लड़का का पर्यायवाची शब्द (synonyms of boy in Hindi)
लड़का का पर्यायवाची शब्द या लड़का का समानार्थी शब्द (ladka ka paryayvachi shabd ya ladke ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी विस्तार से जानने वाले है । इसके साथ ही लड़का से जुड़ी विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करेगे तो आप इस लेख को पूरा देखे ।
लड़का का पर्यायवाची शब्द या लड़का का समानार्थी शब्द (ladka ka paryayvachi shabd ya ladke ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
लड़का | बेटा, किशोर, छोकरा, अंगज , बालक, लाल, छोकड़ा, पिसर, शिशु, बच्चा, छोरा, औलाद, आत्मज, पुत्र, लौंडा, पूत, सुत, फरजंद, तनय, सुवन । |
लड़का in Hindi | beta, kishor, chhokara, baalak, laal,chhokada, pisar, shishu, bachcha,chhora, aulaad, aatmaj, putr, launda, poot, sut, pharajand, tanay, suvan . |
लड़का in English | Boy |
लड़का का अर्थ हिंदी में || Meaning of boy in hindi
दोस्तो लड़का का हिंदी में अर्थ होता है पुत्र । जैसे की माता पिता की जो संतान होती है वह एक तो स्त्री में होती है और एक नर में होती है । जब नर संतान छोटी अवस्था में होती है तो उसे लड़का कहा जाता है । मगर जैसे ही वह बड़ा हो जाता है तो उसे लड़का नही कहा जाता है बल्की तब आदमी कहा जाने लग जाता है ।
जिसके कारण से लड़का का मतलब छोटी उम्र का नर बालक होता है ।
हालाकी ऐसा नही है की इसे अन्य तरह से नही समझा जा सकता है एक लड़का के अर्थ को अनेक तरह से बताया जा सकता है जो है –
- वह जो छोटी उम्र का नर मनुष्य होता है ।
- कम उम्र की मानव नर संतान यानि बालक ।
- वह जिसे बेटा कहा जाता है ।
- कम उम्र का छोटा बेटा यानि किशोर ।
- जिसे आम भाषा में छोकरा भी कहा जाता है ।
- मैया का सबसे प्यारा यानि लाल ।
- माता पिता की औलाद ।
- कहने का अर्थ यह है की जो लड़का के पर्यायवाची शब्द होते है उन्हे इसके अर्थ के रूप में समझाया जा सकता है । मगर इसे समझाने के भी कुछ तरीके होते है । क्योकी ऐसा नही की आप लड़का के लिए शिशु शब्द का प्रयोग करे तो वह लड़का ही होता है । क्योकी शिशु वह होता है जो अभी अभी इस धरती पर जन्म लिया है । चाहे वह लड़का हो या लड़की । तो अगर आप शिशु शब्द का प्रयोग करते है तो इसे अलग तरह से समझाना होगा ।
लड़का शब्द वाक्य में प्रयोग || boy use in sentence in Hindi
- आपका लड़का तो बड़ा होसियार है फटाक से उत्तर दे देता है ।
- इस बार हमारे गाव में रामु का लड़का ही प्रथम अपने वाला है ।
- महेश ऑटो चलाता है और उसका लड़का आज आईएएस बन चुका है ।
- अरे भाई साहब अगर आपका लड़का अच्छी मेहनत करेगा तो वह कुछ भी कर सकता है मैं उसका शिक्षक हूं मुझे इस बारे में पता है ।
लड़का के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
- महेश साहब आपका बेटा तो काफी दिनो से तैयारी कर रहा था क्या नोकरी लगा की अभी भी तैयारी कर रहा है ।
- रामू का छोकरा फोज की दोड़ में केवल एक सैकेण्ड के कारण से रह गया ।
- मैं पूत हूं तो क्या हुआ मैं चाहे जो भी नोकरी का एग्जाम दे दू एक या आधे नम्बर से रह ही जाता हूं ।
- अगर आप कहो तो मैं आपके पुत्र को अच्छी पराईवेट जॉब में लगवा सकता हूं ।
लड़को से जुड़े रोचक तथ्य || Interesting facts about boys in Hindi
- आपको जान कर हैरानी होगी की लड़के अपने जीवन का कुल एक वर्ष का समय लड़कियो को घुरते है ।
- क्या आपको पता है की लड़को में पसिना आने की मात्रा लड़कियो से काफी अधिक होती है ।
