किनारा का पर्यायवाची शब्द या किनारे का समानार्थी शब्द (kinara ka paryayvachi shabd / kinara ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में विस्तर से जानने वाले है ।ताकी किनारा के पर्यायवाची शब्द से सब्धित कोई सिकायत नही रहे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
किनारा | पुलिन, तीर, तट, कूल, कगार, रोघ, प्रतीर, पार, उपकंठ, करार, गो । |
किनारा in Hindi | pulin, teer, tat, kool, kagaar, rogh, prateer, paar, upakanth, karaar, go . |
किनारा in english | strand, edging, edge, brim, confines, selvage. |
दोस्तो हिंदी भाषा में किनारा समुद्र या किसी तरह के जलाशय से जुडा होता है । और जहां पर यह समाप्त होता है वह समुद्र या जलाशय का किनारा कहा जाता है । इस तरह से इसकी परिभाषा हो सकती है – समुद्र या जलाशय का वह छोर जो की अंतिम छोर होता है किनारा कहलाता है ।
दोस्तो इस पृथ्वी पर बहुत ही अधिक मात्रा में जलाशय है जिनमें अधिक मात्रा में जल रहता है । क्योकी यह तो सभी को मालूम है की जो जलाशय होता है उसका कही न कही तो तट होता है जहां जाने के बाद में वह जलाशय खत्म होने लग जाता है ।
जिसे समुद्र तट, नदी तट आदी के नाम से जाना जाता है । इन तट को ही हिंदी में किनारा कहा जाता है ।
जिसके कारण से यह कहा जा सकता है की किनारा नदी का तट होता है जो की पानी का अंतिम तट होता है और उसके बाद में पानी नही पाया जाता है । कुछ जगहो पर इस तरह के स्थानो को बिच के नाम से भी जाना जाता है ।
दोस्तो जहां पर जल पाया जाता है उसे जलाशय के नाम से जानते है । और जल के अतिम तट को ही किनारा कहा जाता है । क्योकी जल अनेक तरह के स्थानो पर पाया जाता है जैसे – नदी, बाध, तालाब, महासागर आदी । तो इन सभी के किनारे भी होते है जहा पर जल की अतिम मात्रा पाई जाती है । तो इस आधार पर कहा जा सकता है की किनारे निम्न प्रकार के होते है
यह वह किनारा होता है जो की नदियो का होता है । क्योकी नदी बहती रहती है मगर जहां तक यह जाती है उसके आस पास जो तट होते है वह नदी के किनारे कहे जाते है । जैसे गंगा नदी की बात करे तो गंगा नदी का जहां पर तट होता है यानि जहां पर गंगा नदी का पानी बहता रहता है या इकट्ठा रहता है उस स्थान को नदी का कीनारा कहा जाता है ।
उसी तरह से अनेक नदियो पर बांध बनाया गया है जहां पर अधिक मात्रा मे जल रहता है । क्योकी यह जल जीस तट के बाहर नही जाता है उस तट को किनारा कहा जाता है ।यानि यह बाध में जो जल होता है उसका किनारा होता है । तो इस कारण से यह कहा जाता है की यह बांध का किनारा है ।
दोस्तो उसी तरह से इस पृथ्वी पर अनेक तरह के तालाब होते है जो की कुछ नदीयो के कारण से बनते है तो कुछ वर्षा के पानी के कारण से बन जाते है । मगर तालाब में जो पानी होता है वह बिच में अधिक मात्रा में पाया जाता है और अंतिम तटो पर कम मात्रा में पानी पाया जाता है । इन तट को तालाब का किनारा कहा जाता है ।
दोस्तो उसी तरह से हमारी पृथ्वी पर कुछ महासागर भी होते है जैसे हिंद महासागर और प्रसांत माहासागर । इन महासागरो में भी अधिक मात्रा में पानी पाया जाता है जो की दूर दूर तक फैला रहता है ।
मगर एक स्थान पर जाने के बाद में यह पानी कम हो जाता है और अतिम छोर पर यह पानी खत्म हो जाता है । या यह कह सकते है की यह पानी उस छोर से आगे नही बढता है तो उसे महासागरो का किनारा कहा जाता है ।
उसी तरह से कुछ समुद्र भी हामारी पृथ्वी पर पाए जाते है जिनमें जल की मात्रा इकट्ठी रहती है । और जहां जल होता है उसके अंतिम छोर को किनारा कहा जाता है । क्योकी समुद्र में जल है तो समुंद्र का जो अंतिम छोर होता है उसे समुद्र का किनारा कहा जाता है ।
दोस्तो पानी झीलमें भी पाया जाता है । और जहां पर झील का पानी अंतिम तट तक जाता है वहां पर झील का किनारा होता है ।
दोस्तो इस तरह से किनारा विभिन्न तरह के होते है । जो की जल के अंतिम तट होते है ।
दोस्तो गंगा एक पवित्र नदी होती है जिसका हिंदू धर्म में काफी अधिक महत्व रखा जाता है । क्योकी गंगा को हिंदू धर्म में मया कहा जाता है । दोस्तो गंगा नदी का जो पानी होता है वह अपने अंतिम तट तक जाता रहात है और इस तरह से गंगा नदी के किनारे पर अनेक तरह के शहर है जो की काफी अधिक प्रसिद्ध है ।
दोस्तो गंगा नदी का जो किनारा होता है वहां पर एक राज्य उत्तराखंड भी लगता है और इस राज्य में हरिद्वार नामक एक ऐसा शहर है जो की गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है ।
दोस्तो उसी तरह से कानपुर नामक शहर एक ऐसा शहर है जो की गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है । कानपुर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में स्थित है ।
दोस्तो गंगा नदी के किनारे बिहार का एक और शहर स्थित है जिसे पटना के नाम से जाना जाता है ।
उत्तर प्रदेश राज्य का एक शहर जिसका नाम वाराणसी होता है वह भी गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है ।
उत्तर प्रदेश राज्य का एक शहर जिसका नाम फतेहगढ़ होता है वह भी गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है ।
इलाहाबाद शहर एक ऐसा शहर है जो की किसी नदी के किनारे पर स्थित है और वह नदी गंगा नदी है ।
कन्नोज शहर एक ऐसा शहर है जो की किसी नदी के किनारे पर स्थित है और वह नदी गंगा नदी है ।
इस तरह से हमने किनारा का पर्यायवाची शब्द या किनारा का समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …