लगातार का पर्यायवाची शब्द या लगातार का समानार्थी शब्द (lagatar ka paryayvachi shabd / lagatar ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । ताकी आपको लगातार के बारे मे अधिक से अधिक ज्ञान हासिल हो सके ।
लगातार (shabd) | लगातार का पर्यायवाची शब्द या लगातार का समानार्थी शब्द (lagatar ka paryayvachi shabd / lagatar ka samanarthi shabd) |
लगातार | निरंतर, नित्य, क्रमिक, अविराम, सर्वदा, सतत, हमेशा, सदा, बराबर |
लगातार in Hindi | nirantar, nity, kramik, aviraam, sarvada, satat, hamesha, sada, baraabar. |
लगातार in English | continuously, consecutive, continually, successive, continual, incessant. |
दोस्तो लगातार का अर्थ होता है निरंतर । जैसे की निरंतर बारीश होती जा रही है तो इस लगातार कहा जाता है । यानि वह क्रिया जिसमें किसी काम का होना रूकता नही है बल्की वह चलता ही रहता है वह लगातार होता है । क्योकी वर्षा अधिक समय तक होती रहती है वह रूकती नही है तो यह लगातार है ।
इसके अलावा एक के बाद एक होने वाली क्रिया को भी लगातार कहा जा सकता है । क्योकी इसमें भी क्रिया रूकती नही है । ऐसे बहुत से कार्य है जो की लगातार होते रहते है । जैसे दिन और रात का होना लगातार है । इस तरह से लगातार का अर्थ निम्न तरह के हो सकते है –
लगातार का मतलब होता है निरंतर । और इस तरह से जो कार्य निरंतर होते रहते है । जैसे की किसी गाड़ी का पहिया है वह निरंतर घुमता रहता है तो वह लगातार कहा जाएगा । इसका सबसे अच्छा उदहारण हम पृथ्वी को ले सकते है । क्योकी वह लगातार अपनी गति के आधार पर सूर्य के चारो और घूमती रहती है । और यह निरंतर होता रहता है ।
और यही कारण है की इसे लगातार कहा जाता है । जब आप कोई काम करते हो जो की काफी समय तक या काफी दिनो तक करते रहते हो तो इसे भी लगातार कहा जाएगा । मगर यहां पर उस समय को भी बताना होगा जीसमें आप लगातार काम कर रहे थे ।
जैसे राम लगातार तीन घंटो तक काम करता रहा । तो इस वाक्य में बताया गया है की तीन घंटो तक लगातार काम हुआ है । इसी तरह से समय को भी बताया जाता है ।
दोस्तो अक्सर लोग अपने पेट को भरने के लिए कुछ न कुछ काम तो जरूर करते है । जैसे की एक नोकरी करने वाला व्यक्ति सुबह होते ही काम पर चला जाता है और और रात्रि होने पर वह घर आता है । और अगले दिन भी ऐसा ही होता है । और इसी तरह से होता रहता है । तो हम कह सकते है की वह व्यक्ति लगातार नोकरी पर काम करने के लिए जाता है ।
कहने का मतलब यह है की लगातार का मतलब उस कार्य के लिए होता है जो की प्रतिदिन या हर समय होता रहता है । इसे हम निरंतर के रूप में भी जानते है। इस तरह से अनेक ऐसे कार्य है जो की लगातार हो सकते है या होते रहते है जैसे –
दोस्तो आपने देखा होगा की कुछ स्थान ऐसे होते है जहां पर काफी समय तक बारिश होती रहती है । जैसे की आप जिस स्थान पर रहते हो वहां पर कुल 7 घंटो तक वर्षा होती है या फिर इससे कम भी मान सकते हो । तो आप इस बारिश का उपयोग करते हुए कहेगे की सात घंटे से लगातार बारिश हो रही है रूकने का नाम ही नही ले रही है । इस तरह से आपने कहा की लगातार सात घंटो तक वर्षा होती है ।
कभी कभी ऐसा होता है की बारिश कुछ दिनो तक होती ही रहती है । जेसे की रोजाना 4 से 5 घंटे । तो यहां पर भी बारिश शब्द का प्रयोग करते हुए लगातार बारिश होना कहा जा सकता है । इस तरह से बारीश लगातार होती है ।
दोस्तो मानव जो है वह लालची है । और इसी लालच के कारण से बहुत लोग दिन रात काम करते रहते है । वे इतना अधिक काम करते है की वे बीमार भी हो जाते है । अगए ऐसा है तो यह सही नही है । क्योकी शरीर का भी स्वस्थ रहना जरूरी है । हां जब मजबूरी होती है तो ऐसा करना ही पड़ता है । हालाकी हम इसे लालच नही भी कह सकते है ।
