किरण का पर्यायवाची शब्द या किरण का समानार्थी शब्द

किरण का पर्यायवाची शब्द या किरण का समानार्थी शब्द (kiran ka paryayvachi shabd / kiran ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानने वाले है तो लेख को बडे ही आराम से देखे ।

किरण का पर्यायवाची शब्द या किरण का समानार्थी शब्द (kiran ka paryayvachi shabd / kiran ka samanarthi shabd)

किरणकिरण का पर्यायवाची शब्द या किरण का समानार्थी शब्द (kiran ka paryayvachi shabd / kiran ka samanarthi shabd)  
किरणमरीचि, मयूख, अंशु, गो, अर्चि, कला, दीधिति, आलोक, रश्मि, दीप्तिप्रभा, ज्योतिकर, ‌‌‌घृणि, प्रद्योत ।
किरण in HindiKiran, mareechi, mayookh, anshu, go, archi, kala, deedhiti, aalok, rashmi, deepti, prabha, jyoti, kar, ghrni, pradyot .
किरण in englishglimmer, actino, gleam, keratoma, beam, ray, shaft,  kiran.
किरण का पर्यायवाची शब्द या किरण का समानार्थी शब्द

किरण का अर्थ हिंदी में // kiran meaning in hindi

‌‌‌किरण एक तरह की प्रकाश की सुक्ष्म रेखा होती है जो की सूर्य, दिपक, चंद्रमा, तारा आदी से निकलती है किरण के नाम से जानते है ।

हिंदी भाषा में किरण को अनेक अर्थों के रूप में जाना जाता है जो है –

  • ‌‌‌सूर्य से निकलने वाला प्रकाश की रेखाए यानि सूर्य किरण ।
  • चंद्रमा से निकलने वाले प्रकाश की रेखाए यानि चंद्रमा किरण 
  • एक तरह की ज्योती जो दिपक से निकती है ।
  • प्रकाश के विभिन्न घटको से निकलने वाली सूक्ष्म रेखाएँ यानि रश्मि ।
  • किसी भी प्रकाश की लहर यानि कर ।
  • ‌‌‌सूर्य से निकलने वाला प्रकाश यानि सूर्य प्रकाश ।
  • वे किरण जीनके प्रभाव से दिन व रात बन जाता है ।
  • वह प्रकाश जिसके कारण से हम रात को भी आसानी से देख सकते है ।

किरण शब्द का वाक्य में प्रयोग // use of kiran in a sentence in Hindi

  • ‌‌‌आज चंद्रग्रहण होने के कारण से रोशनी की किरण तक नजर नही आ रही है ।
  • कल सूर्य ग्रहण होने वाला है जिसके कारण से सूर्य की किरण नजर नही आएगी और दिन में ही रात हो जाएगी  ।
  • सूर्य की किरणों के बिच में चंद्रमा आ जाने के कारण से आज पृथ्वी पर अंधेरा होगा ।
  • पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने के कारण से ‌‌‌सूर्य की किरण ‌‌‌से ही दिन और रात पृथ्वी के एक ही हिस्से पर नही रहती है ।

‌‌‌किरण के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • दिपावली की रात को दिपको की दीप्ति के कारण से हमारा गाव जगमगाने लगाना ।
  • पुरे गाव में लाईट नही है मगर किसन के घर में ज्योति दिखाई दे रही है ।
  • मेरे पास कुछ ऐसा है जिसके कारण से हमारे पूरे गाव में मरीचि के कारण से रोशनी हो सकती है ।
  • आज पूरा चंद्र ‌‌‌ होने के कारण से चंद्र की रश्मि पृथ्वी पर अधिक मात्रा में आ रही है जिससे रात को भी दिन लग रहा है ।

ऐश्वर्य का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌किरण से जुडे रोचक तथ्य // Interesting facts about Kiran

