कोशिश का पर्यायवाची शब्द या कोशिश का समानार्थी शब्द (Koshish ka paryayvachi shabd ya Koshish ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर कोशिश के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
कोशिश | परिश्रम, मेहनत, प्रयत्न, जतन, प्रयास, चेष्टा, यत्न, युक्ति, उद्यम, तद्बीर, उपाय । |
कोशिश in Hindi | parishram, mehnat, prayatn, jatan, prayas, cheshta, yatan, yukti, udyam, tadbeer, upaay . |
कोशिश in English | effort, try, endeavor, offer, endeavour |
महत्वपूर्ण | परिश्रम, मेहनत, प्रयत्न, जतन, प्रयास, आदी सभी । |
दोस्तो कोशिश का अर्थ होता है प्रयत्न या श्रम करना । यानि जब कोई व्यक्ति किसी तरह के काम को पूरा करने के लिए प्रयत्न करता है जैसे की कोई विद्यार्थी है जो की अपने जीवन में नोकरी पाने के लिए काफी अधिक अध्ययन करता जा रहा है तो इस तरह से वह नोकरी को हासिल करने के लिए प्रयत्न कर रहा है और इस तरह से प्रयत्न करने को ही कोशिश करना कहा जाता है ।
आपको बता दे की जब भी कोई कोशिश करता है तो यह बहुत बार कहा जाता है की वह श्रम कर रहा है और इस तरह से कोशिश शब्द का उपयोग अलग अलग स्थानो पर होता रहता है।
दोस्तो आपको बता दे की इसके अर्थ जो है वह कुछ इस तरह से हो सकते है ।
जब कोई प्रयत्न करता है तो इसे कोशिश करना कहा जाता है ।
जब किसी कार्य में श्रम करता है तो इसे कोशिश करना कहा जाता है ।
मेहनत करने को भी कोशिश करना कहा जाता है ।
तो इस तरह से दोस्तो कोशिश करने का मतलब वही होगा जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
1. अरे वह तो कुल दो दिनो से कोशिश करता जा रहा है ।
2. अभी 3 वर्ष हो गए मगर अभी तक जॉब हासिल करने की कोशिश ही कर रहे हो ।
3. अगर इसी तरह से चलता रहा तो जीवन में सफल होने के लिए कोशिश करता ही रह जाउगा ।
4. वह इस बार 10 वी में प्रथम आने के लिए कोशिश कर रहा है ।
दोस्तो कोशिश जो शब्द होता है वह उस स्थिति को दर्शाता है जब कोई व्यक्ति बार बार किसी कार्य में परिश्रम करता है यानि मेहनत करता है और प्रयास पर प्रयास करता जा रहा है तो इसे कोशिश करना कहा जाता है ।
इसे आप इस तरह से समझे की कोई विद्यार्थी है जो की बैंक में नोकरी हासिल करना चाहता है और इसी नोकरी को हासिल करने के लिए वह बहुत ही अधिक प्रयास कर रहा है यानि दिन रात एक कर कर अध्ययन कर रहा है तो हम कह सकते है की वह अध्ययन करता हुआ बहुत मेहनत कर रहा है
और बार बार नोकरी लगने के लिए बैंक का पेपर देता रहता है मतलब एग्जाम देता रहता है तो इस तरह से वह जॉब हासिल करने के लिए प्रयत्न कर रहा है तो इस तरह से जब कोई प्रयत्न करता है या फिर मेहनत करता है तो इसे कोशिश करना कहा जाता है ।
अगर समझे नही तो आप यहां पर किसान का उदहारण ले सकते है क्योकी वही एक ऐसा व्यक्ति होता है जो की सबसे ज्यादा मेहनत करता है और मेहनत करने का केवल एक ही कारण है ताकी अच्छी फसल पैदा हो जाए । तो इसे हम कहेगे की किसान जो है वह अच्छी फसल पैदा करने के लिए कोशिश कर रहा है मतलब मेहनत कर रहा है ।
तो इस तरह से दोस्तो कोशिश शब्द के जो पर्यायवाची शब्द है असल में वे कोशिश को समझाने का काम करते है । जिस तरह से हमने मेहनत, परिश्रम और प्रयत्न का प्रयोग करते हुए आपको समझाने की कोशिश की है तो इसका मतलब हैकी आपको पर्यायवाची शब्द याद रखने चाहिए ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने कोशिश के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …