kya kutta bhoot dekh sakte hain क्या कुत्ते भूत देख सकते हैं ? इसके बारे मे हम आपको बताएंगे।दोस्तों बहुत से लोगों का यह सवाल होता है , कि कुत्ते भूत देख सकते हैं या नहीं ? तो रियल घटनाओं के साथ हम आपको बताने वाले हैं।कि कुत्ते भूत देख सकते हैं या नहीं ? हालांकि बहुत से लोग इसके बारे मे रिसर्च नहीं करते हैं। जो मन मे आया वही लिख देते हैं। लेकिन हम यहां पर हमेशा कोशिश करते हैं , कि आपको रियल लाइफ के अनुभव को बताया जाए । याद रखें यहां पर आपका अनुभव अधिक मैटर नहीं करता है। वरन जो इस क्षेत्र के जानकार होते हैं उनका अनुभव मैटर करता है , तो हम यहां पर रियल जानकार के अनुभव को भी आपके साथ सांझा करेंगे।
हालांकि आपका कुत्ता कई बार अजीब हरकते कर सकता है। और उसको कुछ ना कुछ ऐसा दिखाई दे सकता है , जोकि आपको दिखाई नहीं देगा । हालांकि जो लोग भूत प्रेत के अंदर विश्वास नहीं करते हैं। उनके लिए यह लेख नहीं है। यह लेख बस उन लोगों के लिए है , जोकि भूत प्रेत के अंदर काफी अधिक भरोशा करते हैं।
तो इस सवाल का जवाब है , हां कुत्ते भूत प्रेत को देख सकते हैं। यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है , कि कुत्ते के अंदर इंसानों की तुलना मे अलग तरह की क्षमताएं होती हैं। कुत्ते वे चीजें देख और सुन सकते हैं , जिसको हम नहीं देख और सुन सकते हैं। और कुत्तों की यही क्षमता उनको खास बनाने का काम करती है।डॉ. अरामेंडी के अनुसार, वे इंसानों की तुलना में चार गुना अधिक दूर की आवाज़ें पकड़ सकते हैं। इसलिए, यदि भूत अस्तित्व में हैं, तो कुत्तों के पास सुनने की इतनी शक्तिशाली भावना हो सकती है कि वे उन्हें ध्वनि से पहचान सकते हैं।
मानसिक अपराध-समाधानकर्ता रॉबिनेट ने बताया कि एक विधवा महिला के पति की मौत हो गई , तो विधवा महिला अपने पति के तकिये के उपर सिर रखकर सोती थी और विधवा महिला को यह महसूस होता था , कि उसका पति घर वापस आ रहा है। और इसकी वजह से कई बार उनका कुत्ता एल्मर भी काफी अधिक डर जाता था । आप इस बात को समझ सकते हैं।
केसर नामका इंसान हमारा एक जानकार था । वह आमतौर पर 80 साल के आस पास हो चुका था । और उसकी मौत रात को 1 बजे के आस पास हुई थी। उसकी मौत के बाद कमरे के अंदर बैठा कुत्ता बुरी तरह से डर गया और उछलने लगा । पास सोये अन्य व्यक्ति पर गिर गया । उसके गिरने के बाद दूसरे व्यक्ति की आंख खुली तो देखा कि केसर मर चुका है। और कुत्ता रूम के खुलते ही रूम से भाग गया । इससे एक घटना साफ है , कि जैसे कि केसर की आत्मा शरीर से बाहर निकली तो कुत्ते ने उसको देख लिया और वह बुरी तरह से डर गया । हालांकि कुतर्क का कोई मतलब नहीं है। आप किसी मूर्ख इंसान को तर्क से नहीं जीत सकते हैं। तो बहस करना व्यर्थ होगा ।
दोस्तों हमारे घर के पास मे ही एक इंसान रहता था । उसकी उम्र भी कोई 80 साल के आस पास रही होगी । और एक दिन उसकी मौत रात हो हो गई । और उसके मरने के बाद वहां पर उनका जो कुत्ता मौजूद था , वह घर से भाग गया । यहां तक कि वह काफी दिनों तक पता नहीं कहां पर भटकता रहा है और 12 दिन के आस पास से वह फिर से घर मे आ गया । हालांकि कुत्ते को आत्माओं से डर लगने की वजह से होता है। भूत प्रेत के पास कुत्ते भी नहीं जाना चाहते हैं।