क्योकी मानव आज अपने जीवन में सफल होने के लिए दिन रात काम करता है ताकी उसके बच्चे भविष्य में आराम से जीवन गुजार पाए । उन्हे वह सब सुविधा मिल सके जो की हमको नही मिली है ।
मगर जब मनुष्य रोजाना 10 से 12 घंटो तक काम करता रहता है तो उसके लिए लगातार शब्द का प्रयोग किया जा सकता है । यानि वह प्रत्यक दिन लगातार 10 से 12 घंटो तक काम करता रहता है । हालकी इस समय के बिच में आराम नही होना चाहिए । क्योकी लगातार काम करने का मतलब है बीना रूके काम करना ।
अगर ऐसा कोई करता है तो उसके लिए लगातार शब्द का प्रयोग होता है ।
दोस्तो इस बारे में आज कोन नही जानता है की पृथ्वी अपने अक्ष पर लगातार घूमती रहती है । मगर हम पृथ्वी पर है और यही कारण है की हमे इस बारे में पता नही चलता है । दरसल पृथ्वी घूमती हुई सूर्य के चारो और चक्कर लगाती है । जब पृथ्वी सूर्य के चारो और एक चक्कर पूरा करती है तो एक वर्ष का समय होता है ।
और जब पृथ्वी अपने अक्ष पर ही एक चक्कर पूरा करती है । यानि अपने स्थान पर ही एक चक्कर लगाती है तो एक दिन का समय बनता है । और यही कारण है की दिन रात होता रहता है ।
आपको शायद पता होगा की पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती हुई सूर्य के चारो और चक्कर लगाती है । और इस तरह से पृथ्वी निरन्तर घूमती रहती है और इसे ही लगातार कहा जाता है । इस तरह से पृथ्वी हमेशा से ही लगातार घूम रहा है । आज पृथ्वी के लगातार घूमने के बारे में कोन नही जानता है । क्योकी आपको इस बारे में छोटी कक्षा में ही पढाया जाने लगा है । ओर यह विज्ञान का एक अहम टॉपीक है । जो की लगभग पांचवी कक्षा के बाद में शुरू हो जाता है ।
इस तरह से पृथ्वी लगातार घूमती रहती है ।
नृत्य के बारे में आपको बताने की जरूरत नही है । क्योकी आप इस बारे में जानते है । इसे डांस के नाम से भी जानते है । और यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो की कुछ समय के लिए लगातार किया जाता है ।
वर्तमान में नृत्य का चलन काफी अधिक है । आज के इस इंटरनेट की दुनिया में सभी अपना नृत्य अनेक ऐप्प में दिखाते है ।
मगर आपने नही देखा है तो आपने कभी न कभी जागरण को देखा होगा । जो की देवी देवताओ के लिए लगाए जाते है । और उसमें जो भग्त होता है वह कुछ समय के लिए भगवान के भजनो में खो जाता है और नाचने लग जाता है । शायद आपने भी इस समय नृत्य किया था ।
अक्सर भग्ति के रूप में नृत्य के नाम पर हनुमान को जाना जाता है । क्योकी वे राम नाम में इतने खो जाते थे की सब कुछ भूल जाते थे और लगातार नृत्य करते थे ।
आजकल तो विवाह में भी नृत्य होने लगा है । हालाकी यह कुछ अलग होता है । शायद आपने ऐसा किया होगा । तो ऐसे समय में आपक कुछ समय के लिए नृत्य करते रहते है । और यही कारण है की इसे लगातार नृत्य करना कहा जाता है । जैसे आप कुल एक घंटे के लिए नृत्य करते है तो आपके लिए कहा जाएगा की आपने कुल एक घंटे तक लगातार नृत्य किया ।
इस तरह से लगातार शब्द का उपयोग होता रहता है । और इन सब बातो से आपको यह समझ में आ गया होगा की लगातार का मतलब निरन्तर होने वाले कार्यो के लिए किया जाता है । जो भी कार्य होते है जो कुछ समय से लेकर अधिक से अधिक समय तक होते रहते है तो उनके लिए लगातार शब्द का उपयोग किया जा कसता है ।
इस तरह से हम आपको बता दे की आपने यहां पर लगातार शब्द का पर्यायवाची शब्दा के बारे में बड़ी ही सुंदर तरह से जाना है ।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…