कोई नही बताएगा, इन महत्वपूर्ण 19 कोमल के पर्यायवाची शब्दो के बारे में

कोमल का पर्यायवाची शब्द या कोमल का समानार्थी शब्द (Komal ka paryayvachi shabd ya KOMAL ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही कोमल को पूरी तरह से समझाएगे

कोमल के 19 पर्यायवाची शब्द या कोमल का समानार्थी शब्द (KOMAL  ka paryayvachi shabd ya KOMAL  ka samanarthi shabd)

1.            नरम (Naram)

2.            नाजुक (Naajuk)

3.            मृदु (Mrudu)

4.            सुहावना (Suhaavna)

5.            हलका (Halka)

6.            प्रिय (Priya)

7.            धीमा (Dheema)

8.            सलीस (Salis)

9.            मुलायम (Mulaayam)

10.          मंद (Mand)

11.          मधुर (Madhur)

12.          रुचिकर (Ruchikar)

13.          सुकुमार (Sukumaar)

14.          मृदुल (Mrudul)

15.          ललित (Lalit)

16.          सुंदर (Sundar)

17.          मनोहर (Manohar)

18.          पेशल (Peshal)

19.          रमणीय (Ramaniya)

कोमल के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of KOMAL in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
कोमलनरमनाजुकमृदुसुहावनानाजुकहलकाप्रियधीमासलीसमुलायममंदमधुररुचिकरसुकुमारमृदुलललित,  सुंदरमनोहरपेशलरमणीय ।
कोमल in Hindinaram, naajuk, mrdu, suhaavana, naajuk, halaka, priy, dheema, salees, mulaayam, mand, madhur, ruchikar, sukumaar, mrdul, lalit,  sundar, manohar, peshal, ramaneey .  
कोमल in Englishsoft, supple, tender, downy, flabby, ductile
महत्वपूर्णमुलायमनरमनाजुकमृदु आदी ।

‌‌‌

कोई नही बताएगा, इन महत्वपूर्ण 19 कोमल के पर्यायवाची शब्दो के बारे में

कोमल का अर्थ हिंदी में || meaning of  KOMAL in Hindi

दोस्तो कोमल का अर्थ होता है मुलायम, नरम।

यानि वह वस्तु जो की छूने पर नरम या मुलायम प्रतित होती है वह असल में कोमल होती है ।

जैसे की आपने रुई को देखा होगा जिसका उपयोग सर्दी से बचने के लिए और ईश्वर की आराधना करते समय दिपक जलाने के लिए किया जाता है। तो यह जा रुई होती है उसे छूने पर पता चलता है की यह काफी मुलायम या नरम है ।

इसी तरह से आप रबर का उपयोग करते होगे या फिर पहले किया होगा । तो यह जो रबर होता है वह भी नरम या मुलायम होता है ।

तो इस तरह की जितनी भी वस्तु है जो की मुलायम या नरम होती है तो उन्हे कोमल कहा जाता है।

वैसे अगर कोमल के अर्थ को समझने की बात करते है तो आपको बात दे की इसके अर्थ को अनेक रूपो में समझा जा सकता है —

वह जिसे हम मुलायम कहते है कोमल होती है ।

वह वस्तु जो नरम आती है कोमल वस्तु होती है ।

मृदू जो होती है उसे कोमल कहा जाता है ।

तो कुल मिलाकर यह समझे की कोमल के पर्यायवाची शब्दो से आप इसके अर्थ को समझ सकते है ।

‌‌‌कोमल शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word KOMAL in a sentence in Hindi

पूरी स्कूल में कोमल ही पढने में होशियार है ।

इस गाव में कोमल जितनी पढी लिखी कोई कन्या नही है।

दुकानदार से वही रबर लेकर आना जो कोमल हो ।

यह तो कोमल रबर है तभी इतना अच्छा है ।

‌‌‌कोमल क्या होता है बताइए || tell me what is KOMAL in Hindi

दोस्तो कोमल एक तरह का नाम है और इस नाम का प्रयोग अलग अलग स्थान पर होता है ।

आपने देखा होगा की बहुत सी कन्या ऐसी होती है जिनका नाम कोमल होता है । तो इसका मतलब है की कन्याओ का नाम भी कोमल होता है ।

मगर आपको बता दे की कोमल वह होती है जो की छूने पर नमर या मुलायम होती है । जैसे की आपने छोटे बच्चे को देखा होगा जब आप उसकी त्वचा को हाथ लगाते हो तो वह बहुत ही प्यारी लगती है क्योकी वह असल में मुलायम होती है । तो कहा जा सकता है की छोटे बच्चे की त्वचा कोमल है ।

कोई नही बताएगा, इन महत्वपूर्ण 19 कोमल के पर्यायवाची शब्दो के बारे में

ठिक वैसे ही जो दूसरी वस्तु है जो की छूने पर नमर होती है तो उन्हे भी नरम कहा जाता है और यह बात आप समझ सकते है ।

अब रही बात कन्याओ के नाम कोमल की तो आपको बात दे की इस स्थान पर भी नरम या मुलायम ही असल मे कोमल का अर्थ होता है । वैसे आपको बात दे की कोमल नाम की अनेक कन्या होती है हो सकता है की आप भी कोमल नाम की कन्या हो और यह भी हो सकता है की आपके आस पास रहने वाली कोई कन्या कोमल है । कहने का मतलब है की कोमल नाम की कन्या ज्यादातर आस पास ही मिल जाती है ।

इस तरह से कमजोर के पर्यायवाची शब्द है जो की काफी महत्वपूर्ण है और आपको इन्हे अच्छी तरह से याद कर लेना है । In this way there are synonyms of KOMAL which are very important and you have to memorize them very well.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *