

यदि ख्वाब मे कोई कब्रिस्तान के अंदर प्रार्थना करने के लिए प्रवेश करता है तो इसका मतलब यह है कि वह अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित करेगा और अच्छी चीजों को ग्रहण करेगा और बुरी चीजों को भूल जाएगा । खास कर बुरी आदतों को वह छोड़ देगा ।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान मे हडियां देखना

यदि ख्वाब मे यह देखा जाता है कि वह कब्रिस्तान के अंदर घुसता है और मरे हुए लोगों की हड्डियों के उपर से गुजरता हुआ जाता है तो यह एक बहुत ही बुरा संकेत है। इसका मतलब यह है कि वह वहीं पर दफन हो जाएगा ।या उसके मरने का समय काफी करीब आ चुका है। ‌‌‌ और अब उसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान के अंदर कुरान पढ़ना

यदि आप ख्वाब मे आप कब्रिस्तान के अंदर बैठ कर कुरान पढ़ रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है। यह पवित्रता का संकेत है।इसका मतलब यह है कि आप सांसारिक लाभ का त्याग करेंगे और अल्लाह के लिए अपने जीवन को सर्पित करने का प्रयास करेंगे । कुल मिलाकर यह ‌‌‌आपके अध्यात्मिक जीवन की प्रगति के संकेत यही है।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान के अंदर मकबरा देखना

यदि आप कब्रिस्तान के अंदर जाते हैं और वहां पर एक बना हुआ मकबरा देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको लाभ हो सकता है आप जो कार्य कर रहे हैं उसके अंदर आपको सफलता मिल सकती है।इसके अलावा यह ख्वाब इस बात का भी संकेत देता है कि आप किसी के रहस्यों को ‌‌‌भी उजागर कर सकते हैं।आप कुछ रहस्य जानते हैं।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान देखने के अन्य मतलब

              ‌‌‌अब तक हमने ख्वाब मे कब्रिस्तान देखने के इस्लामिक मतलब के बारे जाना । अब हम ख्वाब मे कब्रिस्तान देखने के मनोवैज्ञानिक अर्थ के बारे मे जानेंगे ।‌‌‌ख्वाब के अंदर कब्रिस्तान दिखाई देना आपको डरा सकता है।और यह देखने मे ही नकारात्मक लगता है लेकिन इसके कई अच्छे अर्थ भी होते हैं।यह दिखाता है कि आप आसानी से मृत्यु का सामना करने के लिए तैयार हैं।और कब्रिस्तान देखने का मतलब यह भी हो सकता है कि आपका भविष्य अच्छा रहेगा और आपकी कई इच्छाएं ‌‌‌ पूर्ण होने वाली हैं। ख्वाब मे एक कब्रिस्तान को कई तरीके से देख सकते हैं जैसे आप किसी की कब्र पर फूल चढ़ाने के लिए जा सकते हैं या फिर आप किसी से कब्रिस्तान के अंदर मिलने के लिए जा सकते हैं। हर ख्वाब का मतलब अलग अलग होता है।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान को देखना

यदि आप ख्वाब मे कब्रिस्तान को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप धीरे धीरे कमजोर पड़ रहे हैं । अंत मे सभी को वहीं पर जाना है और सभी का विराम स्थल भी वही है।कब्रिस्तान जीवन के अंतिम पड़ाव को दिखाता है । इसका मतलब यह है कि आप नाशवान हैं और आप जो कुछ भी ‌‌‌कर रहे हैं वह आप हमेशा नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपके पास शरीर हमेशा नहीं रहने वाला है इसलिए जो भी करें सही और सोच समझ कर करें फालतू चीजों के अंदर अपना समय खराब ना करें ।कब्रिस्तान जीवन को सत्य की तरफ लेकर जाने का संकेत है।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान के अंदर घूमना

यदि आप ख्वाब मे खुद को कब्रिस्तान मे घूमते हुए देखते हो तो इसका मतलब यह है कि आपको अपनी क्षमताओं पर भरोशा नहीं है। आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आप कर सकते हैं या नहीं ? आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है।‌‌‌इसके अलावा यदि कोई आपकी आलोचना करता है तो आपके अंदर इसको स्वीकार करने की हिम्मत भी नहीं है। आपको चाहिए कि आप खुद पर भरोशा करें और यदि आपके अंदर कोई कमी है तो उसको सुधारे तभी आप आत्मविश्वासी बन पाएंगे।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान के चारो ओर घूमना