- आपने देखा होगा की जब भी एक छोटा सा लड़का कुछ करता है तो वह कई तरह की सोच रखता है । मगर ऐसा लड़किया नही सोचती है । अत कहा जा सकता है की लड़के लड़कियो से ज्यादा सोचते रहते है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की अगर किसी लड़के के सिर पर बाल नही होते है तो वह बाल वालो लड़को से ताक्तवर होगा । ऐसा मैं नही कहता हूं बल्की ऐसा माना जाता है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की विश्व में सबसे अधिक बजली लड़को पर पड़ती है । यानि लड़कियो की तुलना में लड़को पर अधिक बीजली पड़ती है । ऐसा क्यो होता है इस बारे में तो पता नही मगर यह एक मजेदार तथ्य है ।
- आपको जान कर बिल्कुल हैरानी नही होगी क्योकी आपको पता है की लड़कियो की तुलना में लड़के अधिक आई लव यू बोलते है ।
- क्या आपको पता है की लड़के किसी भी तरह के विषय पर अगर बात करते है तो वे पूरी तरह से खुल कर बात करते है चाहे फिर वह किसी भी तरह का टॉपीक क्यो न हो ।
- आपको शायद पता हो सकता है की लड़को को घर का काम करना पसंद नही आता है और इस पर एक रिसर्च भी हुआ था । जिसमें 700 मे से 680 लड़को ने कहा की उनको घर का काम करना अच्छा नही लगता है ।
- लड़कियो की तुलना में लड़के अपने भविष्य के लिए काफी चिंतित होते है ।
- शायद आपको पता होगा की लड़किया किसी भी बात को गुप्त नही रख पाती है मगर लड़के किसी बात को गुप्त रखने में सक्षम अधिक होते है ।
- आपको शायद पता होगा की लड़किया जब भी दुखी होती है तो अपने दुख के बारे में बताने लग जाती है । मगर लडके ऐसा नही करते है बल्की लड़के अपने दुखो को छिपा लेते है ।
- क्या आपको पता है की आप एक दिन में कितनी बार हंसते है । अगर नही तो आपको यह जान लेना चाहिए की लड़के एक दिन में लगभग 15 हंसता है ।
- क्या आपको पता है की लड़कियो की तुलना में लड़के अधिक गाली देते है ।
- आपने देखा होगा की लड़किया बार बार रूठ जाती है मगर लड़के ऐसा नही होते है क्योकी उनमे बार बार रूठने की आदत नही पाई जाती है ।
लड़के दिन में कितनी बार हंसते है ?
आज के समय में लड़को का जीवन आसान नही है । क्योकी वे अपने भविष्य की काफी चिंता करते है । और यही कारण है की वे अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते है । कुछ अध्ययन मे समय देते है तो कुछ अपने अन्य कोर्यों को करते हुए आगे बढते है ।
मगर फिर भी लड़के खुश होते है । अगर वे खुश नही भी है तो दुसरो को इस बारे में आसानी से पता नही चलता है ।क्योकी लड़के अपने दुख को काफी समय तक छिपा सकते है ।
मगर सुख हो या दुख लड़को के चेहरे पर एक मुस्कान जरूर देखने को मिल जाती है । और आपको शायद यह नही मालूम होगा की लड़के एक दिन में कुल कितनी बार हंसते है । यह प्रशन आपको कुछ अच्छा नही लग सकता है । मगर बहुत से लड़के और लड़किया इस प्रशन का उत्तर जानना चाहती है ।
तो आप को बता दे की लड़के एक दिन में लगभग 15 बार हंसते है । हां यह बात अलग है की कभी खुशी का माहोल हो तो लड़के अधिक हंस लेते है । मगर एक साधारण लड़के की बात की जा रही है । चाहे फिर उसके लिए किसी भी तरह का समय क्यो न हो वह अपने समय में कुल 15 बार तो हंस ही लेता है ।
लड़के को दिन में कितनी बार भोजन करना चाहिए
आज के समय में लड़के ही ऐसा वैसा भोजन करने लग जाते है की उनका शरीर का जो आकर होता है वह बिगड़ने लग जाता है । जिसके कारण से जैसे जैसे लड़के बड़े होते है वे इसी तरह का भौजन करते रहते है । और शरीर में काफी अधिक फैट जमा हो जाता है ।
जिसके कारण से मोटापा होना आम बात होती है । और यही कारण है की आज लोग समय समय पर बीमार हो रहे है । क्योकी जब वे लड़को की अवस्था में थे तो भोजन के सही समय का पता नही था और वे ऐसे ही खाना पीना करते रहते थे ।
लड़को की अवस्था ही ऐसी होती है की किसी भी तरह का भोजन जच जाता है । और किसी तरह का नुकसान नही होता है । मगर जब लड़के बड़े होते है तो ऐसी अनेक तरह की बीमारी सामने आती है जो की लड़के होने की अवस्था में गलत खान पान के कारण से हो रही थी ।
इस कारण से किसी भी लड़के को यह ध्यान रखना चाहिए की वह किसी भी तरह का काम करता हो मगर उसे भोजन सही समय पर करना चाहिए और वह भी सही तरह से ।
