कुत्ता का पर्यायवाची शब्द या कुत्ता का समानार्थी शब्द (kutta ka paryayvachi shabd / kutta ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानेगे । इसके साथ ही कुत्ता से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करेगे । तो लेख पर बने रहिए ।
कुत्ता | कुत्ता का पर्यायवाची शब्द या कुत्ता का समानार्थी शब्द (kutta ka paryayvachi shabd / kutta ka samanarthi shabd) |
कुत्ता | गंडक, कुक्कुर, कुकर, श्वान, श्वा, शुनक, शुनि, भाषक, कौलेयक, सोनहा, सारमेय, मृगदंशक, मषण, मल्लूक, वृकारि, रात्रिजागर, कालेपक, ग्राम्यमृग, मृगारि, शूर, शयालु । |
कुत्ता | gandak, kukkur, kukar, shvan, shva, shunak, shuni, bhashak, kauleyak, sonaha, saramey, mrgadanshak, mashan, mallook, vrkari, ratrijagar, kalepak, gramyamrg, mrgari, shoor, shayalu . |
कुत्ता | dog, doggy, doggie, pooch, retriever. |
हिंदी भाषा में कुत्ता एक तरह का पालतु पशु होता है जो की भेढिए और गिदड़ जाती का ही एक सदस्य होता है । इसके साथ ही यह मासाहारी भी होता है । जिसके कारण से मास खाते हुए दिखाई दे सकता है । बहुत से लोग इस तरह के कुत्तो को पालने का काम करते है जिसके कारण से ही इसे पालतु कहा जाता है । आइए जानते है इसके अर्थ के बारे में –
दोस्ते कुत्ता या कुत्ते भेढिए की प्रजाती का ही एक जीव होता जो की देखने में भेढिए से मिलते भी है । इसके साथ ही कुत्ते मासाहारी भी होते है । मगर कुत्ते मानव के अधिक नजदिक होने के कारण से और मानव की फिल्गिस को समझने के कारण से आजकल इन्हे पालतू बनाया जाने लगा है।
वर्तमान में इस पृथ्वी पर अनेक तरह के कुत्ते है जो की अलग अलग नस्ल के रूप में जाने जाते है । जिसके कारण से यह समझा जाता है की कुत्ते किस नस्ल का है और असल में कुत्ते कितने प्रकार के होते है तो आइए जानते है कुत्तो के प्रकार के बारे में
यह वह कुत्तो की नस्ल होती है जो की भारत में पाई जाती है । यह कुत्तो की नस्ल वह होती है जो की अधिकतर स्थानो में देखने को मिल जाते है । इन्हे कुछ लोग पालतू भी बनाते है । इसके साथ ही यह पालतू भी नही होते होते है ।
यह कुत्तो की एक ऐसी नस्ल होती है जो की काफी अधिक ताक्तवर होती है । इनका शरीर गठीला होता है । यह मुख्य रूप से अर्जेंटीना में पाए जाते है जिसके कारण से ही इस तरह के कुत्तो को अर्जेंटीना डॉग कहा जाता है ।
यह भी एक तरह के कुत्ते होते है जो की मुख्य रूप से मोरक्को में पाए जाते है । इन कुत्तो का उपयोग रक्षा के लिए किया जाता है । यह कुत्ते बकरी, भेड नस्ल की रक्षा करने का काम करती है । अगर यह कुत्ते किसी शिकार को देख लेते है तो बकरी या भेड की रक्षा करती है और शिकार पर तुरन्त हमला कर देती है। इसके साथ ही इन कुत्तो में एक और गुण पाया जाता है जो की सुघने का होता है । क्योकी यह कुत्ते समान्य कुत्तो से अधिक क्षमता से सुघ सकते है ।
यह एक तरह का कुत्ता होता है । जो की संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में पाया जाता है । यह कुत्ता दोडने के लिए जाना जाता है क्योकी इसके दोडने की रफतार बहुत ही अधिक होती है ।
यह भारत में पाए जाने वाले विभिन्न तरह के कुत्तो में से एक नस्ल होती है जो की अभी दुर्लभ होने के कागार पर है । इन कुत्तो के शरीर पर पाए जाने वाले बाल अधिक बडे नही होते है ।
यह जापान के उत्तरी पहाडी पर पाए जाने वाले एक तरह की कुत्तो की नस्ल होती है जो की मुख्य रूप से अकिता के नाम से भी जानी जाती है ।