यदि आप ख्वाब मे कब्रिस्तान के चारो ओर दौड़ रहे हैं तो यह आपके खुश होने के बारे मे संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि आप खुश होंगे और आपके परिवार के अंदर कुछ अच्छा होगा । जैसे कि कोई उत्सव हो सकता है या फिर नामांकरण आदि हो सकता है। इसके अलावा आप ‌‌‌अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताने वाले हैं।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान के चारो ओर बच्चे देखना

यदि आप ख्वाब मे किसी कब्रिस्तान के चारो ओर बच्चों को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर सकते हैं जिससे आपने लंबे समय तक बात नहीं की हो । या आपकी किसी के साथ नाराजगी चल रही है तो वह खत्म हो सकती है।‌‌‌कुल मिलाकर यह बहुत ही अच्छा संकेत है।अब आपको अपने संबंध को बेहतर करना होगा ।

‌‌‌किसी कब्रिस्तान के अंदर सफाई करते हुए देखना

यदि आप किसी कब्रिस्तान के अंदर सफाई कर रहे थे तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी नौकरी या कैरियर के खो जाने की वजह से डरते हैं और आपके पास अपने परिवार के लिए धन नहीं है जिस वजह से भी आप चिंता के अंदर रहते हैं।‌‌‌वैसे आपको काफी मेहनती और अच्छा बनना होगा ।क्योंकि तभी आप अपनी नौकरी के अंदर आगे बढ़ पाएंगे । यदि आप अपनी नौकरी के अंदर तरक्की के बारे मे नहीं सोचेंगे तो फिर आप अधिक धन नहीं कमा पाएंगे । धन कि चिंता को दूर करने का यही तरीका है कि अपनी नौकरी मे तरक्की होने का प्रयास करें ।

‌‌‌खुद को कब्रिस्तान मे छिपाना

यदि आप भाग कर आते हैं और उसके बाद कब्रिस्तान मे छिप जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका कोई सहकर्मी या आपके ही परिवार का कोई सदस्य आपके उपर कोई ऐसा आरोप लगाएगा जोकि आपने किया ही नहीं है। इसलिए इस आरोप की सजा आपको भुगतनी पड़ सकती है। इसलिए आपको अब सावधान ‌‌‌रहने की आवश्यकता है।‌‌‌आपको अपनी मासूमियत को साबित करना होगा ।और यदि आप अपनी मासूमियत को साबित नहीं करते हैं तो आपके लिए यह समय काफी कठिन होगा ।

‌‌‌कब्रिस्तान से गुजरना

यदि आप ख्वाब मे किसी कब्रिस्तान से खुद को गुजरते हुए देखते थे तो इसका मतलब यह है कि आपके अंदर चिंता घर कर चुकी है और आप वह नहीं कर पा रहे हैं जिसको आप करना चाहते हैं। आपके दिन महिने या समय काफी तेजी से गुजर रहा है। शायद आपके अंदर कुछ अधूरा है आप अपने कार्य के अंदर ‌‌‌सफल नहीं हो पा रहे हैं। यही असफलता और निराशा आपको परेशान कर रही है। यह चिंता पैदा कर रही है।आपको चाहिए कि आप अपनी असफलता के बारे मे सोचे वह क्या कारण है ? जोकि आपको सफल बना रहा है ? उसको दूर करें और प्रयास ना छोड़ें ।

‌‌‌कब्रिस्तान मे गुम हो जाना

आप एक कब्रिस्तान मे दाखिल होते हैं और उसके बाद उसी के अंदर आप गुम हो जाते हैं । इसका मतलब यह है कि आप जिनसे प्यार करते हैं आप उनकी तरफ सही से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। आप उनके लिए कभी कभी काफी कठोर हो जाते हैं आपको चाहिए कि आप उनको समझें और फिर ही कुछ  ‌‌‌व्यवहार करें ।‌‌‌आपसे जो प्यार करते हैं उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और बेवजह उनकी आलोचना करने से बचे ।