कुछ लड़को में क्या होता है की वे अध्ययन करने में इतने अधिक लगे रहते है की खाने के लिए उनके पास समय तक नही होता है । दिन के समय पढने बेठते है और शाम को तीन बजने के आस पास भोजन करते है ।तो यह गलत होता है ।
किसी भी तरह का काम करते हो मगर आपको दिन में तीन बार भोजन तो करना ही चाहिए ।
अगर आप दिन में तीन बार भोजन करते हो तो आपका स्वास्थ्य सही रहता है । हालाकी अब दुसरी बात यह होती है की इन तीन बार के समय में क्या क्या खाना चाहिए ।
तो दोस्तो आपको इससे पहले यह बता देते है की तीन बार भोजन करने के बारे में डॉक्ट्रस का क्या कहना है ।
दरसल डॉक्ट्रस कहते है की छ घंटो के समय अंतराल में भोजन करते रहना चाहिए । तो इस तरह से जब आप दिन के समय में सुबह 6 बजे भोजन करते हो तो फिर 12 बजे दुसरी बार भोजन करने का समय होता है । और उसी तरह से आप शाम को 6 बजे भोजन कर सकते हो ।
मगर जब आप सुबह पहली बार आठ बजे भोजन करते हो तो यह समय भी बदल जाता है । आप शाम को 10 बजे तक भोजन कर सकते हो । मगर इसका समय का निर्धारण आपको स्वयं को ही करना चाहिए । क्योकी आपको यह पता है की किस समय आप फ्री होते हो । और आपको किस समय पर भुख लगती है । मगर दिन में तीन बार और छ छ घंटो के समय अंराल पर भोजन करना चाहिए ।
लड़के लड़कियो की तुलना में अपने भविष्य की चिंता अधिक करते है
आपको शायद यह पता हो सकता है की लड़किया अपने भविष्य की जीतनी चिंता करती है लड़के उससे अधिक करते है । और इसका क्या कारण है यह आप आसानी से समझ सकते हो ।
क्योकी आपको यह मालूम होगा की हमारे समाज में एक धारणा सी चली आ रही है की लड़कियो को घर का काम ही करना है औरलड़को को घर के बाहर जाकर कमा कर लाना होता है । और इसी धारणा के कारण से आज लड़के अपने भविष्य की चिंता करते है ।
क्योकी उनको मालूम है की आज के समय में धन कमाना आसान नही है । अरग वे भविष्य में कुछ अच्छा कर लेते है तो आसानीसे उनके पास धन हो सकता है वरना वे तगारी गैर गैर कर ही अपना पेट नही भर पाते है । आज सभी को मालूम हे की अगर वे सरकारी नोकरी लग जाएगे तो फिर बले बले है । क्योकी उनके पास महिने की तनख्वाह आती रहती है और फिर क्या चाहिए । मनुष्य को धन ही तो चाहिए ।
और इसी धन के कारण से लड़के लड़कियो की तुलना में अपने भविष्य की चिंता करते है । आज आप अपने आस पास देख सकते हो की जैसे ही सुबह के चार बजते है तो 10 वी 12 वी में अध्ययन करने वाल लड़के उठ जाते है और दोड़ने के लिए अपने घरो से निकल जाते है । तो ऐसा वे इस कारण से करते है क्योकी उनको अपने भविष्य की चिंता है ।
हालाकी कुछ लड़के ऐसे भी होते है की जैसे ही चार बजते है वे उठ जाते है और किताब लेकर पढाई करने लग जाते है । तो इससे भी समझा जा सकता है की लड़को को अपने भविष्य की चिंता है । हालाकी वर्तमान में ऐसा कम होने लगा है । क्योकी लड़के देर रात तक यानि रात के 2 बजे तक अध्ययन करते है ।
मगर ऐसा लड़किया काम करती है । हां ऐसा नही है की कोई भी लड़की ऐसा नही करती है । बल्की इस तरह से भविष्य की चिंता करने वाली लड़की कम होती है । और यही कारण है की कहा जाता है की लड़को को अपने भविष्य की चिंता अधिक रहती है ।
अगर हम एक लड़के के जीवन के बारे में आपको बताने लग जाएगे तो यह सब कम रहेगा । क्योकी आपको यह मालूम है की लड़को का जीवन कितना कठिन है । आपके आस पास ऐसे लड़के है जैसे की आपका भाई, आप स्वयं हो सकते हो और इस बारे में आपको पता है , आपके पिता जो दिन रात काम करते है, आपके चाचा, आपके आस पड़ोस के लड़के तो सभी को अपने भविष्य की चिंता जरूर होती है । हां कुछ लोग होते है जो की अपना जीवन मोज मस्ती के साथ गुजार रहे है । मगर कितने दिनो तक ऐसा चलेगा यह मालूम नही ।
इस तरह से दोस्तो लड़को के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको मालूम चल गया होगा ।