इसे एक कुत्ते के रूप में जाना जाता है इस तरह के कुत्तो को आप आसानी से तुर्की में देख सकते है क्योकी यह कुत्ते वही के निवासी होते है । इन कुत्तो का उपयोग भी रक्षा के लिए किया जाता है और मुख्य रूप से भेड़ बकरी की रक्षा करने का काम करती है । यही कारण होता है की तुर्की में जो लोग भेड़ बकरी रखते है उनके पास इस तरह के कुत्ते देखने को मिल जाते है ।
यह कुत्ते देखने मे भले ही छोटे दिखते हो मगर यह बहुत ही शक्तिशाली कुत्ते होते है । इन कुत्तो का रंग अधिकतर सफेंद होता है ।
यह कुत्ते की नस्ल स्पेन में पाई जाती है । इस कुत्ते को एक और नाम से जाना जाता है जो की स्पेनिश बुलडोग होता है । यह कुत्ते देखने में बडे हट्टे कट्टे होते है जिसके कारण से ही इनका उपयोग लडाई के लिए किया जाता था ।
यह भी एक तरह के कुत्ते होते है जो की दक्षिण अफ्रीकी कुत्तो का समूह के रूप में जाना जाता है । इन कुत्तो के बारे में बताया जाता है की हाउंड और परिआह कुत्ते होते है यह उनके जैसे ही कुछ गुणो को रखते है ।
जापान में पाई जाने वाली यह एक कुत्ते की नस्ल होती है । इन कुत्तो को वफादार कुत्ते कहा जा सकता है क्योकी यह अधिकतर अपने मालिक को खतरे से दूर करने के रूप में जाना जाता है । इन कुत्तो का उपयोग परिवार की देख रेख करने के लिए जापान में पाला जाता है । और यह अधिकतर लोगो के घरो में देखे जा सकते है ।
यह ऑस्ट्रिया का एक कुत्ता है जो की खोजने के रूप में जाना जाता है । क्योकी यह नस्ल पिछा करने के रूप में जानी जाती है जिसके कारण से शिकार का पिछा करने और उसका पता लगाने के रूप में इसका उपयोग होता था । आस्टि्रया में जो लोग किसी तरह का शिकार करते थे जैसे भालू – लोमडी का तो वे घायल तो हो जाते थे मगर वह बच निकलते थे । जिसके कारण से इन कुत्तो को पाला जाने लगा था । जिसका नतिजा यह हुआ की यह घायल शिकार का आसानी से पता लगा लेते थे ।
यह भी एक तरह की कुत्तो की नस्ल होती है जो की मुख्य रूप से इंग्लैंड का मुल निवासी होता है । यह वही कुत्ता होता है जिसे टेरियर का राजा के नाम से जाना जाता है ।
यह एक कुत्तो की नस्ल होती है जो की अमेरिका में पाई जाती है । इस कुत्ते का आकार बडा होता है । देखने में बडे ही ताक्तवर लगते है । इनके शरीर पर बाल छोटे पाए जाते है ।
यह एक तरह की कुत्ते की नस्ल होती है जो की देखने में बहुत ही सुंदर लगती है । क्योकी इन कुत्तो के शरीर के जो बाल होते है वह चमकीले और रेशमी होते है । इसके अलावा इस नस्ल के कुत्तो के बाल इतने अधिक बडे होते है की पुरे शरीर को ही ढक लेते है । इस तरह की नस्ल को एक अन्य नाम से भी जाना जाता है जो की साग ताज़ी होता है ।
यह भी एक तरह के कुत्तो की नस्ल होती है जो की मुख्य रूप से जर्मनी में पाए जाते है । इनके शरीर का आकार छोटा होता है मगर जो त्वचा पाई जाती है वह चिकनी त्वचा होती है। इस कुत्ते का उपयोग पहले शो में प्रदर्शन के लिए हुआ था । और जहां पर इस कुत्ते का प्रदर्शन हुआ था वह बॉक्सर क्लब के रूप में जाना जाता था ।
दोस्तो इस तरह से हमने कुछ महत्वपूर्ण कुत्तो की नस्ल के बारे में जाना है।
मगर हमारा महत्वपूर्ण लेख कुत्ते का पर्यायवाची शब्द या कुत्ते का समानार्थी शब्द था । जो आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया है ।
मैं आसा करता हूं की आप कुत्ता के पर्यायवाची शब्द को नही भूलोगे ।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…