  • क्या आपको मालूम है की सूर्य की एक किरण पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट एवं 16.6 सेकण्ड्स का समय लगता है ।
  • क्या आपको मालूम है की चंद्रमा की किरण पृथ्वी तक पहुंचने में कुल 1.3 सेकंड का समय लेती है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की हमारी पृथ्वी पर जब रात को सूर्य की किरण जीस स्थान पर नही पहुंच पाती है तब रात हो जाती है ।
  • क्या आपको मालूम है की सूर्य की किरणे एक साथ पूरी पृथ्वी पर नही आ सकती है ।
  • क्या आपको मालूम है की जब सूर्य और पृथ्वी के बिच में चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की किरण पृथ्वी तक ‌‌‌नही पहुंच पाती है और सूर्य ग्रहण हो जाता है ।
  • जब सूर्य की किरणे पृथ्वी पर आने लग जाती है तो चंद्रमा की किरणो का प्रभाव कम हो जाता है क्योकी चंद्रमा की किरणो का प्रभाव कम होता है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की जब तारो की किरण पृथ्वी तक आती है तो वायुमंडल की विभिन्न परतो से होकर गुजरने के कारण से तारो की किरणे हमे हिलती हुई दिखाई देती है और यह तारो का टिमटिमाना है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की किरण या प्रकाश की गति 3 लाख किमी/सेकंड होती है ।

‌‌‌किरण क्या होती है

‌‌‌ब्रह्माण में उपस्थित सूर्य, चंद्रमा, तारा आदी में प्रकाश है और वह प्रशक हमारी पृथ्वी तक आता है । मगर यह प्रकाश पृथ्वी पर आने से पहले सूर्य, चंद्रमा और तारो से फैलता है और इसके फैलाव रश्मि के जरीय होता है । जिसे ही किरण ‌‌‌कहा जाता है । यानि बहुत सी किरणे जब आपस में मिल जाती है तो प्रकाश बन ‌‌‌जाता है । ‌‌‌इस तरह से किरण की परिभाषा दे सकते है

प्रकाश की वह सुक्ष्म रेखा जो की सूर्य, चंद्रमा से निकलती है और पृथ्वी की और आती है किरण कहलाती है ।

जो प्रकाश की सुक्ष्म रेखा सूर्य से निकलती है उसे सूर्य किरण के नाम से जानते है और इसी तरह से जो चंद्रमा से निकलती है वह चंद्रमा किरण के नाम से जाना ‌‌‌जाता है ।

‌‌‌अत: कहा जा सकता है की किरण एक तरह का प्रकाश ही होता है। और जो प्रकाश विभिन्न तरह के घटाक से निकलता है उनमें किरण होती है । क्योकी एक प्रकाश विभिन्न तरह की किरणो से मिलकर बना होता है ।

जैसे

दिवाली के समय मे दिपक जालाए जाते है जिसके कारण अधिक मात्रा में रोशनी होती है क्योकी प्रकाश ‌‌‌फैलता है । क्योकी प्रकाश का सूक्ष्म भाग ही किरण होती है । जिसके कारण से कहा जा सकता है की दिपक से भी किरण होती है ।

उसी तरह से हम रात के समय में घर मे जलाए जाने वाले बल्ब से निकलने वाले प्रकाश के सुक्ष्म रेखा किरण कहा जा सकता है ।

इस तरह से हमारी पृथ्वी पर बहुत से ऐसे साधन है ‌‌‌जिनसे प्रकाश निकलता है तो उनके लिए कहा जा सकता है की उनमें भी किरण होती है।

अन्त में कहा जा सकता है की प्रकाश की एक सुक्ष्म रेखा को ही किरण कहा जाता है ।

‌‌‌सूर्य की किरण

दोस्तो सूर्य हमारी पृथ्वी से 14,96,00,000 किलोमिटर दूर होने है । जिसके कारण से इसके प्रकाश का पूरा ज्ञान नही किया गया है । मगर बताया जाता है की अगर सूर्य के पास भी कोई जाता है तो वह जल कर राख बन जा सकता है । यह सब सूर्य के ताप के कारण से होता है ।

जो की किरण के रूप में ‌‌‌चारो ओर फलता रहता है । इस तरह से सूर्य की किरणो के फैलने के कारण से केवल आसमान में ही नही बल्की पृथ्वी पर भी रोशनी हो जाती है और दिन रात होते देखा जा सकता है ।

इस तरह से दिन रात होना सूर्य की किरण पर आधारीत होता है । क्योकी जब सूर्य की किरण पृथ्वी पर आती है तो वहां पर दिन हो जाता है ‌‌‌और जीस स्थान पर सूर्य की किरण नही आती है वहां पर रात होती है ।

मगर एक प्रशन सभी के मन में रहता है की जब सूर्य इतना अधिक दूर होता है तो सूर्य की किरण को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लग जाता है?

तो इस प्रशन का उत्तर होता है ‌‌‌एक सूर्य की किरण को पृथ्वी तक आने में कुल में 8 मिनट एवं 16.6 सेकण्ड्स का समय लग जाता है । ‌‌‌यानि जब सूर्य की एक किरण सूर्य से निकल कर पृथ्वी तक आती है तो अधिक दूर होने के कारण से 8 मिनट एवं 16.6 सेकण्ड्स लग जाते है ।

‌‌‌चंद्रमा की किरण

‌‌‌जीस तरह से सूर्य का प्रकश किरणो के रूप में चारो और फैलता है उसी तरह से चंद्रमा का प्रकाश भी किरणो के रूप में ही चारो फैलता है । और चंद्रमा पृथ्वी से कुल 384,403 किलोमिटर दूरी पर स्थित है । जिसके कारण से इसकी एक किरण को पृथ्वी पर पहुंचने में अधिक समय नही लगता है बल्की 1.3 सेकंड में एक ‌‌‌किरण पृथ्वी तक पहुंच जाती है ।

‌‌‌हालाकी चंद्रमा में इतनी अधिक किरणे नही होती है की वह पूरी पृथ्वी पर को चमका सके । मगर जब सूर्य की किरणे पृथ्वी पर नही होती है तो चंद्रमा की किरणो के प्रभाव को देखा जा सकता है । क्योकी चंद्रमा की जो किरणे होती है उनके कारण से भी पृथ्वी पर रोशनी हो जाती है । अगर कभी चंद्रमा पूरा दिखाई देता ‌‌‌है तो किरणे अधिक मात्रा में पृथ्वी पर आती है और पृथ्वी चमकने लग जाती है ।

‌‌‌तारो की किरण

‌‌‌जिस तरह से सूर्य, चंद्रमा में प्रकाश होता है उसी तरह से तारे में भी प्रकाश होता है जिसकी किरणे पृथ्वी तक आती भी है । जैसे रात के समय में आसमान में करोडो की सख्या में तारे देखे जा सकते है। तो यह केवल किरणो के कारण से ही दिखाई देते है ।

वही एक घटना भी देखी जाती है की तारे जो होते है वह हमे ‌‌‌टिमटिमाते हुए ही दिखाई देती है । इसका मुल कारण कोई और नही बल्की तारो की किरणे ही होती है। जो की पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करती है तो धूल के कणो और वायुमंडल की अनेक परतो को पार करती है जिसके कारण से विचलीत हो जाती है और हमे यह किरण हिलती हुई नजर आती है । जिसके कारण से ऐसा लगता ‌‌‌है की तारे टिमटिमा रहे है । क्योकी किरण हिलती दिखाई दे रही है ।

‌‌‌इस तरह से अनेक तरह की किरणे होती है जो की हमारी इस पृथ्वी पर आती रहती है । इसके साथ ही हम रात को उपयोग करने वाले टॉर्च की रोशनी की किरण को भी सामील कर सकते है । क्योकी यह भी रोशनी फैलाती है जो की किरण के कारण से होता है । ‌‌‌

दोस्तो इस तरह से हमने किरण के पर्यायवाची शब्द या किरण के समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *