Uncategorized

‌‌‌किनारा का पर्यायवाची शब्द या kinara ka paryayvachi shabd

‌‌‌किनारा का पर्यायवाची शब्द या ‌‌‌किनारे का समानार्थी शब्द (kinara ka paryayvachi shabd / kinara ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में विस्तर से जानने वाले है ।ताकी किनारा के पर्यायवाची शब्द से सब्धित कोई सिकायत नही रहे ।

‌‌‌किनारा का पर्यायवाची शब्द या किनारा का समानार्थी शब्द (kinara ka paryayvachi shabd / kinara ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
किनारापुलिन, तीर, तट, कूल, कगार, रोघ, प्रतीर, पार, उपकंठ, करार, गो
किनारा in Hindipulin, teer, tat, kool, kagaar, rogh, prateer, paar, upakanth, karaar, go .
किनारा in englishstrand, edging, edge, brim, confines, selvage.

‌‌‌किनारा का अर्थ हिंदी में // Meaning of edge in hindi

‌‌‌दोस्तो हिंदी भाषा में किनारा समुद्र या किसी तरह के जलाशय से जुडा होता है । और जहां पर यह समाप्त होता है वह समुद्र या जलाशय का किनारा कहा जाता है । इस तरह से इसकी परिभाषा हो सकती है – समुद्र या जलाशय का वह छोर जो की अंतिम छोर होता है किनारा कहलाता है ।

  • नदी या जलाशय का अंतिम तट ।
  • किसी नदी का ‌‌‌अंतिम छोर ।
  • ‌‌‌जलाशय का वह भाग जिसे पुलिन कहा जाता है ।
  • एक तरह का प्रतीर ।

‌‌‌किनारा शब्द के वाक्य में प्रयोग // use of the word edge in a sentence in Hindi

  • ‌‌‌किसन अपनी नाव से किनारे की तरफ जा रहा था मगर नाव में छेद हो जाने के कारण से वह पानी में डूब गई ।
  • जनाब क्या आपको तैरना आता है क्योकी किनारा अभी दूर है और नाव में छेद हो गया ।
  • ‌‌‌किचंन समुद्र के बिच में फस गई मगर उसे तैरना आता था जिसके कारण से किसी तरह से वह किनारे तक पहुंच ही गई ।
  • समुद्र से मछली पकडने गए मछवारे रात्री तक किनारे पहुचे ।

‌‌‌किनारा का पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • समुद्र तट पर सभी लोग आराम करने लगे थे ।
  • श्री राम ने लंका जाने के लिए समुद्र के एक तट से दूसरे तट तक पानी में पत्थरो का पूल बना दिया ।
  • ‌‌‌श्री राम की सेना जलाशय के पुलिन को पार कर कर लंका पहुंच ही गई ।
  • रजनी एक तैराक है जिसके कारण से नदी के एक कूल से दूसरे कूल तक तैरती रहती है ।

‌‌‌किनारा से जुडे रोचक तथ्य // Interesting facts about Kinara in Hindi

  • क्या आपको मालूम है की भारत की गंगा नदी के किनारे पर कानपुर शहर स्थित है जो की सबसे बडा शहर है ।
  • क्या आपको मालूम है की गंगा नदी के तट पर वाराणसी भी स्थित है ।
  • शायद आपको पता होगा की गंगा नदी के तट पर हरिद्वार नामक शहर भी स्थित है जो जो की हिंदू धार्मीक  ‌स्थल के रूप में जाना जाता है ।
  • क्या आपको मालूम है की गंगा, सरस्वती और यमुना इन तीन नदियो के किनारे पर इलाहाबाद शहर स्थित है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की आगरा नामक शरह यमुना नदी के किनारे पर बसा है ।
  • क्या आपको मालूम है की अहमदाबाद साबरमती नामक नदी के किनारे पर बसा हुआ है ।
  • सरयू नदी के किनारे पर बसा शहर हिंदू धर्म धार्मिक स्थल के रूप में जाने जाना वाला शहर अयोध्या बसा हुआ है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की गंगा नदी के किनारे एक और शहर बसा हुआ है जिसे बद्रीनाथ के नाम से जानते है।
  • महाराष्ट्र का कराण शहर  कृष्णा और कोयना दोनो नदियो के किनारे पर बसा हुआ है ।
  • ‌‌‌महाराष्ट्र में सागली नाम से जाने जाना वाला शहर कृष्णा नदी के तट पर स्थित है ।
  • क्या आपको मालूम है की पेन्नार नदी के किनारे नेल्लोरे नामक शहर स्थती है ।
  • थामिराबरानी नदी के किनारे पर स्थित तममिनाडु का एक शहर जिसे तिरुनेलवेली नाम से जाना जाता है ।
  • क्या आपको मालूम है की कावेरी नदी के किनारे पर इरोड नामक शहर स्थित है ।
  • ‌‌‌पुणे नामक शहर मुलामुथा नदी के किनारे स्थित है ।
  • आपको जानकारी होगी की ब्रम्हाणी नदी के किनारे पर राउरकेला नामक शहर स्थित है ।
  • क्या आपको मालूम है की महानदी के निकारे पर संभलपुर नामक शहर स्थित है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की गिरना नदी के किनारे पर मालेगाव  नामक शहर बसा हुआ है ।
  • क्या आपको मालूम है की गोमती नदी के किनारे पर लखनऊ नामक शहर बसा हुआ है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की राप्ती नामक नदी के किनारे पर गोरखपूर नामक शहर बसा हुआ है ।
  • क्या आपको मालूम है की चंबल नदी के किनारे पर ग्वालियर नामक शहर बसा हुआ है ।
  • ‌‌‌कर्नाटक का एक शहर जिसे होनवार के नाम से जाना जाता है शरावती नदी के किनारे पर स्थित है ।
  • इसी तरह से कर्नाटक का एक और शहर जिसे बागलघोट के नाम से जाना जाता है घाटप्रभा नदी के किनारे पर स्थित है ।
  • भद्रा नदी के किनारे स्थित शहर को कुछ इसी तरह के नाम से जाना जाता है यानि भद्रावती नामक शहर स्थित है ।
  • ‌‌‌कारवारा नामक एक ऐसा शहर है जो की काली नदी के किनारे पर स्थित है ।
  • ‌‌‌राजस्थान का कोटा शहर भी चम्बल नदी के किनारे पर है क्या आपको यह मालूम है ।

‌‌‌किनारा क्या होता है

दोस्तो इस पृथ्वी पर बहुत ही अधिक मात्रा में जलाशय है जिनमें अधिक मात्रा में जल रहता है । क्योकी यह तो सभी को मालूम है की जो जलाशय होता है उसका कही न कही तो तट होता है जहां जाने के बाद में वह जलाशय खत्म होने लग जाता है ।

जिसे समुद्र तट, नदी तट आदी के नाम से ‌‌‌जाना जाता है । इन तट को ही हिंदी में किनारा कहा जाता है ।

जिसके कारण से यह कहा जा सकता है की किनारा नदी का तट होता है जो की पानी का अंतिम तट होता है और उसके बाद में पानी नही पाया जाता है । कुछ जगहो पर इस तरह के स्थानो को बिच के नाम से भी जाना जाता है ।

‌‌‌किनारा कितने प्रकार का होता है

‌‌‌दोस्तो जहां पर जल पाया जाता है उसे जलाशय के नाम से जानते है । और जल के अतिम तट को ही किनारा कहा जाता है । क्योकी जल अनेक तरह के स्थानो पर पाया जाता है जैसे – नदी, बाध, तालाब, महासागर आदी । तो इन सभी के किनारे भी होते है जहा पर जल की अतिम मात्रा पाई जाती है । ‌‌‌तो इस आधार पर कहा जा सकता है की किनारे निम्न प्रकार के होते है

1. नदि के किनारे

‌‌‌यह वह किनारा होता है जो की नदियो का होता है । क्योकी नदी बहती रहती है मगर जहां तक यह जाती है उसके आस पास जो तट होते है वह नदी के किनारे कहे जाते है । जैसे गंगा नदी की बात करे तो गंगा नदी का जहां पर तट होता है यानि जहां पर गंगा नदी का पानी बहता रहता है या इकट्ठा रहता है उस स्थान को नदी का कीनारा कहा जाता है ।

2. बाध का किनारा

‌‌‌उसी तरह से अनेक नदियो पर बांध बनाया गया है जहां पर अधिक मात्रा मे जल रहता है । क्योकी यह जल जीस तट के बाहर नही जाता है उस तट को किनारा कहा जाता है ।यानि यह बाध में जो जल होता है उसका किनारा होता है । तो इस कारण से यह कहा जाता है की यह बांध का किनारा है ।

‌‌‌3. तालाब का किनारा

दोस्तो उसी तरह से इस पृथ्वी पर अनेक तरह के तालाब होते है जो की कुछ नदीयो के कारण से बनते है तो कुछ ‌‌‌वर्षा के पानी के कारण से बन जाते है । मगर तालाब में जो पानी होता है वह बिच में अधिक मात्रा में पाया जाता है और अंतिम तटो पर कम मात्रा में पानी पाया जाता है । इन तट को तालाब का ‌‌‌किनारा कहा जाता है ।

‌‌‌4. महासागरो का किनारा

दोस्तो उसी तरह से हमारी पृथ्वी पर कुछ महासागर भी होते है जैसे हिंद महासागर और प्रसांत माहासागर । इन महासागरो में भी अधिक मात्रा में पानी पाया जाता है जो की दूर दूर तक फैला रहता है ।

मगर एक स्थान पर जाने के बाद में यह पानी कम हो जाता है और अतिम छोर पर यह पानी खत्म हो ‌‌‌जाता है । या यह कह सकते है की यह पानी उस छोर से आगे नही बढता है तो उसे महासागरो का किनारा कहा जाता है ।  

‌‌‌5. समुद्र का किनारा

उसी तरह से कुछ समुद्र भी हामारी पृथ्वी पर पाए जाते है जिनमें जल की मात्रा इकट्ठी रहती है । और जहां जल होता है उसके अंतिम छोर को किनारा कहा जाता है । क्योकी समुद्र में जल है तो समुंद्र का जो अंतिम छोर होता है उसे समुद्र का किनारा कहा जाता है ।

6. झील का किनारा

दोस्तो पानी झीलमें भी पाया जाता है । और जहां पर झील का पानी अंतिम तट तक जाता है वहां पर झील का किनारा होता है ।

‌‌‌दोस्तो इस तरह से किनारा विभिन्न तरह के होते है । जो की जल के अंतिम तट होते है ।

गंगा नदी के किनारे पर बसे प्रमुख शहर

‌‌‌दोस्तो गंगा एक पवित्र नदी होती है जिसका हिंदू धर्म में काफी अधिक महत्व रखा जाता है । क्योकी गंगा को हिंदू धर्म में मया कहा जाता है । दोस्तो गंगा नदी का जो पानी होता है वह अपने अंतिम तट तक जाता रहात है और इस तरह से गंगा नदी के किनारे पर अनेक तरह के शहर है जो की काफी अधिक प्रसिद्ध है ।

‌‌‌1. गंगा नदी के किनारे बसा हरिद्वार

दोस्तो गंगा नदी का जो किनारा होता है वहां पर एक राज्य उत्तराखंड भी लगता है और इस राज्य में हरिद्वार नामक एक ऐसा शहर है जो की गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है ।

‌‌‌2. गंगा नदी के किनारे कानपुर

दोस्तो उसी तरह से कानपुर नामक शहर एक ऐसा शहर है जो की गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है । कानपुर ‌‌‌भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में स्थित है ।

‌‌‌3. गंगा नदी के किनारे पटना

दोस्तो गंगा नदी के किनारे बिहार का एक और शहर स्थित है जिसे पटना के नाम से जाना जाता है ।

‌‌‌4. गंगा नदी के किनारे वाराणसी

उत्तर प्रदेश राज्य का एक शहर जिसका नाम वाराणसी होता है वह भी गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है ।

‌‌‌5. गंगा नदी के किनारे फतेहगढ़

उत्तर प्रदेश राज्य का एक शहर जिसका नाम फतेहगढ़ होता है वह भी गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है ।

‌‌‌6. गंगा नदी के किनारे इलाहाबाद

इलाहाबाद शहर एक ऐसा शहर है जो की किसी नदी के किनारे पर स्थित है और वह नदी गंगा नदी है ।

‌‌‌7. गंगा नदी के किनारे कन्नोज

कन्नोज शहर एक ऐसा शहर है जो की किसी नदी के किनारे पर स्थित है और वह नदी गंगा नदी है ।

‌‌‌इस तरह से हमने किनारा का पर्यायवाची शब्द या किनारा का समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

1 day ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

2 days ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

2 days ago