यह बहुत पहले की बात है। इस को मैंने खुद अपनी आंखों से देखा था । बहुत सारे कुत्ते रात को 1 बजे के आस पास किसी को भौंक रहे थे । और वे उसके पास जाने से भी कतरा रहे थे । हालांकि वहां पर कुछ भी नहीं दिख रहा था । लेकिन कुत्ते ऐसा व्यवहार कर रहे थे , जैसे कि कोई इंसान वहां पर हो । इससे देखकर यह साफ लगता है , कि कुत्ते किसी आत्मा को देखकर भौक रहे होंगे।
दोस्तों यदि आपको यकीन नहीं आता है , तो आप यह करके देख सकते है। इस तरह के कई रिसर्च सामने आ चुके हैं। यदि आप अपने कुत्ते को प्रेतबाधिक स्थानों पर लेकर जाते हैं , तो फिर आप देखेंगे कि कुत्ता रात के अंदर काफी अजीब व्यवहार करता है। वह काफी डरा डरा सा रहता है। असल मे यह बात पूरी तरह से सच है , कि कोई भी भूत प्रेत पहले जानवरों को हिट करता है। इसी तरह की एक रियल घटना के अंदर हमारे एक जानकार के साथ हुई । वह रात को 1 बजे लौट रहा था , तो पता नहीं कैसे एक प्रेत उसके चिपक गया । वह जिदंगी मे कभी डरा नहीं था । यहां तक की वह भूत प्रेत को कभी मानता तक नहीं था । वह कहते हैं ना जिस दिन सामना हो जाएगी उस दिन पेंट गिली हो जाएगी । और उसके साथ यही हुआ । वह बुरी तरह से डर गया और किसी तरह से घर आया तो पसीने के अंदर भरा हुआ था । और कुछ भी बता भी नहीं रहा था ।
जब घरवालों ने उसको रात को ही घर से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो गई । उसके बाद उनके घर मे कई जानवरों की रहस्यम तरीके से मौत हो गई । बाद मे पता चला कि रात को उसके पीछे एक भयंकर प्रेत लग गया था । यह बात सच है , कि जानवरों को भूत पहले हिट करते हैं।
इसके अलावा एक अन्य घटना है , जिसके अंदर भी ऐसा ही हुआ कि पहले जानवर को भूत दिखता है और वह आगे बढ़ना बंद कर देता है। लेकिन इंसान को नहीं दिखता है।
याद रखें आपके वैज्ञानिकों के पास कोई तंत्र की समझ नहीं है। विज्ञान और तंत्र पूरी तरह से अलग चीजें होती हैं। तंत्र को सही तरह से समझने के लिए आपको खुद को मेहनत करनी होगी । और ऐसी के अंदर बैठे रहने वाले लोग योगी और ध्यानी नहीं बन सकते हैं।
मैं जिस घर के अंदर रहता था , वह घर काफी प्रेतबाधित स्थान है। मैने देखा कि कई बार बिल्ली इस तरह से देखती थे , जिससे कि उनको कुछ दिखाई दे रहा है।इसके अलावा मैंने अपने कुत्तों को भी इस तरह से देखा था , जैसे कि उनके साथ कोई बातचीत कर रहा है। यह एक तरह से वहां पर अजीब हरकत हो रही थी। और पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था ।अक्सर मेरी पत्नी कहती थी , कि जानवरों को पता होता है , कि चीजें आस पास कब होती हैं।
मैं उस घर के अंदर 2 साल तक रहा । मैंने कभी कभी यह महसूस किया कि मेरा कुत्ता काफी अधिक डरा हुआ है। हालांकि मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दिया । लेकिन कुत्ते का अचानक से डर जाना पहले कभी नहीं हुआ था । इससे एक बात तो पता चलती है। कि जानवर चीजों को हमसे बेहतर समझते हैं।
दोस्तों यह घटनाएं दुनिया भर की हैं और जब सब जगह पर इस तरह की घटनाएं होती हैं। खासकर प्रेबाधित स्थानों पर तो इसका मतलब यही होता है कि जानवरों को भूत प्रेत दिखाई देते हैं।