‌‌‌कब्रिस्तान के अंदर सोना

यदि आप देखते हैं कि आप किसी कब्रिस्तान मे सो रहे हैं तो यह ख्वाब दूसरे लोगों के बारे मे आपके मन के अंदर मौजूद अधिक चिंता को व्यक्त करता है। आप अन्य लोगों की समस्याओं को खुद की समस्या समझते हैं।और इसी वजह से आप अपने स्वास्थ्य को खतरे मे डाल रहे हैं।‌‌‌यदि आप किसी की मदद करना चाहते हैं तो उसकी मदद करें और यदि आप किसी की मदद नहीं कर सकते हैं तो आपको व्यर्थ के अंदर ही चिंता को नहीं पालना चाहिए । वरना यह आपके लिए ही घातक साबित होगी ।

‌‌‌आपको यह चिंता मानसिक रूप से बीमार बना सकती है।इसलिए आपको चाहिए कि आप चिंता के विचारों का त्याग करें और उसके बाद खुद को शांत करें ।

‌‌‌ख्वाब मे किसी मरे हुए व्यक्ति को कब्रिस्तान मे देखना

यदि आप ख्वाब मे किसी मरे हुए व्यक्ति को कब्रिस्तान मे देखते हैं जो रियल मे जिंदा नहीं है तो इसका अर्थ आपके अंदर मौजूद चिंता और दुख है।संभव है कि आप उसे याद कर रहे हैं उसके मरने का आपको दुख पहुंचा हो इसी वजह से आप उसको ख्वाब  ‌‌‌मे देख रहे हैं।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान मे फूलों को लेकर जाना

‌‌‌आपने देखा होगा कि रियल लाइफ के अंदर भी बहुत से लोग कब्रिस्तान मे फूलों को लेकर जाते हैं। यदि आप खुद को कब्रिस्तान के अंदर फूल ले जाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप हाल ही मे अपने किसी प्रियजन के स्वास्थ्य के बारे मे चिंतित हैं और इसके अंदर आपको जल्द ही राहत मिल सकती है।‌‌‌

इस प्रकार से यह ख्वाब आपको सफलता, धन, अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशी मिलने के बारे मे संकेत देता है।क्या आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार है ?तो उसका स्वास्थ्य ठीक होने का संकेत है।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान मे अपने प्रिय के साथ रहना

यदि आप ख्वाब मे कब्रिस्तान के अंदर अपने प्रियजन के साथ रह रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके साथ प्रेम से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं। यदि आप अपनी प्रेमिका के साथ खुद को कब्रिस्तान मे देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है ‌‌‌ कि आपका और आपके  प्रेमिका झगड़ा हो सकता है।इसके अलावा यदि आप किसी रिश्तेदार के साथ कब्रिस्तान मे रहते हैं तो उसको लेकर आपके जीवन के अंदर समस्याएं होने के बारे मे यह संकेत देता है।

‌‌‌कब्रिस्तान मे शादी होते हुए देखना

यदि आप ख्वाब मे किसी कब्रिस्तान मे देखते हैं कि मंडप सजा हुआ है बाराती भी आए हुए हैं। और शादी हो रही है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। आपके जीवन के अंदर समस्याएं के आने के बारे मे संकेत देता है। इसका अर्थ यह है कि आपके किसी प्रियजन का नुकसान हो सकता है।‌‌‌अपने जिस भी प्रियजन को समस्या है आप उसकी समस्या को दूर करने का प्रयास करें तभी आपके लिए कुद सही हो सकता है।

‌‌‌ख्वाब मे अपने प्रियजन का स्मारक देखना

यदि आप ख्वाब मे अपने किसी प्रियजन का स्मारक बना हुआ देखते हैं जोकि पहले से ही मर चुका है तो इसका मतलब यह है कि उसके जाने से आपके मन को काफी चोट पहुंची है और आप अभी भी यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वह मर चुका है। यह ख्वाब आपको इस बात का संकेत ‌‌‌देता है कि अब आपको उस मरे हुए इंसान की चिंता छोड़ देनी चाहिए क्योंकि चिंता करने का कोई भी फायदा नहीं होता है जो जा चुके हैं वे लौटकर कभी भी वापस नहीं आने वाले हैं। वरन उनके बारे मे चिंता करके आप अपना ही नुकसान कर रहे हैं।

‌‌‌ख्वाब मे किसी जिंदा व्यक्ति का स्मारक देखना

यदि आप ख्वाब मे किसी जिंदा इंसान के स्मारक को कब्रिस्तान मे देखते हैं तो इसका संकेत अच्छा नहीं है।इसका मतलब यह है कि जल्दी ही उस इंसान को कोई बीमारी चपेट मे ले सकती है। या फिर उस इंसान की मौत बहुत नजदिग है। एक तरह से यह ख्वाब उस ‌‌‌इंसान के उपर आने वाले संकट के बारे मे बता रहा है।

‌‌‌ख्वाब मे खुद को कब्रिस्तान से बाहर निकलते हुए देखना

यदि आप ख्वाब मे किसी कब्रिस्तान से बाहर निकल रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन की बाधाओं पर काबू पाने मे सक्षम हो जाएंगे । आपके जीवन मे जो भी बाधाएं आ रही हैं आपको उनसे लड़ना होगा और उसके बाद आप उन पर जीत हाशिल कर सकते हैं।

‌‌‌ख्वाब मे कब्रिस्तान मे भूत देखना

यदि ख्वाब मे आप किसी कब्रिस्तान मे भूत देखते हैं और उसके बाद डरते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके अंदर किसी बात को लेकर डर बैठा हुआ है। संभव है कि आपके जीवन के अंदर कुछ ऐसी चीजें घटित हुई हैं जो आपमे डर पैदा कर रही हैं।‌‌‌वे कौनसी चीजे हैं जो आपके अंदर डर पैदा कर रही हैं आपको उनके उपर काम करना होगा ।और यह आपके लिए एकदम से सही भी रहेगा । आप यदि उन चीजों को अपने जीवन से हटा देते हैं तो यह आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌यदि कब्रिस्तान के अंदर कोई भूत आपको पकड़ लेता है तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आप किसी ऐसी जगह पर फंस सकते हैं जहां पर आपको जाने से बचना चाहिए । आप अपने किसी निर्णय की वजह से फंस सकते हैं। आपको चाहिए कि जो भी कार्य करें । पूरी तरह से सोच समझ कर करें। वरना आपके लिए नुकसान ‌‌‌ हो सकता है।

‌‌‌यदि आप ख्वाब मे उस भूत की पकड़ से आजाद हो जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप मुश्बितों से आजाद हो जाएंगे । यह आपके लिए सबसे चीज होगी ।

‌‌‌कब्रिस्तान मे मकान और चार दिवारी करना khwab mein qabristan mein ghar dekhna

यदि आप ख्वाब मे यह देखते हैं कि आप कब्रिस्तान मे कोई चारदीवारी कर रहे हैं या फिर आप उसके अंदर कोई मकान कर रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है।इसका मतलब है कि आप आने वाले दिनों के अंदर अपने पूर्वजों के लिए कुछ करोगे । या उनकी याद मे आप कुछ कार्य कर सकते ‌‌‌ हो । जैसे कोई प्याउ लगा सकते हो या फिर आप किसी को कुछ दान कर सकते हो ।

‌‌‌कब्रिस्तान मे खुद को कब्र खोदते हुए देखना

यदि आप ख्वाब मे खुद को किसी की कब्र को खोदते हुए देखते हो तो इसका सबसे पहला संकेत यह हो सकता है कि आप आने वाले दिनों मे लोकहित के लिए काम कर सकते हो । यह आपके लिए काफी अच्छा होगा । इसके अलावा इसका यह संकेत भी हो सकता है कि आप किसी से जल रहे ‌‌‌ हो और उसे नुकसान पहुंचाने के लिए अनेक तरह के षडयंत्र रच रहे हो आपको चाहिए कि आप उसके लिए जाल बिछाना बंद करो और सही तरीके से जीओ ।

‌‌‌कब्रिस्तान मे कुत्तों को भौंकते हुए देखना

यदि आप ख्वाब मे किसी कब्रिस्तान मे कुत्तों को भौंकते हुए देखते हो तो इसका मतलब अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आपको यहां पर कोई ना कोई अनहोनी होने वाली है। मसलन आपके आस पास किसी की मौत हो सकती है। कुत्तों का रात को भौकना किसी प्रेत ‌‌‌आत्मा से जोड़ कर देखा जाता है।

‌‌‌कई बार कुत्ते तब भी भौकते हैं जब उनको प्रेत दिखता है कहा जाता है कि कुत्ते प्रेत को देख सकते हैं। लेकिन इंसान प्रेत को नहीं देख सकते हैं यदि इंसान की द्रष्टि खुली हो तो इंसान भी प्रेत देख सकते हैं।

‌‌‌किसी उजड़े हुए कब्रिस्तानको देखना khwab mein kabristan dekhna

ख्वाब में सूअर का देखना khwab mein suar dekhna

ख्वाब में तरबूज देखना khwab mein tarbuj dekhna

ख्वाब में खजूर देखना khwab mein khajoor dekhna

ख्वाब में मुर्गी देखना khwab mein chicken ka gosht dekhna

ख्वाब मे यदि आप कोई उजड़ा हुआ कब्रिस्तान देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आपको अपने कार्यों की समीक्षा करने की जरूरत है। क्योंकि आप कुछ ऐसे काम कर रहे हैं जो आपके पूर्वजों तक को शर्मसार कर सकते हैं इसलिए ऐसे काम करने बंद कर ‌‌‌दीजिए जोकि अच्छे नहीं हैं।क्योंकि इस प्रकार के कामों से कुछ नहीं होगा आप अपनी इज्जत को गवा बैठेंगे ।

‌‌‌कब्रिस्तान के मुर्दों से बात करना

यदि आप ख्वाब मे देखते हैं कि आप किन्ही कब्रिस्तान के मुर्दों से बात कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि कोई ऐसा राज है जो छुपा हुआ है। और आपको वह राज जानने का प्रयास करना चाहिए । संभव है कि वह राज आपके लिए कोई फायदेमंद हो सकता है। यदि मुर्दे आपको कुछ ‌‌‌बता रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों मे आपको किसी की मदद मिल सकती है जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगी ।

‌‌‌लेकिन यदि आप खुद अपने हाथ से किसी कब्रिस्तान को उजाड़ रहे हैं जैसे आप उसके अंदर जाकर तोड़फोड़ रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आप अपने ही पाओं पर कुल्हाड़ी मारने वाले हैं। आप कुछ ऐसे गलत कार्य करने वाले हैं जो आपके पिता और और पूर्वजों की इज्जत को नष्ट कर सकता है।‌‌‌इसलिए जो कुछ भी करें पूरा सोच समझ कर ही करें तभी आपकी भलाई होगी ।

ख्वाब में कब्रिस्तान देखना लेख आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके हमें बताएं । उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपका कोई विचार है तो नीचे कमेंट करें ।

Recent Posts

  • ‌‌‌वशीकरण टोटके

कौआ का घोसला भी कर सकता है आपको मालामाल जानें

आज के लेख मे हम बात करने वाले हैं , कि कौआ का घोसला किस…

6 mins ago
  • Uncategorized

तुलसी की लकड़ी से दीपक जलाने के उपाय

tulsi ki lakdi ka diya jalane ka upay -तुलसी के पौधे को बहुत अधिक पवित्र…

1 day ago
  • Uncategorized

घर मे नीलकंठ पक्षी देखा तो हो जाएंगे माला माल

इस लेख मे हम जानेंगे नीलकंठ पक्षी देखना कैसा होता है।नीलकंठ, जिसे भारतीय रोलर के…

4 days ago
  • Uncategorized

पीपल की लकड़ी जलाने से होते हैं यह 7 भयंकर नुकसान

पीपल की लकड़ी जलाने से क्या होता है - दोस्तों पीपल की लकड़ी को बहुत…

6 days ago
  • Uncategorized

रात मे सीटी बजाने से होते हैं यह 9 भयंकर नुकसान

रात में सीटी बजाने से क्या होता है दोस्तों अक्सर हम दिन मे सीटी बजाते…

7 days ago
  • Uncategorized

रात मे कौआ बोलना कैसा होता है जाने पूरा सच

रात मे कौआ बोलना कैसा होता है । इसके बारे मे जानेंगे। दोस्तों कौआ को…

1 week ago