दोस्तों हम आपको रियल अनुभव बता रहे हैं जीना राइट का जिसने अपने अनुभव मे बताया कि कुत्तों को भूत प्रेत दिखाई देते हैं। उन्होंने अपने अनुभव को सांझा किया । वह लिखती हैं , कि मैं पीछले 22 सालों से एक निर्माण युक्त घर के अंदर रहती हुूं ।अब तो मेरे बच्चे 22 साल के हो चुके हैं। यह बात है तब कि जब वे 8 साल के थे ।मेरे घर के अंदर कुछ सीढ़ियां हैं । और मेरा कुत्ता उन सीढ़ियों को अक्सर घुरता रहता है। इसके अलावा भी कई सारे अनुभव मेरे घर के अंदर हुए हैं।जब बच्चे कुछ बड़े हुए तो वे बेसमेट के अंदर अपना कमरा बनाना चाहते थे ।तो मैंने वहां पर दो कमरे बनवाए । एक कमरे के अंदर काफी अधिक प्रेत का अनुभव होता था , लेकिन दूसरे के अंदर उतना अधिक अनुभव नहीं होता था ।
इसके अलावा हमने दीवर पर हरी बत्ती भी देखी । इसके अलावा कई बार कमरे से इस तरह की आवाजें भी आई जैसे कि कोई कमरे के अंदर कुछ खोद रहा हो ।और जब हम अपने कक्ष का दरवाजा खोलते थे , तो वहां पर कोई भी नहीं होता था ।
इसके अलावा मेरे बैठे ने बाथरूम के अंदर एक परछाई देखी जोकि उसकी और आ रही थी , और जब वह परछाई उसको टकराई तो वह सुन्न हो गया ।इसके अलावा बिजली का बल्ब फटना और मेरी बेटी को सोते समय कुछ महसूस होना । जैसी बहुत सारी चीजें हम लोगों ने अनुभव की हैं । और प्रेतबाधित घर के अंदर रहना काफी कठिन काम होता है।
मैंने पहले इस घर को बेचने के बारे मे सोचा लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी । क्योंकि मैं अपने डर को दूसरों के उपर थोपना नहीं चाहती थी। इसकी वजह से मैंने घर को बेचने का विचार त्याग दिया । उसके बाद मैंने किसी तरह से पवित्र जल को लेकर आई और उसको अपने घर के अंदर छिड़का उसके बाद मेरे घर के अंदर यह सब होना काफी हद तक बंद हो गया ।
यदि आप पूछ रहे हैं , कि कुत्ते भूत देख सकते हैं , तो मेरे हिसाब से इसका जवाब हां ही है। इसका कारण यह है कि यदि आप रियल लाइफ के अनुभव के बारे मे बात करेंगे तो सब पता चल जाएगा । असल मे जो अंधविश्वास का पर्दाफास करते फिरते हैं , जब उनके घर पर आफत आती है , तो वही लोग तंत्र मंत्र के पीछे भागते नजर आते हैं। आप तो जानते ही हैं , कि हाथी के दांत खाने के अलग होते हैं। और दिखाने के अलग होते हैं। इस चक्कर मे ना फंसे की भूत होते नहीं है। अपनी सुरक्षा हमेशा करें ।
हां कुत्ते हो या फिर इंसान भूत प्रेत को तो कोई भी देखकर डर जाएगा । क्योंकि सबको अपनी जान प्यारी होती है। आप भी इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपका कुत्ता अचानक से कहीं पर घूर रहा है , और आपको वहां पर कोई भी नहीं दिखाई दे रहा है , तो यह संभव हो सकता है ,कि वहां पर किसी ना किसी तरह का भूत प्रेत हो और आपको इसका पता लगाने की जरूरत हो सकती है।
वैज्ञानिक अभी इतने बड़े नहीं हुए हैं , कि वे नेचर के हर रहस्य को समझ चुके हों । आपको पता होना चाहिए कि महायोगी आज भी वैज्ञानिकों के लिए रहस्य हैं। विज्ञान कहता है ,कि इंसान खाना खाए बिना लंबे समय तक जिंदा नहीं रह सकता है , लेकिन योगियों ने इसको लाइव कैमरे के सामने झूठ साबित कर दिया ,इसका मतलब यह भी एक अंधविश्वास है। असल मे जिन चीजों को आप सिद्ध नहीं कर सकते हैं या जिनको सिद्ध करने की औकात नहीं है। तो फिर आप यही कहेंगे कि यह एक अंधविश्वास ही है। तो चिंता ना करें इन्हीं वैज्ञानिकों का एक दिन सच से सामना होगा । इसके अंदर कोई शक नहीं है। याद रखें सच बदलता नहीं है।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…